बीबीसी के लाइव पेज से जुड़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. इस पेज के अपडेट हम यहीं बंद कर रहे हैं. शुक्रवार की ज़रूरी ख़बरें और अपडेट जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.
अमेठी में एक दलित व्यक्ति की जलाकर हत्या- आज की बड़ी ख़बरें
देश-दुनिया की बड़ी हलचलों पर बीबीसी हिन्दी का लाइव पन्ना.
लाइव कवरेज
बांग्लादेश में कई इस्लामिक पार्टियों ने विशाल रैलियां निकालीं
वीडियो कैप्शन, फ़्रांस के ख़िलाफ़ बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन जारी बिहार चुनावः कीर्ति आज़ाद ने नीतीश कुमार के बारे में क्या कहा?
वीडियो कैप्शन, बिहार चुनावः कीर्ति आजाद ने नीतीश कुमार के बारे में क्या कहा? अमेठी में एक दलित व्यक्ति की जलाकर हत्या
समीरात्मज मिश्र
लखनऊ से, बीबीसी हिंदी के लिए

इमेज स्रोत, Samiratmaj Mishra/BBC
उत्तर प्रदेश के अमेठी ज़िले में दलित समुदाय के एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने ज़िंदा जला दिया जिसकी अस्पताल ले जाते वक़्त मौत हो गई. मृतक अर्जुन बंदोइया गांव की प्रधान के पति थे.
हत्या के बाद गांव में तनाव है जिसे देखते हुए पुलिसबल तैनात किए गए हैं. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है.
अमेठी के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के मुताबिक़, "पुलिस को रात में क़रीब 12 बजे सूचना मिली कि बंदोइया गांव की प्रधान के पति अर्जुन जली हालत में गांव के ही एक व्यक्ति कृष्ण कुमार के अहाते में पड़े हैं."
"उन्हें फ़ौरन प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया जहां से उन्हें सुल्तानपुर ज़िला अस्पताल में रेफ़र किया गया. शुक्रवार सुबह उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई."
एसपी के मुताबिक़ अर्जुन के परिजनों ने गांव के ही पांच लोगों के ख़िलाफ़ तहरीर दी थी जिनमें से तीन लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है जबकि दो लोगों की गिरफ़्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.

इमेज स्रोत, Samiratmaj Mishra/BBC
यह घटना मुंशीगंज थाना क्षेत्र के बंदोइया गांव की है. गुरुवार देर शाम महिला ग्राम प्रधान छोटका के पति अर्जुन गांव से ग़ायब हो गए थे. कुछ देर बाद गांव के ही एक मकान की चारदीवारी के भीतर अर्जुन क़रीब 90 फ़ीसदी जली हुई अवस्था में मिले.
पता चलते ही घरवालों ने ग्रामीणों की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. अर्जुन के परिजनों का कहना है कि गांव के ही कृष्ण कुमार और उनके साथियों ने अर्जुन का अपहरण कर लिया था और बाद में जलाकर उनकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने सभी अभियुक्तों के ख़िलाफ़ हत्या का मुक़दमा दर्ज किया है.
तुर्की के पूर्व प्रधानमंत्री मेसुत यिलमाज़ का 73 वर्ष की उम्र में निधन

इमेज स्रोत, Getty Images
1990 के दशक में तुर्की के तीन बार प्रधानमंत्री रहे मेसुत यिलमाज़ का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 73 वर्ष के थे.
मेसुत तुर्की के काफ़ी नामी राजनेता रहे. उनके कार्यकाल में तुर्की में अस्थिर राजनीतिक गठबंधन बने और प्रतिबंधित कुर्दिश वर्कर पार्टी और पीकेके के साथ संघर्ष भी बढ़ा.
मेसुत यिलमाज़ ने 1991 से 2002 तक मध्य-दक्षिणपंथी मदरलैंड पार्टी या एएनएपी का नेतृत्व किया था.
मेसुत ने उस वक़्त के सीरियाई राष्ट्रपति हाफ़िज़ अल-असद को खुली धमकी देकर पूरे अरब जगत में खलबली मचा दी थी. मेसुत का आरोप था कि हाफ़िज़ अल-असद तुर्की की प्रतिबंधित पीकेके को मदद कर रहे हैं.
मेसुत यिलमाज़ तुर्की के पहले प्रधानमंत्री थे जिनपर तुर्की के सुप्रीम कोर्ट में भ्रष्टाचार और पद के ग़लत इस्तेमाल का मुक़दमा चलाया गया.
यिलमाज़ का पिछले साल फ़ेफड़े के कैंसर का इलाज हुआ था और इस साल मई में ब्रेन ट्यूमर निकालने के लिए सर्जरी की गई थी. उनका निधन शुक्रवार को इस्तानबुल के एक अस्पताल में हुआ जहाँ उनका इलाज चल रहा था.
जेपी नड्डा ने तेजस्वी यादव से पूछा- 'लालू-राबड़ी को पोस्टर से क्यों हटाया?'

