IPL 2022: CSKvsSRH: चेन्नई की जीत से हुई कप्तान धोनी की वापसी, हैदराबाद 13 रन से हारा

आईपीएल 2022 में चेन्नई ने हैदराबाद को 13 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल की है.

लाइव कवरेज

अभय कुमार सिंह and भूमिका राय

  1. IPL 2022: CSKvsSRH: चेन्नई की जीत से हुई कप्तान धोनी की वापसी, हैदराबाद 13 रन से हारा

    जीत के साथ हुई महेंद्र सिंह धोनी के कप्तान के रूप में वापसी

    इमेज स्रोत, BCCI/IPL

    आईपीएल 2022 में चेन्नई ने हैदराबाद को 13 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल की है.

    यह महेंद्र सिंह धोनी का इस आईपीएल में बतौर कप्तान पहला मैच है. इससे पहले आठ मैचों में चेन्नई को केवल दो जीत हासिल हुई.

    टॉस जीत कर हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने चेन्नई को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा.

    ओपनर्स ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे के बीच पहले विकेट की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत चेन्नई ने हैदराबाद के सामने जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य रखा.

    हैदराबाद की शुरुआत अच्छी हुई. शुरुआती छह ओवरों में लगभग 10 की औसत से रन बने. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर अभिषेक शर्मा 39 रन बनाकर आउट हो गए.

    इसके बाद हैदराबाद ने रन गति तो बरकरार रखी लेकिन विकेट पर बड़ी साझेदारी किसी भी बल्लेबाज़ ने नहीं निभाई.

    निकोलस पूरन ने एक छोर से टिक कर अर्धशतक जमाया.

    आखिरी ओवर में पूरन ने तीन छक्के, एक चौका समेत 23 रन बनाए. पूरन 33 गेंद पर 64 रन बनाकर नाबाद रहे.

    हैदराबाद ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 189 रन बना सका और 13 रन से यह मुक़ाबला हार गया.

    ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे के बीच हुई रिकॉर्ड साझेदारी

    इमेज स्रोत, BCCI/IPL

    इमेज कैप्शन, ऋतुराज गायकवाड़ 99 रन बनाकर आउट हुए, कॉनवे 85 रन पर नॉट आउट रहे

    टॉस जीत कर हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने चेन्नई को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा.

    ऋतुराज गायकवाड़ ने 99 रन बनाए तो डेवोन कॉनवे ने नाबाद 85 रन बनाए.

    दोनों ने पहले विकेट के लिए 182 रनों की साझेदारी की जो चेन्नई का आईपीएल में पहले विकेट के लिए साझेदारी का नया रिकॉर्ड है.

    ऋतुराज के बाद धोनी पिच पर आए और 8 रन बना कर आउट हुए तो जडेजा 1 रन पर नाबाद रहे.

  2. आपके मल में है दुनिया बचाने की ताकत

    आपका मल दुनिया बचा सकता है.

    शरीर से निकलने वाले मल-मूत्र की बात आते ही अक्सर लोग नाक-भौं सिकोड़ लेते हैं.

    कचरे के तौर पर ही नहीं बल्कि बातों में भी इसे अनहाइजीनिक (गंदा) समझा जाता है.

    लेकिन, हमारे शरीर से निकला ये कचरा बहुत काम का है. ये इतना शक्तिशाली है कि ये इंसान का भविष्य बचा सकता है. आपको बताते हैं कैसे-

    औसतन एक व्यस्क हर साल 91 किलो मल और 730 लीटर मूत्र विसर्जित करता है. लेकिन, उसका क्या होता है, क्या उसका इस्तेमाल किया जा सकता है?

    इसका इस्तेमाल आज ही नहीं बल्कि प्राचीन काल से ही होता आ रहा है. प्राचीन रोम में मानव अपशिष्ट (मल-मूत्र) को बर्बाद नहीं किया जाता था. अनुपचारित मल को बाग में खाद के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था. वहीं, मूत्र का उपयोग कपड़े के निर्माण में होता था.

