हर तस्वीर एक कहानी कहती है

पेरू के मशहूर फ़ैशन फ़ोटोग्राफर मारियो टेस्टिनो ने अपने देश की सांस्कृतिक धरोहर को तस्वीरों में संजोना शुरू किया है. देखिए उनके नए संग्रह को.

मारियो टेस्टिनो की पेरू की तस्वीरें
इमेज कैप्शन, पेरू के फ़ैशन फ़ोटोग्राफर मारियो टेस्टिनो ने दुनिया भर के कई मशहूर लोगों की तस्वीरें खींची हैं. लेकिन अब उन्होंने अपने देश पेरू की संस्कृति और सांस्कृतिक धरोहरों को कैमरे में उतारना शुरू किया है.
मारियो टेस्टिनो की पेरू की तस्वीरें, एक महिला पारंपरितक परिधान में
इमेज कैप्शन, टेस्टिनो के इस संग्रह का नाम एल्टा मोदा (अभिजात्य फैशन) है. उन्होंने इन तस्वीरों को लीमा स्थित अपनी कलादीर्घा में प्रदर्शित किया. तस्वीर में दिख रही महिला दक्षिण पूर्व पेरू के कुस्को क्षेत्र के पारंपरिक परिधान में दिख रही है.
मारियो टेस्टिनो की पेरू की तस्वीरें, ग्रामीण समुदाय
इमेज कैप्शन, टेस्टिनो कहते हैं, "हमारे देश में दुनिया के सबसे विभिन्नतापूर्ण परिधान पहने जाते हैं. लेकिन हम इन लोगों को रोज़ ही देखते हैं इसलिए उनपर ध्यान नहीं देते."
मारियो टेस्टिनो की पेरू की तस्वीरें
इमेज कैप्शन, वो कहते हैं, "पेरू में कलादीर्घा खोलने के पीछे मेरा मक़सद था कि मेरे देश के लोग भी इऩ्हें देख सकें."
मारियो टेस्टिनो की पेरू की तस्वीरें
इमेज कैप्शन, टेस्टिनो कहते हैं, "जब आप इन परिधानों को देखते हैं तो इनमें छिपी सूचनाओं, इनके इतिहास से, इनके शानदार रंगों से आप दंग रह जाते हैं. ये सभी इस परिधान को पहनने वाली औरत, उसके पासपड़ोस और उसके समुदाय के बारे में एक कहानी कहते हैं."
मारियो टेस्टिनो की पेरू की तस्वीरें
इमेज कैप्शन, ये कलादीर्घा एमएटीई का एक हिस्सा है. यह कलादीर्घा पेरू के ऐतिहासिक तटीय शहर बरांको में एक उन्नीसवीं सदी की इमारत में स्थित है.
मारियो टेस्टिनो की पेरू की तस्वीरें
इमेज कैप्शन, टेस्टिनो ने लीमा में भी एक कलादीर्घा बनाई है. उन्हें पेरू के 'वर्ल्ड मान्यूमेंट्स फंड' का अध्यक्ष चुना गया है. टेस्टिनो पेरू के समृद्ध सांस्कृतिक इतिहास को संजोने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस कलादीर्घा में उन सिलेब्रिटी महिलाओं की भी तस्वीरें हैं जिनकी तस्वीर टेस्टिनो ने खींची है. इनमें केट मॉस, जिसेल बुनचेन और राजकुमारी डायना की तस्वीरें शामिल हैं.