इमेज स्रोत, Twitter/@JPNadda
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से सवाल किया कि ‘आख़िर उन्होंने अपने माता-पिता (लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी) की तस्वीर अपने पोस्टर से क्यों हटवाई?’
नड्डा दो दिन के बिहार दौरे पर हैं. उन्होंने बेगूसराय की चुनावी रैली में तेजस्वी से यह सवाल किया.
उन्होंने कहा, “मैं तेजस्वी से बड़े साफ़ मन से पूछना चाहता हूँ कि आपने अपने माता-पिता जो साढ़े सात साल बिहार के मुख्यमंत्री रहे, उनका चेहरा पोस्टर से क्यों हटा दिया. चेहरा हटाया तो अब बिहार की जनता से माफ़ी क्यों नहीं मांगते हो?”
विपक्ष के महागठबंधन, विशेषकर आरजेडी पर निशाना साधते हुए नड्डा ने अपनी जनसभा में कहा, “आप बताइए, लालटेन जलानी है कि एलईडी बल्ब जलाना है? लूटराज रखना है या क़ानून राज रखना है? बाहुबल चाहिए या विकास बल चाहिए? लूटराज चाहिए या डीबीटी से सीधे सरकारी योजनाओं का पैसा खाते में चाहिए?”
नड्डा ने दावा किया कि ‘प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण पैकेज के तहत 1.75 लाख करोड़ रुपये देकर मार्च से लेकर छठ और दीवाली तक 80 करोड़ ग़रीबों को 5 किलो गेहूँ या चावल और 1 किलो दाल मुफ़्त दी गई है. किसान सम्मान निधि योजना के तहत 8.56 करोड़ किसानों को 2-2 हज़ार रुपये दिए गए हैं.’
भारतीय जनता पार्टी द्वारा बताया गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार और शनिवार को बिहार में कई जनसभाएं करने वाले हैं और कुछ ज़िलों में वे रोड शो भी करेंगे.
बल्लभगढ़ केस: सीएम खट्टर ने कहा- परिवार सरकार के एक्शन से संतुष्ट
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
बल्लभगढ़ में एक छात्रा को सिर में गोली मारने की घटना पर प्रेस से बात करते हुए शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ अभी हाल ही में बल्लभगढ़ जाकर पीड़ित परिवार से मिले हैं.
उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार हरियाणा सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट है. दो घंटे में ही अपराधियों को पकड़ लिया गया था. अब फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में इस मामले का संज्ञान लिया जाएगा, ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सज़ा दिलाई जा सके.
शुक्रवार को इस मामले में एक अभियुक्त रेहान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
सीएम खट्टर ने कहा कि जितने भी इस मामले में दोषी पाए जाएंगे, उनके ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
हरियाणा में फ़रीदाबाद के बल्लभगढ़ इलाक़े में सोमवार को बी. कॉम के अंतिम वर्ष की छात्रा की उसके कॉलेज के बाहर सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
इस घटना के बाद मंगलवार को राजनीतिक बयानबाज़ियों के साथ-साथ कुछ जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी हुए थे.
छात्रा के पिता ने प्रेस से बातचीत में कहा था कि उनकी लड़की को कई महीने से परेशान किया जा रहा था और उन्होंने इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई थी.
वीडियो कैप्शन, हरियाणा: बल्लभगढ़ में कॉलेज के बाहर छात्रा की गोली मारकर हत्या भारत सरकार ने वाराणसी रेल कारखाने का नाम बदला