  3. बढ़ते तापमान और लू को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइज़री

    हीटवेव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, प्रतीकात्मक तस्वीर

    साल 1901 के बाद से अब तक के मार्च महीनों में 2022 वाला मार्च तीसरा सबसे गर्म था.

    अप्रैल में भी देश के अलग-अलग राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में अब केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बढ़ते तापमान और लू को लेकर सभी राज्यों के प्रमुख सचिवों के लिए एडवाइज़री जारी की है.

    न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को बताया है कि भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) हर रोज़ तापमान और लू को लेकर चेतावनी जारी कर रहे हैं और इसे सभी राज्यों के साथ साझा किया जा रहा है. इस चेतावनी में अगले 3-4 दिन के हीटवेव को लेकर पूर्वानुमान होते हैं. ऐसे में राज्य इन्हें ज़िले और स्वास्थ्य के स्तर पर प्रसारित कर सकते हैं और अपनी तैयारी कर सकते हैं.

    भूषण ने राज्यों को "गर्मी से संबंधित बीमारियों पर राष्ट्रीय कार्य योजना" से संबंधित गाइडलाइंस को ज़िला स्तर पर प्रसारित करने के लिए कहा है.

    उन्होंने एडवाइज़री में लिखा है, ''राज्यों को अपने सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को गर्मी से जुड़ी बीमारी की ज़ल्द पहचान के लिए तैयार करना चाहिए.'' उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त पीने के पानी को सुनिश्चित करने के लिए कहा है. साथ ही संवेदनशील जगहों पर कूलिंग अप्लायंस की उपलब्धता के बारे में भी कहा है.

    एडवाइज़री में कहा गया है कि स्वास्थ्य केंद्रों तैयार रहे और ये सुनिश्चित करें कि पर्याप्त मात्रा में आईवी फ्लूड, आईस पैक और ओआरएस जैसी ज़रूरी चीजें हों.

    भीषण गर्मी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    हालांकि, भारतीय मौसम विभाग की तरफ़ से राहत भरा अनुमान ये जताया गया है कि सोमवार से गरज़ चमक के साथ धूल भरी आंधी चल सकती है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान के पास है और दिल्ली की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में उत्तर-पश्चिम भारत में धूल भरी आंधी चलने का अनुमान है.

    मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक 15 मई से मॉनसून शुरू हो जाएगा.

    इससे पहले मौसम विभाग ने पांच दिनों के लिए पूर्वी, मध्य और उत्तर भारत के क्षेत्रों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया था.

    भीषण गर्मी की वजह क्या है?

    समय से पहले दस्तक दे चुकी भीषण गर्मी की प्रमुख वजह ये है कि इन दोनों महीनों में होने वाली थोड़ी-मोड़ी बारिश या बिजली गिरने और ओले गिरने के वाक़ये नदारद रहे हैं.

    दूसरा, देश के पश्चिमी हिस्से से चलने वाले हवाएँ जब दक्षिणी और मध्य भारत की हवाओं से टकरातीं हैं तो मौसम ख़राब होता है यानी बारिश और तूफ़ान आते हैं. इस बार ये भी बहुत कम हुआ है.

    मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि मार्च और अप्रैल में तेज़ गर्म हवाएं चलना असामान्य हैं और अगर कार्बन उत्सर्जन को वातावरण से घटाया नहीं गया तो जलवायु परिवर्तन के कारण ये हीटवेव मौसम चक्र का सामान्य हिस्सा बन सकती हैं.

  4. एलआईसी के आईपीओ के बारे में सब कुछ जानिए

    वीडियो कैप्शन, एलआईसी के आईपीओ के बारे में सब कुछ जानिए

    भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआइसी का आइपीओ चार मई को आएगा और नौ मई तक इसमें अर्ज़ी लगाने का मौक़ा है.

    देश में शायद ही कोई परिवार होगा, जिसके किसी ने किसी सदस्य ने एलआइसी की पॉलिसी न ली हो यानी इससे बीमा न करवाया हो.

