चीन का चांग ई-5 यान चंद्रमा के नमूने लेकर धरती पर लौटा
चीन का चांग ई-5 चंद्रमा की सतह से क़रीब दो किलोग्राम पत्थर और मिट्टी के नमूने लेकर धरती पर लौटा है.
लाइव कवरेज
चीन का चांग ई-5 यान धरती पर लौटा
चीन का चांग ई-5 यान चंद्रमा की सतह से पत्थर और मिट्टी के नमूने लेकर पृथ्वी पर लौट आया है.
चांग ई-5 यान स्थानीय समयानुसार गुरुवार को क़रीब डेढ़ बजे मंगोलिया के भीतरी इलाक़े में उतरा.
चांग ई-5 को एक अंतरिक्षयान के ज़रिए 24 नवंबर को दक्षिणी चीन के वेनचांग स्टेशन से छोड़ा गया था.
चालीस साल बाद इस तरह के अभियान में चांद के नमूनों को धरती पर लाने का प्रयास किया गया है.
चांग ई-5 क़रीब दो किलोग्राम नमूने लेकर आया है.
इससे पहले रूस का लूना-24 मिशन 1976 में चांद की सतह पर उतरा था. उस समय लूना अपने साथ क़रीब 200 ग्राम मिट्टी लेकर धरती पर लौटा था. इससे पहले अमेरिका का अपोलो अंतरिक्षयान चांद की सतह से पत्थर और मिट्टी के नमूने लेकर धरती पर लौटा था.
केन्या के एक नागरिक पर 9/11 जैसे हमले की साज़िश रचने का आरोप
अमेरिका की जाँच एजेंसी एफ़बीआई ने केन्या के एक नागरिक पर 911 जैसे हमले की साज़िश रचने का आरोप लगाया है.
आबदी अब्दुल्लाह नाम के एक केन्याई नागरिक ने फ़िलीपीन्स के फ़्लाइट स्कूल में दाख़िला लिया था.
उन्हें पिछले साल फ़िलीपीन्स में हथियार रखने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था.
एफ़बीआई का कहना है कि वो एक हवाई जहाज़ को अग़वा कर उसे अमेरिकी की किसी ऊंची इमारत से टकराने की योजना बना रहे थे.
उन्हें मंगलवार को फ़िलीपीन्स से अमेरिका लाया गया था. अमेरिका में उनपर हवाई जहाज़ अग़वा कर अमेरिकी नागरिकों की हत्या की साज़िश रचने का मुक़दमा दर्ज किया गया है.
एफ़बीआई के अनुसार आबदी अब्दुल्लाह सोमालिया में सक्रिय चरमपंथी संगठन अल-शहाब के एक वरिष्ठ अधिकारी के दिशा-निर्देश पर काम कर रहे थे.
हालांकि उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को ख़ारिज कर दिया है.
बुधवार को अदालत में सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील ने अदालत की इस बात को स्वीकार कर लिया कि जनवरी में जब तक मामले की सुनवाई शुरू नहीं हो जाती उन्हें हिरासत में ही रखा जाए.
कोरोना की शुरुआत कैसे हुई, यह जानने के लिए WHO की टीम वुहान जाएगी
इमेज स्रोत, Getty Images
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि 10 अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों की एक टीम अगले महीने चीन के शहर वुहान का दौरा करेगी ताकि कोरोना के शुरू होने के कारणों का पता लगा सके.
चीन किसी स्वतंत्र जाँच के लिए तैयार नहीं था लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि वो पिछले कई महीनों से वुहान जाने के लिए चीन से बातचीत कर रहा था.
ऐसा कहा जाता है कि कोरोना की शुरुआत वुहान में जानवरों की एक मार्केट से हुई थी.
लेकिन कोरोना की शुरुआत की खोज को लेकर चीन और अमेरिका में तनाव पैदा हो गए थे.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर आरोप लगाया था कि चीन ने महामारी फैलने की बात छुपाने की कोशिश की थी.
