फ़ुटबॉल के रंग में रंगा ब्राज़ील का साओ पाओलो

ब्राज़ील के साओ पाओलो में गुरुवार से फ़ुटबॉल विश्व कप की शुरुआत हो रही है. पूरा शहर फ़ुटबॉल के रंग में रंगा हुआ नज़र आ रहा है. एक झलक साओ पाओलो की.

राफ़ेल गोम्ज़, बीबीसी ब्राज़ील
इमेज कैप्शन, साओ पाओलो के एरीना कोरिनथियंस में जब वर्ल्ड कप फ़ुटबॉल के उद्घाटन मैच की तैयारियों जोरों पर थीं तो स्टेडियम की तरफ जाने वाली सड़कों की दीवारों को 70 कलाकार फ़ुटबॉल के रंग में रंगने में व्यस्त थे. (तस्वीर- राफ़ेल गोम्ज़)
अले काबराल, प्रोजेटो 4 केएम
इमेज कैप्शन, वर्ल्ड कप फ़ुटबॉल के आयोजकों के मुताबिक़ प्रोजेटो 4 केएम लातिन अमरीका में ग्रैफिटी के ओपन डिस्पले का सबसे बड़ा उदाहरण है. कलाकार अवेनिडा रेडियल लेस्ट की चार किलोमीटर लंबी दीवार को फ़ुटबॉल के रंग में रंगने में सफल रहे. इस तस्वीर में दिख रहा काम सेंक का है. (तस्वीर- अले काबरैल, प्रोजेटो 4 केएम)
सारा रेज़नेसल, प्रोजेटो 4 केएम
इमेज कैप्शन, पैट्रिआर्का और कोरिनथियंस अंडरग्राउंड स्टेशनों के बीच रेनाटो अहूप के काम को देखा जा सकता है. (तस्वीर- सारा रेज़नेसल, प्रोजेटो 4 केएम)
लियो पिनहेरो, प्रोजेटो 4 केएम
इमेज कैप्शन, इस ख़ास प्रोजेक्ट के लिए 70 कलाकृतियों का चयन किया गया है. वैसे कुल 389 कलाकारों ने 502 कलाकृतियां भेजी थीं. (तस्वीर- लियो पिनहेरो, प्रोजेटो 4 केएम)
लियो पिनहेरो, प्रोजेटो 4 केएम
इमेज कैप्शन, प्रत्येक कलाकार को 50 मीटर लंबी और 2.5 मीटर ऊंची दीवार पर कलाकृति बनाने का मौका मिला. यह काम इस साल अप्रैल में शुरू हुआ. इस तस्वीर में दिख रहा काम रोनाह करारो का है. (तस्वीर- लियो पिनहेरो, प्रोजेटो 4 केएम)
लियो पिनहेरो, प्रोजेटो 4 केएम
इमेज कैप्शन, पैट्रिआर्का अंडर ग्राउंड स्टेशन पर यह दिलचस्प कलाकृति बारबरा गॉय, डिएगो ज़ेफिक्स, थियागो और डेनिलो रूट्स ने ने संयुक्त तौर पर बनाई है. (तस्वीर- लियो पिनहेरो, प्रोजेटो 4 केएम)
लियो पिनहेरो, प्रोजेटो 4 केएम
इमेज कैप्शन, प्रत्येक कलाकार को 50 लीटर लैटेक्स पेंट दिया गया. इसके अलावा उन्हें 60 स्प्रै कैंस दिए गए. इस तस्वीर में पैट्रिआर्का अंडरग्राउंड स्टेशन में पेंटिंग के एक चरण को दिखाया गया है. (तस्वीर- लियो पिनहेरो, प्रोजेटो 4 केएम)
लियो पिनहेरो, प्रोजेटो 4 केएम
इमेज कैप्शन, पैट्रिआर्का अंडरग्राउंड स्टेशन में कलाकृतियां बनाने का काम पूरा हो चुका है. (तस्वीर- लियो पिनहेरो, प्रोजेटो 4 केएम)
लियो पिनहेरो, प्रोजेटो 4 केएम