    लेकिन सवाल है कि आख़िर एलआइसी का आइपीओ आ रहा है, इसमें बड़ी बात क्या है और एलआईसी के शेयर आप कैसे ले सकते हैं, इससे फायदा होगा या नुक़सान? ऐसे तमाम सवालों के जवाब इस वीडियो के ज़रिए जानिए.

  5. IPL 2022: CSKvsSRH: चेन्नई के ओपनर्स की रिकॉर्ड साझेदारी, हैदराबाद के सामने जीत के लिए 203 रन का लक्ष्य

    ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे के बीच हुई पहले विकेट की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य रखा है.

    इमेज स्रोत, BCCI/IPL

    ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे के बीच हुई पहले विकेट की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य रखा है.

    टॉस जीत कर हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने चेन्नई को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा.

    चेन्नई के ओपनर्स ने धीमी शुरुआत की. दोनों कमज़ोर गेंदों पर रन बनाते रहे और फिर एकाएक दोनों ने अपना गियर शिफ्ट किया और रनों की बरसात कर दी.

    ऋतुराज गायकवाड़ ने 99 रन बनाए तो डेवोन कॉनवे ने नाबाद 85 रन बनाए.

    दोनों ने पहले विकेट के लिए 182 रनों की साझेदारी की. यह चेन्नई का पहले विकेट की साझेदारी का आईपीएल में नया रिकॉर्ड है.

    ऋतुराज के आउट होने के बाद धोनी पिच पर आए.

    महेंद्र सिंह धोनी

    इमेज स्रोत, BCCI/IPL

    इमेज कैप्शन, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तान के रूप में वापसी हुई है

    पहली बार इस आईपीएल में कप्तानी की बागडोर संभाल रहे महेंद्र सिंह धोनी ज़्यादा देर तक पिच पर नहीं टिके और 8 रन बना कर आउट हो गए.

    धोनी के आउट होने के बाद चेन्नई के पूर्व कप्तान रवींद्र जडेजा आए और 1 रन बनाकर नाबाद रहे.

    रनों की बारिश के बीच हैदराबाद के टी नटराजन ने दो विकेट लिए तो भुवनेश्वर कुमार ने किफायती गेंदबाज़ी की और अपने चार ओवरों में महज 22 रन दिए.

    अपने दो विकेटों की बदौलत टी नटराजन अब 17 विकेटों के साथ पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

    सबसे अधिक विकेट युजवेंद्र चहल (20 विकेट) के नाम है वहीं कुलदीप यादव (17 विकेट) ने भी टी नटराजन के बराबर ही विकेट लिए हैं.

  6. भारतीय मूल के नंद मूलचंदानी बने सीआईए के पहले चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफ़िसर

    नंद मूलचंदानी

    इमेज स्रोत, Alex Wong/Getty Images

    इमेज कैप्शन, नंद मूलचंदानी

    अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के निदेशक विलियम जे बर्न्स ने भारतीय मूल के नंद मूलचंदानी को एजेंसी का पहला चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफ़िसर नियुक्त किया है.

    सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी की ओर से रविवार को जारी बयान में कहा गया है कि नंद मूलचंदानी के पास प्राइवेट और सरकारी महकमों में 25 से ज़्यादा वर्षों का अनुभव है.

    वे सिलिकॉन वैली के साथ-साथ अमेरिकी रक्षा मंत्रालय में काम कर चुके हैं.

    सीआईए से जुड़ने से पहले नंद मूलचंदानी रक्षा मंत्रालय में ज्वॉयंट आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सेंटर के चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफ़िसर और कार्यकारी निदेशक के ओहदे पर थे.

