इमेज कैप्शन, यह अद्भुत नज़ारा ज़िम्बाब्वे के किसान और शौकिया फ़ोटोग्राफ़र फ्रांसुआ बोरमैन ने अपने कैमरे में क़ैद किया.
इमेज कैप्शन, ज़ाम्बेज़ी घाटी में हाथी का यह बच्चा माना नाम के ताल में बने एक गड्ढे के पास खेल रहा था.
इमेज कैप्शन, बौरमैन बताते हैं, "हाथी का बच्चा पानी पीना चाहता था. लेकिन जैसे ही वह आगे बढ़ा, कीचड़ वाले गड्ढे में गिर पड़ा."
इमेज कैप्शन, "इस गंदे पानी में भी कोई घात लगाए बैठा हो सकता है, इस बारे में शायद ही उसने सोचा होगा."
इमेज कैप्शन, फ़ोटोग्राफ़र के मुताबिक़, "अचानक घड़ियाल निकला और हाथी के बच्चे की सूंड़ को मज़बूती से पकड़ लिया. फिर तो अफ़रातफ़री मच गई."
इमेज कैप्शन, "हाथी का बच्चा ज़ोर लगाकर पूरी ताक़त से ख़ुद को छुड़ाने की कोशिश कर रहा था. यहां तक कि उसने घड़ियाल को पानी से बाहर तक खींच लिया. तब तक दूसरे हाथी भी मदद को आ गए और इसके बाद घड़ियाल को बच्चे को छोड़ना पड़ा."
इमेज कैप्शन, इसके बाद लड़खड़ाते हुए हाथी का बच्चा पीछे गया और घड़ियाल को वापस गंदे पानी में जाना पड़ा.
इमेज कैप्शन, ये हाथी के बच्चे की खुशकिस्मती ही थी कि भूखे घड़ियाल के चंगुल में फंसने के बाद भी वह बच गया था.