हॉन्गकॉन्ग में मास टेस्टिंग के बहाने लोगों के डीएनए ले रहा है चीन?

कोरोना महामारी से जुड़ी हर बड़ी और ज़रूरी जानकारी आपको यहां मिलेगी. बीबीसी का यह लाइव पेज 24 घंटे उपलब्ध है.

लाइव कवरेज

  1. कोरोना वायरस संक्रमण पर हमारा यह लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. बीबीसी हिंदी पर बुधवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर तमाम अपडेट्स और विश्लेषण का सिलसिला जारी रहेगा, आप इस लिंक पर क्लिक करके हमारी लाइव रिपोर्टिंग देख सकते हैं.

  2. अमरीका में कोरोना से मरने वालों के बारे में ग़लत जानकारी

    अमरीका में कोरोना

    इमेज स्रोत, EPA

    सोशल मीडिया पर ग़लत जानकारी दी जा रही है कि अमरीका में कोरोना महामारी पर नज़र रखने वाली संस्था यूएस सेंटर फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल (सीडीसी) ने अमरीका में कोरोना से मरने वालों की संख्या घटा दी है और यह संख्या अब तक बताई जा रही कुल संख्या की सिर्फ़ छह प्रतिशत है.

    पिछले सप्ताहांत पर राष्ट्रपति ने भी इस तरह के दावे किए जा रहे एक ट्वीट को रीट्वीट किया. लेकिन बाद में ट्विटर ने इस ट्वीट को ये कहते हुए हटा दिया कि ये उसके नियमों का उल्लंघन है.

    सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में कहा गया था, "सीडीसी ने ख़ामोशी से कोरोना से मरने वालों की संख्या को घटाकर स्वीकार किया है कि अब तक के रिकॉर्ड के अनुसार मरने वाले 153,504 लोगों में से केवल छह फ़ीसद ही कोरोना से मरे हैं. इसका अर्थ ये है कि कोरोना से अमरीका में अब तक केवल 9210 लोग ही मरे हैं."

    उसी पोस्ट में कहा गया है कि मरने वाले 94 प्रतिशत लोगों को दो या तीन दूसरी गंभीर बीमारियां थीं और उनमें से भी अधिकतर बहुत ज़्यादा उम्र के थे.

    नॉर्थ कैरोलाइना यूनिवर्सिटी में वायरोलॉजिस्ट रेयान मैकनमारा ने ट्वीटर पर हमला करते हुए कहा, "जो ये कह रहे हैं कि केवल छह प्रतिशत लोग ही कोरोना से मरें हैं, उन्हें पता ही नहीं है कि संक्रमण वाली बीमारियां कैसे काम करती हैं."

    ये दावा करना भी ग़लत है कि सीडीसी ने चुपचाप अपने आँकड़ों को बदल दिए थे. सीडीसी अपने आँकड़ों को लगातार अपडेट करते रहते हैं.

    सीडीसी के ताज़ा आँकड़ों के अनुसार अमरीका में कोरोना से अबतक 182622 लोग मारे जा चुके हैं.

  3. कार्टून: अच्छे दिनों से सोशल डिस्टेंसिंग?

  4. साल के आख़िर तक मिल सकती है वैक्सीन: ब्रितानी स्वास्थ्य मंत्री

    ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा है कि सरकार कोरोना की दूसरी लहर से लोगों को बचाने के लिए वो सब कुछ कर रही है जो उसके अधिकार में है.

    लेकिन उन्होंने चेतावनी भी दी कि नागरिकों के लिए भी ये ज़रूरी है कि वो अपनी ज़िम्मेदारियां निभाएं.

    उन्होंने अब तक जो कुछ भी ब्रितानी नागरिकों ने किया है उसके लिए उनका शुक्रिया अदा किया लेकिन इस बात पर भी ज़ोर दिया कि आगे आने वाले महीनों में भी उन्हें अपनी इच्छाशक्ति बनाए रखनी है.

    संसद में स्वास्थय मंत्री ने कहा कि अगर सबसे बेहतरीन स्थिति रही तो साल के अंत तक कोरोना की वैक्सीन तैयार हो जाएगी. उन्होंने कहा कि अब तक वैक्सीन का परीक्षण सही दिशा में जा रहा है और ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के ज़रिए तैयार की जा रही वैक्सीन दुनिया में सबसे आगे है.

    उन्होंने कहा कि वो संसद से अपील करेंगे कि वो इस योजना को मंज़ूरी दे जिसके तहत प्रशिक्षित लोगों को अपने ऊपर वैक्सीन के परीक्षण की इजाज़त हो ताकि वैक्सीन को जल्द से जल्द बाज़ार में लाया जा सके.

