You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता रद्द होने के मामले में बृजभूषण सिंह और बजरंग पूनिया आमने-सामने

बीजेपी सांसद बृज शरण सिंह ने भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता ख़त्म करने के सवाल पर जो कहा उस पर बजरंग पूनिया ने प्रतिक्रिया दी है.

लाइव कवरेज

दिलनवाज़ पाशा and दीपक मंडल

  1. भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता रद्द होने के मामले में बृजभूषण सिंह और बजरंग पूनिया आमने-सामने

    विश्व कुश्ती संघ ने भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता ख़त्म कर दी है. बीजेपी सांसद बृज शरण सिंह ने इस अंतरराष्ट्रीय संगठन की ओर से भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता ख़त्म करने के सवाल पर कहा है कि संघ का चुनाव समय से नहीं हो पाने के कारण इसकी सदस्यता रद्द की गई है. इसके लिए वो ज़िम्मेदार नहीं है.

    इस पर बृजभूषण सिंह के ख़िलाफ़ महिला पहलवानों के विरोध में शामिल पहलवान बजरंग पूनिया ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा है कि बृजभूषण सिंह ख़ुद कुश्ती फेडरेशन पर क़ब्ज़ा किए बैठे हैं और अपने दखल के बिना फेडरेशन नहीं बनने दे रहे हैं. लेकिन भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता ख़त्म होने का ठीकरा दूसरों पर फोड़ रहे हैं.

    बृजभूषण सिंह ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "जनवरी में भी एक बार प्रयास किया लेकिन आपको पता होगा कि कुछ आरोप खिलाड़ियों ने मेरे ऊपर लगाए. इसके बाद सरकार ने हमसे ख़ुद कहा कि आप कुछ दिन के लिए कुश्ती से अपने को अलग कर लीजिए. सरकार के कहने पर मैंने ख़ुद को कुश्ती से अलग कर लिया था."

    "मैंने चार बार प्रयास किया कि चुनाव हो जाए लेकिन हर बार कोई न कोई अवरोध उत्पन्न होता रहा. विश्व कुश्ती महासंघ ने स्पष्ट चेतावनी दी थी कि 45 दिन के अंदर अगर एडहॉक कमेटी चुनाव नहीं करती है तो सदस्यता रद्द कर दी जाएगी, और यही हुआ."

    बृजभूषण सिंह के इस बयान के बाद बजरंग पूनिया ने उन पर जवाबी हमला किया. उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, ''यह आदमी इसलिए फ़ेडरेशन पर अपना क़ब्ज़ा रखना चाहता है क्योंकि अगर इनके गुर्गों की जगह कोई सही इंसान अध्यक्ष बन गया तो बृजभूषण के काले कारनामे बाहर आ जाएंगे. एक अपराधी अपने आपको बचाने के लिए देश का कितना बड़ा नुक़सान कर रहा है, यह जगज़ाहिर है."

  2. मुज़फ़्फ़रनगरः छात्र की पिटाई के वायरल वीडियो मामले में मुक़दमा दर्ज लेकिन...

    उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर के एक निजी स्कूल में मुस्लिम बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.

    वीडियो के वायरल होने के बाद शनिवार को बच्चे के पिता की तहरीर के आधार पर स्कूल की शिक्षिका तृप्ता त्यागी के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 323 और 506 के तहत मुक़दमा दर्ज किया है.

    इस मामले में क्या कह रही हैं बच्चे की मां रूबीना और क्या है पिता इरशाद का कहना? स्कूल की शिक्षिका तृप्ता त्यागी क्या बोलीं? पढ़ें पूरी ख़बर...

  3. विश्व हिंदू परिषद नूंह में शोभायात्रा निकालने पर अड़ी, कहा- ऐसे आयोजनों के लिए इजाजत की जरूरत नहीं

    विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि नूंह में 28 अगस्त को 'शोभा यात्रा' निकाली जाएगी. उसने कहा है कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों के लिए प्रशासन से अनुमति लेने की कोई जरूरत नहीं है.

    हालांकि संगठन ने ये कहा है कि वह इस धार्मिक जुलूस के बारे में प्रशासन को जानकारी दे देगा.

    जुलूस किस रूप में निकलेगा और ये कितना बड़ा होगा उस पर बात हो सकती है क्योंकि संगठन सितंबर के पहले सप्ताह के दौरान वाले जी-20 संगठन में कोई रोड़ा नहीं डालना चाहता.

    इस बीच, हरियाणा सरकार ने शन‍िवार रात 12 बजे से लेकर 28 अगस्त रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रखने का आदेश दिया है.

    हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को एक धार्मिक जुलूस के दौरान पथराव के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा में एक मौलवी और एक होमगार्ड समेत छह लोगों की मौत हो गई थी.