वुहान जा रही टीम की एक बायोलॉजिस्ट ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम कोरोना के लिए ज़िम्मेदारी तय करने नहीं बल्कि भविष्य में कोई महामारी ना हो इसकी रोकथाम के लिए वुहान जा रही है.
जर्मनी के रॉबर्ट कोच इंस्टीच्यूट के फ़ेबियन लीनडर्टज़ ने कहा कि इस दौरे का मक़सद दोषी देश को ढूंढना नहीं है बल्कि यह समझने की कोशिश है कि आख़िर क्या हुआ था और क्या उन आंकड़ों के आधार पर हमलोग भविष्य में इस ख़तरे को कम करने की कोशिश कर सकते हैं.
यह टीम क़रीब चार-पाँच हफ़्ते के लिए वुहान का दौरा करेगी.
कृषि क़ानून पर सरकार के रवैये से नाराज़ संत राम सिंह सिंघरा ने ख़ुद को गोली मारी
कृषि क़ानूनों पर केंद्र सरकार के रवैये से नाराज़ होकर एक सिख संत राम सिंह सिंघरा ने ख़ुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी है.
65 साल के राम सिंह सिंघरा ने दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर बुधवार शाम अपनी जान दी.
राम सिंह हरियाणा के करनाल गांव के रहने वाले थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि उन्हें भी मीडिया से ही इसकी जानकारी मिली.
उनका कहना था, "हमें अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. हमें मीडिया के ज़रिए ही पता चला कि उन्होंने ख़ुदकुशी कर ली है. उन्हें करनाला अस्पताल ले जाया गया था लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत क़रार दिया. पुलिस लोगों के बयान दर्ज कर रही है.''
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उनकी मौत पर दुख जताया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
राम सिंह सिंघरा के एक क़रीबी जोगा सिंह ने बीबीसी पंजाबी के ख़ुशाल लाली से कहा कि राम सिंह मंगलवार को दोबारा सिंघु बॉर्डर परा आए थे. जोगा सिंह के अनुसार सीमा पर जमे किसानो की हालत देखकर वो बहुत दुखी थे. राम सिंह नानकसार सेक्ट से अनुयायी थे.
प्रदर्शनकारियों को हटाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के सामने पक्ष रखेंगे आठ किसान संगठन
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
दिल्ली और आसपास के इलाकों में हो रहे किसान आंदोलन के प्रदर्शनकारियों को हटाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आठ किसान संगठनों को पक्षकार बनने की इजाजत दे दी है.
ये संगठन हैं- भारतीय किसान यूनियन (राकेश टिकैत), बीकेयू-सिधुपुर (जगजीत एस दल्लेवाल), बीकेयू-राजेवाल (बलबीर सिंह राजेवाल), बीकेयू- लाखोवाल (हरिंदर सिंह लाखोवाल), जम्हूरी किसान सभा (कुलवंत सिंह संधू), बीकेयू-डाकौंडा (बूटा सिंह बुर्जगिल), बीकेयू-दोआब (मनजीत सिंह राय) और कुल हिंद किसान फेडरेशन (प्रेम सिंह भंगू).
सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की गुरुवार को सुनवाई होनी है.
WHO की अपील, क्रिसमस पर मास्क पहनकर परिवार वालों से मिलें
इमेज स्रोत, Getty Images
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यूरोप के लोगों से क्रिसमस में परिवार के लोगों से मिलते वक़्त मास्क पहनने की अपील की है.
डब्ल्यूएचओ का कहना है कि यूरोप के सामने कोरोना संक्रमण की नई लहर का बड़ा ख़तरा है.
यूरोप के देशों में संक्रमण और मौत के हजारों मामले दर्ज किए जा रहे हैं.
जर्मनी यूरोप के उन देशों में शामिल है जहां बुधवार को संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए लगाई गई पाबंदियां कड़ी कर दी गईं.
बुधवार को वहां स्कूल और ग़ैर-अनिवार्य किस्म के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया गया.
