योगी आदित्यनाथ की 'लव-जिहाद' के नाम पर चेतावनी

देश-दुनिया की सभी बड़ी ख़बरें और ज़रूरी लाइव अपडेट आपको यहाँ मिलेंगे. बीबीसी हिंदी का यह लाइव पेज 24 घंटे उपलब्ध है.

लाइव कवरेज

  1. इंदिरा गाँधी ने एक दिन पहले ही कहा था- मैं रहूँ या ना रहूँ

  2. बीबीसी के इस लाइव से जुड़ने से आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. यह लाइव पेज यहीं ख़त्म हो रहा है. रविवार की बड़ी ख़बरें और ज़रूरी अपडेट पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

  3. ब्रेकिंग न्यूज़, इंग्लैंड में 4 सप्ताह के नए लॉकडाउन की घोषणा, गुरुवार से होगा शुरू

    बोरिस जॉनसन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इंग्लैंड में चार सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा की है जो गुरुवार से शुरू होगा.

    प्रधानमंत्री जॉनसन ने लॉकडाउन की घोषणा करते हुए कहा, “अब यह एक्शन का समय है क्योंकि कोई विकल्प नहीं है.”

    प्रधानमंत्री जॉनसन ने वे छूट भी बताईं जो इस लॉकडाउन में लोगों को दी जाएंगी.

    इंग्लैंड में शिक्षा, काम पर जाने, व्यायाम, स्वास्थ्य कारणों, ज़रूरी सामान की ख़रीदारी और दूसरे लोगों की देखभाल करने के लिए लॉकडाउन में छूट रहेगी. इसके अलावा पब, बार और रेस्टॉरेंट बंद रहेंगे लेकिन टेकअवेज़ से खाना लेकर जाया जा सकता है.

    इसके अलावा पहले लॉकडाउन से अलग इस बार स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय खुले रहेंगे.

    प्रधानमंत्री ने कहा कि ज़रूरी सामान की दुकानें खुली रहेंगी इसलिए लोग घबराकर सामान न इकट्ठा करें.

    प्रधानमंत्री जॉनसन ने बताया कि यह लॉकडाउन 2 दिसंबर तक जारी रहेगा और इस बार का क्रिसमस ‘शायद बहुत अलग’ होगा.

  4. दिल्ली: अब शादी में हो सकेंगे 200 लोग शामिल

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    दिल्ली सरकार ने कोरोना काल में होने वाले आयोजनों को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं. इसके मुताबिक़ दिल्ली में होने वाली शादियों में हॉल की क्षमता के अनुसार 50 प्रतिशत लोगों को जाने की इजाज़त होगी.

    हालांकि किसी समारोह में 200 से अधिक लोगों को इकट्ठा होने की इजाज़त नहीं होगी.

    इसके अलावा दिल्ली के भीतर चलने वाली बसें ट्रायल के तौर पर पूरी क्षमता के अनुसार भरी जा सकेंगी. ये ट्रायल 27 अक्तूबर से 8 नवंबर तक चलेगा.

    किसी भी यात्री को खड़े होकर या बिना मास्क के चलने पर पाबंदी जारी रहेगी.

    दिल्ली में पिछले तीन दिनों से लगातार 5 हज़ार से अधिक कोरोना केस दर्ज किए जा रहे हैं.

  5. आतंकवाद का खुलकर समर्थन करने वाले लोग वैश्विक चुनौती हैं: नरेंद्र मोदी

    वीडियो कैप्शन, कोरोना वॉरियर्स को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में क्या कहा?
  6. योगी की 'लव-जिहाद' के नाम पर चेतावनी

    योगी आदित्यनाथ

    इमेज स्रोत, Getty Images

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक धर्म विशेष के लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि, “चोरी-छिपे, अपनी पहचान छिपा कर, स्वरूप छिपा कर जो लोग बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करते हैं, उनको पहले से मेरी चेतावनी, अगर वे सुधरे नहीं तो ‘राम नाम सत्य है की यात्रा’ अब निकलने वाली है.”