    उन्होंने कॉर्नेल से कम्प्यूटर साइंस और मैथ से डिग्री हासिल की है. उन्होंने स्टैनफर्ड से मैनेजमेंट में मास्टर ऑफ़ साइंस और हार्वर्ड से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स किया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  7. AFSPA : इन परिवारों को है अब भी इंसाफ़ का इंतज़ार

    वीडियो कैप्शन, केंद्र सरकार ने हाल ही में पूर्वोत्तर राज्यों के कई इलाकों से आफ्स्पा हटा दिया है

    हाल ही में पूर्वोत्तर राज्यों के कई इलाकों से आफ़स्पा हटा दिया है, लेकिन जिनके परिजन उन सैनिक मुठभेड़ों में मारे गए, जिन्हें जांच के बाद फ़र्ज़ी पाया गया. उन्हें आज भी इंसाफ़ का इंतज़ार है.

  8. मारुति सुज़ुकी, हुंडई की गाड़ियों की ख़रीद में क्यों आई है कमी?

    मारुति सुज़ुकी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दिग्गज कार निर्माता कंपनियां मारुति सुज़ुकी और हुंडई मोटर्स के प्रोडक्शन में सप्लाई चेन की चुनौतियों की वजह से दिक्कतें आ रही हैं.

    ऐसे में इस साल अप्रैल के महीने में फैक्ट्री से डीलर तक इन कंपनियों की कार पहुंचने में गिरावट देखने को मिली. वहीं दूसरी तरफ़ टाटा मोटर्स, टोयटा किर्लोस्कर और स्कोडा ऑटो जैसी कंपनियां इस मामले में अप्रैल में मजबूत दिखीं. इन कंपनियों की गाड़ियों के फैक्ट्री से डीलर तक पहुंचने में वृद्धि दिखी है.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी इंडिया का कहना है कि अप्रैल में गाड़ियों के घरेलू बिक्री में 7% गिरावट देखने को मिली है. जहां 2021 अप्रैल में 1,42,454 यूनिट गाड़ियां बिकी थीं, वहीं अप्रैल 2022 में 1,32,248 गाड़ियां बिकी हैं.

    ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी मिनी कार में तो पिछले साल के मुक़ाबले 32% की गिरावट दर्ज़ की गई है. कॉम्पेक्ट कार सेग्मेंट में स्विफ़्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री में 18% की गिरावट देखने को मिली है.

    हालांकि, यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में विटारा ब्रेज़ा, एस-क्रॉस, अर्टिगा जैसी गाड़ियों की बिक्री 33% बढ़ी है. ऐसे बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट की कमी की वजह से गाड़ियों के प्रोडक्शन पर असर पड़ा है.

    हुंडई मोटर इंडिया ने पिछले महीने थोक बिक्री में 10% की गिरावट दर्ज़ की है. अप्रैल 2021 में कंपनी की 49,002 गाड़ियां बिकी थीं, वहीं अप्रैल 2022 में ये आंकड़ा घटकर 44,001 हो गया.

  9. आर्कटिक क्षेत्र पर किसका नियंत्रण है, यहां से तेल और गैस के दोहन पर इतना विवाद क्यों है

    नॉर्वे पश्चिमी यूरोप में तेल और प्राकृतिक गैस का सबसे बड़ा उत्पादक है

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, नॉर्वे पश्चिमी यूरोप में तेल और प्राकृतिक गैस का सबसे बड़ा उत्पादक है

    दुनिया भर में प्राकृतिक संसाधनों और वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों की बड़े स्तर तलाश चल रही है.

    हाल के महीनों में ये तलाश और तेज हुई है क्योंकि कई देश ऊर्जा संकट का सामना कर रहे हैं.

    इस तलाश में आर्कटिक क्षेत्र ऐसा इलाक़ा है जिस पर कई देशों की नज़रें टिकी हुई हैं. इस क्षेत्र में बड़ी मात्रा में तेल और प्राकृतिक गैस का भंडार है.

    लेकिन, ऊर्जा के इस स्रोत तक पहुंचना विवादों से घिरा है. पर्यावरण को होने वाला नुकसान और क्षेत्रीय विवाद इसका मुख्य कारण हैं.

    आर्कटिक में तेल और गैस के लिए ऊर्जा कंपनियों के ड्रिल करने को लेकर कोर्ट में केस भी चल रहा है.

