You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

कुलभूषण के मामले में भारत ने पाकिस्तान से तीन हफ़्ते का वक़्त माँगा

देश-दुनिया की ख़बरों के लिए बीबीसी हिंदी के पन्ने पर बने रहें.

लाइव कवरेज

  1. कुलभूषण जाधव मामले पर भारत ने पाकिस्तान से दो-तीन हफ़्ते का वक़्त माँगा

    भारतीय उच्चायोग ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट को सूचित किया है कि कुलभूषण जाधव के लिए क़ानूनी प्रतिनिधि नियुक्त करने के संबंध में दिल्ली में बातचीत जारी है और इस आशय का फ़ैसला अगले दो-तीन हफ़्ते में कर लिया जाएगा.

    भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक़, चीफ़ जस्टिस अतहर मिनाल्लाह की अध्यक्षता वाली जस्टिस आमिर फ़ारूक़ और जस्टिस मियां गुल हसन औरंगज़ेब की एक लार्ज बेंच ने कुलभूषण जाधव को क़ानूनी मदद के प्रावधान संबंधी विधि और न्याय मंत्रालय के मामले पर सुनवाई की है.

    एटॉर्नी जनरल ख़ालिद जावेद ख़ान ने पाकिस्तान सरकार का पक्ष रखा, वहीं बैरिस्टर शाह नवाज़ नून भारतीय उच्चायोग की ओर से अदालत में मौजूद थे.

    सुनवाई के दौरान चीफ़ जस्टिस ने बैरिस्टर शाह नवाज़ नून से कुलभूषण जाधव मामले में भारत का पक्ष जानना चाहा.

    इस पर बैरिस्टर शाह नवाज़ नून ने उन्हें बताया कि दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्रालय में बैठकें जारी हैं और आग्रह किया कि इस मामले पर जवाब के लिए उन्हें तीन हफ़्ते का वक़्त दिया जाए.

    सुनवाई के दौरान चीफ़ जस्टिस अतहर मिनाल्लाह ने कहा, ‘ये हमारी ज़िम्मेदारी है कि कुलभूषण के मामले में निष्पक्ष सुनवाई सुनिश्चित की जाए और अंतरराष्ट्रीय अदालत के फ़ैसले पर हर क़ीमत पर अमल किया जाए.’

    पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल ख़ालिद ख़ान ने कहा कि उनका देश कुलभूषण जाधव को काउंसलर ऐक्सेस मुहैया कराने का इच्छुक है.

    एक अन्य मामले में भारतीय क़ैदी मोहम्मद इस्माइल की रिहाई के बारे में कोर्ट ने कहा कि सज़ा पूरी होने पर क़ैदी को रिहा किया जाना चाहिए.

    इस पर अटॉर्नी जनरल ने कहा कि पाकिस्तान सरकार को ऑफ़िशियल सीक्रेट एक्ट के तहत इस मामले को देखने की ज़रूरत है और कोर्ट को अगली सुनवाई के दौरान इस बारे में बताया जा सकेगा.

    कोर्ट ने कुलभूषण जाधव मामले और मोहम्मद इस्माइल की रिहाई संबंधी सुनवाई अगले साल 14 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी है.

    क्या है मामला

    पाकिस्तान की क़ैद में मौजूद कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी सरकार भारत का जासूस बताती है जबकि भारत का कहना है कि वो एक पूर्व नौसेना अधिकारी और बिज़नेसमैन हैं.

    जाधव को 2017 में पाकिस्तान की एक फ़ौजी अदालत ने जासूसी और अन्य मामलों में मौत की सज़ा सुनाई थी.

    भारत ने कुलभूषण जाधव के मामले में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस से अपील की थी कि वो भारतीय नागरिक को रिहा करे.

    इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ भारत ने मई 2017 में अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) का दरवाज़ा खटखटाया था और माँग की थी कि कुलभूषण जाधव की सज़ा ख़त्म की जाए और उनकी रिहाई के आदेश दिए जाएं.

    आईसीजे ने भारत की इस माँग को ठुकरा दिया था लेकिन पाकिस्तान को आदेश दिया था कि वो जाधव को काउंसुलर ऐक्सेस दे और उनकी सज़ा पर पुनर्विचार करे.

    अदालत ने ये भी कहा था कि जब तक पुनर्विचार याचिका पर फ़ैसला नहीं आ जाता कुलभूषण जाधव को फाँसी न दी जाए.