    इससे पहले उन्होंने इलाहाबाद हाई कोर्ट की एक टिप्पणी का ज़िक्र किया. वे बोले कि “कल कोर्ट ने एक आदेश दिया कि शादी-ब्याह के लिए धर्म-परिवर्तन आवश्यक नहीं, इसे मान्यता नहीं मिलनी चाहिए.”

    सीएम योगी शनिवार को उत्तर प्रदेश (जौनपुर) की एक चुनावी जनसभा में बोल रहे थे. उन्होंने अपने भाषण में ‘लव-जिहाद’ का ज़िक्र किया. वे बोले, “कोर्ट के आदेश के बाद यूपी सरकार निर्णय ले रही है कि हम लव-जिहाद को सख़्ती से रोकने का कार्य करेंगे. एक प्रभावी क़ानून बनायेंगे.”

    उन्होंने कहा, “हम लोग मिशन शक्ति के कार्यक्रम को इसीलिए चला रहे हैं. हम हर बेटी-बहन को सुरक्षा की गारंटी देंगे. इसके बावजूद अगर किसी ने दुस्साहस किया तो ऑपरेशन शक्ति तैयार है. हम हर हाल में उनकी सुरक्षा करेंगे. अब न्यायालय के आदेश का भी सम्मान होगा और बहन-बेटियों का भी सम्मान होगा.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सोशल मीडिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ के इस बयान की चर्चा हो रही है. कुछ लोग योगी के इस बयान की तारीफ़ कर रहे हैं, जबकि बहुत से लोग इसे ‘हेट स्पीच’ का ताज़ा उदाहरण बता रहे हैं.

    धर्म परिवर्तन को लेकर शुक्रवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक अहम फ़ैसला सुनाया था. कोर्ट ने कहा कि ‘महज़ शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं है.’

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अदालत ने यह टिप्पणी उस याचिका को ख़ारिज करते हुए की जिसमें एक नवविवाहित जोड़े ने अदालत से पुलिस और लड़की के पिता को उनकी वैवाहिक ज़िंदगी में खलल ना डालने का निर्देश देने की गुहार की थी.

    न्यायमूर्ति एम सी त्रिपाठी ने पिछले महीने प्रियांशी उर्फ़ समरीन और उनके जीवनसाथी द्वारा दायर एक याचिका पर यह आदेश सुनाया. याचिका में कहा गया था कि उन्होंने इस साल जुलाई में शादी की, लेकिन लड़की के परिजन उनकी वैवाहिक ज़िंदगी में हस्तक्षेप कर रहे हैं.

    मगर इस याचिका को ख़ारिज करते हुए न्यायालय ने कहा, “हमने दस्तावेज़ देखने के बाद पाया कि लड़की ने 29 जून 2020 को अपना धर्म बदला और एक महीने बाद, 31 जुलाई 2020 को उसने शादी की जिससे स्पष्ट पता चलता है कि यह धर्म परिवर्तन केवल शादी के लिए किया गया जो अस्वीकार्य है.”

    कोर्ट ने कहा कि ‘इस्लाम के बारे में बिना जाने और बिना आस्था-विश्वास के धर्म बदलना स्वीकार्य नहीं है.’ कोर्ट ने कहा, ‘ऐसा करना इस्लाम के भी ख़िलाफ़ है.’

  7. बिहार चुनाव: भागलपुर जेल शिफ़्ट करने पर आनंद मोहन ने अन्न छोड़ा

    नीरज प्रियदर्शी, बिहार से बीबीसी हिंदी के लिए

    Neeraj

    इमेज स्रोत, Neeraj

    बिहार के शिवहर लोकसभा के पूर्व सांसद और बाहुबली कहे जाने वाले नेता आनंद मोहन ने सहरसा जेल से भागलपुर जेल शिफ़्ट किए जाने का विरोध करते हुए पिछले नौ दिनों से अन्न ग्रहण करना छोड़ रखा है.

    गोपालगंज के तत्कालीन ज़िलाधिकारी जी. कृष्णैय्या की हत्या के मामले में सज़ा काट रहे आनंद मोहन ने जेल आईजी को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा कि "राजनीतिक द्वेष के कारण उन्हें यहां भेजा गया है."

