आए दिन बहार के...

भारत के अलग-अलग हिस्सों में त्यौहारों की धूम है. पंजाब में ढोल की थाप पर नौजवान झूम रहे हैं तो दक्षिण भारत में फसल की कटाई का उत्सव मनाया जा रहा है.

लोहड़ी के मौके पर पंजाब में नौजवान दिल ढोल की थाप पर धड़क रहे हैं. इस दौरान पटियाला की स्कूली छात्राओं ने पारंपरिक परिधान में 'गिद्धा' नृत्य पेश किया.
इमेज कैप्शन, लोहड़ी के मौके पर पंजाब में नौजवान दिल ढोल की थाप पर धड़क रहे हैं. इस दौरान पटियाला की स्कूली छात्राओं ने पारंपरिक परिधान में 'गिद्धा' नृत्य पेश किया.
तिरुपति में हजारों भक्त भगवान वेंकटेश्वर की स्वर्ण रथ यात्रा में शामिल हुए. दक्षिण भारत में इन दिनों पोंगल पर्व की तैयारियां जोरशोर से जारी हैं.
इमेज कैप्शन, तिरुपति में हजारों भक्त भगवान वेंकटेश्वर की स्वर्ण रथ यात्रा में शामिल हुए. दक्षिण भारत में इन दिनों पोंगल पर्व की तैयारियां जोरशोर से जारी हैं.
कोल्हापुर में स्कूली छात्राओं ने ग्रंथ महोत्सव के मौके पर एक रैली में शिरकत की.
इमेज कैप्शन, कोल्हापुर में स्कूली छात्राओं ने ग्रंथ महोत्सव के मौके पर एक रैली में शिरकत की.
मकर सक्रांति से पहले इलाहाबाद के संगम तट पर शनिवार को ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुट गए. इलाहाबाद में माघ मेले के मौके पर लाखों लोगों के स्नान करने की उम्मीद है.
इमेज कैप्शन, मकर सक्रांति से पहले इलाहाबाद के संगम तट पर शनिवार को ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुट गए. इलाहाबाद में माघ मेले के मौके पर लाखों लोगों के स्नान करने की उम्मीद है.
कोलकाता में बारानगर रामकृष्ण मिशन शताब्दी स्कूल के छात्रों ने स्वामी विवेकानंद का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया. इस साल स्वामी विवेकानंद के जन्म के 150 वर्ष पूरे हुए हैं.
इमेज कैप्शन, कोलकाता में बारानगर रामकृष्ण मिशन शताब्दी स्कूल के छात्रों ने स्वामी विवेकानंद का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया. इस साल स्वामी विवेकानंद के जन्म के 150 वर्ष पूरे हुए हैं.
अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव
इमेज कैप्शन, गुजरात के अहमदाबाद में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर लोक कलाकारों ने पारंपरिक अंदाज में अपने नृत्य से सभी का दिल जीत लिया.
गुजरात में कच्छ के हुडको गांव में भारतीय लड़कियां पारंपरिक परिधान में सजकर तैयार हैं. हुडको गांव अपनी खूबसूरत कढ़ाई के लिए प्रसिद्ध है.
इमेज कैप्शन, गुजरात में कच्छ के हुडको गांव में भारतीय लड़कियां पारंपरिक परिधान में सजकर तैयार हैं. हुडको गांव अपनी खूबसूरत कढ़ाई के लिए प्रसिद्ध है.
कच्छ में स्थित हुडको गांव में एक महिला अपने घर की खिड़की से ग्राहकों को चाय दे रही है. नए साल के मौके पर यहां घरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है.
इमेज कैप्शन, कच्छ में स्थित हुडको गांव में एक महिला अपने घर की खिड़की से ग्राहकों को चाय दे रही है. नए साल के मौके पर यहां घरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है.