कन्हैया कुमार के क्षेत्र में लड़कियों को किससे चाहिए आज़ादी? #DigitalTrashbin

वीडियो कैप्शन, कन्हैया कुमार के क्षेत्र में लड़कियों को किससे चाहिए आज़ादी? #DigitalTrashbin

'औरतें कहतीं भविष्यत की अगर कुछ बात, नर उन्हें डायन बताकर दंड देता है.'

रामधारी सिंह 'दिनकर' की लिखी ये लाइन हमारे समाज में औरतों की स्थिति और इतिहास को पूरी कड़वाहट के साथ बयां करती है.

लेकिन क्या कवि दिनकर की धरती बिहार के बेगूसराय और लेफ्ट का गढ़ रहे बीहट में भी औरतों का यही हाल है?

राघोपुर के बाद बीबीसी हिंदी की नई सिरीज़ #DigitalTrashbin के लिए हम पहुंचे बेगूसराय के बीहट. ताकि यहां की लड़कियों से जान सकें कि ऐसा क्या है, जिससे वो आज़ादी चाहती हैं.

हमारा अगला पड़ाव होगा राजस्थान का सोड़ा गांव. बने रहिए बीबीसी हिंदी के साथ.

रिपोर्टर: विकास त्रिवेदी

प्रोड्यूसर: सुशीला सिंह

कैमरा, एडिट: प्रीतम रॉय

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)