    आनंद मोहन ने शारीरिक परेशानी और बीमारी की भी बात भी पत्र में लिखी. कमर में दर्द की शिकायत वे पहले भी कर चुके हैं. पत्र में उन्होंने लिखा कि जबतक उन्हें वापस सहरसा नहीं भेजा जाता, तब तक वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे.

    भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा के अधीक्षक मनोज कुमार ने बीबीसी को बताया, "विशेष केंद्रीय कारा आने के बाद से ही आनंद मोहन ने अन्न ग्रहण नहीं किया है. वे सिर्फ नींबू, पानी और चीनी ले रहे हैं. हालांकि अभी उन्हें किसी तरह की गंभीर शारीरिक परेशानी नहीं है. जेल के डॉक्टर उनपर लगातार नज़र बनाए हुए हैं. जेल प्रशासन की तरफ से इस बारे में डीएम को अवगत कराया जा चुका है."

    Neeraj

    इमेज स्रोत, Neeraj

    आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद इस बार सहरसा विधानसभा सीट से राजद की उम्मीदवार हैं इसलिए चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की आशंका को देखते हुए जेल आईजी के आदेश पर उन्हें 21 अक्तूबर की सुबह भागलपुर स्थित विशेष केंद्रीय कारा लाया गया था. यहां उन्हें सबसे सुरक्षित तीसरे खंड में रखा गया है.

    1994 में आनंद मोहन बिहार पीपल्स पार्टी के प्रमुख हुआ करते थे. उसी दौरान उन पर 5 दिसंबर 1994 को भीड़ के साथ मिलकर गोपालगंज के आईएएस जी. कृष्णैय्या की हत्या का आरोप लगा.

    इस मामले में आनंद मोहन दोषी पाए गए और 2007 में निचली अदालत ने उन्हें मौत की सज़ा सुना दी. हालांकि पटना हाई कोर्ट ने 2008 में उनकी इस सज़ा को आजीवन कारावास में बदल दिया.

    बाद में आनंद मोहन सुप्रीम कोर्ट भी गए जिसने उनके आजीवन कारावास की सज़ा को बरकरार रखा.

  8. ब्रिटेन में फिर से लॉकडाउन पर विचार कर रहे प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन

    PA MEDIA

    इमेज स्रोत, PA MEDIA

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस उम्मीद में पूरे देश में फिर से महीने भर का लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रहे हैं ताकि क्रिसमस आने तक लॉकडाउन के प्रतिबंधों में ढील दी जा सके.

    सोमवार को इसकी घोषणा की जा सकती है. हालांकि, स्कूल, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को इसमें छूट दी जाएगी.

    बीबीसी को मिले दस्तावेज़ों के अनुसार, अगर कोरोना महामारी से संबंधित प्रतिबंधों को लागू नहीं किया गया तो महामारी का दूसरा चरण, पहली चरण की तुलना में ज़्यादा घातक साबित हो सकता है.

    एक अनुमान के अनुसार, अगर ब्रिटेन में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए कोई नीति नहीं बनाई गई और किसी तरह के प्रतिबंध नहीं लगाए गए, तो कोविड-19 से हर दिन मरने वालों की संख्या 4000 से भी अधिक हो सकती है.

    महामारी के पहले चरण में, ब्रिटेन में कोविड से हर दिन मरने वालों की संख्या एक बार 1,000 के पार चली गई थी.

    बीबीसी

    इमेज स्रोत, बीबीसी

    पूरे यूरोप में ही कोरोना संक्रमण की दर एक बार फिर बढ़ी है जिसकी वजह से जर्मनी, बेल्जियम और फ़्रांस में कुछ नए तरह के प्रतिबंध लागू किए गए हैं.

    नए अनुमानों को लेकर ब्रिटेन में ख़ासतौर पर चिंता है. अगर स्थिति बिगड़ती है तो इस साल सर्दियों में ब्रिटेन में 80 हज़ार से ज़्यादा लोगों की कोविड-19 से मौत हो सकती है.