    पर्यावरण कार्यकर्ताओं के एक समूह ने यूरोपियन कोर्ट ऑफ़ ह्यूमन राइट्स (ईसीएचआर) में नॉर्वे की सरकार पर मुक़दमा किया है क्योंकि नॉर्वे ने आर्कटिक में प्राकृतिक संसाधनों की निकासी की इजाजत दे दी है.

    अब एक तरह से इस मामले पर निर्भर करता है कि भविष्य में इस इलाक़े से कितना प्राकृतिक संसाधन निकाला जा सकता है.

  10. IPL 2022: LSGvsDC: दिल्ली को 6 रन से हराकर लखनऊ पॉइंट टेबल में नंबर-2 पर

    दिल्ली को हराकर लखनऊ नंबर-2 पर

    इमेज स्रोत, BCCI/IPL

    दिल्ली कैपिटल्स को 6 रन से हराकर लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल पॉइंट टेबल में गुजरात के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.

    गुजरात और लखनऊ दो ऐसी टीमें हैं जो आईपीएल में नई हैं और पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रही हैं.

    196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 189 रन बनाए.

    दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 44 रन बनाए वहीं मिशेल मार्श ने 37, रोवमन पॉवेल ने 35 और अक्षर पटेल ने नाबाद 36 रन बनाए.

    लखनऊ की ओर से मोहसिन ख़ान ने चार खिलाड़ियों को आउट किया.

    आईपीएल 2022

    इमेज स्रोत, BCCI/IPL

    इससे पहले लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया.

    लखनऊ के ओपनर्स केएल राहुल और क्विंटन डीकॉक ने पहले विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी के साथ अच्छी शुरुआत दी.

    इसके बाद दीपक हुडा आए और कप्तान राहुल के साथ पिच पर जम गये.

    दोनों ने रन गति को 9 से ऊपर बनाए रखा और अपने अपने अर्धशतक पूरे किए.

    दोनों टीम के स्कोर को 137 रन तक ले गए. इस स्कोर पर दीपक हुडा 34 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हो गए.

    राहुल इसके बाद भी रन बटोरते रहे और टीम का स्कोर तीन विकेट पर 195 रन पहुंचाने में सबसे बड़ा योगदान दिया. राहुल 51 गेंदों पर 77 रन बना कर आउट हुए.

    लखनऊ की पारी के तीनों विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिए.

  11. दिन भर, 1 मई, दिन रविवार, सुनिए वात्सल्य राय के साथ

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  12. पाकिस्तान को 8 अरब डॉलर का पैकेज देने के लिए तैयार है सऊदी अरब

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    नकदी संकट, घटते विदेशी मुद्रा भंडार और खस्ताहाल अर्थव्यवस्था से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए सऊदी अरब से राहत की ख़बर है.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान को 8 अरब डॉलर का पैकेज देने के लिए सऊदी अरब राजी हो गया है.

    सऊदी अरब के इस तरह के पैकेज से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को संभालने में मदद मिल सकेगी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ सऊदी अरब के दौरे पर गए हुए थे ऐसा माना जा रहा है कि ये डील इसी दौरे पर हुई है.

    एक अधिकारी का कहना है कि पाकिस्तान ने तेल के लिए मदद को 1.2 अरब डॉलर से बढ़ाकर 2.4 अरब डॉलर करने का प्रस्ताव किया था जिसे सऊदी अरब ने मान लिया है.

    सऊदी अरब ने पाकिस्तान को पीएमएल-एन सरकार (2013-18) के दौरान 7.5 अरब डॉलर का पैकेज दिया था. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के कार्यकाल में सऊदी अरब ने 4.2 अरब डॉलर का पैकेज दिया था.

    अब सऊदी अरब ने एक बार फिर पाकिस्तान की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है, ये ऐसा वक्त है जब पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था संकट के दौर से गुजर रही है.

  13. प्रशांत किशोर का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू देखिए

    वीडियो कैप्शन, प्रशांत किशोर का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू देखिए

    चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को लेकर कुछ दिनों से चर्चा चल रही थी कि वो कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ कई दौर की बैठकें भी कीं. हालांकि अंत में वो कांग्रेस में नहीं गए.