  4. पाकिस्तान चंद्रयान-3 की कामयाबी से लेकर विश्व कप और ब्रिक्स पर क्या बोला?

  5. इसरो ने बताया- पूरे हो चुके हैं मिशन चंद्रयान-3 के तीन में से दो मक़सद

    इसरो ने कहा है कि चंद्रयान-3 मिशन के तीन मिशनों में से दो के उद्देश्य पूरे हो चुके हैं.

    तीसरे उद्देश्य के तहत वैज्ञानिक प्रयोग हो रहे हैं. सभी पे लोड भी ठीक तरह से काम कर रहे हैं.

    इसरो ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा, "मिशन के तीन उद्देश्यों में से दो -चांद की सतह पर सुरक्षित और सॉफ्ट लैंडिंग और रोवर का चांद पर रोविंग का प्रदर्शन पूरा हो चुका है. वैज्ञानिक प्रयोग का प्रदर्शन भी हो रहा है. ये मिशन का तीसरा उद्देश्य है."

    इसरो ने बुधवार को चांद के दक्षिण ध्रुव पर अपना चंद्रयान- 3 सफलतापूर्वक उतार दिया था.

    इस सफलता पर वैज्ञानिकों और समूचे देश को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदित्य एल- 1 का ज़िक्र किया.

    उन्होंने कहा, "जल्द ही सूर्य के विस्तृत अध्ययन के लिए इसरो आदित्य एल-1 मिशन लॉन्च करने जा रहा है."

    इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने भी बताया कि भारतीय अंतिरक्ष अनुसंधान संगठन का अगला मिशन आदित्य-एल1 है.

  6. लीबिया में पंजाबी युवक की मौत: 'भूखा रखते थे, बेल्ट और प्लास्टिक के पाइप से मारते थे'

  7. नीजेर के सैन्य शासक ने कहा- 48 घंटे में देश छोड़ दें फ्रांस के राजदूत

    नीजेर में तख्तापलट करने वाले नेताओं ने फ्रांस के राजदूत को 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने को कह दिया है.

    इस अफ्रीकी देश में सत्ता विरोधी सैन्य गठजोड़ की ओर से बगावत के बाद फ्रांस और नीजेर के बीच रिश्ते काफी तेजी से बिगड़ रहे हैं.

    नीजेर की सैनिक सरकार की ओर से कहा गया है कि फ्रांस के राजदूत सिल्वेन इत्ते को देश के विदेश मंत्री से मिलने को कहा था लेकिन उन्होंने इस आमंत्रण का जवाब नहीं दिया.

    लेकिन नीजेर के इस आदेश के बाद फ्रांस ने कहा, ''तख्तापलट करने वालों को इसका कोई अधिकार नहीं है कि वे राजदूत को बर्खास्त करें.''

    फ्रांस ने जुलाई के तख्तापलट का विरोध करते हुए कहा है कि सत्ता से बाहर किए गए मोहम्मद बाजोम को दोबारा सरकार में आना चाहिए.

    नीजेर फ्रांस का उपनिवेश रहा है.

    नीजेर साहेल में बचे कुछ लोकतंत्रों में से एक था, जिसे पश्चिम एक अशांत क्षेत्र में तुलनात्मक रूप से स्थिर देश के रूप में देखता था. लेकिन अब यहां पर भी हाल ही में हिंसक हमलों में वृद्धि देखी गई है.

  8. बिहार में जाति सर्वे पर लालू प्रसाद यादव ने क्या कहा?

    बिहार में जाति सर्वे पर पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को प्रतिक्रिया दी है.

    लालू प्रसाद यादव ने कहा, ''हम लोग अभी जातीय जनगणना करवाए हैं. इस जातीय जनगणना को दिल्ली में जो सरकार है, वो नफरत की दृष्टि से देख रही है. अटॉर्नी जनरल कोर्ट में जाकर विरोध कर रहे हैं.''

    लालू बोले, ''बिना जाति और बिना आर्थिक स्थिति को जाने हुए सिर्फ़ अंदाज के आधार पर क्या योजना बनवा रहे हैं? बजट का कुछ हिस्सा दे दिया. लगता है कि खैरात दे रहे हैं. ये हमारा अधिकार है.''

    लालू प्रसाद यादव ने ये बातें पटना में मनोज मित्ता की किताब 'कास्ट प्राइड' के विमोचन के दौरान कहीं.

    बिहार में जातीय सर्वे पर एक दिन पहले ही सीएम नीतीश कुमार ने कहा था- ''जाति सर्वे पूरा कर लिया गया है, अभी हम आर्थिक सर्वे भी कर रहे हैं. इसके बाद सर्वे के नतीजे जारी किए जाएंगे.''

    इसी साल जनवरी में जाति सर्वे के पहले चरण में राज्य भर के मकानों की सूची तैयार की गई थी. इसमें मकान के मुखिया का नाम दर्ज किया गया था और साथ में मकान या भवन को एक नंबर दिया गया था.

