लालू प्रसाद यादव के गढ़ में औरतें किससे चाहती हैं आज़ादी #DigitalTrashbin

वीडियो कैप्शन, #DigitalTrashbin लालू प्रसाद यादव के गढ़ में औरतें किससे चाहती हैं आज़ादी

बिहार का राघोपुर, जो लालू प्रसाद यादव के परिवार का सियासी गढ़ है.

साल के छह महीने पीपा पुल से बाकी दुनिया को जोड़ने वाला बिहार का ये मिनी 'आइलैंड' हर चुनावों में चर्चा में रहता है.

लेकिन राघोपुर की एक बात जिस पर शायद कभी ध्यान नहीं दिया गया वो है यहां की औरतों की आवाज़ें.

बीबीसी हिंदी की नई सिरीज़ #DigitalTrashbin के साथ हम पहुंचे राघोपुर. हमने यहां की औरतों से पूछा कि ऐसी कौन की एक चीज़ है, जिसे वो कूड़ेदान में फेंककर आज़ादी चाहती हैं.

वीडियो में देखिए किस एक चीज़ से आज़ादी चाहती हैं राघोपुर की औरतें. बीबीसी ट्रैशबिन का अगला पड़ाव होगा बेगूसराय. बने रहिए बीबीसी हिंदी के साथ.

रिपोर्टर: विकास त्रिवेदी

प्रोड्यूसर: सुशीला सिंह

कैमरा, एडिट: प्रीतम रॉय

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)