    आखिर प्रशांत किशोर कांग्रेस के बारे में क्या राय रखते हैं और वो भविष्य में राजनीतिक मैदान में किस तरह की पारी खेलना चाहते हैं. देखिए प्रशांत किशोर के साथ बीबीसी संवाददाता सरोज सिंह की ख़ास बातचीत.

  14. उद्धव की बीजेपी को चेतावनी: 'बालासाहेब भोले थे, आपने धोखा दिया, मैं आपके खेल को नज़रअंदाज़ नहीं करूंगा'

    उद्धव ठाकरे

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा है कि बीजेपी ने उनके पिता और शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे को धोखा दिया था.

    ठाकरे का कहना है कि बीजेपी हिंदुत्व के आड़ में ''खेल'' रही है, उसे वो नज़रअंदाज़ नहीं करेंगे. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष और अपने चचेरे भाई राज ठाकरे पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि वो हिंदुत्व के "नए खिलाड़ियों" पर ध्यान नहीं देते हैं.

    मराठी दैनिक 'लोकसत्ता' के एक कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और शिवसेना के सहयोगी रहते वक्त भी बीजेपी पर बाल ठाकरे को धोखा देने का आरोप लगाया.

    उन्होंने कहा, ''ये आरोप लगाए जाते हैं कि शिवसेना बालासाहेब ठाकरे के वक़्त जैसी थी अब वैसी नहीं है. ये सही है, बालासाहेब भोले थे.'' उन्होंने आगे कहा, ''मैंने खुद ये देखा है कि आपने समय-समय पर बालासाहेब को धोखा दिया. इसलिए मैं आपके साथ थोड़े चालाकी के साथ व्यवहार कर रहा हूं. मैं भोला नहीं हूं. हिंदुत्व की आड़ में आपने जो खेल खेले, उसे वो नज़रअंदाज़ कर रहे थे. लेकिन मैं इसे नज़रअंदाज़ नहीं करूंगा.''

    मुख्यमंत्री ठाकरे का कहना है कि उनके पिता ने ही उनमें हिंदुत्व को पैदा किया है.

  15. अमीर से ग़रीब तक: ऐसे बच पाएंगे जानलेवा गर्मी से

    जानलेवा गर्मी से बचने के तरीके

    इमेज स्रोत, Hindustan Times/Getty Images

    कहते हैं कि लोगों के पास जब बातचीत के लिए कुछ नहीं होता है तो वो मौसम के बारे में बातें करने लगते हैं लेकिन फिलहाल यह कहना सही नहीं होगा.

    अब लोग मौसम की बात तो कर रहे हैं लेकिन उसके पीछे स्वास्थ्य और रोजी-रोटी से जुड़ी चिंताएं हैं.

    देश के मैदानी इलाक़ों में मार्च से शुरू हुई गर्मी से लोग परेशान हैं.

    अगर राहत की बात करें तो देश में मौसम का हाल बताने वाली एजेंसी का पूर्वानुमान लोगों के लिए अच्छी ख़बर तो नहीं ही है.

    भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने देश के उत्तर-पश्चिमी और मध्य भारत में आने वाले दिनों में तापमान के और बढ़ने की आशंका जताई है.

  16. रमजान के आख़िरी दिन सऊदी अरब ने किया एलान, ईद की छुट्टियां...

    सऊदी अरब

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सऊदी अरब ने ईद उल फितर की छुट्टी का एलान कर दिया है.

    देश में सोमवार यानी 2 मई को उल फितर की छुट्टी शुरू हो रही है.

    सऊदी प्रेस एजेंसी ने रॉयल कोर्ट के हवाले बताया है कि रविवार को रमजान का आख़िरी दिन है और सोमवार को ईद उल फितर का पहला दिन होगा.

    संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, कतर और बहरीन ने भी यही एलान किया है.

