ये तस्वीरें तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्ताम्बुल में घोड़ों के एक अस्पताल की हैं.
इमेज कैप्शन, ये तस्वीरें तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्ताम्बुल में घोड़ों के अस्पताल की हैं. जॉकी क्लब ऑफ़ तुर्की यहीं वैलीफ़ेंडी में ये अस्पताल चलाता है.
इमेज कैप्शन, वैलीफ़ेंडी में ही देश का सबसे पुराना और सबसे बड़ा रेस ट्रैक भी है. इस अस्पताल में रेस ट्रैक पर घायल हो गए घोड़ों का इलाज किया जाता है.
इमेज कैप्शन, घोड़ों के मालिकों को ये उम्मीद रहती है कि उनके बीमार और घायल घोड़े फिट होकर वापस रेस ट्रैक पर लौट आएंगे.
इमेज कैप्शन, अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में सर्जरी से पहले की तैयारी का एक दृश्य. ये घोड़े कभी कभी तो सैकड़ों-हज़ारों डॉलर कीमत के होते हैं.
इमेज कैप्शन, घुड़दौड़ दुनिया के पुराने खेलों में से एक है. कहते हैं कि प्राचीन ग्रीस, बेबीलॉन और सीरिया में भी घुड़दौड़ की परंपरा अस्तित्व में थी.
इमेज कैप्शन, घोड़ों को उनकी नस्ल के आधार पर परखा जाता है और घोड़ों की रेस का एक कारोबारी पहलू भी है. कई अर्थव्यवस्थाओं में घुड़दौड़ के साथ-साथ सट्टा बाज़ार भी सक्रिय रहता है.