ड्रोन कैमरे से देखें इटली में तबाही का मंज़र

बुधवार को इटली में आए भूकंप में क़रीब 250 लोग मारे गए है.

इटली में भूकंप की तबाही

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, बुधवार के इटली में आए भूकंप में इसके तीन पुराने शहर तबाह हो गए. वहां अब भी बचाव कार्य चल रहा है और मलवे में फंसे लोगों की तलाश की जा रही है.
इटली में भूकंप की तबाही

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ड्रोन कैमरे से ली गई पेसकारा डेल ट्रॉटो में हुई बर्बादी की तस्वीर. इटली में भूकंप के मलवे में अब भी दर्जनों लोगों के फंसे होने की आशंका है.
इटली में भूकंप की तबाही

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, भूकंप के बाद भी अमोटरीचे शहर में कई आफ़्टरशॉक्स महसूस किए गए. भूकंप से सबसे ज़्यादा तबाही इसी शहर में हुई है.
इटली में भूकंप की तबाही

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, इस भूकंप में अमोटरीचे शहर का पुराना हिस्सा का तबाह हो गया, जबकि तस्वीर में दाहिनी तरफ मौजूद शहर के नए हिस्से पर इसका कोई असर नहीं दिखता है.
इटली में भूकंप की तबाही

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, इस भूकंप का केंद्र रोम से 170 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्व का नोरचा शहर था.
इटली में भूकंप की तबाही

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, अमोटरीचे का ऐतिहासिक केंद्र इस भूकंप से सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ.
इटली में भूकंप की तबाही

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, अमोटरीचे में एक घंटाघर ने भूकंप के झटकों को झेल लिया लेकिन यह चारों तरफ से मलवे से घिरा है.