इस बीच यूरोपीय संघ की प्रेसीडेंट उर्सुला वोन डेर लेयेन ने कहा है कि हफ़्ते भर के भीतर पहली कोरोना वैक्सीन को मंज़ूरी मिल जाएगी.
उन्होंने यूरोपीय संघ की संसद को बताया कि जर्मनी में विकसित की गई फ़ाइज़र और बायो-एन-टेक की वैक्सीन को जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा.
इमेज स्रोत, Reuters
डब्ल्यूएचओ ने क्या कहा?
विश्व स्वास्थ्य संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि यूरोप भर में क्रिसमस के मौके पर लोग दोस्तों और परिवारवालों के साथ इकट्ठा हो रहे हैं.
इससे कोरोना वायरस के संक्रमण काफी हद तक बढ़ गया है. बयान में लोगों, परिवारों और समुदायों से कोरोना संक्रमण के मामलों को फिर बढ़ने से रोकने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील की गई है.
डब्ल्यूएचओ की सलाह है कि पारिवारिक मुलाकातें अगर मुमकिन हो तो घरों के बाहर रखें जाएं और अगर ये चारदीवारी के भीतर हो रही हो तो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन के साथ-साथ लोगों को मास्क पहनना चाहिए.
इमेज स्रोत, Reuters
यूरोप में कहां-कहां क्या-क्या हो रहा है
इटली - अधिकारियों
ने कहा है कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद देश में एक साल में कभी इतनी मौतें नहीं हुई
जितनी इस साल हुई है. स्वास्थ्य सलाहकारों का कहना है कि कोरोना के कारण यूरोप में
सबसे अधिक मौतें इटली में ही हुई हैं और क्रिसमस से पहले यहां बड़े शहरों में लॉकडाउन
लगा दिया जाना चाहिए.
फ्रांस – फ्रांस
ने कोरोना के कारण लगाए लॉकडाउन को तो हटा लिया है लेकिन रात के 20:00 बजे से 06:00 बजे तक का कर्फ्यू लगा दिया है. इस दौरान लोगों के बिना ऑथोराइज़ेशन लेटर घर बाहर
निकलने पर पाबंदी लगाई गई है. 20 जनवरी तक के लिए बार और रेस्त्रां को भी बंद कर दिया गया है.
स्पेन – प्रधानमंत्री
पेद्रो सान्चेज़ ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई है और कहा
है कि क्रिसमस की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए सरकार को कड़ी पाबंदियां लगानी
होंगी.
नीदरलैंड्स –
कोरोना महामारी के शुरू होने के बाद से यहां पहली बार पांच सप्ताह का सख्त लॉकडाउन
लगाया गया है. सरकार का कहना है कि क्रिसमस की छुट्टियों को ध्यान के दौरान तीन
दिन के लिए यहां प्रतिबंध में ढील दी जाएगी.
ब्रिटेन –
बुधवार को लंदन में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से अब तक का सबसे सख्त
लॉकडाउन लगाया गया.
लिथुआनिया –
यहां सरकार ने कड़ा लॉकडाउन लगाया है और शहरों के बीच सभी प्रकार के ग़ैर-ज़रूरी यातायात
पर भी पाबंदी लगाई है.
ऑस्ट्रिया –
यहां के स्वास्थ्य विभाग ने क्रिसमस के जदौरान लोगों से घरों के भीतर भी मास्क पहनने
की अपील की है.
डेनमार्क – यहां
पूरे देश में आंशिक लॉकडान लगाया गया गया है और रेस्त्रां और स्पोर्स्ट सेंटर जैसी
जगहों को भी बंद कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़, कोवैक्सीन के पहले चरण के ट्रायल के नतीजे आए सामने
इमेज स्रोत, Getty Images
भारत की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन को वैक्सीन के पहले चरण के क्लिनिकल ट्रायल से
जुड़ी अंतरिम रिपोर्ट आ गई हैं.