  2. कोरोना वैक्सीन: क्या भारत की पूरी आबादी को वैक्सीनेशन की ज़रूरत नहीं है?

  3. किसानों के साथ आए पूर्व खिलाड़ी, वापस करेंगे अवॉर्ड

  4. चक्रवाती तूफ़ान बुरेवी से पहले रेड अलर्ट

    भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को चेतावनी दी है कि चक्रवाती तूफ़ान बुरेवी अगले 24 घंटे में केरल के कुछ ज़िलों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर सकता है.

    आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि चक्रवाती तूफ़ान बुरेवी की वजह से केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और तमिलनाडु के कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली के साथ कुछ अन्य तटीय ज़िलों में भारी बारिश की आशंका है.

    बंगाल की खाड़ी में इससे पहले चक्रवाती तूफ़ान निवार का ख़तरा मंडराया था. चक्रवाती तूफ़ान बुरेवी से निपटने की तैयारियों पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने केरल और तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों से बात की है और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

  5. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'

    बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' सुनिए वात्सल्य राय से.

  6. किसानों ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की माँग की

    क्रांतिकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष दर्शन पाल ने विवादित कृषि क़ानूनों को हटाने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की माँग की है.

    उन्होंने मोदी सरकार और कॉर्पोरेट घरानों का विरोध करने के लिए पाँच दिसंबर को पूरे भारत में पुतले जलाने का आह्वान भी किया है.

    क्रांतिकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष दर्शन पाल ने कहा, ‘भारतीय किसान यूनियन के टिकैट जी से भी हमारी बात हुई है. उन्होंने कहा है कि वो हमारे साथ हैं. इस संघर्ष में हम साथ-साथ हैं.’

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, लोक संघर्ष मोर्चा की नेता प्रतिभा शिंदे ने कहा है, ‘हम महाराष्ट्र के हर ज़िले में कल से ही पुतले जलाना शुरू कर देंगे और पाँच दिसंबर को केंद्र के विरोध में गुजरात में भी पुतले फूंके जाएंगे. सरकार के पास आख़िरी मौक़ा है कि वो क़ानूनों को हटाने का फ़ैसला करे वरना आंदोलन बढ़ता जाएगा और सरकार गिर जाएगी.’

    भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के अध्यक्ष स्वराज सिंह ने कहा है, ‘हम सड़कों पर नहीं बैठे हैं, प्रशासन ने अवरोधक लगाकर और जवान तैनात करके हमारा रास्ता रोका है. हम इसी जगह को अस्थायी जेल मान लेते हैं. हम जैसे ही रिहा होंगे, दिल्ली जाएंगे.'

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि जिन क़ानूनों के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं, वो क़ानून किसानों के हित में हैं और ये सुधार लंबे इंतज़ार के बाद हुए है, लेकिन फिर भी उन्हें यदि कोई आपत्ति है तो सरकार उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए तैयार है.

  7. किसानों के आंदोलन को बयाँ करती वायरल हुई एक तस्वीर

  8. चेन्नई पुलिस ने पूर्व न्यायाधीश सीएस करनन को गिरफ़्तार किया

    चेन्नई पुलिस ने मद्रास और कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश सीएस करनन को बुधवार को गिरफ़्तार कर लिया.

    लीगल न्यूज़ वेबसाइट लाइव लॉ के मुताबिक़, ये गिरफ़्तारी उन ऑनलाइन वीडियो के सिलसिले में की गई है जिनमें पूर्व न्यायाधीश सीएस करनन जजों को अपशब्द कह रहे हैं और उनकी पत्नियों के साथ बलात्कार की धमकी दे रहे हैं.

    चेन्नई पुलिस की साइबर सेल ने 27 अक्तूबर को मद्रास हाईकोर्ट के एक वकील की शिकायत पर उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया था.

    पूर्व न्यायाधीश सीएस करनन इससे पहले भी चर्चा में रहे हैं. साल 2017 में उन्होंने कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायाधीश रहते हुए भारत के चीफ़ जस्टिस समेत सुप्रीम कोर्ट के सात न्यायाधीशों को पांच साल की सज़ा सुनाई थी.

  9. दिल्ली में कोरोना के 3,944 नए मामले

    भारत की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण के 3944 नए मामलों का पता चला है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से ख़बर दी है कि इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5.78 लाख हो गए हैं.

    पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 9342 लोगों की मौत हो चुकी है.बीते 24 घंटे में 82 लोगों ने कोरोना वायरस की वजह से दम तोड़ा.

    वहीं बीते चौबीस घंटों में पूरे भारत में कोरोना संक्रमण के 36,604 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 501 लोगों की मौत हुई है.

    इसके साथ देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 94,99,413 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 1,38,122 हो गई है.

  10. किसान आंदोलन पर चर्चा कर रही हैं बीबीसी संवाददाता सरोज सिंह

  11. रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को मिली ज़मानत

    फ़िल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को मुंबई स्थित स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट से ज़मानत मिल गई है.

    बॉलीवुड से जुड़े ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शौविक चक्रवर्ती को पाँच सितंबर को गिरफ़्तार किया था.

    सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सीबीआई और एनसीबी ने दोनों ने जाँच शुरू की थी.

    सीबीआई ने उनकी मौत की जाँच शुरू की थी लेकिन इसमें कथित तौर पर ड्रग्स का मामला सामने आने के बाद एनसीबी भी जाँच में शामिल हो गई थी.

    रिया चक्रवर्ती को भी एनसीबी ने गिरफ़्तार किया था और उन्हें एक महीने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट से ज़मानत मिली थी लेकिन शौविक को तीन महीने बाद ज़मानत मिली है.

  12. कोरोना और ब्रेस्ट कैंसर: तकलीफ़ भी, उम्मीद भी

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, ब्रिटेन ने फ़ाइज़र के टीके को मंज़ूरी दी

    ब्रिटेन दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जिसने फ़ाइज़र कंपनी के बनाए टीके के इस्तेमाल की मंज़ूरी दे दी है.

    ब्रिटिश नियामक संस्था एमएचआरए ने कहा है कि फ़ाइज़र/बायोएन्टेक की ये वैक्सीन कोविड-19 से 95% सुरक्षा देती है और इसके व्यापक इस्तेमाल की अनुमति देना सुरक्षित है.

    बताया जा रहा है कि कुछ ही दिनों के भीतर ऐसे लोगों को टीका लगना शुरू हो जाएगा जिन्हें सबसे ज़्यादा ख़तरा है.

    ब्रिटेन ने पहले से ही इस टीके की चार करोड़ डोज़ के लिए ऑर्डर दिया हुआ है,

    हर व्यक्ति को टीके के दो डोज़ दिए जाएँगे. यानी अभी दो करोड़ लोगों को टीका मिल सकता है.

    ये दुनिया की सबसे तेज़ी से विकसित वैक्सीन है जिसे बनाने में 10 महीने लगे. आम तौर पर ऐसी वैक्सीन के तैयार होने में एक दशक तक का वक़्त लग जाता है.

    हालाँकि जानकारों का कहना है कि टीके के बावजूद लोगों को संक्रमण रोकने के नियमों का पालन करते रहना चाहिए.

    कैसे काम करती है ये वैक्सीन?

    ये एक नई तरह की एमआरएनए कोरोना वैक्सीन है जिसमें महामारी के दौरान इकट्ठा किए कोरोना वायरस के जेनेटिक कोड के छोटे टुकड़ों को इस्तेमाल किया गया है. कंपनी के अनुसार जेनेटिक कोड के छोटे टुकड़े शरीर के भीतर रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाती है और कोविड-19 के ख़िलाफ शरीर को लड़ने के लिए तैयार करती है.

    इससे पहले कभी इंसानों में इस्तेमाल के लिए एमआरएनए वैक्सीन को मंज़ूरी नहीं दी गई है. हालांकि क्लिनिकल ट्रायल के दौरान लोगों को इस तरह की वैक्सीन के डोज़ दिए गए हैं.

    एमआरएनए वैक्सीन को इंसान के शरीर में इंजेक्ट किया जाता है. ये इम्यून सिस्टम को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एंटीबॉडी बनाने और टी-सेल को एक्टिवेट कर संक्रमित कोशिाकओं को नष्ट करने के लिए कहती है.

    इसके बाद जब ये व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित होता है तो उसके शरीर में बनी एंटीबॉडी और टी-सेल वायरस से लड़ने का काम करना शुरू कर देते हैं.

    वैक्सीन की रेस में और कौन-कौन शामिल?