    दिसंबर महीने को सबसे निर्णायक माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि दिसंबर में स्थिति नियंत्रण में रही, तो शायद महामारी से उतना नुकसान न हो.

    पिछले कुछ दिनों में ही कोविड से प्रति दिन मरने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है.

    ब्रिटेन सरकार में मौजूद सूत्रों ने बीबीसी को बताया है कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अब तक कैबिनेट से इस बारे में चर्चा नहीं की है और आधिकारिक तौर पर अब तक कोई निर्णय भी नहीं लिया गया है. लेकिन ऐसा लगता है कि जॉनसन अपनी बात को रखने के लिए कि वो कोविड से ब्रिटेन की रक्षा के लिए कुछ भी करेंगे- कोई कड़ा फ़ैसला ले सकते हैं.

  9. भारत में शुरू हुई पहली सी-प्लेन सेवा, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    राष्ट्रीय एकता दिवस पर देश की पहली सी-प्लेन सेवा शुरू हो गई है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इस सेवा का उद्घाटन किया और वे इस सी-प्लेन सेवा के पहले यात्री भी बने.

    गुजरात के केवडिया (स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी) से साबरमती (अहमदाबाद रिवरफ़्रंट) के बीच यह विमान सेवा शुरू की गई है. इन दोनों जगहों के बीच क़रीब 200 किलोमीटर की दूरी है जिसे यह सी-प्लेन महज़ 35 मिनट में तय कर सकता है.

    सी-प्लेन एक इस तरह का जहाज़ होता है जो पानी की सतह से उड़ान भर सकता है और पानी पर उतर सकता है. ये विमान कम ऊंचाई पर उड़ते हैं.

    कनाडा में बने जिन विमानों का केवडिया और साबरमती के बीच प्रयोग होने वाला है, उनमें 12 यात्री एक बार में सफ़र कर सकते हैं. फ़िलहाल सी-प्लेन में यात्रा करने का टिकट 1500 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है.

    सी-प्लेन योजना को पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट भी कहा जाता है जिसके बारे में एक समय उन्होंने कहा था कि यह ‘किफ़ायती दर पर उड़ान भरने’ की योजना है.

    बताया गया है कि केवडिया-साबरमती समेत भारत में 16 सी-प्लेन रूट चिन्हित किये जा चुके हैं.

    भारत सरकार का कहना है कि इस सेवा के शुभारंभ के बाद गुवाहाटी, अंडमान निकोबार और यमुना से उत्तराखण्ड में टप्पर बांध सहित विभिन्न मार्गों पर नियमित सी-प्लेन सेवा शुरू करने की योजना बनायी गयी है.

  10. अमित शाह जाएंगे पश्चिम बंगाल, जेपी नड्डा का दौरा रद्द

    Twitter/@AmitShah

    इमेज स्रोत, Twitter/@AmitShah

    केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह पाँच नवंबर से दो दिन के दौरे पर पश्चिम बंगाल जाने वाले हैं.

    पार्टी के सूत्रों ने बताया है कि शाह 2021 में तय पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पार्टी संगठन की समीक्षा करने वाले हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पश्चिम बंगाल भाजपा के महासचिव सयांतन बासु ने कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का पश्चिम बंगाल दौरा, जो छह नवंबर से शुरू था, फ़िलहाल रद्द कर दिया गया है.

    बासु ने कहा है कि अमिश शाह अपनी प्रदेश यात्रा के दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाक़ात करने वाले हैं. हालांकि, अमित शाह की यात्रा का पूरा शिड्यूल अभी तैयार नहीं हुआ है.

    अमित शाह को पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के विस्तार का श्रेय दिया जाता है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, इसीलिए उन्हें संगठन से जुड़े विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.

    भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के इंचार्ज कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है, ''अमित शाह का शायद ही कोई सार्वजनिक कार्यक्रम होगा, वे इस दौरे पर पार्टी के लोगों से पार्टी दफ़्तरों में बैठकें करेंगे, मुकुल रॉय और दिलीप घोष उनके साथ रहेंगे, और हो सकता है कि अंत में वे कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस आयोजित करें.’'