    इसमें क़रीब दो करोड़ 59 लाख़ परिवारों की सूची तैयार गई थी. जाति सर्वे का दूसरा चरण 15 अप्रैल से शुरू होकर 15 मई को ख़त्म होना था, लेकिन मई के पहले सप्ताह में पटना हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी.

    पटना हाई कोर्ट ने इसी महीने एक अगस्त को यह रोक हटाई थी और इस पर काम फिर से आगे बढ़ा था.

  9. 'किस' विवाद में स्पेन फुटबॉल फ़ेडरेशन के अध्यक्ष निलंबित

    स्पेन के फ़ुटबॉल फ़ेडेरेशन के अध्यक्ष लुई रूबियालेज़ को 'किस विवाद' में फीफा ने निलंबित कर दिया है.

    फीफा की अनुशासन कमेटी ने इसकी जानकारी दी है.

    स्पेन की महिला फ़ुटबॉल खिलाड़ी जेनी हरमोसो ने कहा था कि स्पेन के फ़ुटबॉल फ़ेडेरेशन के अध्यक्ष लुई रूबियालेज ने जब उन्हें किस किया तो उनकी सहमति नहीं थी.

    स्पेन की 80 से अधिक महिला खिलाड़ियों ने कहा था कि जब तक रूबियालेज को पद से नहीं हटा दिया जाएगा वो मैदान में नहीं उतरेंगी.

    पिछले रविवार को महिला वर्ल्ड कप फ़ाइनल में स्पेन की टीम ने इंग्लैंड को हरा दिया था.

    इस दौरान रूबियालेज ने स्पेन की महिला खिलाड़ी जेनी हरमोसो को किस किया था.

  10. मुज़फ़्फ़रनगर के वायरल वीडियो का मामला: योगी सरकार के मंत्री क्या बोले?

    उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर में टीचर के कहने पर एक छात्र को क्लास के दूसरे छात्रों से थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में कार्रवाई की मांग तेज हो गई है.

    यूपी सरकार से इस मामले में कार्रवाई की मांग के बाद टीचर के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करवाई गई है.

    यूपी सरकार के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, ''टीचर के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कराई गई है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके ख़िलाफ़ कड़े कदम उठाए जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी धर्म, जाति और संप्रदाय के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करती.''

    विवादित वीडियो में तृप्ता त्यागी नाम की एक शिक्षिका अपने छात्रों से एक छात्र को पीटने के लिए कहती हुई दिख रही हैं.

    छात्र झिझक के साथ टीचर के पास खड़े मुसलमान छात्र को थप्पड़ मारते हैं. लेकिन टीचर बच्चों को जोर से थप्पड़ मारने के लिए कहती हैं.

    इस दौरान वो क्लासरूम में बैठे शख़्स से कहती हैं- मैंने तो डिक्लेयर कर दिया है कि जितने भी मोमडन बच्चे हैं, उनकी मां चली जाएं, बच्चों को छोड़ जाओ.

    ये सुनकर वहां वीडियो बना रहे शख्स कहते हैं- हां पढ़ाई खराब हो जाती है बच्चों की.

    बीबीसी के सहयोगी पत्रकार अमित सैनी से बातचीत में टीचर तृप्ता त्यागी कहा, ''ये साजिश है, वीडियो को एडिट करके वायरल किया गया है. मेरा इरादा ये नहीं था कि ये हिंदू का बच्चा है या मुसलमान का बच्चा है.''

    उन्होंने कहा, ''ये कुछ भी मामला नहीं था. ये तो बनाया गया है. इस गांव में तो हिंदू मुस्लिम कभी हो ही नहीं सकता. सभी एक-दूसरे के सहायक हैं. बच्चे भी हमारे अपने हैं. उस दिन बच्चे को याद करने को दिया, वो याद करके नहीं आया. उसके पिता ने कहा कि इसको थोड़ा टाइट करो. मैं विकलांग हूं. मेरे से कुर्सी से उठा नहीं जाता. मैंने सोचा कि एक-दो बच्चों से इसको (थप्पड़) लगवा दूंगी तो ये काम करने लगेगा.''

    तृप्ता कहती हैं, ''मेरा इरादा ये नहीं था कि ये हिंदू का बच्चा है या मुसलमान का बच्चा है. हमारे यहां ये बात कभी नहीं होती. जो वीडियो वायरल किया, उसमें मोमडन शब्द डाला पर और लाइन कट कर दी. काट-पीटकर वीडियो डाला है.'

  11. मुज़फ़्फ़रनगर में छात्र का वायरल वीडियो: टीचर के ख़िलाफ़ मानवाधिकार आयोग में शिकायत

    यूपी में रहने वाले वकील एस एम हैदर रिजवी ने मुजफ़्फ़रनगर में अपनी क्लास में एक छात्र को दूसरों से पिटवाने वाली टीचर के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है.