    हैनकॉक ने कहा कि सर्दी के मौसम के लिए स्वास्थ्य सेवा को ठीक करने के लिए सरकार एनएचएस को पूरी तरह तैयार रखने के लिए जो कुछ भी किया जा सकता है, वो कर रही है.

  5. कोराना दौर में प्लेसमेंट ऑफ़र वापस ले रही हैं कंपनियाँ, छात्र परेशान

  6. रूस में संक्रमण के कुल मामले 10 लाख हुए

    रूस में एक दिन में रिकॉर्ड मामले तब मिले हैं जब छात्र वापस स्कूल लौटे हैं

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, रूस में एक दिन में रिकॉर्ड मामले तब मिले हैं जब छात्र वापस स्कूल लौटे हैं

    रूस ने कहा है कि उसके यहां कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 10 लाख के पार जा चुके हैं.

    1,00,048 पुष्ट मामलों के बाद रूस दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मरीज़ों के मामले में चौथे स्थान पर है. उससे आगे अमरीका, ब्राज़ील और भारत हैं.

    प्रशासन का कहना है कि 8.15 लाख लोग ठीक हो चुके हैं और 17,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

    मॉस्को में बीबीसी संवाददाता सारा रेन्सफ़ॉर्ड ने बताया है कि नए आंकड़ों के बावजूद कई रूसी लोग महामारी में भी बेहद सुकून महसूस कर रहे हैं क्योंकि अधिकारी लगातार निम्न मृत्यु दर का हवाला दे रहे हैं और रूसी वैक्सीन बनाने में कामयाबी मिल रही है.

  7. संक्रमण के मामले में दुनिया के 10 देशों में अर्जेंटीना हुआ शामिल

    ब्यूनस आयर्स में कोविड-19 के कारण मारे गए एक डॉक्टर की याद में इकट्ठा हुए स्वास्थ्यकर्मी

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, ब्यूनस आयर्स में कोविड-19 के कारण मारे गए एक डॉक्टर की याद में इकट्ठा हुए स्वास्थ्यकर्मी

    अर्जेंटीना चिली को पीछे छोड़ते हुए विश्व के उन 10 देशों की सूची में शामिल हो गया है जहां पर सबसे अधिक संक्रमण के मामले हैं.

    सोमवार के आंकड़ों के अनुसार, देश में 4.17 लाख से अधिक संक्रमण के मामले हैं जबकि 8,660 लोगों की इसके कारण मौत हुई है. सख़्त लॉकडाउन के कारण देश में संक्रमण काफ़ी धीमे फैल रहा था लेकिन हाल के महीनों में इसमें तेज़ी आई है.

    शुक्रवार को एक दिन में सबसे अधिक 11,717 मामलों का पता चला था.

    वहीं, बोलीविया में सोमवार को कोरोना वायरस के कारण मौतों का आंकड़ा 5,000 से अधिक हो गया. हालांकि, देश के महामारी विज्ञान के निदेशक वर्गीलियो प्रीटो ने कहा है कि आने वाले दिनों में नए मामलों में स्थिरता आएगी.

    मंगलवार को बोलीविया के लॉकडाउन में ढील दी गई अब सप्ताह में लोग शाम 5 बजे की जगह रात 8 बजे तक बाहर रह सकेंगे.

    हालांकि, लातिनी अमरीकी देश में ब्राज़ील अभी भी सबसे अधिक प्रभावित देश है. वहां, पर कुल संक्रमण के मामले 40 लाख के पार जाने वाले हैं.

    जुलाई के अंत तक वहां रोज़ाना 70,000 से अधिक मामले आ रहे थे लेकिन अब सोमवार 50,000 से कम मामले दर्ज किए गए.

  8. देखिए वुहान में कैसे बच्चे स्कूल लौटे

    पूर्वी चीन के वुहान में 14 लाख बच्चे दिसंबर के बाद पहली बार शहर के स्कूल या नर्सरी में लौटे हैं. चीन में कोरोना वायरस से हुई कुल मौतों में से इस शहर में 80 फ़ीसदी मौतें हुई हैं और जनवरी से यहां पर 11 हफ़्तों का लॉकडाउन लगा था.

    चीन के ग्लोबल टाइम्स अख़बार की पत्रकार इंग चिंग चेन ने शहर में उठाए गए अहम क़दमों के बारे में बताया.

    उन्होंने बीबीसी के न्यूज़डे कार्यक्रम में कहा, “सप्ताह के अंत में बहुत सारे स्कूलों ने पूरे शहर के स्कूलों के कैंपस में हर दरवाज़े पर चेकपॉइंट स्थापित किए थे.”