    हालांकि, अमित शाह इस साल पश्चिम बंगाल की एक वर्चुअल रैली को संबोधित कर चुके हैं, पर कोरोना लॉकडाउन के बाद यह उनका पहला पश्चिम बंगाल दौरा होगा. इससे पहले वे 1 मार्च को पश्चिम बंगाल गये थे.

  11. सरदार पटेल की जयंती पर गाँधी और नेहरू के बारे में ये क्या बोल गईं कंगना?

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सरदार वल्लभ भाई पटेल को समर्पित अपने ट्वीट्स में महात्मा गांधी और पण्डित जवाहर लाल नेहरू पर टिप्पणी कर अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोगों को हैरान कर दिया है. उनके ट्वीट्स की सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है.

    ‘लौह पुरुष’ सरदार पटेल की आज (31 अक्तूबर) 145वीं जयंती है, जिसे पूरा देश ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मना रहा है.

    इस मौक़े कंगना ने ट्विटर पर लिखा है कि “उन्होंने योग्य होने के बावजूद, महात्मा गाँधी को ख़ुश करने के लिए ‘भारत के पहले प्रधानमंत्री’ का पद छोड़ दिया क्योंकि गाँधी को लगता था कि नेहरू ज़्यादा अच्छी अंग्रेज़ी बोलते हैं. इससे सरदार पटेल को ही नहीं, बल्कि पूरे देश को दशकों तक नुकसान भुगतना पड़ा. हमें बेशर्मी से वह छीन लेना चाहिए, जिस पर हमारा हक़ बनता है.”

    एक अन्य ट्वीट में कंगना ने लिखा है, “वे (सरदार पटेल) भारत के असली लौह पुरुष हैं. मेरा मानना है कि गाँधी जी नेहरू जैसा ही एक कमज़ोर दिमाग़ आदमी चाहते थे जिसे वे नियंत्रण में रख सकें और उन्हें आगे रखकर देश चला सकें. यह अच्छी योजना थी, लेकिन गाँधी की मौत के बाद जो हुआ वो बहुत बड़ी आपदा साबित हुई.”

    कंगना ने लिखा, “भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल को मैं उनकी जयंती पर याद करती हूँ. आप वो शख़्स हैं जिसने हमें आज का अखण्ड भारत दिया, लेकिन आपने प्रधानमंत्री पद को त्याग कर हमारे महान नेतृत्व और दूरदर्शिता को हम से दूर कर दिया. हमें आपके उस निर्णय पर गहरा अफ़सोस है.”

  12. भारत में कोरोना संक्रमण: बीते 24 घंटे का अपडेट

    बीबीसी

    इमेज स्रोत, बीबीसी

    इमेज कैप्शन, आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट से लिये गए हैं
  13. एकता दिवस पर पीएम मोदी के भाषण की पाँच मुख्य बातें

    बीबीसी
  14. एकता दिवस पर बोले पीएम मोदी: आतंकवाद का खुलकर समर्थन, एक बड़ी वैश्विक चुनौती

    एकता दिवस पर पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पीएम मोदी ने पुलवामा हमले में राजनीतिक स्वार्थ दिखाने की बात कहकर विपक्ष पर भी निशाना साधा.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकता दिवस परेड के दौरान देश को संबोधित करते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और वाल्मिकी जयंती की शुभकामनाएं दीं.

    पीएम मोदी गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. वे भारत के पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती पर केवड़िया में आयोजित एकता दिवस समारोह में शामिल हुए.

    इस दौरान हुई एकता दिवस परेड को उन्होंने सलामी दी और फिर देशवासियों को संबोधित किया.

    प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर आतंकवाद का खुलकर समर्थन किए जाने की बड़ी चुनौती बताया और पुलवामा हमले में राजनीतिक स्वार्थ दिखाने के लिए विपक्ष पर निशाना साधा.

