अभिनेता शाहरुख़ ख़ान ने मुंबई में मनाया अपना जन्मदिन.
इमेज कैप्शन, शाहरुख ख़ान ने अपने बंगले 'मन्नत' पर अपना 49वां जन्मदिन मनाया.
इमेज कैप्शन, शाहरुख़ ने कहा, " मैं अगले साल 50 साल का हो जाऊंगा, बॉलीवुड इंडस्ट्री में मेरे कई दोस्त हैं जो 50 के हो गए हैं लेकिन उनके पास कोई अच्छा काम नहीं है इसलिए वह पूरे अंकल हो गए हैं. अच्छी बात यह है कि मेरे पास बहुत काम है करने के लिए."
इमेज कैप्शन, मन्नत के बाहर रात से ही शाहरुख़ के प्रशंसक इकट्ठा होने लगे थे. इसलिए पुलिस का भी इंतज़ाम किया गया था.
इमेज कैप्शन, मीडिया कर्मी शाहरुख़ के जन्मदिन को कवर करने के लिए उनके घर की चारदीवारी के अंदर एकत्र थे.
इमेज कैप्शन, शाहरुख़ को कवर करने आईं महिला मीडियाकर्मियों को अपनी तस्वीर ख़िंचाने का पल भी मिल ही गया.
इमेज कैप्शन, उन्होंने कहा कि वह अपना जन्मदिन कभी धूमधाम से नहीं मनाते, "आप लोगों (मीडियाकर्मियों) के साथ मनाता हूं तो वही ख़ास हो जाता है."
इमेज कैप्शन, शाहरुख़ के जन्मदिन पर आए मीडियाकर्मियों के लिए स्नेक्स तैयार करते बावर्ची.