मिज़ोरम में महिलाओं का दर्जा 'दोयम'

साक्षरता के लिहाज़ से मिज़ोरम देश में तीसरे स्थान पर है और महिला वोटरों की आबादी पुरुषों से ज़्यादा है. फिर भी उन्हें न तो सत्ता में भागीदारी हासिल है और न उन पर ज़ुल्म कम हुए हैं. देखिए तस्वीरें

मिज़ोरम, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, मिजोरम की महिलाएं देशभर में सबसे ज़्यादा बलात्कार का शिकार होती हैं. महिलाओं की आबादी की तुलना में बलात्कार की दर भारत में सबसे ज़्यादा 20.81 (प्रति लाख महिलाएं) मिज़ोरम में है.
मिज़ोरम, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, कैथरीन मिज़ोरम विश्वविद्यालय में सामाजिक कल्याण विभाग में पढ़ाई कर रही हैं. वे कहती हैं कि उनके राज्य में घरेलू हिंसा की वारदात होती हैं पर समाज इन्हें मान्यता नहीं देना चाहता.
मिज़ोरम, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, कैथरीन कहती हैं, “सड़कों पर डर जैसा माहौल बिल्कुल नहीं है लेकिन घर-परिवार की अंदरूनी हिंसा को लेकर चुप्पी ज़रूर है. कोई नहीं मानना चाहता कि मिज़ो पुरुष हिंसा कर सकते हैं.”
मिज़ोरम, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, मिज़ोरम वह राज्य है जहां से आज तक कोई महिला सांसद चुनकर संसद नहीं पहुंची. पिछले 25 साल से 40 सीटों वाली राज्य सरकार में भी कोई महिला नहीं चुनी गई है. राजनीतिक दल उन्हें टिकट ही नहीं देना चाहते.
मिज़ोरम, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, मिज़ोरम की ज़्यादातर आबादी ईसाई धर्म की अनुयायी है. इन लोगों में हर तरह की हिंसा के मामले में हिंसा करने वाले को ‘माफ़ करने’ का चलन है.
मिज़ोरम, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, मिज़ो समाज में माफ़ी देने के पीछे मान्यता है कि अगर इंसान ख़ुद को बदलने की मंशा दिखाए, तो उसे दूसरा मौक़ा देना चाहिए. मगर इस मान्यता के चलते फ़ायदा कम नुक़सान ही ज़्यादा हुआ है.
मिज़ोरम, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, 'क़तार के आख़िरी' तक पहुंचने की मुहिम के तहत बीबीसी की मुलाक़ात सारा नाम की एक लड़की से हुई, जिस पर अपने बलात्कारी पिता को माफ़ करने के लिए दबाव डाला गया.
मिज़ोरम, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, सारा ने अब अपने माँ-बाप का घर छोड़ दिया है और वह एक घर में नौकरी करती हैं. उनके मुताबिक़, “मैं अपने मां-बाप पर निर्भर नहीं रहना चाहती. उनसे दूर रहकर खुश हूं. अपने फ़ैसले ख़ुद लेना चाहती हूं.”
मिज़ोरम, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, मिज़ोरम की आबादी 10,97,206 है. और राज्य के मतदाताओं में औरतों की तादाद मर्दों से 12,856 ज्यादा है.
मिज़ोरम, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, मिजोरम में साक्षरता की दर (89.27%) भी भारत के बाक़ी शीर्षस्थ राज्यों में तीसरे स्थान पर है.
मिज़ोरम, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, महिलाओं की तादाद ज़्यादा होने के बावजूद मिज़ोरम में बलात्कार के सबसे ज़्यादा मामले सामने आना निराशाजनक है.
मिज़ोरम, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, मिज़ोरम में लोकसभा के लिए एक सीट है और ज़्यादतर पार्टियां इसके लिए महिलाओं को टिकट तक नहीं देतीं. ऐसे में उनकी जीत बहुत दूर की बात है.
मिज़ोरम, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, राज्य में चर्च का आम लोगों और समाज पर काफ़ी असर है, पर महिलाओं को यहां पादरी बनने की इजाज़त नहीं है.
मिज़ोरम, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, मिज़ोरम के शहरी इलाक़ों में महिलाओं के लिए जो ख़ुलापन और आज़ादी देखने में आती है, वह भी मर्दों की शर्त पर ही है.
मिज़ोरम, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, जब तक महिलाओं को पूरी आज़ादी नहीं होगी, तब तक सारा जैसी लड़कियों को इंसाफ़ पाने का मौक़ा नहीं मिलेगा और हिंसा जैसे मुद्दों पर चुप्पी बनी रहेगी. (सभी तस्वीरें- दिव्या आर्य)