राजस्थान: अनपढ़ और पढ़ी-लिखी औरतों को किससे चाहिए मुक्ति? #DigitalTrashbin
बिहार के राघोपुर और बेगूसराय के बाद #DigitalTrashbin का अगला पड़ाव- राजस्थान.
जयपुर से दो घंटे की दूरी पर टोंक ज़िले का सोड़ा गांव. जब हमने सोड़ा में ट्रैशबिन रखा तो हमें कई तरह की औरतें मिलीं.
वो जो अपने-अपने हिस्से का संघर्ष कर पढ़ाई कर रही थीं और वो औरतें भी, जो कैमरा देखकर बोलीं- लिखना पढ़ना नहीं आता लेकिन अपनी आज़ादी की बात बोलकर कूड़ेदान में फेंकेंगे.
इन बंदिशों में गैर-बराबरी, बाल विवाह, घूंघट जैसी बातें भी सामने आईं और शराब के लिए औरत का ग़लत इस्तेमाल किए जाने जैसे मुद्दे भी.
वीडियो में देखिए टोंक के सोड़ा में औरतें किन चीज़ों से मुक्ति चाहती हैं. हमारा अगला और अंतिम पड़ाव है- अलवर ज़िला.
बने रहिए बीबीसी हिंदी के साथ.
रिपोर्टर: विकास त्रिवेदी
प्रोड्यूसर: सुशीला सिंह
कैमरा, एडिट: प्रीतम रॉय
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