    हर साल रमजान के दिनों में लाखों मुसलमान सूर्योदय से सूर्यास्त तक 30 दिनों के लिए रोज़ा रखते हैं.

    रमजान के बाद ईद उल फितर मनाया जाता है.

  17. कोरोना वायरस के सभी वैरिएंट के लिए क्या एक वैक्सीन संभव है? - दुनिया जहान

    वीडियो कैप्शन, कोरोना वायरस के सभी वैरिएंट के लिए क्या एक वैक्सीन संभव है? Duniya Jahan

    भारत समेत कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ रहे हैं. चीन के कई शहरों में तो सख्त लॉकडाउन लगाया गया है. करीब दो साल पहले सामने आए मूल वायरस में अब तक कई म्यूटेशन हो चुके हैं.

    वायरस जैसे ही रुप बदलता है, यानी नया वेरिएंट सामने आता है तो एक सवाल खड़ा हो जाता है कि क्या मौजूदा वैक्सीन इसके ख़िलाफ़ प्रभावी होगी?

    यही वजह है कि दुनिया भर में कई वैज्ञानिक यूनिवर्सल यानी ऐसी वैक्सीन तैयार करने की कोशिश में हैं, जो हर वायरस पर प्रभावी हो, लेकिन क्या ऐसा संभव है, दुनिया जहान में इसी की पड़ताल.

  18. IPL 2022: LSGvsDC: राहुल की कप्तानी पारी, दिल्ली के सामने रखा 196 रनों का लक्ष्य

    केएल राहुल

    इमेज स्रोत, BCCI/IPL

    कप्तान केएल राहुल और दीपक हुडा की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत लखनऊ ने दिल्ली के सामने जीत के लिए 196 रनों का लक्ष्य रखा है.

    टॉस जीत कर केएल राहुल ने पहले बैटिंग करने का फ़ैसला लिया. राहुल और क्विंटन डीकॉक ने पारी की तेज़ शुरुआत की.

    डीकॉक 13 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद राहुल के साथ दीपक हुडा ने तेज़ी से रन बटोरने शुरू किए. दीपक हुडा ने 34 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली.

    दीपक हुडा और केएल राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी निभाई

    19वें ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान केएल राहुल 51 गेंदों पर 77 रन बनाकर आउट हुए. ललित यादव ने बाउंड्री पर उनका शानदार कैच लपका.

    पूरी पारी के दौरान लखनऊ के बल्लेबाज़ों ने रन गति 9 से कम नहीं होने दिया. लखनऊ ने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 195 रन बनाए.

    लखनऊ के तीन बल्लेबाज़ आउट हुए और दिल्ली की तरफ से इन तीनों खिलाड़ियों के विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिए.

    अक्षर पटेल ने कसी हुई गेंदबाज़ी की. अपने छह ओवर में अक्षर ने केवल 25 रन दिए लेकिन लखनऊ के किसी बल्लेबाज़ को आउट करने में नाकाम रहे. वहीं ललित यादव, चेतन सकारिया और कुलदीप बहुत महंगे साबित हुए.

  19. इमरान ख़ान पाकिस्तान में कौन-सी आज़ादी का सपना दिखा रहे हैं?

    वीडियो कैप्शन, इमरान ख़ान पाकिस्तान में कौन-सी आज़ादी का सपना दिखा रहे हैं?

    पाकिस्तान में इमरान ख़ान प्रधानमंत्री के पद से हट चुके हैं और अब वो अपने देश की जनता से कह रहे हैं कि वो 'विदेशी ग़ुलामी' से देश को आज़ाद करेंगे.

    पाकिस्तान में उनकी इन बातों से सहमत होने वाले कई लोग शामिल हैं. देखिए पाकिस्तान की इन्हीं राजनीतिक घटनाक्रम पर वरिष्ठ पत्रकार वुसअतुल्लाह ख़ान की ख़ास टिप्पणी.

