|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बैंकाक में एपेक का सम्मेलन शुरू
एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग संगठन (एपेक) का सम्मेलन थाइलैंड की राजधानी बैंकाक में शुरु हो गया है. सम्मेलन में व्यापार, उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम और 'आतंकवाद के ख़िलाफ़ अमरीकी लड़ाई' जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. थाइलैंड में हो रहे 21 देशों के इस सम्मेलन से पहले अमरीकी राष्ट्रपति बुश ने कहा है कि अमरीका उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को लेकर लचीला रवैया अपनाने को तैयार है. उनका कहना था कि अमरीका ऐसे किसी रास्ते को निकालने की कोशिश कर सकता है जिसमें उत्तर कोरिया को हमला न करने की किसी तरह की गारंटी दी जा सके. दूसरी ओर राष्ट्रपति बुश ने थाइलैंड और अन्य देशों से कहा कि वे बर्मा के सैनिक शासकों के ख़िलाफ़ अपना रवैया कड़ा करें. आतंकवाद अमरीका के राष्ट्रपति ने स्पष्ट कर दिया है कि वे एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग संगठन (एपेक) के इस सम्मेलन में 'आतंकवाद के ख़िलाफ़ अमरीकी लड़ाई' पर समर्थन जुटाने की कोशिश करेंगे.
बैंकाक में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि राष्ट्रपति बुश चाहते हैं कि इस सम्मेलन में होने वाली बातचीत का मुख्य मुद्दा सुरक्षा को बनाया जाए. एपेक के कई सदस्य देशों को अपने यहाँ चरमपंथी गतिविधियों पर क़ाबू पाने के लिए ख़ासी मेहनत करनी पड़ रही है और इसके लिए उन्हें सुरक्षा के जो इंतज़ाम करने पड़ रहे हैं उन पर काफ़ी ख़र्च भी हो रहा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||