    रिजवी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र लिख कर टीचर के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज करने और कार्रवाई करने की मांग की है.

    रिजवी की शिकायत में कहा गया है कि इस घटना ने उस टीचर की मानसिकता को उजागर कर दिया है, जो एक समुदाय के ख़िलाफ़ नफरत की भावना रखती हैं.

    शिकायत में ये भी कहा गया है कि इस टीचर का आपराधिक कृत्य समुदायों के बीच तनाव पैदा कर सकता है.

    रिजवी ने इस मामले की शिकायत राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग से भी की है.

    विवादित वीडियो में तृप्ता त्यागी नाम की एक शिक्षिका अपने छात्रों से एक छात्र को पीटने के लिए कहती हुई दिख रही हैं.

    छात्र झिझक के साथ टीचर के पास खड़े मुसलमान छात्र को थप्पड़ मारते हैं. लेकिन टीचर बच्चों को जोर से थप्पड़ मारने के लिए कहती हैं.

    इस दौरान वो क्लासरूम में बैठे शख़्स से कहती हैं- मैंने तो डिक्लेयर कर दिया है कि जितने भी मोमडन बच्चे हैं, उनकी मां चली जाएं, बच्चों को छोड़ जाओ.

    ये सुनकर वहां वीडियो बना रहे शख्स कहते हैं- हां पढ़ाई खराब हो जाती है बच्चों की.

    बीबीसी के सहयोगी पत्रकार अमित सैनी से बातचीत में टीचर तृप्ता त्यागी कहा, ''ये साजिश है, वीडियो को एडिट करके वायरल किया गया है. मेरा इरादा ये नहीं था कि ये हिंदू का बच्चा है या मुसलमान का बच्चा है.''

  12. मदुरै ट्रेन हादसा: चश्मदीदों ने बताया- 'ट्रेन कोच में आग लगी तो गेट, खिड़कियां बंद थीं'

    तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास खड़ी ट्रेन के एक डिब्बे में शनिवार सुबह आग लग गई, जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है.

    ट्रेन में सफर करने वाले कई यात्रियों ने बताया कि हादसे के दौरान क्या हुआ था?

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए इस हादसे में घायल अशोक कुमार ने बताया कि जिस समय में आग लगी उस वक्त वो और उनके साथ के लोग सो रहे थे और दरवाजे और खिड़कियां बंद थीं.

    उन्होंने कहा, ''लोगों को दरवाजा खोलने के लिए चाबी नहीं मिली. कहीं से प्लास लाकर दरवाजा तोड़ा गया. कुछ लोग बाहर निकल पाने में कामयाब रहे और बाकी फँस गए. हमारा सारा सामान ट्रेन में रह गया.''

    हादसे में घायल हुई एक महिला रेखा ने एएनआई से बताया, ''मैं मिडिल सीट पर बैठी थी. तभी हमने आग-आग का शोर सुना. हम सब बाहर भागे और खिड़की के पास पहुंचने पर पाया कि ये बंद है. हमने किसी तरह खिड़की खोली. जो लोग पीछे थे वो तेजी से दौड़ कर आए. लेकिन जो लोग सामने सामने बैठे थे वो फंस गए.''

    दक्षिण रेलवे ने अपने बयान में कहा है कि प्राइवेट पार्टी कोच में ज्वलनशील पदार्थ ले जाना ग़ैर-क़ानूनी होता है लेकिन अवैध तरीक़े से डिब्बे में गैस सिलेंडर ले जाया गया था जिस कारण हादसा हुआ.

    इस हादसे के बाद दक्षिण रेलवे ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं-9360552608, 8015681915

    उत्तर प्रदेश सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी किया है- 1070

  13. 'बाज़ीगर, हम आपके हैं कौन' जैसी फ़िल्मों के गीतकार देव कोहली नहीं रहे

    कई मशहूर फ़िल्मी गीत लिखने वाले गीतकार देव कोहली नहीं रहे. शनिवार सुबह 81 साल की उम्र में देव कोहली ने आख़िरी सांस ली.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, देव कोहली के प्रवक्ता ने बताया कि वो उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे.

    बीते कुछ दिनों से मुंबई की कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में देव कोहली का इलाज चल रहा था.

    कुछ दिनों पहले ही देव कोहली को घर लाया गया था.

    गीतकार देव कोहली के गाने

    देव कोहली ने 50 साल से लंबे करियर में 100 से ज़्यादा फ़िल्मों के गाने लिखे.

    देव कोहली ने लाल पत्थर, हम आपके हैं कौन, बाज़ीगार जैसी फ़िल्मों के गाने लिखे.

