ये हैं अल्बानिया के दबंग

अल्बानिया में पहली बार डॉग शो हुआ है. इस शो में अलग-अलग नस्लों के कुत्तों ने भागीदारी की. देखिए तस्वीरें

अल्बानिया का पहला डॉग शो
इमेज कैप्शन, अल्बानिया में पहली बार डॉग शो आयोजित किया गया. शो के दौरान एक जज एक कुत्ते का परीक्षण करते हुए.
अल्बानिया का पहला डॉग शो
इमेज कैप्शन, यह शो टाइरानस स्पोर्ट पैलेस में हुआ. तस्वीर में दिख रहा कुत्ता चाओ चाओ नस्ल का है.
अल्बानिया का पहला डॉग शो
इमेज कैप्शन, डॉग शो में ये जनाब कुछ इस दबंग अंदाज़ में नज़र आए. ये कुत्ता पिटबुल नस्ल का है.
अल्बानिया का पहला डॉग शो
इमेज कैप्शन, डॉग शो में कुत्तों के शारीरिक स्वास्थ्य की विशेषज्ञ डॉक्टरों ने जाँच की. तस्वीर में दिख रहे कुत्ते बॉक्सर नस्ल के हैं.
अल्बानिया का पहला डॉग शो
इमेज कैप्शन, डॉग शो में शामिल यह कुत्ता भी चाओ चाओ नस्ल का है.
अल्बानिया का पहला डॉग शो
इमेज कैप्शन, टेरियर नस्ल का यह कुत्ता अपनी मालकिन के साथ.
अल्बानिया का पहला डॉग शो
इमेज कैप्शन, शो के निर्णायक इन जनाब के दांतों की जांच कर रहे हैं. अल्बानिया में यह शो 15 जून को हुआ था.