  20. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन बोले- साल 2021 की तुलना में इस साल बढ़ी है कोयले की खपत और मांग

    कोयला संकट

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, प्रतीकात्मक तस्वीर

    रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ वीके त्रिपाठी का कहना है कि इस साल कोयले की मांग और खपत में साल 2021 की तुलना में काफी वृद्धि हुई है.

    रेलवे बोर्ड के चेयरमैन की ये टिप्पणी महाराष्ट्र में बढ़ते तापमान के साथ बिजली और कोयले की बढ़ती मांग के बीच आई है. आईएमडी के डेली बुलेटिन के मुताबिक़, राज्य में कई जगह 41 डिग्री सेल्सियस से ज़्यादा का तापमान रिकॉर्ड किया गया है.

    ऐसे में वीके त्रिपाठी ने पत्रकारों से बताया, ''पिछले साल की तुलना में कोयले की मांग और खपत में काफी वृद्धि हुई है. इसलिए हम भारी मात्रा में कोयले का ट्रांसपोर्ट कर रहे है. हम मेल और एक्सप्रेस ट्रेन की बजाय मालगाड़ियों के रेक्स पर ज़्यादा ध्यान दे रहे हैं.''

    उन्होंने आगे कहा, ''हम कह सकते हैं कि पिछले साल की तुलना में मांग और खपत में 20 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा हुआ है. अप्रैल 2021 के मुक़ाबले अप्रैल 2022 में हम 15 फ़ीसदी ज्यादा कोयला ट्रांसपोर्ट कर रहे हैं.''

    रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ वीके त्रिपाठी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ वीके त्रिपाठी

    कई राज्यों में हीट वेव

    29 अप्रैल को आईएमडी ने 4 दिनों के लिए राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. इन सभी जगहों पर हीटवेव का दौर शुरू है.

    आईएमडी मौसम की चेतावनी के लिए चार कलर कोड का इस्तेमाल करता है जिसमें ग्रीन कलर का मतलब होता है कि किसी तरह की कार्रवाई की ज़रूरत नहीं है.

    येलो कलर का मतलब होता है कि स्थिति पर नज़र बनाए रखना या अपडेट रहना. ऑरेंज कलर का मतलब है कि तैयार रहना और और रेड अलर्ट का मतलब होता है मौसम की उस परिस्थिति में कार्रवाई करना.

    कांग्रेस ने उठाए हैं सवाल

    बता दें कि देश के कई राज्य कोयले के इस संकट के बीच बिजली की भारी कटौती का सामना कर रहे हैं. इसी बीच भारतीय रेलवे ने बिजली संयंत्रों को कोयला रेक की आवाजाही में तेज़ी लाने के लिए कुछ यात्री ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है.

    सरकारी अधिकारियों का कहना है कि गैर-प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में ट्रेन रद्द कर दी गई है और कोयले की आवाजाही और तेज़ी से बदलाव सुनिश्चित करने के लिए कम व्यस्त मार्गों को लेकर ये फ़ैसला लिया गया है.

    इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिजली की कटौती को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. उन्होंने सवाल किया था कि क्या प्रधानमंत्री मोदी को देश और जनता की फिक्र नहीं है.

    उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा था, ''20 अप्रैल 2022 को मैंने मोदी सरकार से कहा था कि नफ़रत का बुलडोज़र चलाना बंद करो और देश के बिजली संयंत्र शुरू करो. आज कोयला और बिजली संकट से पूरे देश में त्राहि-त्राहि मची है.’’

    केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा है कि केंद्र सरकार देश में कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए लगातार कई कदम उठा रही है. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो आंकड़ों को नहीं समझते हैं और भविष्यवाणी करना अगर उन्हें पसंद है तो अपनी पार्टी के भविष्य के बारे में सोचें.

    प्रल्हाद जोशी का कहना है कि देश में कोयला संकट के कारण भारत के कई राज्य बिजली कटौती से जूझ रहे हैं. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, कोयला मंत्रालय ने बताया है कि अप्रैल 2022 में अप्रैल 2021 के मुक़ाबले कोल इंडिया लिमिटेड रे उत्पादन में 27.2% की वृद्धि हुई है.