    उनके लिखे कुछ मशहूर गानों की लिस्ट कुछ यूं है:

    • गीत गाता हूं मैं, गुनगुनाता हूं मैं
    • मायी नी मायी मुंडेर पर तेरी...
    • दीदी तेरा देवर दीवाना
    • पहला-पहला प्यार है...
    • ये काली काली आंखें, ये गोरे-गोरे गाल
    • ज़हर है कि प्यार है तेरा...

    देव कोहली के बारे में कुछ बातें

    देव कोहली का जन्म पाकिस्तान में हुआ था.

    बँटवारे के बाद साल 1948 में देव कोहली का परिवार भारत आ गया.

    देव कोहली का परिवार कुछ वक़्त तक दिल्ली में रहा और फिर देहरादून शिफ्ट हो गया.

    साल 1964 में देव कोहली मुंबई आकर रहने लगे.

    साल 1969 में आई गुंडा फ़िल्म के साथ देव कोहली ने बतौर गीतकार अपने करियर की शुरुआत की.

  14. चांद पर ऐसे 'मून वॉक' कर रहा है प्रज्ञान रोवर, इसरो ने जारी किया नया वीडियो, देखिए

    इसरो ने चंद्रयान-3 से जुड़ा नया वीडियो जारी किया है.

    इस नए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे प्रज्ञान रोवर विक्रम लैंडर से बाहर निकलने के बाद चल रहा है और घूम रहा है.

    इसरो इससे पहले भी प्रज्ञान और विक्रम की तस्वीरें, वीडियो जारी कर चुका है.

    पर शनिवार को जारी किया गया वीडियो नया है. इस वीडियो के साथ इसरो ने लिखा- प्रज्ञान रोवर शिवशक्ति प्वॉइंट के पास घूमते हुए और ये तलाश करते हुए कि चांद पर क्या नया है.

    चंद्रयान-3 ने 23 अगस्त को चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की थी.

    इस लैंडिंग को लेकर वैज्ञानिकों को बधाई देने के लिए शनिवार सुबह पीएम मोदी बेंगलुरु पहुंचे थे.

    इस दौरान पीएम मोदी ने ये ऐलान किया था कि जिस जगह चंद्रयान-3 ने लैंडिंग की थी, अब उसे शिवशक्ति प्वॉइंट कहा जाएगा.

  15. चंद्रयान 3: पीएम मोदी से मुलाकात कैसी रही? इसरो वैज्ञानिकों ने बताया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु के इसरो केंद्र पर शनिवार सुबह पहुंचे. पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों को चंद्रयान-3 की सफलता पर बधाई दी.

    इसरो के चेयरमैन एस सोमनाथ ने इस दौरे की जानकारी देते हुए कहा कि वैज्ञानिकों से मिल कर प्रधानमंत्री भावुक हो गए.

    एस सोमनाथ ने चंद्रयान-3 की लैंडिंग साइट को 'शिवशक्ति' और चंद्रयान-2 के इम्पैक्ट प्वाइंट को 'तिरंगा' नाम दिए जाने पर खुशी जताई.

    प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद इसरो की महिला वैज्ञानिकों ने भी खुशी जताई.

    इसरो की वैज्ञानिक और इंजीनियर सावित्री ने कहा कि पीएम ने चंद्रयान-3 की लैंडिंग साइट को 'शिवशक्ति' का नाम दिया जो नारी शक्ति से जुड़ा है, इससे हमें गर्व महसूस हो रहा है.

    सीनियर साइंटिस्ट मुथु सेल्वी ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि प्रधानमंत्री ने काफी प्रेरक भाषण दिया.

    वैज्ञानिक नित्या भारती ने कहा कि वो इस मिशन का हिस्सा बन कर काफी खुश हैं.

    उन्होंने कहा कि यहां के लोग इस बात पर काफी गर्व कर रहे हैं कि मिशन सफलतापूर्वक पूरा हो गया.

    चंद्रयान-3 ईएमआईएमसी की प्रोजेक्ट मैनेजर सौजन्य ने कहा कि यह ऐतिहासिक अवसर है. प्रधानमंत्री का यहां आने के लिए शुक्रिया.

  16. मुज़फ़्फ़रनगर के वायरल वीडियो पर ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ से पूछा ये सवाल

    उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर के एक स्कूल के विवादित वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि ये पिछले नौ साल का नतीजा है.

    विवादित वीडियो में तृप्ता त्यागी नाम की एक शिक्षिका अपने छात्रों से एक मुसलमान छात्र को पीटने के लिए कहती हुई दिख रही हैं.

    छात्र झिझक के साथ टीचर के पास खड़े मुसलमान छात्र को थप्पड़ मारते हैं.

    बीबीसी से बातचीत में इन टीचर तृप्ता ने कहा, ''ये साजिश है, वीडियो को एडिट करके वायरल किया गया है. मेरा इरादा ये नहीं था कि ये हिंदू का बच्चा है या मुसलमान का बच्चा है.''

    ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “छोटे बच्चों के दिमाग़ में ये संदेश भरा जा रहा है कि कोई भी किसी मुसलमान को पीट सकता है और बेइज़्ज़त कर सकता है और ऐसा करने पर कुछ नहीं होगा.”

    ओवैसी ने लिखा, “बच्चे के पिता ने उसका नाम स्कूल से कटवा लिया है और ये लिखित में दिया है कि वो इस मामले में आगे कार्रवाई नहीं करना चाहता है क्योंकि वो जानता है कि उसे न्याय नहीं मिलेगा और इससे और माहौल ख़राब होगा. ये कौन लोग हैं जो एक पिता के अपने बेटे के लिए न्याय मांगने पर माहौल ख़राब कर सकते हैं? ये योगी आदित्यनाथ के शासन पर सवाल है कि लोगों को क़ानूनी प्रक्रिया में अब विश्वास नहीं रहा है.”

    ओवैसी ने कहा, “इसकी संभावना अधिक है कि संबंधित टीचर को दंडित किए जाने की बजाय कोई अवॉर्ड दे दिया जाए.”

    क़ानून का हवाला देते हुए ओवैसी ने लिखा, “किशोर न्याय अधिनियम का सेक्शन 75 स्पष्ट है. मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस को कार्रवाई करनी ही चाहिए. भारत के मानवाधिकार आयोग और बाल अधिकार आयोग ने वीडियो तुरंत संज्ञान तो लिया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की है. रिपोर्टों के मुताबिक़ एनसीपीसीआर (बाल आयोग) को न्याय करने से अधिक इस बात की चिंता है कि वीडियो वायरल ना हो.”

    ओवैसी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए लिखा है, “बुलडोज़र और ठोक दो का क्या हुआ?”

  17. मुज़फ़्फ़रनगर में छात्र की पिटाई का वायरल वीडियो: टीचर ने अब क्या कहा?

    यूपी के मुज़फ़्फ़रनगर में टीचर के कहने पर एक मुस्लिम छात्र को क्लास के दूसरे छात्रों से थप्पड़ मरवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

    इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर बाकी छात्रों से कह रही हैं कि एक बच्चे को ज़ोर से थप्पड़ लगाएं.

    इस दौरान वो क्लास में बैठे शख़्स से कहती हैं- "मैंने तो डिक्लेयर कर दिया है कि जितने भी मोमडन (मुस्लिम) बच्चे हैं, उनकी मां चली जाएं, बच्चे छोड़ जाओ."

    ये सुनकर वहां वीडियो बना रहे शख्स कहते हैं- 'हां पढ़ाई खराब हो जाती है बच्चों की.'

    लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए भारत में मुसलमानों की स्थिति का ज़िक्र कर रहे हैं और गुस्से का इज़हार कर रहे हैं.

    ये वीडियो 24 अगस्त का बताया जा रहा है और शुक्रवार से सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है.

    बीबीसी ने मुज़फ़्फ़रनगर के नेहा पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल और टीचर तृप्ता त्यागी से बात की.

    तृप्ता त्यागी ने बीबीसी के सहयोगी पत्रकार अमित सैनी से वीडियो इंटरव्यू में कहा, ''ये कुछ भी मामला नहीं था. ये तो बनाया गया है. इस गांव में तो हिंदू मुस्लिम कभी हो ही नहीं सकता. सभी एक-दूसरे के सहायक हैं. बच्चे भी हमारे अपने हैं. उस दिन बच्चे को याद करने को दिया, वो याद करके नहीं आया. उसके पिता ने कहा कि इसको थोड़ा टाइट करो. मैं विकलांग हूं. मेरे से कुर्सी से उठा नहीं जाता. मैंने सोचा कि एक-दो बच्चों से इसको (थप्पड़) लगवा दूंगी तो ये काम करने लगेगा.''

    तृप्ता कहती हैं, ''मेरा इरादा ये नहीं था कि ये हिंदू का बच्चा है या मुसलमान का बच्चा है. हमारे यहां ये बात कभी नहीं होती. जो वीडियो वायरल किया, उसमें मोमडन शब्द डाला पर और लाइन कट कर दी. काट-पीटकर वीडियो डाला है.''

    अपने बयान के बारे में तृप्ता सफाई देते हुए कहती हैं- ''मैंने तो ये कहा था कि जितनी भी मोमडन मांएं हैं, वो बच्चों को लेकर मामा के घर ना जाएं क्योंकि परीक्षा शुरू होने वाली है और पढ़ाई का बहुत ज़्यादा नुकसान होगा. बस मैंने तो ये लाइन बोली थी. उसका (बच्चे) चाचा वहां बैठा हुआ था. ऐसा भी कहता जा रहा था कि बच्चे को टाइट करो और वीडियो बनाए जा रहा था. मुझे वीडियो का पता नहीं चला क्योंकि आजकल फोन भी कितने तरह के आ गए हैं. उसने थोड़ी साजिश सी की है. मैं किसी बच्चे को हिंदू-मुस्लिम की नज़र से नहीं देखती.''

