|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'ईरान से कुछ मुद्दों पर बातचीत को राज़ी'
अमरीका ने कहा है कि वह ईरान के साथ कुछ मुद्दों पर बातचीत करने के लिए तैयार है. लेकिन साथ ही ये भी कहा गया है कि अमरीका ईरान के साथ फ़िहाल पूरे कूटनीतिक संबंध बहाल नहीं करेगा. अमरीकी विदेश उप मंत्री रिचर्ड आर्मिटेज ने कहा है कि अमरीका इराक़, अफ़ग़ानिस्तान और नशीले पदार्थों को मुद्दों पर बातचीत करने को तैयार है. ये कदम घोषणा ईरान की उस घोषणा के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि ईरान परमाणु बम नहीं बना रहा. आर्मिटेज ने कहा कि ईरान के साथ बातचीत आमने-सामने नहीं होगी बल्कि किसी तीसरे पक्ष जैसे कि संयुक्त राष्ट्र के किसी बहुपक्षीय फ़ोरम पर हो सकती है. ईरान की ओर से फ़िलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अमरीका की ईरान नीति पर कई पक्ष है और हो सकता है कि आर्मिटेज की घोषणा इस विषय में अंतिम घोषणा न हो. आर्मिटेज ने ये भी कहा कि ईरान अल क़ायदा के संदिग्ध सदस्यों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी छिपा रहा है. उनका कहना था कि ईरान के इस विषय में सहयोग के आश्वासन के बावजूद न तो वह अल क़ायदा सदस्यों को अमरीका के हवाले कर रहा है और न ही उनके बारे में ख़ुफ़िया जानकारी दे रहा है. उनका कहना था कि इस विषय का समाधान होना अमरीका-ईरान रिश्तों की बेहतरी के लिए महत्वपूर्ण है. ईरान का कहना है कि उन लोगों ने ईरान में अपराध किए हैं इसलिए उन्हें सज़ा ईरान में ही मिलेगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||