इमेज स्रोत, Twitter/Piyush Goyal
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया है कि भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित रेल कारखाने का नाम बदल दिया है.
उन्होंने एक ट्वीट के ज़रिए यह सूचना दी कि केंद्र सरकार ने वाराणसी स्थित डीज़ल रेल इंजन कारखाने का नाम बदलकर बनारस रेल इंजन कारखाना कर दिया है.
गोयल ने लिखा है कि इस प्राचीन शहर का नाम जुड़ने से रेल इंजन कारखाने के साथ अब यहाँ की पहचान भी जुड़ गयी है.
कश्मीर में भाजपा नेताओं की हत्या में लश्करे तैयबा का हाथ होने का संदेह
छोड़िए X पोस्ट, 1X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने शुक्रवार को कुलगाम के वाई के पोरा क्षेत्र का दौरा किया जहाँ गुरुवार को चरमपंथियों ने भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा महासचिव फ़िदा हुसैन सहित तीन भाजपा कार्यकर्ताओं पर गोलीबारी की थी.
विजय कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि "इस हमले में लश्करे तैयबा और स्थानीय चरमपंथियों का नाम आ रहा है."
छोड़िए X पोस्ट, 2X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार सुबह एक ट्वीट में लिखा था, “जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में कायराना हमले में आतंकवादियों ने ज़िला भाजपा युवा मोर्चा के महासचिव फ़िदा हुसैन समेत तीन पार्टी नेताओं की हत्या कर दी. ऐसे राष्ट्रभक्तों का जाना देश के लिये बड़ी क्षति है. पूरा समाज पीड़ित परिवारों के साथ है. ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएँगे. परिवारों के प्रति संवेदना.”
चीन आर्थिक हालात सुधारने के लिए क्या करने वाला है?

इमेज स्रोत, Getty Images
चीन ने कोविड-19 की वजह से बिगड़ी आर्थिक हालत को सुधारने के लिए अपना प्लान साझा किया है.
शुक्रवार को चीन के बीजिंग में हुई एक प्रेस वार्ता में नेशनल डेवलपमेंट एंड रिफ़ॉर्म कमिशन के उपाध्यक्ष निंग जिझे ने कहा कि चीन वर्ष 2021 से 2025 के बीच कम आय वाले समूहों की आमदनी में वृद्धि करेगा और मध्यम वर्ग का विस्तार करेगा.
निंग चीन के जाने-माने अर्थशास्त्री भी हैं. साथ ही उन्हें राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो की ज़िम्मेदारी भी मिली हुई है.
निंग ने कहा कि चीन अपने आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए उपभोक्ताओं की खपत में वृद्धि को ही सबसे बुनियादी ज़रूरत मानता है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, इसी प्रेस वार्ता में कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ अधिकारी हान वेनक्सयू ने कहा कि चीन विदेशी निवेशकों के लिए भी अपने बाज़ार खोलेगा.
गुजरात के केवड़िया पहुँचे पीएम मोदी, करेंगे पार्क का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के नर्मदा ज़िले में स्थित केवड़िया पहुँच गए हैं. मोदी ने केवड़िया स्थित ‘आरोग्य वन’ का भ्रमण किया.
वे वहाँ सरदार पटेल ज़ूलॉजिकल पार्क का उद्घाटन करेंगे. इसे जंगल सफ़ारी नाम से भी जाना जाता है.
ज़ूलॉजिकल पार्क में भी लोग उद्घाटन की तैयारियों में जुटे हुए हैं.
छोड़िए X पोस्ट, 1X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
छोड़िए X पोस्ट, 2X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
फ़्रांस के ख़िलाफ़ भोपाल में विरोध प्रदर्शन, शिवराज ने कहा- 'किसी को बख़्शा नहीं जायेगा'