    तृप्ता बोलती हैं, ''जिन बच्चों ने उसको (थप्पड़) लगाए, वो मोमडन ही थे. मेरे स्कूल में ज़्यादातर बच्चे मोमडन ही हैं. यहां आज तक हिंदू मुस्लिम की कोई बातचीत नहीं हुई वैसी. गलती मुझसे हुई है. गलती तो हुई है. मैं ये मानती हूं कि अगर मैं ठीक होती तो मैं बच्चों को खुद कंट्रोल कर लेती. ऐसी बात ना आती. मैं बस इतना ही कहूंगी.''

  18. पीएम मोदी क्यों बोले- दिल्लीवालों के पास बड़ा मौक़ा आने वाला है

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह बंगलुरू से दिल्ली पहुंचे.

    पीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका गए थे. ब्रिक्स से लौटते हुए पीएम मोदी ने ग्रीस का भी एक दिवसीय दौरा किया.

    इस यात्रा के बाद पीएम मोदी सबसे पहले बेंगलुरू में इसरो के वैज्ञानिकों से मिले और चंद्रयान-3 की सफलता के लिए उनको शुभकामनाएं दीं.

    पीएम मोदी ने इस मौक़े पर एलान किया है कि 23 अगस्त नेशनल स्पेस डे के रूप में मनाया जाएगा.

    पीएम मोदी के दिल्ली में स्वागत के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे थे.

    इस दौरान पीएम मोदी ने चंद्रयान-3 की सफलता के बारे में बात की और दिल्ली के लोगों से माफ़ी मांगी.

    पीएम मोदी ने कहा, "जी- 20 देशों के सम्मेलन का आयोजन दिल्ली में हो रहा है, इसके लिए दिल्ली वालों को असुविधा झेलनी पड़ सकती है. मैं इसके लिए उनसे पहले से मांफ़ी मांगता हूं."

    दिल्ली के पालम एयरपोर्ट के बाहर एकत्र लोगों से उन्होंने कहा, "जल्द ही दिल्लीवासियों के लिए बड़ा मौक़ा आने वाला है जो दिल्ली में होगा. पूरा भारत इस सम्मेलन का यजमान है, मेहमान दिल्ली आने वाले हैं. इसलिए दिल्ली के लोगों की ज़िम्मेदारी अधिक है."

    पीएम मोदी ने कहा, "इसलिए देश की साख पर रत्तीभर आंच न आए, ये दिल्ली को करके दिखाना है. आने वाले दिनों में असुविधा होने वाली है, उसके लिए आज ही माफ़ी मांग लेता हूं. मैं उनसे आग्रह करता हूं कि हमें थोड़ा तकलीफ़ होगी, ट्रैफिक व्यवस्था बदलेगी, हमें कुछ जगहों पर रोका जाएगा लेकिन कुछ चीज़ें ज़रूरी होती हैं."

    दिल्ली में जी-20 सम्मेलन 9-10 सितंबर को होना है.

  19. क़ुरान जलाने पर नाराज़ मुस्लिम देश, ये कदम उठाने को मजबूर हुआ डेनमार्क

    सार्वजनिक रूप से क़ुरान जलाए जाने की कई घटनाओं पर इस्लामी देशों की सख़्त प्रतिक्रियाओं के बाद अब डेनमार्क की सरकार सार्वजनिक रूप से क़ुरान को जलाने पर प्रतिबंध लगाए जाने पर विचार कर रही है.

    डेनमार्क के न्याय मंत्री पीटर हमलगार्ड का कहना है कि ऐसी घटनाओं से डेनमार्क को नुक़सान हुआ है और इनसे डेनमार्क के नागरिकों के लिए ख़तरा पैदा हुआ है.

    प्रस्तावित क़ानून के तहत क़ुरान या बाइबिल जैसे पवित्र ग्रंथों के अपमान को अपराध माना जाएगा और इसके लिए दो साल तक की सज़ा और जुर्माने का प्रावधान होगा.

    डेनमार्क की सेंटर-राइट सरकार का कहना है कि वो दुनिया को एक संदेश देना चाहती है.

    डेनमार्क के विदेश मंत्री लार्स लोक्के रासमुसेन के मुताबिक़, देश में हाल के महीनों में 170 प्रदर्शन हुए हैं, जिनमें विदेशी दूतावासों के सामने क़ुरान की प्रति जलाने की घटनाएं भी शामिल हैं.

    पड़ोसी देश स्वीडन में भी क़ुरान को आग लगाने की कई घटनाएं हुई हैं और स्वीडन का कहना है कि इससे हालात ख़राब हो सकते हैं.

    जुलाई में इराक़ में स्वीडन के दूतावास को उग्र प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी थी.

    स्वीडन और डेनमार्क दोनों ही देशों ने अभियव्यक्ति की स्वतंत्रता पर उपने उदार क़ानूनों की वजह से इन घटनाओं पर प्रतिक्रिया देने में हिचक दिखाई थी. स्वीडन में 1970 के दशक में ईशनिंदा क़ानूनों को रद्द कर दिया गया था.

    वहीं इस्लामी देशों के संगठन ओआईसी ने अपने सदस्य देशों से कहा था कि वो क़ुरान का अपमान करने वाले देशों के ख़िलाफ़ क़दम उठाएं.

    डेनमार्क के न्याय मंत्री का कहना है कि प्रस्तावित क़ानून के तहत मौखिक रूप से टिप्पणी करना या व्यंग्यात्मक चित्रों पर रोक नहीं होगी. हालांकि उन्होंने कहा कि धार्मिक ग्रंथों को जलाने से लोगों में मतभेद पैदा करने के अलावा और कोई मक़सद हासिल नहीं होता.

  20. मुज़फ़्फ़रनगर: अखिलेश यादव बोले- छात्र की पिटाई का ये वीडियो जी-20 बैठक में दिखाकर...

    यूपी के मुज़फ़्फ़रनगर में स्कूल के एक छात्र को थप्पड़ मरवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

    इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर बाकी छात्रों से कह रही हैं कि एक छात्र को ज़ोर से थप्पड़ लगाएं.

    इस दौरान वो क्लासरूम में बैठे शख़्स से कहती हैं- मैंने जो डिक्लेयर कर दिया है कि जितने भी मोमडन बच्चे हैं, उनकी मां चली जाएं, बच्चे छोड़ जाओ.

    ये बात सुनकर वहां बैठा शख़्स टीचर से कहता है- हां पढ़ाई खराब हो जाती है बच्चों की.

    टीचर के ऐसा कहने पर क्लास के छात्र आते हैं और बारी-बारी से वहां खड़े छात्र को गाल और पीठ पर मारते हैं.

    सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर गुस्सा देखने को मिल रहा है. वीडियो को शेयर करने वाले लोग देश में मुसलमानों की स्थिति और नफरत बढ़ने का ज़िक्र कर रहे हैं.

    बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''ज्ञान के मंदिर में एक बच्चे के प्रति घृणा भाव ने पूरे देश का सिर शर्म से झुका दिया. शिक्षक वो माली है जो प्राथमिक संस्कारों में ज्ञान रूपी खाद डालकर व्यक्तित्व ही नहीं, राष्ट्र गढ़ता है.''

    वरुण गांधी इस ख़बर को शेयर करते हुए लिखते हैं- ''इसलिए दूषित राजनीति से परे एक शिक्षक से उम्मीदें कहीं अधिक हैं, देश के भविष्य का सवाल है!''

    यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लिखा, ''मुज़फ़्फ़रनगर के वायरल वीडियो में एक टीचर एक अल्पसंख्यक बच्चे को दूसरे बच्चों से पिटवा रही है. इसमें वो दोहरे अपराध की दोषी हैं क्योंकि वो पिटवा भी रही हैं और दूसरे बच्चों को हिंसक भी बना रही हैं.''

    अखिलेश लिखते हैं, ''भाजपा सरकार ये वीडियो G20 की मीटिंग में दिखाकर साबित करे कि उसका नफ़रती एजेंडा किस तरह से सही है.''

    अखिलेश ने लिखा- ऐसी टीचर समाज पर धब्बा है, पूरे देश के शिक्षकों को उस टीचर को दंडित करने के लिए आवाज़ उठानी चाहिए.

    आरएलडे के अध्यक्ष जयंत सिंह ने ट्वीट किया, ''मैंने अभी खुब्बापुर गाँव के इरशाद जी से बात करी है. बहुत साहसी हैं और उन्हें विश्वास है कि उनके साथ न्याय होगा. मैंने अपने तरफ़ से उन्हें कहा कि इस दुखद वारदात को वो भूल जाएँ क्योंकि हमारा समाज ऐसा नहीं है!''

    जयंत सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा- ये वीडियो बहुत तकलीफदेह है और ये बताता है कि धार्मिक भेदभाव समाज की जड़ों में किस कदर फैल गया है. मुज़फ़्फ़रनगर के हमारे विधायक ये सुनिश्चित करेंगे कि पुलिस इस मामले में केस दर्ज करे.''

    बीबीसी को यूपी पुलिस ने बताया है कि इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया गया है.

    ये वीडियो 24 अगस्त का बताया जा रहा है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.