दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों को केजरीवाल सरकार का अहम निर्देश

देश-दुनिया में कोरोना संक्रमण से जुड़ा हर ज़रूरी और बड़ा अपडेट आपको यहां मिलेगा.

लाइव कवरेज

  1. कोरोना वायरस संक्रमण पर हमारा यह लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. बीबीसी हिंदी पर मंगलवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर तमाम अपडेट्स और विश्लेषण का सिलसिला जारी रहेगा, आप इस लिंक पर क्लिक करके हमारी लाइव रिपोर्टिंग देख सकते हैं.

  2. जेईई-नीट परीक्षा के छात्रों के लिए चलेगी मुंबई लोकल

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर बताया है कि सितंबर में जेईई और नीट की परीक्षाओं के दौरान मुंबई लोकल ट्रेनें चलेंगी और इसमें सिर्फ़ परीक्षा दे रहे छात्रों और उनके अभिभावकों को ही जाने की अनुमति होगी.

    उन्होंने एक प्रेस रिलीज़ ट्वीट की जिसमें लिखा है कि एडमिट कार्ट के आधार पर परीक्षा के दिन छात्र और उनके परिजन रेलवे स्टेशन में दाख़िल हो सकेंगे.

  3. ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों को लेनी होगी सिर्फ़ ट्यूशन फ़ीस

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    दिल्ली सरकार ने राजधानी के सभी प्राइवेट स्कूलों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वो छात्रों से ट्यूशन फ़ीस के अलावा और कोई दूसरी फ़ीस न लें.

    उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा है कि अगर ट्यूशन फ़ीस के अलावा कोई दूसरी फ़ीस ली गई है तो उसे आने वाले महीनों में एडजस्ट करना होगा.

  4. बीबीसी हिन्दी डिजिटल बुलेटिन 'दिन भर'

    बीबीसी हिन्दी का डिजिटल बुलेटिन 'दिन भर' सुनिए फ़ैसल मोहम्मद अली से.

  5. बीबीसी हिन्दी डिजिटल बुलेटिन 'दिन भर'

    बीबीसी हिन्दी का डिजिटल बुलेटिन 'दिन भर' सुनिए फ़ैसल मोहम्मद अली से.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  6. भारत की जीडीपी 23.9 फ़ीसदी गिरी, लॉकडाउन का असर

    जीडीपी

    भारत के सकल घरेलू उत्पाद या जीडीपी की विकास दर में लॉकडाउन के शुरूआती महीनों वाली तिमाही में ज़बरदस्त गिरावट हुई है.

    केंद्र सरकार के सांख्यिकी मंत्रालय के अनुसार 2020-21 वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून के बीच विकास दर में 23.9 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

    ऐसा अनुमान लगाया गया था कि कोरोना वायरस महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन के कारण भारत की जीडीपी की दर पहली तिमाही में 18 फ़ीसदी तक गिर सकती है.

    वहीं, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई का अनुमान था कि यह दर 16.5 फ़ीसदी तक गिर सकती है लेकिन ताज़ा आंकड़े चौंकाने वाले हैं. पढ़िए पूरी ख़बर.

  7. 90% देशों का हेल्थ सिस्टम प्रभावित हुआ - डब्ल्यूएचओ

    हेल्थ सिस्टम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक सर्वे के मुताबिक़, कोरोना वायरस ने लगभग सभी देशों के हेल्थ सिस्टम को प्रभावित किया है.

    इस सर्वे के लिए मार्च से जून के बीच डेटा जुटाया गया था.

    कई रूटीन अपॉइंटमेंट और स्क्रीनिंग कैंसल करनी पड़ी. वहीं महामारी की वजह से कैंसर के इलाज जैसे क्रिटिकल केयर पर भी बहुत बुरा असर पड़ा.

    मध्यम और कम आय वाले देशों को सबसे ज़्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

    आधे से ज़्यादा देशों में गर्भनिरोध और फैमिली प्लेनिंग (68%), मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का इलाज (61%) और कैंसर का इलाज (55%) प्रभावित हुआ.

    एक चौथाई देशों में जीवनरक्षक आपातकालीन सेवाएं प्रभावित हुईं.

  8. दुनिया भर में क्या हो रहा है?

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    • व्हाइट हाउस में कोरोना वायरस रिस्पांस के कोऑर्डिनेटर ने अमरीकियों से कहा है कि वो वैक्सीन का इंतज़ार ना करें, क्योंकि देश में संक्रमण के मामलों की संख्या क़रीब साठ लाख हो गई है.
    • पूरे यूरोप में बच्चे इस हफ़्ते स्कूलों में लौट रहे हैं, लेकिन हर देश इस मुश्किल मसले से अलग-अलग तरीक़े से निपट रहा है.
    • वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने कहा, वो लोगों से अपील करेंगे कि रूस द्वारा विकसित कोविड-19 वैक्सीन के परीक्षण में हिस्सा लेने के लिए आगे आएं.
    • फ़लस्तीन के प्रशासन ने गज़ा पट्टी के तीसरे सबसे बड़े शरणार्थी कैंप, बीच कैंप को बंद कर दिया है. प्रशासन का कहना है कि इलाक़े में महामारी ने "भयानक रूप" ले लिया है.
    • ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य में क़रीब दो महीने बाद सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले दिनों विक्टोरिया देश में महामारी का केंद्र रहा है.
    • चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक़, देश का एक कोविड-19 मरीज़ एक एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन मशीन (ECMO) के ज़रिए इलाज से 111 दिन बाद ठीक हो गया है.
    • न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में लॉकडाउन हटा लिया गया है, और स्कूल दोबारा खोलने की इजाज़त दे दी गई है. वहां 12 अगस्त को प्रतिबंध लगाए गए थे.
  9. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन

    प्रणब मुखर्जी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है. वो 84 वर्ष के थे. वो पिछले कुछ हफ़्तों से दिल्ली में सेना के आर एंड आर अस्पताल में भर्ती थे.