    पीएम मोदी ने कहा, “प्रगति के इन प्रयासों के बीच, कई ऐसी चुनौतियां भी हैं जिसका सामना आज भारत और पूरा विश्व कर रहा है.बीते कुछ समय से दुनिया के अनेक देशों में जो हालात बने हैं, जिस तरह कुछ लोग आतंकवाद के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं, वो आज वैश्विक चिंता का विषय है.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    “आज के माहौल में, दुनिया के सभी देशों को, सभी सरकारों को, सभी पंथों को, आतंकवाद के ख़िलाफ़ एकजुट होने की बहुत ज़्यादा जरूरत है. शांति-भाईचारा और परस्पर आदर का भाव ही मानवता की सच्ची पहचान है. आतंकवाद-हिंसा से कभी भी, किसी का कल्याण नहीं हो सकता.”

    उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर विपक्ष पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि पुलवामा हमले में अपना राजनीतिक स्वार्थ देखा जा रहा था. ये बात देश कभी नहीं भूल सकता.

    पीएम मोदी ने कहा, “आज यहां जब मैं अर्धसैनिक बलों की परेड देख रहा था, तो मन में एक और तस्वीर थी. ये तस्वीर थी पुलवामा हमले की. देश कभी भूल नहीं सकता कि जब अपने वीर बेटों के जाने से पूरा देश दुखी था, तब कुछ लोग उस दुख में शामिल नहीं थे, वो पुलवामा हमले में अपना राजनीतिक स्वार्थ देख रहे थे.”

    उन्होंने कहा कि देश भूल नहीं सकता कि तब कैसी-कैसी बातें कहीं गईं, कैसे-कैसे बयान दिए गए. देश भूल नहीं सकता कि जब देश पर इतना बड़ा घाव लगा था, तब स्वार्थ और अहंकार से भरी भद्दी राजनीति कितने चरम पर थी.

    कश्मीर और देश की सुरक्षा

    इसके अलावा पीएम मोदी ने केवड़िया में शुरू की गईं नई परियोजनाओं का ज़िक्र किया, कोरोना वॉरियर्स की सराहना की, कश्मीर में विकास और देश की सुरक्षा पर बात की.

    पीएम मोदी ने कहा, “आज सरदार सरोवर से साबरमती रिवर फ्रंट तक सी-प्लेन सेवा का भी शुभारंभ होने जा रहा है. सरदार साहब के दर्शन के लिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए देशवासियों को अब सी-प्लेन सर्विस का भी विकल्प मिलेगा. ये सारे प्रयास इस क्षेत्र में पर्यटन को भी बहुत ज्यादा बढ़ाने वाले हैं.

    उन्होंने वाल्मिकी जयंती का ज़िक्र करते हुए कहा कि ये भी अद्भुत संयोग है कि आज ही वाल्मीकि जयंती भी है.आज हम भारत की जिस सांस्कृतिक एकता का दर्शन करते हैं, जिस भारत को अनुभव करते हैं, उसे और जीवंत और ऊर्जावान बनाने का काम सदियों पहले आदिकवि महर्षि वाल्मीकि ने ही किया था.

    पीएम ने कश्मीर के विषय में कहा कि कश्मीर के विकास में जो बाधायें आ रही थीं, उन्हें पीछे छोडकर अब कश्मीर विकास के नए मार्ग पर बढ़ चुका है.चाहे नॉर्थईस्ट में शांति की बहाली हो, या नॉर्थईस्ट के विकास के लिए उठाए जा रहे कदम, आज देश एकता के नए आयाम स्थापित कर रहा है.

    पीएम मोदी के संबोधन की अन्य मुख्य बातें

    - ये आपदा अचानक आयी. इसने पूरे विश्व में मानव जीवन को प्रभावित किया है, हमारी गति को प्रभावित किया.लेकिन इस महामारी के सामने देश ने जिस तरह अपने सामूहिक सामर्थ्य को, अपनी सामूहिक इच्छाशक्ति को साबित किया वो अभूतपूर्व है.

    - सोमनाथ के पुनर्निर्माण से सरदार पटेल ने भारत के सांस्कृतिक गौरव को लौटाने का जो यज्ञ शुरू किया था, उसका विस्तार देश ने अयोध्या में भी देखा है.आज देश राममंदिर पर सुप्रीमकोर्ट के फैसले का साक्षी बना है, और भव्य राममंदिर को बनते भी देख रहा है.

