विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यूरोप के लोगों से क्रिसमस में परिवार के लोगों से मिलते वक़्त मास्क पहनने की अपील की है.
डब्ल्यूएचओ का कहना है कि यूरोप के सामने कोरोना संक्रमण की नई लहर का बड़ा ख़तरा है.
यूरोप के देशों में संक्रमण और मौत के हजारों मामले दर्ज किए जा रहे हैं.
जर्मनी यूरोप के उन देशों में शामिल है जहां बुधवार को संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए लगाई गई पाबंदियां कड़ी कर दी गईं.
बुधवार को वहां स्कूल और ग़ैर-अनिवार्य किस्म के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया गया.
इस बीच यूरोपीय संघ की प्रेसीडेंट उर्सुला वोन डेर लेयेन ने कहा है कि हफ़्ते भर के भीतर पहली कोरोना वैक्सीन को मंज़ूरी मिल जाएगी.
उन्होंने यूरोपीय संघ की संसद को बताया कि जर्मनी में विकसित की गई फ़ाइज़र और बायो-एन-टेक की वैक्सीन को जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि यूरोप भर में क्रिसमस के मौके पर लोग दोस्तों और परिवारवालों के साथ इकट्ठा हो रहे हैं.
इससे कोरोना वायरस के संक्रमण काफी हद तक बढ़ गया है. बयान में लोगों, परिवारों और समुदायों से कोरोना संक्रमण के मामलों को फिर बढ़ने से रोकने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील की गई है.
डब्ल्यूएचओ की सलाह है कि पारिवारिक मुलाकातें अगर मुमकिन हो तो घरों के बाहर रखें जाएं और अगर ये चारदीवारी के भीतर हो रही हो तो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन के साथ-साथ लोगों को मास्क पहनना चाहिए.
यूरोप में कहां-कहां क्या-क्या हो रहा है
इटली - अधिकारियों
ने कहा है कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद देश में एक साल में कभी इतनी मौतें नहीं हुई
जितनी इस साल हुई है. स्वास्थ्य सलाहकारों का कहना है कि कोरोना के कारण यूरोप में
सबसे अधिक मौतें इटली में ही हुई हैं और क्रिसमस से पहले यहां बड़े शहरों में लॉकडाउन
लगा दिया जाना चाहिए.
फ्रांस – फ्रांस
ने कोरोना के कारण लगाए लॉकडाउन को तो हटा लिया है लेकिन रात के 20:00 बजे से 06:00 बजे तक का कर्फ्यू लगा दिया है. इस दौरान लोगों के बिना ऑथोराइज़ेशन लेटर घर बाहर
निकलने पर पाबंदी लगाई गई है. 20 जनवरी तक के लिए बार और रेस्त्रां को भी बंद कर दिया गया है.
स्पेन – प्रधानमंत्री
पेद्रो सान्चेज़ ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई है और कहा
है कि क्रिसमस की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए सरकार को कड़ी पाबंदियां लगानी
होंगी.
नीदरलैंड्स –
कोरोना महामारी के शुरू होने के बाद से यहां पहली बार पांच सप्ताह का सख्त लॉकडाउन
लगाया गया है. सरकार का कहना है कि क्रिसमस की छुट्टियों को ध्यान के दौरान तीन
दिन के लिए यहां प्रतिबंध में ढील दी जाएगी.
ब्रिटेन –
बुधवार को लंदन में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से अब तक का सबसे सख्त
लॉकडाउन लगाया गया.
लिथुआनिया –
यहां सरकार ने कड़ा लॉकडाउन लगाया है और शहरों के बीच सभी प्रकार के ग़ैर-ज़रूरी यातायात
पर भी पाबंदी लगाई है.
ऑस्ट्रिया –
यहां के स्वास्थ्य विभाग ने क्रिसमस के जदौरान लोगों से घरों के भीतर भी मास्क पहनने
की अपील की है.
डेनमार्क – यहां
पूरे देश में आंशिक लॉकडान लगाया गया गया है और रेस्त्रां और स्पोर्स्ट सेंटर जैसी
जगहों को भी बंद कर दिया गया है.