एक रीसर्च पेपर में कंपनी भारत बायोटेक ने कहा है कि अब तक हुए टेस्ट में सभी
आयु वर्ग के लोगों में ये वैक्सीन कारगर पाई गई है और इसके कोई साइड-इफेक्ट देखने
को नहीं मिले.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार कंपनी का कहना है कि पहले चरण के ट्रायल के बाद
वैक्सीन का मामूली प्रतिकूल प्रभाव या साइड इफेक्ट देखा गया है जो जल्द ठीक हो गया.
इन मामलों में कोई दवा देने की ज़रूरत नहीं पड़ी.
कंपनी के अनुसार आम तौर पर वैक्सीन देते वक्त जो असर देखा गया वो था इंजेक्शन
लेने वाली जगह पर दर्द महसूस होना जो धीरे-धीरे ख़त्म हो जाता है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
रीसर्च पेपर में कहा गया है कि एक मामले में वैक्सीन लगाने के बाद मरीज़ का स्वास्थ्य बिगड़ा था लेकिन उसका नाता कोरोना की वैक्सीन से नहीं था.
हालांकि जिस रीसर्च पेपर के बारे में बात की जा रही है उसमें पहले चरण के ट्रायल के नतीजों के बारे में कहा गया है जिसमें 375 वॉलंटीयर्स शामिल थे.
भारत बायोटेक की इस वैक्सीन के पहले दूसरे और तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया की अनुमति मिल गई है. 26,000 वॉलंटियर के साथ वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल इसी साल नवंबर को शुरू हो गया है.
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने 20 नवंबर को को-वैक्सीन का टीका लगवाकर वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल की शुरुआत की थी.
उत्तराखंड में पैर पसारने की कोशिशों में जुटी आम आदमी पार्टी
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', सुनिए फ़ैसल मोहम्मद अली से
ब्रेकिंग न्यूज़, 13 भाषाओं में कराई जाएगी अगले साल की जेईई (मेन) परीक्षा
इमेज स्रोत, Getty Images
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि अगले साल
होने वाली जेईई मेन परीक्षा 13 भाषाओं में कराई जाएगी.
उन्होंने कहा कि पहली बार देश में अंग्रेज़ी और हिंदी के
अलावा इस बार ये परीक्षा मराठी, असमिया, बांग्ला, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, ओडिया,
पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू में आयोजित कराई जाएगी.
उन्होंने कहा, “चार सत्रों
में फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ये परीक्षा आयोजित
करेगी और छात्र अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा दे सकते हैं. पहला सत्र 23 से 26
फरवरी के बीच होगा.“
उन्होंने कहा कि आख़िरी परीक्षा के चार से पांच दिन के बाद
रिज़ल्ट आएगा.
उन्होंने कहा, “अगर छात्र
पहले सत्र में शामिल न हो सके तो वो दूसरे, तीसरे या फिर चौथे सत्र में परीक्षा दे
सकते हैं. अगर छात्र एक से अधिक परीक्षा देते हैं तो जिसमें उनके नंबर सबसे अधिक
होंगे उसी को फाइनल माना जाएगा.“
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
चंद पलों में कैसे ज़मींदोज़ हो गया है एक विशालकाय होटल?
अमेरिका के वर्जीनिया प्रांत में एक होटल हुआ करता था. नाम था रोज़लीन हॉलिडे इन.
यहां से दूर-दूर के नज़ारे देखने को मिलते थे. लेकिन अब ये नहीं रहा. इसे कंट्रोल्ड हालात में ढहा दिया गया.
विशालकाय होटल के ढांचे को ढहने में बीस सेकेंड लगे.
वीडियो कैप्शन, चंद पलों में कैसे ज़मींदोज़ हो गया है एक विशालकाय होटल?
कश्मीर में चुनाव लड़ रही पूर्व चरमपंथी की पत्नी
कश्मीर में रहने वाली पाकिस्तानी महिलाएं अक्सर अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन करती हैं. अपनी आवाज़ उठाने के लिए उनमें से कई अब राजनीति में आ गई हैं.
कुपवाड़ा ज़िले में सौम्या सदफ़ को स्थानीय महिलाओं से काफ़ी समर्थन मिल रहा है. कुछ जगहों पर ये महिलाएं अपने पति के साथ चुनाव मैदान में उतरी हैं.
रिपोर्ट: रियाज़ मसरूर
वीडियो: शफ़ात फ़ारूक़
वीडियो कैप्शन, कश्मीर में चुनाव लड़ रही पूर्व चरमपंथी की पत्नी
किसानों के लिए कैसे हो रही खाने-पीने की व्यवस्था?
दिल्ली की बॉर्डर पर जुटे किसानों के लिए खाने-पीने का पूरा इंतजाम है.
कई संगठन किसानों के लिए लंगर की व्यवस्था कर रहे हैं.
बॉर्डर पर रोज़ किसानों के लिए लंगर लगाया जाता है.
साथ ही मोबाइल चार्जिंग और दवाइयों की सुविधा भी है.
वीडियोः बुशरा शेख़
वीडियो कैप्शन, किसानों के लिए कैसे हो रही खाने-पीने की व्यवस्था?
कार्टून: आप भी आइए हाइवे पर
एयर इंडिया की नीलामी और किसान आंदोलन पर आज का कार्टून
यूपी: कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी रद्द
इमेज स्रोत, Getty Images
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने
कोविड-19 के टीकाकरण को देखते हुए महानिदेशालय के सभी अफ़सरों और कर्मचारियों की छुट्टियां
रद्द कर दी हैं. ऐसी संभावना है कि इस महीने या फिर जनवरी से कोविड का टीकाकरण शुरू हो
जाएगा.
15 दिसंबर को जारी
किए गए नोटिस में कहा गया है कि महानिदेशालय के अफ़सरों और कर्मचारियों का साथ ज़रूरी
होगा.
नोटिस में कहा गया
है, “स्वास्थ्य एवं
परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत काम कर रहे हर व्यक्ति को पता है कि कोविड-19 महामारी
अभी भी दुनिया में लोगों के जीवन पर प्रभाव डाल रही है और इसे फैलने से रोकने के
लिए नियमों का पालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में दिसंबर 2020 और जनवरी 2021 में
कोविड-19 का टीकाकरण शुरू होगा जिसमें सहयोग के लिए हर अफ़सर और कर्मचारी की आवश्यकता होगी.”
इसमें कहा गया है
कि इसी कारण से महानिदेशालय के सभी अफ़सरों, कर्मचारियों, कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों और दैनिक
भत्ता कर्मियों की छुट्टियां रद्द की जाती हैं.
11 दिसंबर को राज्य
के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया था कि कोविड-19 की वैक्सीन सिर्फ़ एक महीने
दूर है और राज्य में वायरस को फैलने से रोक दिया गया है.
राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर किसान आंदोलन का ताज़ा हाल
राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों से बात कर रहे हैं बीबीसी हिंदी के लिए समीरात्मज मिश्र
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
ब्रेकिंग न्यूज़, 700Mhz समेत अन्य कई बैंड के स्पेक्ट्रम की नीलामी को अनुमति, मार्च तक शुरू होगी प्रक्रिया
इमेज स्रोत, Getty Images
प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में बुधवार को
अगले चरण के टेलिकॉम स्पेक्ट्रम की नीलामी को अनुमति दे दी गई.
केंद्र सरकार ने
बयान में कहा है कि कुल 2251.25 मेगाहर्ट्ज़ का स्पेक्ट्रम नीलाम किया जाएगा जिसकी
कुल क़ीमत 3,92,332.70 करोड़ (रिज़र्व प्राइस) है.
