... जब बूढ़े हो जाते हैं शिकारी कुत्ते

फ़ोटोग्राफ़र मार्टिन अज़बॉर्न की नई किताब स्पेन के शिकारी कुत्तों की दुर्दशा बयां करती है.

स्पेन के मागाला में एक चैरिटी सेंटर के बाहर मौजूद शिकारी कुत्ता
इमेज कैप्शन, ब्रिटिश फ़ोटोग्राफ़र मार्टिन अज़बॉर्न की किताब स्पेन के हज़ारों शिकारी कुत्तों की दुर्दशा सामने लाती है, जिन्हें शिकार के बाद मार दिया जाता है.
एक बचाया गया शिकारी कुत्ता
इमेज कैप्शन, अज़बॉर्न ने चैरिटियों की ओर से बचाए गए कुत्तों की दो साल तक तस्वीरें खींची. उन्होंने उन ख़ूबसूरत नज़ारों को भी क़ैद किया जहां कुत्तों को बेसहारा छोड़ दिया जाता है. कुछ को शिकार के बाद नदी में डुबो दिया जाता है.
रेस्क्यू सेंटर में मौजूद कुत्ता
इमेज कैप्शन, शिकारी कई क़िस्म के कुत्तों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन शिकारी कुत्तों की सबसे लोकप्रिय प्रजाति है गैल्गोज़. ये कुत्ते अपनी फुर्ती और रफ़्तार के लिए पहचाने जाते हैं.
इलाज कराता एक शिकारी कुत्ता
इमेज कैप्शन, बेसहारा शिकारी कुत्ते खाने की तलाश में अमूमन गांवों का रुख़ करते हैं.
टूटी टांग का इलाज कराता कुत्ता
इमेज कैप्शन, कुत्तों को गहरी घाटियों, मुश्किल मैदानों, नदियों के किनारे, वीरान पार्किंग और सड़क पर छोड़ दिया जाता है. कार से टक्कर के बाद इस कुत्ते की टांग टूट गई थी जिसका इलाज हो रहा है.
पोडेन्को कुत्ता
इमेज कैप्शन, पोडेन्को नस्ल के कुत्तों का इस्तेमाल पहाड़ी इलाक़ों में शिकार के लिए किया जाता है. ये कुत्ते आकार में छोटे होते हैं.
रेस्क्यू सेंटर के पास मौजूद शिकारी कुत्ता
इमेज कैप्शन, अज़बॉर्न कहते हैं कि उन्होंने स्पेनिश पेंटर डिएगो वेलास्क्वेज़ की पेंटिंगों के मूड को ध्यान में रखते हुए तस्वीरें लीं. डिएगो ने 17वीं शताब्ती की शुरुआत में पेटिंग बनाईं थीं. उस वक़्त शिकारी कुत्तों को बहुत सम्मान से रखा जाता था. किसी कुत्ते की हत्या पर कड़ी सज़ा मिलती थी.
एक कुत्ते और सड़क की तस्वीर
इमेज कैप्शन, ये हैरान करने वाले कुत्ते फ़िलहाल आकर्षण खो बैठे हैं. अज़बॉर्न कहते हैं उनका उद्देश्य कुत्तों की हालिया दुर्दशा की अनदेखी किए बिना उनकी ख़ूबसूरती और धरोहर को तस्वीर में क़ैद करना था.
पोडेन्को कुत्ता
इमेज कैप्शन, जिन कुत्तों की तस्वीरें ली गईं उनमें से ज़्यादातर ख़ासे नर्वस थे. इसलिए उनकी तस्वीर रेस्क्यू सेंटर में ली गई.
एक पेड़ और बचाया गया कुत्ता
इमेज कैप्शन, अज़बॉर्न कहते हैं कि जो कुत्ते उम्मीद पर खरे नहीं उतरते, उन्हें सज़ा देने के लिए पेड़ से ऐसे लटका दिया जाता है जिससे उनके पैर ज़मीन को छूते रहे. इस धीमी मौत को 'पियानो बजाना' कहा जाता है.
पोडेन्को कुत्ता
इमेज कैप्शन, जब कोई कुत्ता बूढ़ा हो जाता है या फिर काम के लिहाज़ से उसकी रफ़्तार कम हो जाती है तो उसे छोड़ दिया जाता है और उसकी जगह दूसरा कुत्ता ले लेता है.
खाना खाता हुआ कुत्ता
इमेज कैप्शन, अज़बॉर्न की किताब 'वेयर हंटिग डॉग्स रेस्ट' का प्रकाशन जर्मनी के केहरेर फेरलाक ने किया है.