    “और आज सुबह जब छात्र स्कूल आने लगे तो उनके स्कूल में दाख़िल होने से पहले शरीर का तापमान नापना ज़रूरी था. मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है लेकिन छात्र उसे हमेशा अपने साथ रख सकते हैं.”

    वुहान हाई स्कूल की स्थापना की 100वीं वर्षगांठ में शामिल होते छात्र

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, वुहान हाई स्कूल की स्थापना की 100वीं वर्षगांठ में शामिल होते छात्र
    बच्चों को स्कूल आते और घर जाते समय मास्क पहनना होगा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बच्चों को स्कूल आते और घर जाते समय मास्क पहनना होगा
    वायरस के दोबारा फैलने पर फिर से ऑनलाइन पढ़ाई की योजना भी तैयार है

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, वायरस के दोबारा फैलने पर फिर से ऑनलाइन पढ़ाई की योजना भी तैयार है
    प्राइमरी स्कूल के छात्र भी वापस स्कूल लौटे हैं

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, प्राइमरी स्कूल के छात्र भी वापस स्कूल लौटे हैं
    वुहान में अप्रैल में लॉकडाउन हटने के बाद से जनजीवन सामान्य किया जा रहा है

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, वुहान में अप्रैल में लॉकडाउन हटने के बाद से जनजीवन सामान्य किया जा रहा है
  9. हॉन्गकॉन्ग में विवादित मास टेस्टिंग की हुई शुरुआत

    महिलाएं

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चीनी सरकार के समर्थन वाली एक नई योजना के तहत हॉन्गकॉन्ग में कोरोना वायरस की मास टेस्टिंग शुरू हो चुकी है.

    हालांकि, कई लोकतंत्र समर्थक नेताओं को डर है कि चीन इसके ज़रिए लोगों के डीएनए इकट्ठा कर रहा है. उन्होंने इस टेस्टिंग का बहिष्कार किया है.

    स्वैच्छिक रूप से हो रही इस मास टेस्टिंग में चीनी ज़मीन के मेडिकल स्टाफ़ मदद कर रहे हैं.

    शनिवार को इस टेस्ट के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत के बाद से 5 लाख से अधिक लोग इस मुफ़्त टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं जबकि हॉन्गकॉन्ग में 75 लाख की आबादी है.

    स्वास्थ्य कर्मियों की यूनियन ने इस योजना की आलोचना करते हुए कहा है कि किसी चीज़ को लक्ष्य बनाकर किए गए टेस्ट ही अच्छे परिणाम दे पाएंगे.

    प्रशासन ने आलोचनाओं को यह कहते हुए ख़ारिज किया है कि यह झूठे आरोप हैं. उनको उम्मीद है कि यूनिवर्सल टेस्टिंग की कोशिशें संक्रमण फैलने की एक सटीक तस्वीर पेश करेंगी और महामारी को रोकने में मदद करेंगी.

    हॉन्गकॉन्ग अब तक तुलनात्मक रूप से वायरस के संक्रमण को कम फैलने देने में कामयाब रहा है क्योंकि अब तक वहां पर 5,000 संक्रमण के मामले हैं.

  10. दिल्ली में सीरो सर्वे का तीसरा चरण आज से शुरू

    राजधानी दिल्ली में सीरो सर्वे का तीसरा चरण आज से शुरू हो रहा है. इस बार ये वॉर्ड के आधार पर किया जा रहा है. इसके लिए 17 हज़ार का सैंपल साइज़ लिया जाएगा.

    दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी दी कि सीरो सर्वे के लिए सैंपलिंग एक हफ़्ते में पूरी कर ली जाएगी और प्रक्रिया पूरी करने में 7 से 10 दिनों का समय लगेगा.

    कुछ ही दिनों पहले दूसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट जारी की गई थी. इस सर्वे के लिए एक से सात अगस्त के बीच सैंपल लिए गए थे.

    इस रिपोर्ट के मुताबिक़ 29 फ़ीसदी दिल्लीवासियों के शरीर में कोरोना वायरस के एंटीबॉडी मिले थे. इसका मतलब यह हुआ कि इन लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है और उनके शरीर ने उसके ख़िलाफ़ एंटीबॉडी विकसित कर ली है.

    इसमें 32.2 फ़ीसदी महिलाओं में और 28 फ़ीसदी पुरुषों में विकसित एंटीबॉडी मिली.

    पहला सीरो सर्वे जुलाई में किया गया था जिसमें पाया गया था कि एक-चौथाई से ज़्यादा दिल्लीवासी संक्रमित हो चुके हैं. इस सर्वे के लिए 21,387 सैंपल लिए गए थे, जिसमें 23.48 फ़ीसदी लोगों में विकसित एंटीबॉडी पाई गई थी.