केंद्रीय सूचना प्रोद्यौगिकी
मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि स्पेक्ट्रम में प्रस्तावित ऑक्शन बैंड्स 700 मेगाहर्ट्ज़, 800 मेगाहर्ट्ज़, 900 मेगाहर्ट्ज़, 1800 मेगाहर्ट्ज़, 2100 मेगाहर्ट्ज़, 2300 मेगाहर्ट्ज़ और 2500 मेगाहर्ट्ज़ होंगे जो 20 साल की
अवधि के लिए दिए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि इस महीने नीलामी में शामिल होने के लिए
एप्लिकेशन का नोटिस जारी कर दिया जाएगा और मार्च तक नीलामी की प्रक्रिया शुरू
होगी. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नए स्पेक्ट्रम टेलिकॉम ढांचे को बढ़ाने और सेवाओं
को बेहतर करने में मदद करेगा.
उन्होंने बताया कि इस स्पेक्ट्रम की नीलामी की शर्तें वैसी
ही होंगी जैसी 2016 की नीलामी में थीं.
इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में चीनी मिलों को
60 लाख टन चीनी निर्यात करने के लिए 3,500 करोड़ रुपये की सब्सिडी देने का फ़ैसला
लिया गया ताकि गन्ना किसानों को उनके बकाए का भुगतान किया जा सके.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने फ़ैसले की जानकारी देते
हुए कहा कि चीनी उद्योग और गन्ना किसान इस समय संकट में हैं क्योंकि घरेलू उत्पादन
बहुत अधिक हुआ है, सालाना मांग 260 लाख टन है जबकि उत्पादन 310 लाख टन हुआ है.
उन्होंने कहा कि इस फ़ैसले से तक़रीबन पांच करोड़ किसानों
को लाभ होगा.
यूरोप में इस सप्ताह कोरोना वैक्सीन को मिल सकती है अनुमति
इमेज स्रोत, Getty Images
यूरोपीय संघ की
शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि पहली कोरोना वायरस वैक्सीन को इस सप्ताह अनुमति दे दी
जाएगी जो यूरोपीय संघ में इस्तेमाल होगी और उसी दिन से इसे लोगों को दिया जाना
शुरू हो जाएगा.
यूरोपीय आयोग की
अध्यक्ष उसुला वॉन डेर लेन ने यूरोपीय संसद से कहा था कि यूरोपीय मेडिसिन्स एजेंसी
पर दबाव बनाया जाए ताकि अगले सोमवार को जब हम मिलें तो वैक्सीन को अनुमति मिली हो.
वहीं, एजेंसी ने
मंगलवार को कहा था कि वह फ़ैसला तभी लेगी जब तक उसे ऐसे आंकड़े मिल नहीं जाते जो ये
बताएं कि वैक्सीन के फ़ायदे नुक़सान से अधिक हैं.
जर्मनी में महामारी
शुरू होने के बाद से सबसे कड़ी पाबंदियां लगा दी गई हैं. संक्रमण के मामलों को तेज़ी
से बढ़ने से रोकने के लिए स्कूलों और ग़ैर-ज़रूरी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद
कर दिया गया है.
टीआरपी स्कैमः रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के सीईओ को ज़मानत मिली
इमेज स्रोत, REUTERS/Francis Mascarenhas
इमेज कैप्शन, विकास खनचंदानी
मुंबई की एक अदालत ने बुधवार को रिपब्लिक मीडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास खनचंदानी को टीआरपी स्कैम मामले में ज़मानत दे दी है.
विकास खनचंदानी को टेलीविज़न रेटिंग प्वॉयंट्स में कथित तौर पर छेड़खानी करने का आरोप था.
खनचंदानी को रविवार को उनके घर से पुलिस की क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट (सीआईयू) ने गिरफ़्तार किया था.
विकास खनचंदानी के वकील नितिन प्रधान ने बताया कि कोर्ट ने 50 हज़ार रुपये के मुचलके पर ज़मानत दी है.
पुलिस की ये जांच रेटिंग एजेंसी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) की शिकायत के बाद शुरू की गई थी.
शिकायत में ये आरोप लगाया गया था कि कुछ टेलीविज़न चैनलों ने टीआरपी में हेराफेरी की है.