ग़ज़ा में राहत सामग्री का इंतज़ार कर रहे लोगों की मौत पर भारत ने जताया दुख

भारत ने उत्तरी ग़ज़ा में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे and स्नेहा

  1. लालू यादव ने कहा- मैं भविष्यवाणी करता हूँ, नहीं आएँगे मोदी

  2. ग़ज़ा में राहत सामग्री का इंतज़ार कर रहे लोगों की मौत पर भारत ने जताया दुख

    विदेश मंत्री एस. जयशंकर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, विदेश मंत्री एस. जयशंकर

    भारत ने उत्तरी ग़ज़ा में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है.

    विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, " कल उत्तरी ग़ज़ा में मानवीय सहायता वितरण के दौरान लोगों की मौत से हम बेहद दुखी हैं."

    मंत्रालय ने बयान में कहा, "नागरिकों की मौत और वहां के मानवीय हालात गंभीर चिंता का विषय हैं. हम सुरक्षित और समय पर मानवीय सहायता पहुंचाने के आह्वान को दोहराते हैं."

    इस बयान में इसराइल का ज़िक्र नहीं है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    गुरुवार को उत्तरी ग़ज़ा में राहत सामग्री का इंतज़ार कर रहे कम से कम 112 फ़लस्तीनियों की मौत की ख़बर आई थी.

    इसमें क़रीब 760 लोग घायल हुए हैं. हमास नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके लिए इसराइली सेना को ज़िम्मेदार ठहराया था.

    हालांकि, इसराइली सेना ने बयान में कहा था कि टैंक्स ने चेतावनी गोलियां चलाई थी लेकिन ट्रकों पर हमले नहीं किए थे.ट्रकों से कुचले जाने की वजह से कई लोगों की मौत हुई हैं.

    हमास ने इसराइल के इस दावे को ख़ारिज कर दिया है.

  3. बीजेपी में जाने के सवाल पर बिहार की कांग्रेस विधायक बोलीं- अगर लोकसभा का टिकट दे तो...

    कांग्रेस विधायक नीतू कुमारी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस विधायक नीतू कुमारी

    कांग्रेस विधायक नीतू कुमारी ने बीजेपी में शामिल होने की ख़बरों पर कहा कि कांग्रेस से उनकी कोई नाराज़गी नहीं है.

    हिसुआ विधानसभा से कांग्रेस की विधायक नीतू कुमारी ने कहा, "हमको अपनी पार्टी से कोई नाराज़गी नहीं है. पार्टी के सिंबल पर मैं विधायक बनी हूं और मैं अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं से यही कह रही हूं कि मुझे भी सांसद बनने का मन कर रहा है, हमको भी नवादा से कांग्रेस टिकट दी जाए."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पटना में उन्होंने संवाददाताओं से बात की. जब उनसे ये पूछा गया कि क्या भाजपा टिकट देगी तो वो भाजपा में शामिल हो सकती हैं. इस पर उन्होंने कहा, "अगर भाजपा लोकसभा का टिकट देगी तो मैं सोचूंगी."

    दो दिन पहले ही कांग्रेस के दो विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सौरभ ने बीजेपी से हाथ मिला लिया था. जबकि शुक्रवार यानी आज ही भभुआ से आरजेडी विधायक भरत बिंद बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इससे पहले 12 फ़रवरी यानी नीतीश सरकार के फ़्लोर टेस्ट के दिन भी आरजेडी के तीन विधायक पाला बदलकर सत्ता पक्ष से मिल गए थे.

  4. लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग की एडवाइज़री, ये बातें कहीं

    लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग की एडवाइज़री

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारतीय चुनाव आयोग ने एक मार्च को लोकसभा चुनाव से पहले पार्टियों और नेताओं से कहा है कि वो जाति, धर्म और भाषा के आधार पर वोट मांगने से बचें.

    चुनाव आयोग ने एडवाइज़री जारी करके पार्टियों, उम्मीदवारों और प्रचारकों से कहा है कि आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    चुनाव आयोग ने कहा है कि मंदिर, गुरुद्वारा, चर्च, मस्जिद या किसी भी अन्य प्रार्थना स्थलों का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया जाना चाहिए.