    सीरोलॉजिकल टेस्ट दरअसल एक तरीक़े का ब्लड टेस्ट है जो व्यक्ति के खून में मौजूद एंटीबॉडी की पहचान करता है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  11. वीडियो: कामकाज शुरू, फिर भी कइयों को क्यों नहीं मिल रहा काम?

    कोरोना वायरस महामारी ने अर्थव्यवस्था को जो चोट पहुंचाई, उससे लाखों लोगों को अपनी नौकरियां गंवानी पड़ीं. किसी ने काम बंद किया, तो किसी ने दुकान.

    एक आंकड़े के मुताबिक़ केवल जुलाई में पांच लाख लोगों ने नौकरियां गंवाई हैं.

    देखिए, बीबीसी संवाददाता मयूरेश कोण्णूर की रिपोर्ट.

    वीडियो कैप्शन, कोरोना के दौर में कइयों की नौकरियां गईं, कई ने पेशे बदल लिए
  12. ब्रेकिंग न्यूज़, भारत: 24 घंटे में कोरोना के 69,921 नए मामले, 819 लोगों की मौत

    पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 69,921 नए मामले सामने आए हैं और 819 लोगों की मौत हुई है.

    इसी के साथ देश में कोरोना मामलों की कुल संख्या 36,91,167 हो गई है जिनमें से 7,85,996 मामले एक्टिव हैं.

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 की वजह से अब तक कुल 65,288 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 28,39,883 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं.

    पिछले एक हफ़्ते से देश में रोज़ाना कोरोना के 70 हज़ार से ज़्यादा मामले आ रहे थे. संक्रमण मामलों के लिहाज से देखें, तो अगस्त भारत के लिए सबसे बुरा महीना रहा है.

    कोरोना

    इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

  13. कोरोना: पश्चिम बंगाल की कोर्ट में लड़ाई, सड़क पर समर्थन

    प्रभाकर मणि तिवारी

    कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए

    पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने जेईई और नीट परीक्षाओं के आयोजन के ख़िलाफ़ भले सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की हो, उसने राज्य में कई उपाय भी किए हैं ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक आने-जाने में कोई दिक़्क़त नहीं हो.

    परिवहन विभाग ने एक कंट्रोल रूम बना कर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. परीक्षार्थियों को अगर परिवहन के साधन न मिले तो इन नंबरों पर फ़ोन कर सकते हैं.

    अमूमन राजधानी कोलकाता में तीन 3,000 निजी और सरकारी बसें चलती हैं.

    कोरोना संक्रमण और बसों में यात्रियों की संख्या पर पाबंदी की वजह से ज्यादातर निजी बसें सड़कों पर नहीं हैं. लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को इन सबको सड़कों पर उतारने का निर्देश दिया है. उन्होंने पुलिस और प्रशासन को भी यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि छात्रों को कोई परेशानी नहीं हो.

    ममता ने तमाम छात्रों और अभिभावकों से फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 के सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है.

    परिवहन निदेशक विश्वजीत दत्त ने कहा, “तीनों सरकारी परिवहन निगमों को तमाम बसें सड़कों पर उतारने का निर्देश दिया गया है. इसी तरह निजी बस मालिकों, टैक्सी मालिकों और ऑटोरिक्शा चालकों के संघ को भी पत्र भेज कर एक से छह सितंबर तक सड़कों पर उतरने को कहा गया है.”

    सरकार की तमाम कोशिशों और साप्ताहिक लॉकडाउन के बावजूद राज्य में संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को सख़्त लॉकडाउन के बावजूद 3,000 नए मामले सामने आए और 52 लोगों की मौत हो गई.

    पश्चिम बंगाल

    इमेज स्रोत, Sanjay Das

  14. कोरोना संकट के बीच वेनिस फ़िल्म फ़ेस्टिवल

    कोरोना संकट के बीच इटली के वेनिस शहर में फ़िल्म फ़ेस्टिवल आयोजित किए जाने की तैयारियां ज़ोंरो पर चल रही है.

    मशहूर वेनिस फ़िल्म फ़ेस्टिवल में इस पर फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग के सख़्त नियम लागू रहेंगे.

    इटली, कोरोना महामारी से सबसे ज़्यादा प्रभावित देशों में से एक रहा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  15. वीडियो: कोरोना महामारी के दौर में कैसे चलेगी मेट्रो?

    अनलॉक 4 की गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं. इसके तहत दिल्ली मेट्रो को चरणबद्ध तरीक़े से चलाया जाएगा. लेकिन डॉक्टर आशंका जता रहे हैं कि इसके चलने से कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं.

    दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत का कहना है कि मेट्रो चलने पर सरकार बचाव के उपाय करेगी. सभी मुसाफ़िरों को थर्मल स्क्रीनिंग से गुज़रना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा.

    दिल्ली के लोगों ने इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है.देखिए, ये वीडियो रिपोर्ट.

    वीडियो कैप्शन, कोरोना के बीच मेट्रो चलाना बड़ी चुनौती होगी
  16. महाराष्ट्र के अंदर बिना पास यात्रा करने की इजाज़त

    महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने जानकारी दी है कि अब राज्य में एक ज़िले से दूसरे में जाने के लिए ई-पास लेने की ज़रूरत नहीं होगी. यह नियम दो सितंबर से लागू होगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  17. झारखंड: चार हज़ार से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, 9 की मौत

    रवि प्रकाश

    रांची से, बीबीसी हिन्दी के लिए

    झारखंड में पुलिस के कामकाज को कोरोना ने बुरी तरह प्रभावित किया है. राज्य में अभी तक 4045 पुलिसकर्मी कोविड संक्रमित हो चुके हैं. इनमें तीन जिलों के एसपी शामिल हैं. इनके अलावा 2 एएसपी और 14 डीएसपी भी संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 9 लोगों की मौत भी हुई है.

    पुलिस मुख्यालय के ताज़ा अपडेट के मुताबिक़, 3410 पुलिसकर्मी कोरोना से लड़ाई जीत कर स्वस्थ हो चुके हैं. बाकी पुलिसकर्मियों का इलाज कराया जा रहा है.

    राज्य में सोमवार को मिले 2,475 नए लोगों के साथ संक्रमण का आँकड़ा 41,000 पार कर गया है. मरने वालों की संख्या भी 400 से अधिक हो गई है.

  18. पश्चिम बंगाल: कंटेनमेंट ज़ोन में 30 सितंबर तक लॉकडाउन,

    पश्चिम बंगाल

    इमेज स्रोत, Sanjay Das

    पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के कंटेनमेंट ज़ोन्स में लॉकडाउन 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है. इसके अलावा, राज्य सरकार ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में सात, 11 और 12 सितंबर को भी पूर्ण लॉकडाउन रहेगा.

    सरकार ने इसका एलान पहले ही कर दिया गया था मगर अनलॉक-4 के दिशानिर्देशों के कारण असमंजस पैदा हो गया था. अब सोमवार को मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने बताया, “पहले घोषित तीन दिनों का पूर्ण लॉकडाउन जस का तस रहेगा. इस सिलसिले में एक सरकारी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.”

    उन्होंने बताया कि उन तीन दिनों के दौरान सरकारी और निजी दफ्तरों के अलावा बाज़ार, सार्वजिनक परिवहन और निजी परिवहन पूरी तरह बंद रहेंगे. इसके अलावा कोलकाता एयरपोर्ट से उड़ानों की आवाजाही भी स्थगित रहेगी. हालांकि, इस दौरान ज़रूरी सेवाओं को लॉकडाउन के दायरे से बाहर रखा जाएगा.

    राज्य में अब तक डेढ़ लाख से ज़्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जबकि 3,100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

  19. जल्दबाज़ी में वैक्सीन को मंज़ूरी देने को लेकर WHO ने चेताया

    वैक्सीन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन को मंज़ूरी देने की प्रक्रिया को 'गंभीरता' से लिए जाने की ज़रूरत है.

    संयुक्त राष्ट्र के स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने पत्रकारों से कहा कि सभी देश ट्रायल पूरा किए बिना दवाओं को मंज़ूरी देने का अधिकार रखते हैं मगर यह कोई 'हल्के में लिया जाने वाला काम नहीं है.'

    WHO का कहना है कि इस समय 33 वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है जबकि 143 टीके अभी प्री क्लीनिकल इवैल्युएशन के चरण में हैं.

    इसके अलावा, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बिना पर्याप्त इंतज़ामों के लॉकडाउन हटा रहे देशों को चेतावनी दी है. स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि जिन देशों में अभी भी अच्छी ख़ासी संख्या में नए मामले आ रहे हैं, अगर वे लोगों को जमा होने की इजाज़त देते हैं यह तबाही को न्योता देने जैसा होगा.

  20. नमस्कार! बीबीसी हिंदी पर कोरोना वायरस संक्रमण पर लाइव अपडेट्स और विश्लेषण का सिलसिला मंगलवार को भी जारी है. सोमवार को देश-दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर क्या कुछ हुआ, आप इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.