नेशनल जियोग्राफ़िक ट्रैवलर फ़ोटो प्रतियोगिता के लिए भेजी गई शानदार तस्वीरें.
इमेज कैप्शन, नेशनल जियोग्राफ़िक ट्रैवलर फ़ोटो प्रतियोगिता 2015 के लिए प्रविष्टियाँ भेजने की तारीख़ें आ गई हैं. हर साल दुनियाभर के सैलानी इस प्रतियोगिता में अपनी तस्वीरें भेजते हैं. मनीष ममतानी ने ये तस्वीर अमरीका के पूर्वी उटा के आर्चेज नेशनल पार्क में ली थी.
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील में सर्फिंग करते इस व्यक्ति की तस्वीर ली है क्रिस स्मिड ने. उन्होंने ये तस्वीर ड्रोन विमान की मदद से ली है.
इमेज कैप्शन, शैन व्हील ने आइसलैंड के वैटनैजोकुल ग्लेशियर में ली गई बर्फ़ीली गुफा की ये तस्वीर प्रतियोगिता में भेजी है.
इमेज कैप्शन, रविकांत कुर्मा ने जयपुर में मान सिंह सागर झील में स्थित जल महल की ये तस्वीर भेजी है. वो कहते हैं, "अल सुबह बहुत ही कम पर्यटक यहाँ आते हैं. स्थानीय लोग यहाँ सुबह के समय ही आते हैं और मछलियों और कबूतरों को चारा खिलाते हैं."
इमेज कैप्शन, माजा बेडनास ने मुबंई की धारावी झुग्गी बस्ती में ली गई इस तस्वीर को 'कलर्स ऑफ़ अर्थ' नाम दिया है.
इमेज कैप्शन, मैथ्यू सैविले ने ये तस्वीर योसेमीते वैली की हाफ़ डोम पीक में कैम्पिंग के दौरान ली.
इमेज कैप्शन, चमकते सूरज की ये तस्वीर ली स्कॉट ने हवाई स्थित एक समुद्र तट पर ली है.
इमेज कैप्शन, इस तस्वीर को भेजने वाले फ़ोटोग्राफ़र एड ग्राहम ने बताया, "मैंने गोदाफॉस वाटरफाल पर ट्राइपोड रखकर ये तस्वीर ली. मैंने पानी की धारा को कैमरे में उतारने के लिए मैंने 10 स्टॉप एनडी फ़िल्टर का प्रयोग किया."
इमेज कैप्शन, इथियोपिया की ओमो घाटी में स्थित कारो गाँव में ये तस्वीर एस राम ने ली. इस प्रतियोगिता में विजेता को कोस्टा रिका और पनामा कैनाल की यात्रा का मौक़ा मिलेगा.
इमेज कैप्शन, सफ़ेद गैंडे की ये तस्वीर स्टीफ़ैने बरुबे ने भेजी. प्रतियोगिता के लिए 30 जून तक तस्वीरें भेजी जा सकती हैं. विस्तृत जानकारी के लिए देखें- www.natgeo.com/travelerphotocontest