'डॉलर' को उड़ते हुए देखा है

चीन में इंटरनेशनल काइट फ़ेस्टिवल की कुछ चुनिंदा तस्वीरें.

International Kite Festival, अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव
इमेज कैप्शन, पतंगें दुनिया की लगभग तमाम संस्कृतियों का हिस्सा रही हैं. माना जाता है कि पतंग कागज़ के आविष्कार से पहले से अस्तित्व में हैं.
International Kite Festival, अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव
इमेज कैप्शन, हालांकि शुरुआती दौर में पत्तियों के पतंग उड़ाए जाते थे. चीन की संस्कृति में पतंगों का विशेष अस्तित्व है.
International Kite Festival, अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव
इमेज कैप्शन, और ये तस्वीरें भी दक्षिण पश्चिमी चीन के चॉन्गक्विंग शहर की हैं. जहां पिछले दिनों एक अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया.
International Kite Festival, अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव
इमेज कैप्शन, इस फ़ेस्टिवल में 13 देशों की टीमों ने हिस्सा लिया. तस्वीर में पतंग प्रतियोगिता देखने आए दर्शक अपनी पसंदीदा टीमों का उत्साह बढ़ाते हुए.
International Kite Festival, अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव
इमेज कैप्शन, पतंग उत्सवों के बारे में कहा जाता है कि हर हफ्ते दुनिया में कहीं न कहीं किसी पतंग उत्सव का आयोजन किया जाता है.
International Kite Festival, अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव
इमेज कैप्शन, पतंगों के बारे में एक ख़ास बात जो इनकी ओर ध्यान खींचती हैं, वो ये है इनके बड़े आकार. ये छोटे से छोटे और बड़े से बड़े साइज़ में देखे जा सकते हैं.
International Kite Festival, अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव
इमेज कैप्शन, एक तरह से कहा जा सकता है कि पतंग के खेल से जुड़ी प्रतियोगिताएं दुनिया भर में तेजी से लोकप्रिय होती जा रही है.