    ऑक्सफर्ड-एस्ट्राज़ेनिका की वैक्सीन - ये वाइरल वेक्टर टाइप वैक्सीन है जिसकमें जेनेटिकली मॉडिफ़ाइड वायरस का इस्तेमाल किया गया है. इसे फ्रिज में सामान्य तापमान पर स्टोर किया जा सकता है और इसकी दो डोज़ लेनी होंगी. अब तक क्लिनिकल ट्रायल में इसे 62 से 90 फीसदी तक कारगर पाया गया है.

    इस वैक्सीन के प्रति डोज़ की क़ीमत 4 डॉलर तक होगी.

    मॉडर्ना की वैक्सीन - ये एमआरएनए टाइप की कोरोना वैक्सीन है जिसे वायरस के जेनेटिक कोड के कुछ टुकड़े शामिल कर बनाया जा रहा है. इसे माइनस 20 डिग्री तापमान पर स्टोर करने की ज़रूरत होगी और इसे छह महीनों तक ही स्टोर किया जा सकेगा. इसकी दो डोज़ लेनी होंगी और अब तक हुए क्लिनिकल ट्रायल में इसे 95 फीसदी तक कारगर पाया गया है.

    इस वैक्सीन के प्रति डोज़ की क़ीमत 33 डॉलर तक होगी.

    फ़ाइज़र की वैक्सीन - मॉडर्ना की वैक्सीन की तरह ये भी एमआरएनए टाइप की कोरोना वैक्सीन है. अब तक हुए क्लिनिकल ट्रायल में इसे 95 फीसदी तक कारगर पाया गया है. इसे माइनस 70 डिग्री के तापमान पर स्टोर करना होगा.

    ये वैक्सीन दो डोज़ दी जाएगी और प्रति डोज़ की क़ीमत 15 डॉलर तक होगी.

    गामालेया की स्पुतनिक-वी वैक्सीन - ये ऑक्सफर्ड की वैक्सीन की तरह वाइरल वेक्टर टाइप वैक्सीन है जिसके अब तक हुए क्लिनिकल ट्रायल में 92 फीसदी तक कारगर पाया गया है. इसे फ्रिज में सामान्य तापमान पर स्टोर किया जा सकता है और इसकी दो डोज़ लेनी होंगी.

    इस वैक्सीन के प्रति डोज़ की क़ीमत 7.50 डॉलर तक होगी.

    इसके अलावा रूस स्पुत्निक नाम की एक और वैक्सीन का इस्तेमाल कर रहा है. वहीं चीनी सेना ने कैनसाइनो बायोलॉजिक्स की बनाई एक वैक्सीन को मंज़ूरी दे दी है. ये दोनों वैक्सीन ऑक्सफर्ड की वैक्सीन की तरह वाइरल वेक्टर टाइप वैक्सीन हैं.

    (स्रोत- वैक्सीन बनाने वाली कंपनी और विश्व स्वास्थ्य संगठन के जारी किए आंकड़ों के अनुसार)

  14. किसान आंदोलन पर जस्टिन ट्रूडो का बयान क्या भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप है?

  15. बीते 24 घंटों में 36,604 लोग कोरोना संक्रमित

    बीते चौबीस घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 36,604 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 501 लोगों की मौत हुई है.

    इसके साथ देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 94,99,413 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 1,38,122 हो गई है.

    बीते चौबीस घंटों में केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं.

    जहां केरल में संक्रमण के 5,375, महाराष्ट्र में 4,930, दिल्ली में 4,006 और पश्चिम बंगाल में 3,351 मामले दर्ज किए गए हैं.

  16. किसानों और सरकार के बीच भरोसा क्यों नहीं कायम हो पा रहा है?

  17. नोएडा में दिल्ली सीमा हुई सील, धरने पर बैठे किसान

    समीरात्मज मिश्र

    बीबीसी हिंदी के लिए

    उत्तर प्रदेश के कई इलाक़ों से दिल्ली में जंतर मंतर पर प्रदर्शन की मांग को लेकर बड़ी संख्या में किसान नोएडा स्थित चिल्ला बॉर्डर पर जम गए हैं, जिसकी वजह से दिल्ली पुलिस ने चिल्ला बॉर्डर को सील कर दिया है.

    उत्तर प्रदेश के कई इलाक़ों से दिल्ली में जंतर मंतर पर प्रदर्शन की मांग को लेकर बड़ी संख्या में किसान नोएडा स्थित चिल्ला बॉर्डर पर जम गए हैं. जिसकी वजह से दिल्ली पुलिस ने चिल्ला बॉर्डर को सील कर दिया है.