    - आत्मनिर्भर देश ही अपनी प्रगति के साथ-साथ अपनी सुरक्षा के लिए भी आश्वस्त रह सकता है.इसलिए, आज देश रक्षा के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनने की ओर बढ़ रहा है.इतना ही नहीं, सीमाओं पर भी भारत की नज़र और नज़रिया अब बदल गए हैं.

    - हमारी विविधता ही हमारा अस्तित्व है.हम एक हैं तो असाधारण हैं.लेकिन साथियों, हमें ये भी याद रखना है कि भारत की ये एकता, ये ताकत दूसरों को खटकती भी रहती है.हमारी इस विविधता को ही वो हमारी कमजोरी बनाना चाहते हैं.ऐसी ताकतों को पहचानना जरूरी है, सतर्क रहने की जरूरत है.

    - आज भारत की भूमि पर नज़र गड़ाने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिल रहा है.आज का भारत सीमाओं पर सैकड़ों किलोमीटर लंबी सड़कें बना रहा है, दर्जनों ब्रिज औरअनेक सुरंगें बना रहा है.अपनी संप्रभुता और सम्मान की रक्षा के लिए आज का भारत पूरी तरह तैयार है.

  15. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गुजरात के केवड़िया में एकता दिवस परेड की झलकियां

    एकता दिवस

    इमेज स्रोत, ANI

    एकता दिवस

    इमेज स्रोत, ANI

    एकता दिवस

    इमेज स्रोत, Narendra Modi/ Youtube

    एकता दिवस

    इमेज स्रोत, ANI

    एकता दिवस

    इमेज स्रोत, Narendra Modi/ Youtube

  16. वीडियो: सरदार पटेल की ‘स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी’ पर ग़ुस्सा क्यों?

  17. सरदार पटेल की जयंती: एकता दिवस परेड में शामिल हुए पीएम मोदी

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की 145वीं जयंती के मौके पर गुजरात के केवड़िया में आयोजित एकता दिवस समारोह में हिस्सा लिया.

    आज पीएम मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन है. पीएम मोदी ने आज पहले स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की.

    इसके बाद यहां एकता दिवस परेड का आयोजन किया गया. एकता दिवस परेड में केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल, भारतीय-तिब्बत सीमा पुलिस, केंद्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के जवान शामिल हुए. इसमें हथियारों का प्रदर्शन भी किया गया.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इसके अलावा सीआरपीएफ की महिला अधिकारियों ने राइफल ड्रिल का शानदार प्रदर्शन भी किया गया.

    परेड के बाद बाद प्रधानमंत्री वीडियो कान्फ्रेंसिंग के ज़रिए भारतीय सिविल सेवा के 428 प्रशिक्षुओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत भी करेंगे.

    इससे पहले 30 अक्टूबर को पीएम मोदी ने केवड़िया में एकता क्रूज सेवा, एकता मॉल और बच्चों के लिए पोषक पार्क जैसी परियोजनाओं का उद्घाटन किया था. एकता क्रूज सेवा में पर्यटक फेरी बोट सर्विस के जरिए श्रेष्ठ भारत भवन से लेकर स्टैचू ऑफ यूनिटी की छह किलोमीटर की दूरी तय कर सकेंगे.

    एकता मॉल में भारत में मौजूद हस्तकलाओं और पारंपरिक उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा. यहां पर पूरे देश से आए उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे. वहीं, पोषक पार्क बच्चों के लिए एक तकनीक आधारित पार्क है. पार्क में एक न्यूट्री ट्रेन भी चलाई जाएगी.

  18. नमस्कार! बीबीसी हिंदी के इस लाइव पेज पर आपको स्वागत है. हम आपको यहाँ दिन भर बड़ी ख़बरें और ज़रूरी अपडेट देते रहेंगे. यह लाइव पन्ना 24 घंटे उपलब्ध है. अगर आप पिछले 24 घंटे की ख़बरें और अपडेट पढ़ना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें.