भारत ने श्रीलंका को तीसरे ट्वेंटी-20 मैच में 91 रन से हराया, जीती सिरीज़
सूर्यकुमार यादव के नाबाद शतक के दम पर भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पांच विकेट पर 228 रन बनाए थे.
लाइव कवरेज
चंदन शर्मा and अभिनव गोयल
ब्रेकिंग न्यूज़, भारत ने श्रीलंका को तीसरे ट्वेंटी-20 मैच में 91 रन से हराया, जीती सिरीज़
इमेज स्रोत, ANI
भारत ने राजकोट में खेले गए तीसरे ट्वेंटी-20 मैच में श्रीलंका को 91 रन से हराकर सिरीज़ पर कब्ज़ा कर लिया है.
सूर्यकुमार यादव के नाबाद शतक के दम पर भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पांच विकेट पर 228 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंका की टीम 17वें ओवर में 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
सूर्य कुमार की बेजोड़ पारी
सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और नौ छक्के लगाए.
ये ट्वेंटी-20 क्रिकेट में उनका तीसरा शतक है. भारत के लिए शुभमन गिल ने 46 और राहुल त्रिपाठी ने 35 रन बनाए.
गेंदबाज़ों का कमाल
भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. पिछले मैच में महंगे साबित हुए अर्शदीप सिंह ने सिर्फ़ 20 रन देकर तीन विकेट लिए.
हार्दिक पांड्या, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए.
सिरीज़ पर कब्ज़ा
भारत ने तीन मैचों की सिरीज़ पर 2-1 से कब्ज़ा किया. भारत ने पहला मैच भी जीता था जबकि श्रीलंका ने दूसरे मैच में जीत हासिल की थी. अब 10 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सिरीज़ खेली जाएगी.
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जोशीमठ में ज़मीन धंसने का मामला, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने लगाई याचिका,
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज
उत्तराखंड के जोशीमठ में ज़मीन धंसने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है.
याचिका में जोशीमठ के लोगों को तत्काल राहत देने की मांग की गई है. याचिका में भूस्खलन, भूमि के दरकने और संपत्तियों में दरार की वर्तमान घटनाओं को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की गई है.
सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री के सूत्रों ने बीबीसी को बताया, "याचिका दायर की गई है और जल्द ही इसे सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किए जाने की संभावना है."
याचिका में उत्तराखंड में उन परिवारों के लिए वित्तीय सहायता और मुआवज़े की मांग की गई है, जिन्हें भूस्खलन के कारण अपना घर और ज़मीन खोना पड़ रहा है.
याचिका में कहा गया है कि विकास के नाम पर लोगों को मौत के मुंह में धकेलने और धार्मिक शहर को खत्म करने का किसी को अधिकार नहीं है. ऐसा करना जोशीमठ के लोगों के मौलिक अधिकार का उल्लंघन है.
इमेज कैप्शन, सुनैना सकलानी अपनी बहनों के साथ पहले इस कमरे में रहती थीं, लेकिन दीवार फटने के कारण उन्हें ये कमरा छोड़ना पड़ा.
जोशीमठ में सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि सरकार ने एनटीपीसी के ताबड़तोड़ कंस्ट्रक्शन को लेकर उनकी चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया.
इस क्षेत्र का अध्ययन करने वाले भूगर्भशास्त्री एसपी सती बताते हैं कि साल 2013 में चिंताएं जताई गई थीं कि हाइड्रोपावर परियोजना से जुड़ी सुरंगे उत्तराखंड में तबाही ला सकती हैं.
उस साल ये प्रोजेक्ट रोक दिए गए थे. जोशीमठ नगरपालिका ने बीते दिसंबर में कराए अपने सर्वे में पाया है कि इस तरह की आपदा से 2 हजार 882 लोग प्रभावित हो सकते हैं.
नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार ने बताया कि अब तक 550 मकान असुरक्षित पाए गए हैं, जिनमें से 150 मकान ऐसे हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं.
कंझावला केस के सातवें अभियुक्त की जमानत मंजूर: दिल्ली पुलिस
इमेज स्रोत, ANI
दिल्ली पुलिस ने बताया है कि कंझावला केस के एक अभियुक्त को दिल्ली की एक कोर्ट ने जमानत दे दी है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा के हवाले से बताया है कि दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने इस केस के सातवें अभियुक्त को जमानत दी है.
हुड्डा के मुताबिक जिस अभियुक्त को कोर्ट ने जमानत दी है, उन पर अपने भाई को छुपाने का आरोप है. उनके भाई भी इस मामले में अभियुक्त हैं.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक एक जनवरी को तड़के कार हादसे में एक युवती की मौत हो गई थी. पुलिस के मुताबिक टक्कर के बाद पीड़िता का शरीर कार में फंस गया था. उनका शरीर कार के साथ करीब 10-12 किलोमीटर तक घिसटता रहा.
हुड्डा ने बताया है कि कोर्ट ने केस के सातवें अभियुक्त की जमानत 20 हज़ार रुपये के निजी मुचलके पर मंजूर की है.
इस मामले में छह अभियुक्त गिरफ़्तार हैं और पुलिस की हिरासत में हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
ओल्ड पेंशन स्कीम पर अहलूवालिया ने ऐसा क्या कहा जिससे छिड़ी बहस
इमेज स्रोत, Getty Images
योजना आयोग के पूर्व डिप्टी चेयरमैन और अर्थशास्त्री मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने ओल्ड पेंशन स्कीम को 'बेतुका' और 'भविष्य में कंगाली लाने' वाला बताया है.
अहलूवालिया ने शुक्रवार को कहा, "जो लोग इसे आगे बढ़ा रहे हैं, उसका नतीजा ये होगा कि 10 साल बाद वित्तीय कंगाली आएगी. मेरा मानना है कि ये कदम बेतुका है और वित्तीय कंगाली का कारण बन सकता है."
अहलूवालिया ने ये बयान ऐसे वक़्त दिया है, जब हिमाचल समेत कुछ राज्यों में हुए चुनावों में 'ओल्ड पेंशन स्कीम' को राजनीतिक दलों ने मुद्दा बनाया. कई राज्य सरकारों ने ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल भी किया है.
अहलूवालिया के हालिया बयान को लेकर बहस भी छिड़ गई है. कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं जबकि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कुछ लोगों ने उनकी आलोचना की है.
श्रीलंका ने रात में देखा 'सूर्य', यादव की तूफ़ानी बल्लेबाज़ी पर फ़िदा फैन्स की प्रतिक्रिया
इमेज स्रोत, Getty Images
सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 51 गेंदों पर नाबाद 112 रन बनाए.
मैच में तूफ़ानी बल्लेबाज़ी के बाद से सूर्यकुमार यादव ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. सूर्यकुमार यादव के एक शॉट की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है, जिसमें वे विकेट के पीछे खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
अंकुर यादव ने इस शॉट का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि सूर्यकुमार यादव ने क्या शॉट खेला है?
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
'एबी डिविलियर्स से बेहतर सूर्यकुमार'
देवेंद्र चौधरी ने सूर्यकुमार यादव को 'मिस्टर 360' बताया है.
अनुपम यादव ने लिखा, "तू हार मत मान दुनिया तुझे झुककर सलाम करेगी, आदर्श ही मानना है तो सूर्यकुमार यादव भी एक मिसाल है."
वहीं अभिषेक मौर्य ने खुशी में लिखा, 'शनिवार खत्म होने से पहले ही रविवार आ गया है.'
राजा कुमार के एक यूजर ने लिखा, "मैं एबी डिविलियर्स से ऊपर सूर्य कुमार यादव को मानता हूं, क्योंकि सूर्य कुमार का कोई जोर नहीं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
धीरज पांडे ने सूर्यकुमार यादव की बैटिंग करते हुए खींची गई तस्वीरों का एक कोलाज डाला है और लिखा है कि सूर्यकुमार यादव 'आगट हैं.
समाजवादी नाम के यूजर ने लिखा, "कुर्सी की पेटी बांध लो सूर्या आया है."
वी जे महता ने लिखा, "श्रीलंका ने रात में देखा सूर्या."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 3
सूर्यकुमार यादव के शतक के दम पर भारत ने तीसरे टी20 मैच में 20 ओवरों में 228 रन बनाए और श्रीलंका को जीत के लिए 229 रनों की मुश्किल चुनौती दी है.
भारत, श्रीलंका के बीच शनिवार को हो रहे तीसरे और अंतिम टी-20 क्रिकेट मैच में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की तूफ़ानी बल्लेबाजी के दम पर भारत पहाड़ जैसा स्कोर बनाने में क़ामयाब रहा.
भारतीय बल्लेबाज़ ईशान किशन रन 1 रन, शुभमन गिल 46 रन, राहुल त्रिपाठी 35 रन, हार्दिक पांड्या 4 रन और दीपक हुड्डा 4 रन बनाकर आउट हो गए थे.
श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका ने सर्वाधिक दो विकेट लिए जबकि कसुन रजिथा, शमिका करुणारत्ने और वानिंदु हसरंगा ने एक एक विकेट लिए.
सूर्यकुमार यादव का एक और तूफ़ानी शतक, भारत ने श्रीलंका को दिया 229 रन का लक्ष्य
इमेज स्रोत, ANI
सूर्यकुमार यादव के शतक के दम पर भारत ने तीसरे टी20 मैच में 20 ओवरों में 228 रन बनाए और श्रीलंका को जीत के लिए 229 रनों की मुश्किल चुनौती दी है.
भारत, श्रीलंका के बीच शनिवार को हो रहे तीसरे और अंतिम टी-20 क्रिकेट मैच में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की तूफ़ानी बल्लेबाजी के दम पर भारत पहाड़ जैसा स्कोर बनाने में क़ामयाब रहा.
सूर्यकुमार ने 45 गेंदों में शतक जड़कर भारत की स्थिति को काफ़ी मजबूत कर दिया है. उन्होंने 51 गेंद में नाबाद 112 रन बनाए.
टी-20 मैचों में सूर्यकुमार का ये तीसरा शतक है. इससे पहले भारत ने 18 ओवर में 200 रन पार कर लिए थे.
मैच शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया.
भारतीय बल्लेबाज़ ईशान किशन रन 1 रन, शुभमन गिल 46 रन, राहुल त्रिपाठी 35 रन, हार्दिक पांड्या 4 रन और दीपक हुड्डा 4 रन बनाकर आउट हो गए थे.
श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका ने सर्वाधिक दो विकेट लिए जबकि कसुन रजिथा, शमिका करुणारत्ने और वानिंदु हसरंगा ने एक एक विकेट लिए.
महबूबा मुफ़्ती का आरोप, 'संविधान पर बुलडोज़र चला रही है बीजेपी'
इमेज स्रोत, ANI
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला किया.
महबूबा मुफ़्ती ने कहा, "बीजेपी देश के संविधान को ख़त्म कर देगी और तिरंगे को भगवा झंडे से बदल देगी."
अपने पिता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक कार्यक्रम में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि कोई देश 'अपने ही लोगों के खिलाफ ज़ंग नहीं जीत सकता.'
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
मुफ़्ती मोहम्मद सईद जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे थे. उन्होंने बीजेपी के सहयोग से राज्य में सरकार बनाई थी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ महबूबा मुफ़्ती अनंतनाग के बिजबेहरा इलाक़े में मुफ़्ती मोहम्मद सईद की याद में हुए कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं.
उन्होंने कहा, "उनका (मुफ़्ती मोहम्मद सईद) मानना था कि ताकतवर देश भी अपने लोगों के ख़िलाफ लड़ाई नहीं जीत सकता. अगर ये सच नहीं है तो अमेरिका को वियतनाम से वापस नहीं आना पड़ता या बांग्लादेश पाकिस्तान से अलग नहीं होता."
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सिर्फ जम्मू-कश्मीर के संविधान ही नहीं बल्कि भारत के संविधान पर भी "बुलडोजर" चलाया है.
उन्होंने आरोप लगाया, "एक समय था जब एक अदालत ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ फैसला सुनाया था. लेकिन आज हमारे न्यायाधीश कहते हैं कि अदालतों को बेल देने से भय लगता है."
"आपको अंतर देखना पड़ेगा. तब की अदालतें प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ फै़सला सुनाती थी और अब वो निर्दोषों को बेल देने से भी डरती हैं."
उन्होंने मीडिया को भी कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा, "दंगा होने पर मीडिया सरकार से सवाल करती थी लेकिन अब वे डरे हुए हैं.''
महबूबा मुफ्ती ने कहा, "अगर बीजेपी कहती है कि जम्मू-कश्मीर के हालात में सुधार आया है तो सेना को वापस बैरक में क्यों नहीं भेज देते."
"AFSPA भी हटा देना चाहिए, लेकिन आप इसके ठीक विपरीत कर रहे हैं. आप और अधिक सैनिक ला रहे हैं, आप यहां लोगों को हथियार दे रहे हैं. ऐसे कैसे चलेगा?"
महबूबा मुफ़्ती की बेटी इल्तिजा मुफ़्ती ने कहा कि आज के भारत में और तब के भारत (जब वो पली-बढ़ी) में बहुत अंतर है.
पाकिस्तान ने आईएमएफ़ से फिर लगाई मदद की गुहार, पीएम बोले-पूरी करेंगे हर शर्त
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) ने उनके देश के लिए जो शर्ते तय की हैं उनकी सरकार उन्हें पूरा करने को प्रतिबद्ध है, ताकि जल्द एक इमरजेंसी लोन जारी करवाया जा सके.
आईएमएफ़ प्रमुख क्रिस्टलीना जॉर्जिएवा के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने बताया कि बाढ़ के बाद पाकिस्तान बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक का रिजर्व छह अरब डॉलर से भी कम रह गया है, जो एक महीने के आयात के भुगतान के लिए भी काफी नहीं होगा.
आईएमएफ़ पिछले साल पाकिस्तान को एक अरब डॉलर का कर्ज देने के लिए तैयार हुआ था, लेकिन उसके लिए आईएमएफ़ ने कुछ शर्ते रखी थीं. इनमें पाकिस्तान सरकार के खर्च में कटौती करना भी शामिल था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
झारखंड: बच्चों के खाने में अंडा शामिल करने की मांग, 196 कार्यकर्ताओं की सीएम को चिट्ठी,
इमेज स्रोत, BBC/RAVI PRAKASH
इमेज कैप्शन, अर्थशास्त्री ज़्याँ द्रेज
मशहूर अर्थशास्त्री ज़्याँ द्रेज समेत कुल 196 सामाजिक कार्यकर्ताओं ने झारखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.
इस पत्र में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में सप्ताह में पाँच दिन बच्चों के भोजन में अंडा शामिल कराने का अनुरोध किया गया है.
चिट्ठी में कहा गया है, "झारखंड में सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को पहले तीन अंडे हर हफ्ते दिए जाते थे. जनवरी 2019 में पिछली बीजेपी सरकार ने इसे घटाकर दो अंडे प्रति सप्ताह कर दिया. आपकी सरकार बनने के कुछ दिनों में ही पांच अंडे प्रति सप्ताह देने का वादा किया गया था, लेकिन आज तक सिर्फ दो अंडे ही प्रति सप्ताह दिए जा रहे हैं, जो कई बार नियमित रूप से नहीं मिलते."
चिट्ठी में कहा गया है कि बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए अंडा एक बेहतरीन खाद्य पदार्थ है, जिसमें विटामिन सी के अलावा दूसरे जरूरी पोषक तत्व मौजूद हैं.
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आंगनबाड़ी में भी हर रोज अंडे देने की जरूरत पर जोर दिया है. पत्र में कहा गया है कि ये भी वादा सरकार ने पूरा नहीं किया है.
भारत बनाम श्रीलंका: पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला
इमेज स्रोत, ANI
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.
ये मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है.
सिरीज़ अपने नाम करने के लिए भारत के लिए यह मैच जीतना जरूरी है. यह मैच तय करेगी कि यह सिरीज़ किसके नाम होती है.
फिलहाल दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर चल रही हैं.
भारतीय टीम:
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.
एक के बाद एक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सीरियल क्यों छोड़ रहे हैं कलाकार?,
इमेज स्रोत, RAJ_ANADKAT
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सब टीवी पर प्रसारित होने वाले दर्शकों के पसंदीदा कार्यक्रम में से एक है लेकिन एक के बाद एक कलाकार इस सीरियल को छोड़कर जा रहे हैं.
दिशा वकानी, गुरचरण सिंह और शैलेश लोढ़ा जैसे बड़े कलाकारों के बाद अब तारक मेहता के डायरेक्टर मालव राजदा ने भी इस सीरियल को छोड़ दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और मालव राजदा के प्रोडक्शन हाउस के बीच अनबन हो गई थी.
इमेज स्रोत, malavrajda
मालव राजदा शो के प्रोडक्शन हाउस से खफा थे लेकिन मालव ने बीबीसी से बात करते हुए इन सभी अफवाहों का खंडन किया है.
उन्होंने कहा, "हां, मैंने शो छोड़ दिया है. शो छोड़ने की वजह यह है कि 14 साल शो से जुड़े रहने के बाद मुझे लगा कि मैं अपने कम्फर्ट जोन में पहुंच गया हूं."
"मुझे लगा कि रचनात्मक रूप से आगे बढ़ने के लिए शो छोड़कर खुद को चुनौती देना सही है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
कौन हैं मालव राजदा?
मालव राजदा का 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के साथ 14 साल का जुड़ाव है. ये सीरियल 2008 में शुरू हुआ था और मालव राजदा शुरू से ही इससे जुड़े हुए थे.
इसी सीरियल की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात एक्ट्रेस प्रिया आहूजा से हुई थी. प्रिया आहूजा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रीता रिपोर्टर की भूमिका निभा रही हैं.
सीरियल के दौरान ही दोनों के बीच लव स्टोरी शुरू हुई. दोनों ने साल 2011 में शादी की और आज उनका एक बेटा भी है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
टप्पू भी छोड़ चुके हैं.
दिसंबर, 2022 में दर्शकों के चहेते टप्पू भी सीरियल छोड़ चुके हैं.
2017 में दया (दिशा वकानी) ने सीरियल में आना बंद कर दिया था. उस समय वे एक बच्चे की मां बनी थीं.
रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता गुरचरण सिंह ने भी सीरियल को अलविदा कह दिया
मक्खी और मच्छर जितनी छोटी तोप देखी है कभी?
वीडियो कैप्शन, मक्खी और मच्छर जितनी छोटी तोप देखी है कभी?
इस तोप की लंबाई 5 मिलीमीटर, ऊंचाई 2.7 मिलीमीटर और चौड़ाई 3.5 मिलीमीटर है. इसका वज़न 140 मिलीग्राम है. आप इसमें बारूद भरकर हल्का सा धमाका भी कर सकते हैं.
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रहने वाले विठ्ठल गोरे ने यह छोटी सी तोप बनाई है. उन्होंने यह तोप तांबे और पीतल से बनाई है.
विठ्ठल गोरे दावा करते हैं कि उन्होंने दुनिया की सबसे छोटी तोप बनाई है. उनका नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में दर्ज है.
कंटेनर से बरामद हुई 1 करोड़ की रेंज रोवर, चोरी कर ब्रिटेन से अफ्रीका भेज रहे थे
इमेज स्रोत, PORT OF TILBURY POLICE
ब्रिटेन में एंथनी और डिनिएल विल्सन की करीब 1 करोड़ रुपये की रेंज रोवर को चोरों ने महज 63 सेकेंड में चोरी कर लिया.
चोरी की ये घटना, सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो में दो लोगों को कार चोरी करते हुए देखा जा सकता है.
लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि एंथनी की रेंज रोवर को अफ्रीका के कांगो जा रहे एक कंटेनर से बरामद किया गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
अगर सही समय पर पुलिस बंदरगाह पर कंटेनर को नहीं पकड़ती तो यह रेंज रोवर अफ्रीका के कांगो पहुंच जाती. इससे पहले महंगी और लग्जरी कारों की तस्करी के मामले सामने आए हैं.
पुलिस का कहना है कि इस तरह के मामलों में पिछले कुछ समय में तेजी आई है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
एसेक्स पुलिस की स्टोलन व्हीकल इंटेलिजेंस यूनिट ने साल 2021 में चोरी के 480 वाहन बरामद किए थे, जो साल 2022 में बढ़कर 600 तक पहुंच गए हैं.
पुलिस का कहना है कि इस तरह की चोरी के पीछे एक पूरा संगठित गिरोह है.
COVER STORY: श्रीलंका में भूख से बेहाल होते बच्चे
वीडियो कैप्शन, श्रीलंका में 60 लाख से अधिक बच्चे कुपोषण की कगार पहुंच गए हैं.
लगभग छह महीने पहले श्रीलंका का वो मंज़र शायद आपको याद होगा, जब देश के तत्कालीन राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को जनता के ज़बर्दस्त विरोध-प्रदर्शनों के बीच देश छोड़कर भागना पड़ा था और फिर इस्तीफ़ा भी देना पड़ा था.
तब अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर बदहाली से जूझता श्रीलंका अब छह महीने बाद भी लड़खड़ा रहा है. संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि इस पूरे घटनाक्रम की सबसे ज़्यादा मार देश के बच्चों पर ही पड़ी है.
श्रीलंका में 60 लाख से अधिक बच्चे कुपोषण की कगार पर पहुंच गए हैं और ख़र्चों में कटौती के लिए कई परिवारों को अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई बंद करनी पड़ी है.
ऐसे परिवारों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिनके लिए बच्चों को स्कूल भेजना असंभव होता जा रहा है. देखिए कोलंबो से बीबीसी संवाददाता इशारा दनासेकरा की रिपोर्ट.
चेतन शर्मा भारतीय टीम के चीफ़ सेलेक्टर बने रहेंगे, बीसीसीआई ने की घोषणा
इमेज स्रोत, @chetans1987
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर के पद पर चेतन शर्मा काबिज रहेंगे. ये जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह की ओर से जारी गए एक बयान में दी गई है.
बयान में कहा गया है कि क्रिकेट सलाहकार समिति ने खास इंटरव्यू के आधार पर चयन समिति का चुनाव किया है.
इस क्रिकेट सलाहकार समिति में सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे शामिल थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
बयान में बताया गया है कि पांच पदों के लिए बोर्ड को करीब 600 आवेदन मिले थे, जिसमें से समिति ने चेतन शर्मा, शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरत का चुनाव किया है.
यूपी रोडवेज की महिला बस ड्राइवर के संघर्ष की कहानी
वीडियो कैप्शन, यूपी रोडवेज की महिला बस ड्राइवर के संघर्ष की कहानी
प्रियंका तमाम संघर्षों को मात देकर यूपी रोडवेज की पहली महिला ड्राइवर बन गई हैं.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन द्वारा नियुक्त 26 महिला ड्राइवरों में से प्रियंका भी एक हैं.
प्रियंका के पति का निधन शराब पीने के कारण जल्दी हो गया था.
इसके बाद दो बच्चों को पालने की जिम्मेदारी उन पर आ गई थी.
भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार के रूप में प्रोजेक्ट करने के लिए नहीं है: जयराम रमेश
इमेज स्रोत, ANI
कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने कहा है कि 'भारत जोड़ो यात्रा' राहुल गांधी को 2024 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने की कवायद नही है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, एक सवाल के जवाब में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने के लिए नहीं है. ये एक वैचारिक यात्रा है जिसका मुख्य चेहरा राहुल गांधी हैं. ये किसी एक व्यक्ति की यात्रा नहीं है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत जोड़ो यात्रा चुनावी यात्रा नहीं है. जो वर्तमान में हरियाणा के करनाल से होकर गुजर रहा है, चुनावी यात्रा नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान आर्थिक असमानता, सामाजिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक सत्तावाद जैसे तीन बड़े मुद्दों को उठाया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
दलितों के ये बच्चे क्यों पड़े बीमार
वीडियो कैप्शन, दलितों के साथ भेदभाव आज भी एक कड़वी सच्चाई है.
आज़ाद भारत में सरकारों ने कुप्रथाओं को ख़त्म करने के कई प्रयास किए हैं और ज़रूरत पड़ने पर इसके लिए कई क़ानून भी बनाए हैं.
लेकिन दलितों के साथ भेदभाव आज भी एक कड़वी सच्चाई है और उनके साथ भेदभाव की ख़बरें अक्सर सामने आती रहती हैं.
ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु के एक गांव में सामने आया है, जहां आरोप है कि दलित समुदाय की पानी की टंकी में मानव मल डाल दिया गया, जिसकी वजह से कई बच्चे बीमार पड़ गए.
देखिए बीबीसी संवाददाता प्रमिला कृष्णन की रिपोर्ट.
शाहरुख़ ख़ान के एनजीओ ने की अंजलि के परिवार की आर्थिक मदद
इमेज कैप्शन, अंजलि जाटव
दिल्ली के कंझावला केस की पीड़िता अंजलि जाटव के परिवार की शाहरुख़ ख़ान के एनजीओ मीर फ़ाउंडेशन ने आर्थिक मदद की है.
अंजलि के एक रिश्तेदार ने बीबीसी से बात करते हुए बताया कि शुक्रवार शाम को मीर फ़ाउंडेशन की तरफ़ से अंजलि के परिवार के लिए आर्थिक मदद मिली है.
मीर फ़ाउडेशन ने अघोषित आर्थिक मदद की है. ये पैसा अंजलि के छोटे भाइयों की पढ़ाई और मां के बेहतर इलाज के लिए दिया गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
वहीं, बीबीसी से बात करते हुए मीर फ़ाउंडेशन की प्रवक्ता ने भी आर्थिक मदद दिए जाने की पुष्टि की है.
एनजीओ या परिवार की तरफ़ से ये नहीं बताया गया है कि कुल कितना पैसा आर्थिक मदद के रूप में परिवार को दिया गया है.
दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाक़े की रहने वाली अंजलि जाटव की 31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरमियानी रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
पुलिस के मुताबिक अंजलि कार हादसे का शिकार हुईं थीं.
उनकी बॉडी गाड़ी के नीचे फंस गई थी और दुर्घटनास्थल से 14 किलोमीटर दूर कंझावला थाने के जौंती गांव इलाक़े में मिली थी.
पुलिस ने अंजलि की मौत के मामले में ग़ैर इरादतन हत्या का मुक़दमा दर्ज किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 3
इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
गिरफ़्तार लोगों में से चार कार में सवार थे जबकि तीन अन्य ने अपराध छुपाने में उनकी मदद की थी.
यूक्रेन के बेले डांसर जंग के असर से बेअसर
वीडियो कैप्शन, यूक्रेन युद्ध के दस महीने पूरे हो चुके हैं और लाखों नागरिक अपने घरों को नहीं लौट पाए हैं.
यूक्रेन युद्ध के करीब दस महीने पूरे हो चुके हैं और उसके लाखों नागरिक अब तक अपने घरों को नहीं लौट पाए हैं.
ऐसे ही लोगों में 70 डांसर्स का एक बैले ग्रुप भी है, जो जंग के दौरान अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित जगह की तलाश में निकल पड़ा था.
वो अब नीदरलैंड्स के हेग में रहते हैं. लेकिन जंग का ज़ोर भी इनके इरादों को कमज़ोर नहीं कर पाया. देखिए बीबीसी संवाददाता केट वैंडी की रिपोर्ट.