मिस वर्ल्ड: कहां लगा है हसीनों का मेला?

मिस वर्ल्ड सौंदर्य प्रतियोगिता इस बार इंडोनेशिया में हो रही है. चरमपंथियों के विरोध के कारण इसे हिन्दू बहुल बाली द्वीप तक ही सीमित रखा गया है. इस बार प्रतियोगियों को बिकनी नहीं पहननी पड़ेगी.

इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के उद्धघाटन के मौके पर चीन की वेनशिया यू भी मौजूद थी जिन्होंने पिछले साल ये खिताब अपने नाम किया था. (तस्वीर: गेटी इमेज)
इमेज कैप्शन, इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के उद्धघाटन के मौके पर चीन की वेनशिया यू भी मौजूद थी जिन्होंने पिछले साल ये खिताब अपने नाम किया था. (तस्वीर: गेटी इमेज)
क़रीब एक महीने तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में इस बार रिकॉर्ड 131 देशों की सुंदरियां हिस्सा ले रही हैं. (तस्वीरः एएफपी)
इमेज कैप्शन, क़रीब एक महीने तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में इस बार रिकॉर्ड 131 देशों की सुंदरियां हिस्सा ले रही हैं. (तस्वीरः एएफपी)
मिस वर्ल्ड, इंडोनेशिया
इमेज कैप्शन, इस प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों अपना लोहा मनवाने वाली सुंदरी को ही ये खिताब मिलता है. (तस्वीरः एएफपी)
मिस वर्ल्ड में भारत की ओर से नवनीत ढिल्लन हिस्सा ले रही हैं.
इमेज कैप्शन, मिस वर्ल्ड में भारत की ओर से नवनीत ढिल्लन हिस्सा ले रही हैं.
मिस वर्ल्ड, इंडोनेशिया
इमेज कैप्शन, चरमपंथियों ने इसका विरोध किया था जिसके कारण इसके शुरुआती चरणों हिन्दू बहुल बाली द्वीप तक ही सीमित रखा गया है. (तस्वीरः एएफपी)
मिस वर्ल्ड, इंडोनेशिया
इमेज कैप्शन, इस बार सबसे खास बात यह है कि बहुप्रतीक्षित बीच फैशन अवॉर्ड में प्रतिभागियों को बिकनी नहीं पहननी पड़ेगी. (तस्वीरः एएफपी)
मिस वर्ल्ड, इंडोनेशिया
इमेज कैप्शन, अधिकारियों का कहना है कि बदलाव का मकसद यह जताना है कि मिस वर्ल्ड का मतलब केवल शारीरिक सुंदरता से नहीं है बल्कि सांस्कृतिक मूल्यों से भी जुड़ा है. (तस्वीरः एपी)
मिस वर्ल्ड, इंडोनेशिया
इमेज कैप्शन, जिस होटल में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह हुआ उसकी कर्मचारी भी परंगरागत पोशाक में नज़र आईं. (तस्वीरः गेटी)
मिस वर्ल्ड, इंडोनेशिया
इमेज कैप्शन, इस दौरान प्रतिभागी 12 तरह के परंपरागत बाली परिधानों में नजर आएंगी. (तस्वीरः एएफपी)
मिस वर्ल्ड, इंडोनेशिया
इमेज कैप्शन, इस प्रतियोगिता का फाइनल 28 सितंबर को जकार्ता में होगा. (तस्वीरः एएफपी)
मिस वर्ल्ड, इंडोनेशिया
इमेज कैप्शन, प्रतियोगिता में शारीरिक सुंदरता के साथ-साथ प्रतिभागी की सूझबूझ को भी परखा जाता है. (तस्वीरः एएफपी)
मिस वर्ल्ड, इंडोनेशिया
इमेज कैप्शन, आधिकारिक उद्घाटन से पहले प्रतिभागियों का एक प्रेस कांफ्रेंस में परिचय कराया गया. (तस्वीरः गेटी)