इमेज कैप्शन, कलाकारों को तीन थीम पर कलाकृतियां बनाने को कहा गया था. ये तीन थीम थी- साओ पाओलो में पर्यटन, फ़ुटबॉल, ब्राज़ीली फैंस. हालांकि कलाकार इससे अलग थीम पर भी कलाकृति बना सकते थे. इस तस्वीर में दिख रही कलाकृति लोकोनेस और एना की है. (तस्वीर- लियो पिनहेरो, प्रोजेटो 4 केएम)
लियो पिनहेरो, प्रोजेटो 4 केएम
इमेज कैप्शन, यह पूरा प्रोजेक्ट साओ पाओलो पर्यटन केंद्र और विश्व कप आयोजन कमेटी की संयुक्त पहल है. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में निजी कंपनियों ने भी मदद दी है. इस तस्वीर में दिख रहा काम इमेजेम का है. (तस्वीर- प्रोजेटो 4 केएम)
लियो पिनहेरो, प्रोजेटो 4 केएम
इमेज कैप्शन, आयोजकों के मुताबिक़ क़रीब दस हज़ार वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में कलाकृतियों को बनाया गया है. इसमें दीवारों के अलावा अंडरग्राउंड स्टेशन भी शामिल हैं. यह तस्वीर ग्राफ्स के काम की है. (तस्वीर- लियो पिनहेरो, प्रोजेटो 4 केएम)
लियो पिनहेरो, प्रोजेटो 4 केएम
इमेज कैप्शन, साओ पाओलो के रेडियल लेस्टे सड़क से गुजरते हुए भी कलाकृतियों की झलक नज़र आती है. इस तस्वीर में दिख रहा काम बिन्हो का है. (तस्वीर- लियो पिनहेरो, प्रोजेटो 4 केएम)
प्रोजेक्ट 4 केएम
इमेज कैप्शन, इस प्रोजेक्ट में ब्राज़ील के कई राज्यों मसलन गोएस, रियो डी जेनेरो, रियो ग्रैंड डू सुल, सांता कैटेरिना और पराना के कलाकार भी शामिल हुए. इस तस्वीर में दिख रहा काम औमा का है. (तस्वीर-प्रोजेटो 4 केएम)
प्रोजेक्ट 4 केएम
इमेज कैप्शन, आयोजकों को भरोसा है कि ये कलाकृतियां दुनियाभर में मशहूर हो सकती हैं, क्योंकि मैच देखने पहुंचे पर्यटक इन तस्वीरों को अपने कैमरे में क़ैद करेंगे. (तस्वीर- लियो पिनहेरो, प्रोजेटो 4 केएम)
प्रोजेक्ट 4 केएम
इमेज कैप्शन, विश्व कप के ख़त्म हो जाने के बाद भी अर्बन आर्ट के तौर पर ये कलाकृतियां मौजूद रहेंगी और पैदल चलने वाले यात्री और ट्रेन और मेट्रो से सफ़र करने वाले लोग इनका लुत्फ उठा सकेंगे. इस तस्वीर में दिख रहा काम ओइटो ओउ ओइटेंटा और मलोका का है. (तस्वीर- लियो पिनहेरो, प्रोजेटो 4 केएम)
राफ़ेल गोम्ज़, बीबीसी
इमेज कैप्शन, साओ पाओलो के एरीना कोरिनथियंस की दीवारों को ही कलाकृतियों से नहीं रंगा गया है. आस पड़ोस में बने अपार्टमेंट्स की दीवारों पर भी कलाकृतियां नज़र आ रही हैं जिनमें विश्वकप में ब्राज़ील की पांच बार की ख़िताबी जीत को उकेरा गया है. (तस्वीर- राफ़ेल गोम्ज़, बीबीसी)