    चुनाव आयोग ने कहा कि राजनीतिक दलों और नेताओं को ग़लत बयानबाजी नहीं करनी चाहिए.

  5. कपिल देव क्यों बोले- कुछ को तकलीफ़ होगी लेकिन देश से बढ़कर कुछ भी नहीं

    कपिल देव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कपिल देव

    कुछ क्रिकेट खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने के बीसीसीआई के फ़ैसले का भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने समर्थन किया है.

    कपिल देव ने कहा, "इससे कुछ खिलाड़ी प्रभावित होंगे. कुछ को तकलीफ़ होगी...होने दो, लेकिन देश से बढ़कर कोई नहीं है. वेल डन."

    बीते दिनों बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया था.

    हालांकि कपिल देव अपने वीडियो में किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लेते हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कपिल देव कहते हैं, "मुझे इस बात की खुशी हो रही है कि क्रिकेट बोर्ड ने फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट के लिए ये फ़ैसला किया है. लड़कों को ये ज़रूर खेलना चाहिए, ये देश के लिए अच्छा है और जो भी देश के लिए अच्छा होता है, मुझे उसके लिए खुशी होती है. "

    कुछ हफ़्ते पहले ही बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक पत्र लिखा था, जिसमें कहा कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ी रेड बॉल क्रिकेट (रणजी और टेस्ट क्रिकेट) के बदले आईपीएल को प्राथमिकता नहीं दे सकते हैं.

    इसके बाद बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी किया. इसमें श्रेयस अय्यर और ईशान किशन का नाम नहीं था.

    मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जाता रहा है कि दोनों खिलाड़ियों ने बीसीसीआई की गाइडलाइन की अनदेखी की थी. हालांकि इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई.

  6. दिनभर: इसराइल-हमास युद्ध- खाने के लिए आए लोगों की मौत, क्या बोला इसराइल?

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  7. बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफ़े में विस्फ़ोट, एमडी ने बताया, 'किसी भी गैस सिलेंडर में विस्फ़ोट नहीं हुआ',

    बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफ़े में विस्फ़ोट का सीसीटीवी फ़ुटेज़, पुलिस सोर्सेज ने फ़ुटेज़ शेयर किया है.

    इमेज स्रोत, CCTV Footage/Police Sources

    इमेज कैप्शन, पुलिस सोर्सेज़ से शेयर किया गया सीसीटीवी फ़ुटेज़

    बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफ़े में शुक्रवार दोपहर को धमाका हुआ है. ये धमाका वाइटफील्ड इलाक़े के कैफे़ में हुआ है.

    इस धमाके में नौ लोग घायल हो गए हैं.

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मैसूर में संवाददाताओं से कहा, "सीसीटीवी फ़ुटेज की जांच की जा रही है. किसी ने वहां बैग रखा था. वो कह रहे हैं कि ये आईईडी विस्फ़ोट था, हमें अभी नहीं पता कि ये आतंकी हमला है या नहीं. मुझे जो जानकारी मिली है, मैंने वो आपको बताया है. पुलिस वहां मौजूद है."

    सीसीटीवी फ़ुटेज़ का स्क्रीन ग्रैब

    इमेज स्रोत, CCTV Footage

    इमेज कैप्शन, पुलिस सोर्सेज़ से शेयर किया गया सीसीटीवी फ़ुटेज़

    रामेश्वरम कैफ़े की एमडी दिव्या राघवेंद्र ने बीबीसी से इस बात की पुष्टि की है कि किसी भी सिलेंडर में विस्फ़ोट नहीं हुआ है.

    वहीं, गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने कहा, " किसने किया है, किस प्रकार का विस्फ़ोट है...सभी एंगल से इसकी जांच की जा रही है. इस एंगल से भी जांच की जा रही है कि कहीं ये आईईडी विस्फ़ोट तो नहीं था."

    इस बीच ब्रुकफ़ील्ड अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि उनके यहां तीन घायल भर्ती हैं और तीनों ही ख़तरे से बाहर हैं. इन घायलों में से 45 वर्षीय एक महिला 40 फ़ीसदी तक जल गई है, जिनका आईसीयू में इलाज चल रहा है.

    डॉक्टर ने बताया कि अगर ये ज़्यादा तीव्रता का विस्फ़ोट होता तो मरीज़ों को ज़्यादा गंभीर चोटें आतीं.

  8. नक्सल प्रभावित इस इलाके में प्रश्न पत्र भेजने के लिए प्रशासन ने अपनाया अलग तरीका,

    सुकमा के एक गांव में हेलीकॉप्टर से पहुंचा बोर्ड परीक्षा का प्रश्न-पत्र

    इमेज स्रोत, CG KHABAR

    इमेज कैप्शन, सुकमा के एक गांव में हेलीकॉप्टर से पहुंचा बोर्ड परीक्षा का प्रश्न-पत्र

    छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा ज़िले के एक दूरदराज इलाके में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र भेजने के लिए प्रशासन ने हेलीकॉप्टर का सहारा लिया.

    छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (सीजीबीएसई) की ओर से आयोजित 12वीं की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो रही है जबकि 10वीं की परीक्षा शनिवार से शुरू हो रही है.

    सुकमा ज़िले के जगरगुंडा परीक्षा सेंटर पर प्रश्न पत्र भेजने के लिए पिछले साल भी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया था. यहां 36 बच्चे परीक्षा दे रहे हैं, जिनके लिए प्रश्न पत्र हेलीकॉप्टर से भेजे गए.

    यह इलाक़ा माओवादी गतिविधियों के कारण बेहद संवेदनशील माना जाता है.

    यही कारण है कि जगरगुंडा के परीक्षार्थियों के लिए प्रश्न पत्र हेलीकॉप्टर से भेजा गया.

  9. पाकिस्तान की एक अदालत ने हिंदू प्रोफ़ेसर को ईशनिंदा मामले में रिहा किया,

    प्रोफ़ेसर नूतन लाल

    इमेज स्रोत, MUSKAN SUCHDEV

    इमेज कैप्शन, प्रोफ़ेसर नूतन लाल

    पाकिस्तान की एक अदालत ने हिंदू प्रोफ़ेसर नूतन लाल को ईशनिंदा के मामले में रिहा कर दिया है.

    सिंध हाई कोर्ट ने फ़ैसले के दौरान पुलिस की जांच में ख़ामियों और कमियों की तरफ़ इशारा किया. दो साल पहले एक स्थानीय अदालत ने प्रोफ़ेसर को उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई थी.

    कोर्ट ने ये भी कहा कि पुलिस ने ज़ल्दबाज़ी में जांच की. पुलिस ने 15 गवाहों के बयानों की जांच की जिनमें से सिर्फ़ पांच ने आरोपों का समर्थन किया.

    अपनी क्लास में प्रोफ़ेसर नूतन लाल

    इमेज स्रोत, MUSKAN SUCHDEV

    इमेज कैप्शन, अपनी क्लास में प्रोफ़ेसर नूतन लाल

    प्रोफ़ेसर नूतन लाल पर क्या आरोप थे?

    नूतन लाल को 2019 में उत्तरी सिंध प्रांत के घोटकी ज़िले में गिरफ़्तार किया गया था.

    घोटकी पुलिस का कहना है कि इस विवाद की शुरुआत घोटकी स्कूल में तब हुई जब प्रोफ़ेसर नूतन लाल एक क्लास में उर्दू पढ़ा रहे थे.

    उनके पढ़ाने के बाद एक छात्र अपने इस्लामी अध्ययन वाले शिक्षक के पास गया. छात्र ने आरोप लगाया कि प्रोफ़ेसर लाल ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल किया है.

    शिक्षकों ने इस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की. वहीं नूतन लाल ने माफी मांगते हुए कहा कि उनका इरादा किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. लेकिन शिकायत करने वाले छात्र ने इस घटना का जिक्र अपने पिता से किया और फेसबुक पर एक पोस्ट भी लिख दी.

    इसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया. इस घटना के बाद स्थानीय बाजार में हड़ताल भी हुई थी. इस दौरान उग्र लोगों की एक भीड़ ने नूतन लाल के स्कूल पर हमला कर वहां तोड़फोड़ की. वहीं एक दूसरे समूह ने नूतन के घर पर भी हमला किया.

    इस मामले में घोटकी की एक स्थानीय अदालत ने प्रोफ़ेसर लाल को उम्रकैद की सज़ा सुनाई थी और जुर्माना भी लगाया था.