इमेज स्रोत, Getty Images
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में फ़्रांस के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करने वालों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टिप्पणी की है.
एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है, “मध्य प्रदेश शांति का टापू है. इसकी शांति को भंग करने वालों से हम पूरी सख़्ती से निपटेंगे. इस मामले में 188 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. किसी भी दोषी को बख़्शा नहीं जायेगा, वो चाहे कोई भी हो.”
छोड़िए X पोस्ट, 1X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
संबित पात्रा ने कहा भयावह
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, भोपाल के इक़बाल मैदान में फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के ख़िलाफ़ मुसलमानों ने विरोध प्रदर्शन किया है.
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रदर्शन का एक वीडियो ट्वीट करते हुए 'भयावह' लिखा है.
विरोध-प्रदर्शन में आये लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक आरिफ़ मसूद ने माँग की है कि 'भारत सरकार फ़्रांस स्थिति भारतीय दूतावास को कहे कि वो 'मुस्लिम विरोधी' रुख़ को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराए.'
छोड़िए X पोस्ट, 2X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
मैक्रों ने फ़्रांसीसी पत्रिका शार्ली हेब्दो में फिर से प्रकाशित किए पैग़ंबर मोहम्मद के कार्टून का समर्थन किया था.
आरिफ़ मसूद ने कहा कि मैक्रों पैग़ंबर मोहम्मद के कार्टून का जानबूझकर मुस्लिम भावना को आहत करने के इरादे से समर्थन कर रहे हैं. इसे लेकर दुनिया भर के इस्लामिक देशों में प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन भारत में इसे लेकर यह पहला प्रदर्शन है.
भोपाल के स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रदर्शन को लेकर मसूद समेत 200 लोगों के ख़िलाफ़ कोविड-19 की गाइडलाइन तोड़ने के मामले में एफ़आईआर दर्ज की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़, एक दिन में कोविड के 48,648 नये मामले, महामारी से अब तक 1 लाख 21 हज़ार से अधिक की मौत
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि बीते 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के 48,648 नये मामले दर्ज किये गए और 563 लोगों की कोरोना महामारी से मौत हुई.
इनके बाद भारत में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 80 लाख 88 हज़ार 851 हो गई है और कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1,21,090 हो गई है.
सरकार ने बताया है कि फ़िलहाल देश में कोरोना के क़रीब छह लाख एक्टिव मरीज़ हैं, जबकि क़रीब 74 लाख मरीज़ कोरोना संक्रमण के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.
वहीं इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कहा है कि 29 अक्तूबर तक भारत में 10 करोड़ 77 लाख से ज़्यादा कोविड टेस्ट किये जा चुके हैं.
गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

इमेज स्रोत, PTI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए गुजरात जा रहे हैं. वे शुक्रवार सुबह गुजरात पहुंचेंगे और दो दिनों में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
इससे पहले पीएम मोदी गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के परिवार से भी मिलेंगे. 92 वर्षीय केशुभाई पटेल का गुरुवार को निधन हो गया था.
इसके बाद पीएम मोदी केवड़िया पहुंचेंगे. यहां पीएम भारत के पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती मौके पर 31 अक्टूबर को आयोजित एक समारोह में हिस्सा लेंगे और ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
31 अक्टूबर को एकता दिवस के तौर पर भी मनाया जा रहा है. इस दिन एकता दिवस परेड भी आयोजित की जाएगी जिसमें केंद्रीय रिज़र्व सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल, भारतीय-तिब्बत सीमा पुलिस, केंद्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के जवान शामिल होंगे.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
इसके अलावा सीआरपीएफ की महिला अधिकारियों द्वारा राइफल ड्रिल का प्रदर्शन भी किया जाएगा.
इसके बाद प्रधानमंत्री भारतीय सिविल सेवा के 428 प्रशिक्षुओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत भी करेंगे.
प्रधानमंत्री 30 और 31 अक्टूबर को एकता क्रूज़ सेवा, एकता मॉल और बच्चों के लिए पोषक पार्क जैसी परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.
एकता क्रूज़ सेवा में पर्यटक फेरी बोट सर्विस के जरिए श्रेष्ठ भारत भवन से लेकर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की छह किलोमीटर की दूरी तय कर सकेंगे.
एकता मॉल में भारत में मौजूद हस्तकलाओं और पारंपरिक उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा. यहां पर पूरे देश से आए उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे.
वहीं, पोषक पार्क बच्चों के लिए एक तकनीक आधारित पार्क है. पार्क में एक न्यूट्री ट्रेन भी चलाई जाएगी.
नमस्कार! बीबीसी हिंदी के लाइव पन्ने पर आपका स्वागत है. शुक्रवार की देश-दुनिया की बड़ी हलचलों से रूबरू रहने के लिए बने रहिए इस पन्ने पर. गुरूवार को क्या-क्या हुआ, जानने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.



