IPL 2022: CSKvsSRH: चेन्नई की जीत से हुई कप्तान धोनी की वापसी, हैदराबाद 13 रन से हारा
आईपीएल 2022 में चेन्नई ने हैदराबाद को 13 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल की है.
यह महेंद्र सिंह धोनी का इस आईपीएल में बतौर कप्तान पहला मैच है. इससे पहले आठ मैचों में चेन्नई को केवल दो जीत हासिल हुई.
टॉस जीत कर हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने चेन्नई को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा.
ओपनर्स ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे के बीच पहले विकेट की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत चेन्नई ने हैदराबाद के सामने जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य रखा.
हैदराबाद की शुरुआत अच्छी हुई. शुरुआती छह ओवरों में लगभग 10 की औसत से रन बने. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर अभिषेक शर्मा 39 रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद हैदराबाद ने रन गति तो बरकरार रखी लेकिन विकेट पर बड़ी साझेदारी किसी भी बल्लेबाज़ ने नहीं निभाई.
निकोलस पूरन ने एक छोर से टिक कर अर्धशतक जमाया.
आखिरी ओवर में पूरन ने तीन छक्के, एक चौका समेत 23 रन बनाए. पूरन 33 गेंद पर 64 रन बनाकर नाबाद रहे.
हैदराबाद ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 189 रन बना सका और 13 रन से यह मुक़ाबला हार गया.
टॉस जीत कर हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने चेन्नई को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा.
ऋतुराज गायकवाड़ ने 99 रन बनाए तो डेवोन कॉनवे ने नाबाद 85 रन बनाए.
दोनों ने पहले विकेट के लिए 182 रनों की साझेदारी की जो चेन्नई का आईपीएल में पहले विकेट के लिए साझेदारी का नया रिकॉर्ड है.
ऋतुराज के बाद धोनी पिच पर आए और 8 रन बना कर आउट हुए तो जडेजा 1 रन पर नाबाद रहे.