    सिंध में हाल के सालों में यह पहला मामला था, जब किसी हिंदू को ईशनिंदा के दोष में सज़ा सुनाई गई.

  10. हिमाचल सीएम सुक्खू नाराज़ विक्रमादित्य सिंह और बागी विधायकों पर बोले

    हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

    इमेज स्रोत, FB/SukhvinderSinghSukhuHimachal

    इमेज कैप्शन, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

    हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया से बात की है.

    सुक्खू ने कहा, ''विक्रमादित्य जी ने कल मुझसे बात की थी. उन्होंने कहा कि बाक़ी नेताओं से मिल रहा हूं, कुछ नेताओं के फोन आए होंगे. ये वापसी करना चाहते हैं. मैंने कहा कि आप इनसे बात कर लीजिए, ये वापसी करना चाहते हैं.''

    राज्यसभा की एक सीट पर वोटिंग के लिए कांग्रेस के छह विधायकों ने बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग की थी. इसके बाद बजट सत्र के दौरान विधानसभा स्पीकर ने कांग्रेस के छह विधायकों को व्हिप का उल्लंघन करने के मामले में अयोग्य करार दिया था.

    सुक्खू पहले भी इन बागी विधायकों के लौटने की बात कह चुके हैं.

    अब सुक्खू ने शुक्रवार को कहा, '' उनके जो परिवार के सदस्य हैं, उनसे कई लोग बात कर रहे हैं. उनका मन कांग्रेस में हैं.''

    विधायकों के बारे में वो बोले, ''हरियाणा की बाउंड्री (सीमा) के एक होटल में बैठे हुए हैं. हिमाचल की बाउंड्री में आएंगे तो बात करेंगे.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सोशल मीडिया पर पोस्ट किए वीडियो में सुक्खू कहते हैं, ''आज भगवान हमारे साथ हैं, धोखा देने वालों के साथ नहीं, इसलिए हमारी सरकार बची हुई है. सीआरपीएफ और हरियाणा पुलिस का इस्तेमाल कर बीजेपी लोकतंत्र को बंधक बनाने की कोशिश कर रही है.''

    वो कहते हैं- ये कौन सा लोकतंत्र है कि छह विधायकों के घर आने को लेकर परिवार वाले तरस रहे हैं लेकिन वो कैदी की तरह छिपे हुए हैं.

  11. लोकसभा चुनाव की तैयारियों और 'इंडिया' गठबंधन के बारे में अखिलेश यादव ने क्या कहा?

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ani

    इमेज कैप्शन, अखिलेश यादव

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में मीडिया से बात की है.

    अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी इंडिया गंठबधन के साथ-साथ पीडीए परिवार को विस्तार देने पर काम कर रही है.

    अखिलेश यादव बीते कुछ महीनों से पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय) को जोड़ने की बात कहते रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, "हमें पूरा भरोसा है कि आनेवाले समय में भारतीय जनता पार्टी का उत्तर प्रदेश से सफाया होगा. 80 हराओ और लोकतंत्र बचाओ के नारे के साथ संगठन के लोग गांव-गांव जाएंगे. इस सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है.''

    अखिलेश बोले, ''ये किसानों से वादा करके सत्ता में आए थे कि किसानों की आय दोगुनी होगी लेकिन जिस तरह से महंगाई बढ़ी है और जिस तरह से किसानों के लिए संकट पैदा हुई है, लगातार नौजवान बेरोजगार होता जा रहा है. उत्तर प्रदेश में जितनी भी परीक्षाएं हुई हैं, सब लीक हो रही हैं और जानबूझकर सरकार लीक करना चाहती है ताकि नौकरियां न देनी पड़े तो सोचिए नौजवानों का भविष्य क्या होगा?''

    सपा प्रमुख ने कहा कि नौजवानों ने संकल्प लिया है कि उत्तर प्रदेश और देश को भारतीय जनता पार्टी से बचाना है.

  12. पीएम मोदी ममता बनर्जी को घेरते हुए संदेशखाली पर क्या बोले

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के आरामबाग में शुक्रवार को एक रैली को संबोधित किया.

    इस रैली में पीएम मोदी ने संदेशखाली का मुद्दा उठाया. संदेशखाली में बीते दिनों महिलाओं ने टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उनके सहयोगियों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

    पश्चिम बंगाल पुलिस ने ईडी की टीम पर हमले के मामले में तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख़ को गुरुवार को गिरफ़्तार किया था.

    इस बारे में पीएम मोदी बोले, ''आज बंगाल की स्थिति पूरा देश देख रहा है. मां, माटी, मानुष के ढोल पीटने वाली टीएमसी ने संदेशखाली की बहनों के साथ जो किया है, वो देखकर पूरा देश दुखी है. आक्रोशित है. मैं कह सकता हूं कि राजा राम मोहन राय की आत्मा जहां कहीं भी होगी, इन लोगों के कारनामों को देखकर अत्यंत दुखी हुई होगी. क्योंकि इन लोगों ने संदेशखाली में जो किया, राजा राम मोहन राय की आत्मा आज रोती होगी.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पीएम मोदी ने संदेशखाली पर और क्या कुछ कहा?

    पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि टीएमसी के नेता ने संदेशखाली में बहन, बेटियों के साथ दुस्साहस की सारी हदें पार कर दीं.

    संदेशखाली के मुद्दे पर बीजेपी बंगाल में आक्रामक रही है. इसका ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी बोले, ''जब संदेशखाली की बहनों ने अपनी आवाज़ बुलंद की, जब ममता दीदी से मदद मांगी तो बदले में इन लोगों को क्या मिला. मुख्यमंत्री दीदी, बंगाल सरकार टीएमसी नेता को बचाने के लिए जो भी कर सकते थी, पूरी शक्ति लगा दी. बीजेपी नेताओं ने माताओं, बहनों के सम्मान में लड़ाई लड़ी.''

    वो कहते हैं,''बीजेपी के दबाव में आकर आख़िर कल बंगाल पुलिस को आपकी ताकत के सामने झुककर उस आरोपी को गिरफ़्तार करना पड़ा.''

    उन्होंने कहा,''मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए धरने पर बैठ जाती हैं. मोदी इनकी मनमानी चलने नहीं दे रहा. इसलिए टीएमसी मुझे दुश्मन नंबर-1 मानती है. मैं लड़ाई लड़ता हूं तो सही करता हूं न? मेरी गारंटी है कि लूटने वालों को लौटाना पड़ेगा. ये मोदी छोड़ने वाला नहीं है.''

  13. बिहार में आरजेडी के एक और विधायक बीजेपी में हुए शामिल, पार्टी बदलने के पीछे ये वजह बताई

    भरत बिंद

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, भरत बिंद

    बिहार के भभुआ से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक भरत बिंद बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, "मेरी इच्छा थी इसलिए हम आए हैं.''

    जब उनसे रिपोर्टर ने ये सवाल किया कि क्या उनको लगता है कि तेजस्वी यादव आरजेडी को ठीक से नहीं चला पा रहे हैं तो उन्होंने कहा, "सब लोग ठीक से चला रहे हैं."

    वहीं, ये पूछे जाने पर कि ऐसा क्या अच्छा लगा बीजेपी में जो उन्होंने पार्टी बदल ली तो उनका कहना था कि उन्हें नीतियां अच्छी लगीं, इसमें विश्वास रखते हैं इसलिए आ गए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    नीतीश कुमार के महागठबंधन से निकलकर एनडीए में शामिल होने के बाद से आरजेडी के पांच और कांग्रेस के दो विधायक सत्ता पक्ष से मिल चुके हैं.

  14. हिमाचल: प्रतिभा सिंह के बीजेपी की तारीफ़ करने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा क्या बोले?

    भूपेंद्र सिंह हुड्डा

    इमेज स्रोत, FB/Bhupinder Singh Hooda

    इमेज कैप्शन, भूपेंद्र सिंह हुड्डा

    हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रतिभा सिंह ने शुक्रवार सुबह बीजेपी की तारीफ़ की थी.

    ये तारीफ़ ऐसे वक़्त में की गई है, जब राज्य में कांग्रेस सरकार संकट में दिख रही है.

    कांग्रेस के छह विधायकों ने राज्यसभा में बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग की थी.

    प्रतिभा सिंह ने शुक्रवार सुबह समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''कांग्रेस में हमें बहुत कुछ करना बाक़ी है. मैंने सांसद के तौर पर लोगों की समस्याएं जानने की कोशिश की. ये बात सही है कि बीजेपी की वर्किंग हमसे अच्छी है.''

    इस बारे में हिमाचल प्रदेश में बतौर पर्यवेक्षक भेजे गए भूपेंद्र सिंह हुड्डा से सवाल पूछा गया.

    भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा,''प्रतिभा सिंह हमारी वरिष्ठ नेता हैं. पार्टी की अध्यक्ष हैं. उनसे पूछिए जो उन्होंने कहा है. अपनी-अपनी बात है. मुझे आपका कुछ अच्छा लगे तो क्या मैं भी उसे पहन लूंगा.''

    वो बोले,''छोटे-मोटे मतभेद होते हैं. मज़बूती के साथ इकट्ठे चुनाव लड़ेंगे.''

    वीरभद्र सिंह के बेटे और हिमाचल सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सुक्खू सरकार के प्रति नाराज़गी जताई थी. वो बोले थे कि उन्हें वीरभद्र सिंह की मूर्ति लगवाने में दिक़्क़तें आ रही हैं.

    इस बारे में जब हुड्डा से पूछा गया तो वो बोले, "वीरभद्र जी हमारे माननीय नेता थे, सबको उनका सम्मान चाहिए."

  15. बेंगलुरु: कैफ़े में धमाका, नौ लोग घायल,

    बेंगलुरु के इसी कैफे में धमाका हुआ है.

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बेंगलुरु के इसी कैफे में धमाका हुआ है.

    बेंगलुरु के एक कैफे में शुक्रवार दोपहर को धमाका हुआ है. ये धमाका वाइटफील्ड इलाक़े के कैफे में हुआ है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, धमाके में नौ लोग घायल हुए हैं. घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

    धमाके की वजह के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि जब फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची तो वहां आग बुझ चुकी थी. मगर धमाके की आवाज़ सुनी गई थी.

    ये धमाका शुक्रवार दोपहर डेढ़ से 2 बजे के बीच हुआ था. इस वक़्त लोग लंच करने निकले होते हैं और कैफे में भीड़ रहती है.

    एक पुलिसकर्मी ने बताया कि घायलों को ज़्यादा गंभीर चोटें नहीं आई हैं.

  16. यूपी में कांग्रेस का प्रदर्शन, राहुल गांधी बोले- अब सच्चाई देखने का वक़्त है

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, FB/RAHULGANDHI

    उत्तर प्रदेश में आज कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस प्रदर्शन के बारे में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया है.

    राहुल गांधी ने लिखा, ''बीजेपी और मोदी मीडिया मिलकर कैसे ‘झूठ का कारोबार’ कर रहे हैं, उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था उसका सबसे बड़ा उदाहरण है.''

    राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपाई तंत्र और अपराधियों के इस गठबंधन के ख़िलाफ़ आज हर ज़िले, हर तहसील में विरोध प्रदर्शन कर न्याय की आवाज़ बुलंद करेंगे. मोदी मीडिया द्वारा गढ़ी गई झूठी छवि से बाहर निकल कर अब सच्चाई देखने का वक्त है, डबल इंजन सरकार ‘जंगलराज की गारंटी’ है.''

    राहुल अपने ट्वीट में बीते कुछ दिनों में यूपी में हुई घटनाओं का ज़िक्र करते हैं.

    कांग्रेस नेता राहुल कहते हैं, ''कहीं पेड़ से लटके नाबालिग बहनों के शव, तो कहीं इंटों से कुचलकर हत्या की वारदात. कहीं भाजपाइयों द्वारा आईआईटी-बीएचयू कैंपस में गैंगरेप का दुस्साहस, तो कहीं न्याय न मिलने पर आत्महत्या को मजबूर महिला जज.''

    राहुल आरोप लगाते हैं, ''ये उस प्रदेश का हाल है जिसकी कानून व्यवस्था का गुणगान करते मोदी मीडिया थकता नहीं है. हाल ही में रामपुर में अंबेडकर स्मारक की मांग पर 10वीं की परीक्षा देकर लौटते दलित छात्र की हत्या यूपी की जर्जर कानून व्यवस्था का सबसे वीभत्स उदाहरण है.''

  17. 2023 की आख़िरी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था का क्या हाल रहा?

    भारतीय अर्थव्यवस्था

    इमेज स्रोत, Getty Images

    2023 के आख़िरी तीन महीनों में भारत की अर्थव्यवस्था 8.4 फ़ीसदी की दर से बढ़ी है.

    इसी के साथ भारत एक बार फिर दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बन गया है.

    ये आंकड़े तब आए हैं, जब देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- “2023-24 की तीसरी तिमाही में 8.4% की मजबूत जीडीपी वृद्धि भारतीय अर्थव्यवस्था की ताकत और इसकी क्षमता को दिखाती है, आर्थिक विकास में तेजी लाने के लिए हमारी कोशिश जारी रहेगी.”

    अनुमान है कि अगले कुछ सालों में भारत, जापान और जर्मनी को पछाड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

    उम्मीद से भी बेहतर विकास दर पाने में सबसे अहम भूमिका मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की है. जहां इस अवधि में 11.6 फ़ीसदी की विकास दर रही है.

    निजी खपत जो देश की कुल जीडीपी का दो तिहाई हिस्सा होती है, वो इस तिमाही में 3.5 फ़ीसदी की दर से बढ़ी है.

  18. बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर प्रतिभा सिंह ने दिया ये जवाब

    प्रतिभा सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, प्रतिभा सिंह

    हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर मंडराते ख़तरे को देखते ही कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने दिल्ली से पर्यवेक्षकों को भेजा.

    इन पर्यवेक्षकों में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भेजा गया था.

    हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से नाराज़गी ज़ाहिर करने वालों में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और उनके बेटे और राज्य सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी शामिल हैं.

    ऐसे में शुक्रवार को प्रतिभा सिंह से पूछा गया कि पर्यवेक्षक बोल रहे हैं कि राज्य में पांच साल कांग्रेस सरकार रहेगी.

    प्रतिभा सिंह इस पर जवाब देती हैं, 'पर्यवेक्षकों के बोलने से क्या होता है. पर्यवेक्षक तो चाहते हैं कि ऐसा हो. अब लोग क्या चाहते हैं, ये बोलना अभी कठिन है.''

    वो बोलीं,''हमारे पास वक़्त है. हम उनको भी आगाह करेंगे, उनसे बैठ कर बात करेंगे कि जल्दी तय करो कि क्या निर्णय लेना है. फिर वो जो आदेश देंगे, हम उसी के हिसाब से आगे बढ़ेंगे.''

    बीजेपी में जाने के सवाल पर प्रतिभा सिंह कहती हैं- ''हमारा तो सारा जीवन कांग्रेस में ही बीता. हम तो कांग्रेस से ही जुड़े रहे. हमारे परिवार ने कांग्रेस से शुरुआत की, कल की स्थिति में क्या होता है मैं उस पर कुछ नहीं कह सकती.''

    क्या बीजेपी आपको मंडी से चुनाव लड़वाना चाहती है? क्या बीजेपी विक्रमादित्य को अपने खेमे में लाना चाहती है?

    इस सवाल पर प्रतिभा सिंह जवाब देती हैं, ''देखिए ये तो अभी हमने सोचा नहीं है. हम उनसे संपर्क में नहीं हैं. आगे क्या हालात बनते हैं, ये पार्टी हाईकमान को तय करना है. पार्टी किसको टिकट देना चाहती है, अब इस पर भी सोच विचार होगा. हम लोग उनके आदेशों के मुताबिक़ कदम उठाएंगे.''

    प्रतिभा सिंह से पूछा गया कि बीजेपी और कांग्रेस में से किसके काम करने का तरीका अच्छा है?

    इसका वो जवाब देती हैं, ''कांग्रेस में हमें बहुत कुछ करना बाक़ी है. मैंने सांसद के तौर पर लोगों की समस्याएं जानने की कोशिश की. ये बात सही है कि बीजेपी की वर्किंग हमसे अच्छी है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  19. जेएनयू में हिंसा का वीडियो आया सामने, जीबीएम चुनाव के दौरान हुई मारपीट

    जेएनयू

    इमेज स्रोत, social media

    दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हो रही है.

    वीडियो में एक शख्स छात्रों को डंडे से पीटता दिख रहा है तो दूसरे में एक शख्स छात्रों पर साइकिल फेंकता नजर आ रहा है. वीडियो में लोगों के चिल्लाने की आवाज़ें भी आ रही हैं.

    कहा जा रहा है कि ये हिंसक झड़प अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और लेफ़्ट के छात्रों के बीच बीती रात हुई. छात्र नेता इस वीडियो को गुरुवार रात का बता रहे हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, जेएनयू के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की शिकायत वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है और कुछ छात्रों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    जेएनयू के छात्रों ने बताया है कि वीडियो बीती रात स्कूल ऑफ़ लैंग्वेज में जेएनयू के जनरल बॉडी इलेक्शन के दौरान हुई हिंसा का वीडियो है.

    जेएनयू में आइसा की मधुरिमा कुंडू ने कहा, “पहले तो इसे झड़प ना कहा जाए. ये एक तरफ़ा हमला था और एबीवीपी के लोगों के अलावा किसी के हाथ में डंडा नहीं था और कोई औजार नहीं था."

    "बीते दो हफ्ते से हर स्कूल में जीबीएम की मीटिंग हो रही है. कल स्कूल ऑफ़ लैंग्वेज में चुनाव आयोग के पद के लिए चुनाव होना था. चार नाम का एलान हुआ और उसके बाद एबीवीपी ने चार घंटे तक पूरी प्रक्रिया को हाईजैक करके रखा और चुनाव रोक दिया. फिर चुनाव शुरू हुआ. दो लोग और चुने गए. हम सब बाहर आ गए. हमें पता चला कि जेएनयू छात्र संगठन के महासचिव दानिश को घेर लिया गया है. हम कहते हैं कि आपको शिकायत है तो ग्रिवांस कमेटी के पास शिकायत करिए. लेकिन वो नहीं सुनते और मारपीट करने लगते हैं. डंडे से मारते हैं. हमारी डफली छिन कर उससे मारपीट की.”

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए जेएनयू में एबीवीपी के अध्यक्ष उमेंश चंद्र अजमेरा ने कहा, “वामपंथी छात्र चुनाव प्रक्रिया में धांधली करने की कोशिश कर रहे थे. स्कूल ऑफ लैंग्वेज के छात्रों ने इस पर आपत्ति जताई और पूरी प्रक्रिया 3-4 घंटे से अधिक समय तक रुकी रही."

    "थोड़ी देर बाद प्रक्रिया दोबारा शुरू हुई, तो आइशी घोष (जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष) ने चार कम्युनिस्ट नामों की घोषणा की और कहा कि वे निर्वाचित हो गये हैं. ये लोग कैसे चुए गए, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई. उन नामों को वापस लेने की छात्र मांग कर रहे थे. इसके बाद लेफ्ट के छात्रों ने धक्का-मुक्की शुरू की. उन लोगों ने डफली से लोगों पर हमला किया.”

    अब तक लेफ़्ट के छात्रों की ओर से इस वीडियो को लेकर और एबीवीपी के इन आरोपों कोई बयान नहीं आया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  20. पेटीएम ने पेटीएम पेमेंट बैंक के साथ ख़त्म किया इंटर-कंपनी समझौता

    पेटीएम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पेटीएम और इसकी पेमेंट बैंक यूनिट के बीच कई इंटर-कंपनी समझौतों को ख़त्म करने का फ़ैसला किया है.

    शुक्रवार को पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन ने बयान जारी कर ये बताया है.

    कंपनी का कहना है कि पेटीएम पेमेंट बैंक के लिए काम करने वाले लोग इस प्रक्रिया को आसान करने पर सहमत हो गए हैं.

    पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा पेटीएम पेमेंट्स बैंक के 51 फ़ीसदी हिस्सेदारी के मालिक हैं.

    बीते दिनों उन्होंने पेमेंट बैंक के ग़ैर-कार्यकारी अध्यक्ष के पद से इस्तीफ़ा दिया था.

    रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट बैंक का पूरी तरह ऑपरेशन बंद करने के लिए कंपनी को 15 मार्च तक का समय दिया है.

    सेंट्रल बैंक ने कहा था कि अपनी गहन जांच में उन्होंने पाया की पेटीएम पेमेंट बैंक ने बार बार नियमों का उल्लंघन किया.