    उत्तर प्रदेश के कई इलाक़ों से दिल्ली में जंतर मंतर पर प्रदर्शन की मांग को लेकर बड़ी संख्या में किसान नोएडा स्थित चिल्ला बॉर्डर पर जम गए हैं. जिसकी वजह से दिल्ली पुलिस ने चिल्ला बॉर्डर को सील कर दिया है.

    भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में मंगलवार शाम को ही अलीगढ़, हाथरस, आगरा और गौतमबुद्ध नगर ज़िले के सैकड़ों किसान नोएडा में चिल्ला बॉर्डर पहुंच गए. मंगलवार शाम क़रीब साढ़े चार बजे किसानों ने चिल्ला बॉर्डर पर धरना देना शुरू किया और यातायात जाम कर दिया.

    किसान मुख्य मार्ग पर अपने ट्रैक्टर और ट्रॉली खड़े करके धरना दे रहे हैं. किसानों का कहना है कि जब तक उन्हें जंतर मंतर पर जाने की इजाज़त नहीं मिलेगी, वे रास्ता नहीं छोड़ेंगे. हालांकि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने उनसे बुराड़ी स्थिन संत निरंकारी मैदान जाकर प्रदर्शन करने का प्रस्ताव दिया लेकिन किसान जंतर मंतर पर ही प्रदर्शन करने को अड़े हुए हैं.

    किसान नेता भानु प्रताप सिंह का कहना है, “किसान महीने भर का राशन-पानी लेकर आए हैं और जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं या फिर उन्हें जंतर मंतर पर प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाती, तब तक यहीं डटे रहेंगे. किसानों ने ट्रैक्टरों की ट्रॉलियों में ही रात में सोने की व्यवस्था भी कर रखी है.”

  18. सरकार-किसानों के बीच की बातचीत से योगेंद्र यादव बाहर क्यों?

    किसानों के जिस प्रतिनिधिमंडल को केंद्र सरकार से वार्ता के लिए मंगलवार को बुलाया गया था उसमें स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव शामिल नहीं थे.

    कहा जा रहा है कि सरकार नहीं चाहती थी कि किसी राजनीतिक व्यक्ति को इसमें शामिल किया जाए.

    और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  19. सनी देओल का कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव

    बॉलिवुड अभिनेता सनी देओल ने कहा है कि उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

    मनाली से मुंबई लौटने से पहले उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था. टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद अब वो कुछ दिन मनाली में क्वारंटीन रहेंगे.

    सनी देओल का कहना है कि वो प्रशासन के बताए सभी नियमों का पालन कर रहे हैं और सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं.

    बीते महीने सनी देओल की कंधे की सर्जरी हुई थी जिसके बाद वो कुछ दिनों के लिए मनाली चले गए थे.

  20. अमेरिका में बीते चौबीस घंटों में 1,80,000 लोग कोरोना संक्रमित

    बीते 24 घंटों में अमेरिका में कोरोना वायरस के 1,80,000 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

    समाचार एजेंसी एएफ़पी ने कहा है कि बाल्टिमोट यूनिवर्सिटी के डेटा के अनुसार मंगलवार को देश में अप्रैल के बाद से एक दिन में कोरोना के कारण सबसे अधिक 2,562 लोगों की मौत हुई जबकि संक्रमण के 1,80,000 मामले सामने आए हैं.

    एएफ़पी के अनुसार इंडियाना और साउथ डैकोटा जैसे पश्चिमी राज्यों में हालात तेज़ी से बिगड़ रहे हैं.

    कोविड ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के अनुसार कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित अमेरिका में बीते चौबीस घंटों में कोरोना के कारण 99,000 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

    जानकारों का मानना है कि कोरोना के बढ़ते ख़तरे को लेकर दी गई चेतावनी के बावजूद हाल में थैंक्सगिविंग की छुट्टियों के दौरान लाखों अमेरिकिओं ने अपनों से मुलाका़त करने और उनके साथ त्योहार मनाने के लिए यात्राएं की थीं.

    जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार अब तक अमेरिकी में कोरोना वायरस के कारण दो लाख सत्तर हज़ार लोगों की मौत हुई है. जबकि 1.37 करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं.

    वहीं इस घातक वायरस के कारण अब तक ब्राज़ील में 173,817, भारत में 137,621 और मेक्सिको में 106,765 लोगों की मौतें हुई हैं.