मिस यूनिवर्स के ताज पर है नज़र!

2013 की मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता मॉस्को में आयोजित हो रही है. मिस यूनिवर्स के प्रतिभागियों को तस्वीरों में देखिए.

मिस यूनिवर्स 2013, सौंदर्य प्रतियोगिता, मास्को, रूस, नवंबर, मिस फ्रांस
इमेज कैप्शन, मिस यूनिवर्स 2013 के चयन के लिए सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन रूस की राजधानी मॉस्को में किया जाएगा. मिस फ्रांस हिनारानी डे लांग्योक्स प्रतियोगिता में अपने देश की उम्मीदों को आगे बढ़ाएंगी. भारत की तरफ से इस प्रतियोगिता में मानसी मोघे शामिल हो रही हैं.
मिस यूनिवर्स 2013, सौंदर्य प्रतियोगिता, मास्को, रूस, नवंबर,मिस वेनेज़ुएला मारिया गैब्रिलया
इमेज कैप्शन, रूस की राजधानी मॉस्को में यह प्रतियोगिता नौ नवंबर को होगी. मिस यूनिवर्स की प्रतिभागी मिस वेनेज़ुएला मारिया गैब्रिलया मॉस्को के क्राउन प्लाजा सेंटर में एक कार्यक्रम में शामिल होते हुए.
नास्तास्जा, बोलिवर निकारागुआ,मिस यूनिवर्स 2013, सौंदर्य प्रतियोगिता, मास्को, रूस, नवंबर,
इमेज कैप्शन, मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लाइव प्रसारण को विश्व भर में लगभग एक अरब लोग टेलीविजन पर देखते हैं. नास्तास्जा बोलिवर निकारागुआ की तरफ से मिस यूनिवर्स 2013 के प्रतिभागी के रूप में शामिल हो रही हैं. उनको टैडी बियर के साथ मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है.
मिस यूनिवर्स 2013, सौंदर्य प्रतियोगिता, मास्को, रूस, नवंबर,
इमेज कैप्शन, मिस यूनिवर्स की सौंदर्य प्रतियोगिता में चेक रिपब्लिक की तरफ से गैब्रिला कार्तोचविलोवा शामिल हो रही है.वह मास्को में एक कार्यक्रम के दौरान मुस्कुराते हुए नज़र आईं.
मिस यूनिवर्स 2013, सौंदर्य प्रतियोगिता, मास्को, रूस, नवंबर,
इमेज कैप्शन, मिस इक्वाडोर कोंस्तांज़ बेज़ अपने देश की तरफ से मिस यूनिवर्स के ताज की दावेदारी पेश करेंगी.
मिस यूनिवर्स 2013, सौंदर्य प्रतियोगिता, मास्को, रूस, नवंबर,
इमेज कैप्शन, बुल्गारिया भी सौंदर्य प्रतियोगिता में बाकी प्रतिभागियों को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है. बुल्गारिया के तरफ से मिस यूनिवर्स की प्रतिभागी वेनेता क्रास्तेवा मास्को में एक कार्यक्रम के दौरान.
मिस यूनिवर्स 2013, सौंदर्य प्रतियोगिता, मास्को, रूस, नवंबर,
इमेज कैप्शन, इस तस्वीर में मिस पोलैण्ड पॉलिना क्रुपिंका के चेहरे पर हैरानी भरे भावों को साफ़ देखा जा सकता है.
मिस यूनिवर्स 2013, सौंदर्य प्रतियोगिता, मास्को, रूस, नवंबर
इमेज कैप्शन, मिस यूनिवर्स 2013 की प्रतियगिता में लगभग 90 देशों की सुंदरियां हिस्सा लेंगी. इस तस्वीर में (मिस पेरू सिंडी सांता मारिया (बाएं), मिस स्वीडन अलेक्जांड्र फ्रेविर्क़ (केंद्र में) और मिस चेक रिपब्लिक गैब्रिला कार्तोचविलोवा को जुदा अंदाज में देखा जा सकता है.
मिस यूनिवर्स 2013 प्रतियोगिता
इमेज कैप्शन, मिस पोलैंड पॉलिना क्रुपिंका, मिस पनामा कैरोलीना ब्रिड, मिस मैक्सिको सिंथिया ड्यूक, मिस इंडिया मानसी मोघे, मिस इटली लूना वोचे और मिस बेल्जियम नोएमी हपार्ट मॉस्को में फ़ैशन डे के दौरान.
मिस यूनिवर्स 2013, सौंदर्य प्रतियोगिता, मास्को, रूस, नवंबर, ग्रीस, अनास्तासिया सिदीरिलोपावलो
इमेज कैप्शन, ग्रीस की अनास्तासिया सिदीरिलोपावलो मिस यूनिवर्स 2013 में दावेदारी पेश कर रही हैं. सभी प्रतिभागियों की तरह उनकी भी निगाहें मिस यूनिवर्स के ताज पर जमी हैं.
मिस यूनिवर्स 2013, सौंदर्य प्रतियोगिता, मास्को, रूस, नवंबर, मिस अमरीका , एरिन ब्रैडी पेश
इमेज कैप्शन, मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में अमरीका की तरफ से खिताब की दावेदारी मिस अमरीका एरिन ब्रैडी पेश करेंगी. इस प्रतियोगिता का आयोजन रूस में विंटर ओलंपिक खेलों के आयोजन के कुछ महीनों पहले होगा.