भारत से मिलिए 'लिटिल इंडिया' में...

सुदूर दक्षिण पूर्व में, भारत से कोई 3,500 किलोमीटर की दूरी पर एक और भारत बसा है. तस्वीरों में देखिए 'लिटिल इंडिया' की झाँकी.

सिंगापुर, लिटिल इंडिया
इमेज कैप्शन, भारत से 3500 किलोमीटर दूर सिंगापुर के टापू पर स्थित है 'लिटिल इंडिया'. ये सिंगापुर के एक मेट्रो स्टेशन का नाम भी है. यह स्टेशन लिटिल इंडिया को पूरे सिंगापुर से जोड़ता है.
सिंगापुर, लिटिल इंडिया
इमेज कैप्शन, जो भारतीय लिटिल इंडिया से दूर रहते है वे अपनी घरेलू ज़रूरतों की खरीदारी करते हुए, यहाँ आमतौर पर दिख जाते है. सिंगापुर की छोटी सी आबादी का 9.2 फीसदी हिस्सा भारतीय समुदाय का है. सिंगापुर में 19वी सदी की शुरुआत से वे यहाँ बसना शुरू हो गए थे.
सिंगापुर, लिटिल इंडिया
इमेज कैप्शन, सिंगापुर के लिटिल इंडिया में भारतीय शैली के खान-पान की चीजों की कोई कमी नहीं है. डोसा, इडली, समोसा और कड़क चाय आपको हर रेस्टोरेंट पर मिल जाएगी. साथ ही आपको यहाँ भारत में स्थित कई मशहूर होटल चेन भी मिलेगें.
सिंगापुर, लिटिल इंडिया
इमेज कैप्शन, भारत छोड़ कर बेशक यहाँ लोग सालो से रह रहे है पर वे अपनी भारतीयता नहीं छोड़ पाए है. भारतीय महिलाओं का पारंपरिक पहनावा साड़ी यहां आज भी खूब पहना जाता है.
सिंगापुर, लिटिल इंडिया
इमेज कैप्शन, सिंगापुर के भारत में स्वर्णकार की बड़ी बड़ी दुकानें भी हैं. यहां भारतीय बड़े चाव से सोने का आभूषण खरीदते हैं. यह लिटिल इंडिया में स्थित सोने की दुकानों से पता चलता है.
सिंगापुर, लिटिल इंडिया
इमेज कैप्शन, अपने देश जैसा कुछ नहीं है. पर अगर आपको अपने देश जैसा ही माहौल विदेश मे मिल जाए तो क्या बात है.
सिंगापुर, लिटिल इंडिया
इमेज कैप्शन, महिलाओ के श्रृंगार का सारा सामान लिटिल इंडिया में मिल जाता है. बिंदी से लेकर नए डिजाइन की साड़ियां तक.
सिंगापुर, लिटिल इंडिया
इमेज कैप्शन, भारत में मिलने वाली हर चीज़ यहाँ उपलब्ध है. ताज़ा सब्जियों से लेकर अखबार तक. हाँ, पर इनके दाम जरूर जरा ऊँचें है. पाँच रूपए का अखबार यहाँ दो सिंगापुरी डॉलर यानी तकरीबन 96 रूपए का मिलता है.
सिंगापुर, लिटिल इंडिया
इमेज कैप्शन, जहां भारतीय होंगे वहां भारतीय फिल्मों का होना तो लाज़मी है. सिंगापुर में भारत की कई फिल्में शूट हुई हैं जैसे अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म 'दे दाना दन' और रितिक रोशन की 'क्रिश '. आजकल यहां 'भाग मिल्खा भाग' और 'डी डे' को मल्टीप्लेक्स में दिखाया जा रहा है.
सिंगापुर, लिटिल इंडिया
इमेज कैप्शन, वैसे तो भारतीय यहां पर गुलाम बनाकर लाए गए थे मगर अब यहाँ इनको बराबरी का हक है. सिंगापुर में बोले जाने वाली चार मुख्य भाषाओ में से एक है तमिल. लिटिल इंडिया में आपको हर कोने मे दक्षिण भारत के लोग नज़र आएंगे. दुकानदार, होटल वाला, टैक्सी ड्राईवर आदि.
सिंगापुर, लिटिल इंडिया
इमेज कैप्शन, सिंगापुर के इस इलाके का मुख्य आकर्षण है इसका दिन रात खुला रहने वाला एक विशाल मॉल. इस विशाल मॉल में आप जो चाहेंगे, मिलेगा. भारतीय कंपनियों से लेकर विदेशी कंपनियों का ब्रांडेड सामान भी और वह भी उचित दाम पर. सिंगापुर आने वाले ज्यादातर सैलानी समय और पैसा बचाने के लिए इसी मॉल में शौपिंग करते है. कारण है की ये दिन रात खुला रहता है. (सभी तस्वीरें बीबीसी संवाददाता वैभव दीवान ने भेजी है)