चीते के बच्चों पर प्यार बरसाता कुत्ता

अमरीका के एक चिड़ियाघर में चीते के बच्चे को मां की तरह प्यार देता है एक कुत्ता.

चीते पर प्यार बरसाता कुत्ता

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, अमरीका के सिनसिनाटी बॉटेनिकल गार्डन्स में कुत्ते के साथ आराम फरमा रहा एक छोटा सा चीता.
चीते पर प्यार बरसाता कुत्ता

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, चीते की प्रजाति को बचाने की मुहिम के तहत 8 मार्च को इस चिड़ियाघर में 4 शावकों का जन्म हुआ, जिनमें तीन का जन्म समय से पहले हो गया, जबकि चौथा शावक अनाथ है. इसकी मां के स्तन में पर्याप्त मात्रा में दूध पैदा नहीं हुआ और वह अपने बच्चे को दूध नहीं पिला सकती थी.
चीते पर प्यार बरसाता कुत्ता

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, चीते के इन चारों बच्चों की चौबीसों घंटे देखभाल की जाती है और इन्हें इंसानी हाथों से दूध पिलाया जाता है.
चीते पर प्यार बरसाता कुत्ता

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, ब्लैक्ली नाम का एक कुत्ता इस चिड़ियाघर में चीते के इन चारों बच्चों को मां जैसा प्यार देता है.
चीते पर प्यार बरसाता कुत्ता

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, चीते के एक बच्चे को प्यार करता ब्लैक्ली. यह तस्वीर बताती है कि भावनाओं का रिश्ता सबसे उपर होता है.
चीते पर प्यार बरसाता कुत्ता

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, मार्च में जन्म के बाद से ही चीते के इन बच्चों की सावधानी के साथ देखभाल की जा रही है.
चीते पर प्यार बरसाता कुत्ता

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, बोतल से दूध पीता एक शावक.
चीते पर प्यार बरसाता कुत्ता

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, शावकों के साथ आराम फरमाता हुआ, ऑस्ट्रेलियन शेफर्ड नस्क का कुत्ता ब्लैक्ली.