    वे मस्तिष्क में रक्त के एक थक्के के ऑपरेशन के लिए अस्पताल गए थे जहाँ वो जाँच में कोरोना पॉज़िटिव भी पाए गए थे. 10 अगस्त को उन्होंने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी.

    सर्जरी के बाद पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी कोमा में चले गए थे और आर एंड आर अस्पताल रोज़ाना उनके स्वास्थ्य की जानकारी दे रहा था.

    सोमवार को शाम पौने छह बजे के क़रीब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे और पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट करके उनकी मौत की पुष्टि की.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  10. प्रणब मुखर्जी के बेटे ने की अपने पिता के लिए प्रार्थना की अपील

    पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट करके अपने पिता के लिए प्रार्थना करने का अपील किया है.

    उन्होंने ट्वीट किया है, “मैं अपने सभी दोस्तों से आग्रह करता हूं कि वे मेरे पिता प्रणब मुखर्जी के स्वस्थ होने की प्रार्थना करें. वो एक फाइटर हैं और आपकी शुभकामनाओं व प्रार्थनाओं से वो ज़रूर ठीक हो जाएंगे! इस समय वो उनकी हालत गंभीर है लेकिन उनके सभी वाइटल पैरामीटर स्थिर हैं.”

    इससे पहले आज सुबह जानकारी दी गई थी कि प्रणब मुखर्जी की हालत और बिगड़ गई है. उन्हें फेफड़ों में संक्रमण की वजह से उन्हें सेप्टिक शॉक हो गया है.

    आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल की ओर से ज़ारी बयान में बताया गया था कि बीते दिन से प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में गिरावट देखी जा रही है. फेफड़ों में इंफेक्शन की वजह से वो सेप्टिक शॉक में हैं. डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम उनके इलाज में जुटी है. वह अब भी कोमा में हैं और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.

    पूर्व राष्ट्रपति की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें भर्ती कराया गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  11. पश्चिम बंगालः अनलॉक-4 के दिशा-निदेर्शों ने पैदा की असमंजस

    प्रभाकर मणि तिवारी

    कोलकाता से

    पश्चिम बंगाल सरकार पहली सितंबर से शुरू होने वाले अनलॉक-4 पर केंद्र की ओर से जारी दिशा-निर्देशों को और स्पष्ट करने की मांग की है.

    सोमवार को राज्य में साप्ताहिक लॉकडाउन चल रहा है. इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सात, 11 और 12 सितंबर को भी सख्त लॉकडाउन का ऐलान किया है. लेकिन केंद्र की ओर से जारी दिशा-निर्देशों ने असमंजस पैदा कर दिया है.

    केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अनलॉक-4 के लिए जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि राज्य सरकारें केंद्र की सलाह के बिना कंटेनमेंट जोन के अलावा स्थानीय तौर पर कोई लॉकडाउन नहीं कर सकतीं. लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ने इसे राज्य सरकारों के अधिकारों में हस्तक्षेप करार दिया है.

    इस बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने कंटेनमेंट ज़ोन में लॉकडाउन को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है. वहीं, सरकार ने केंद्र को सूचित कर दिया है कि राज्य में जारी सख्त साप्ताहिक लॉकडाउन से संक्रमण पर अंकुश लगाने में कामयाबी मिली है.

    एक वरिष्ठ अधिकारी कहते हैं, “राज्य में सख्त लॉकडाउन को जारी रखा जरूरी है. केंद्र को इससे अवगत करा दिया गया है.”

    पश्चिम बंगाल में एक से 30 अगस्त के बीच संक्रमण के 87, 008 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान रिकवरी रेट बढ़ कर 81.9 तक पहुंच गई है जबकि मृत्यु दर पहली बार दो प्रतिशत से गिर कर 1.9 प्रतिशत तक आ गई है.

    पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, Getty Images

  12. असमः 24 घंटे के भीतर मिलेगी कोविड टेस्ट रिपोर्ट पर सरकार लेगी चार्ज

    दिलीप कुमार शर्मा

    गुवाहाटी से बीबीसी हिंदी के लिए

    टेस्ट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    असम सरकार 1 सितंबर से कोविड-19 की जांच के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट रिजल्ट 24 घंटे के भीतर देने की सुविधा शुरू कर रही है. लेकिन फास्ट-ट्रैक के आधार पर उपलब्ध कराए जाने वाली इस कोविड टेस्ट रिपोर्ट के लिए मरीज को 2200 रुपए का भुगतान करना होगा.

    इस सुविधा के तहत किसी भी व्यक्ति का स्वैब नमूना संग्रह करने के 24 घंटे के भीतर टेस्ट रिजल्ट दे दी जाएगी. हालांकि, जो मरीज कोविड जांच के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिजल्ट का 48 से 72 घंटे की सामान्य समय सीमा तक इंतजार कर सकते हैं, ऐसे मामलों में कोई भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी.

    असम के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा 29 अगस्त को जारी यह आदेश 1 सितंबर से प्रभावी होगा.

    एक दूसरे आदेश में स्वास्थ्य विभाग ने उल्लेख किया है कि कोई भी कोविड मरीज राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अगर केबिन में रह कर इलाज करवाना चाहता है तो इसके लिए वहां रहने की अवधि तक सामान्य नियमों के तहत कमरे के किराए का भुगतान करना होगा.

    इसके अलावा 1 सितंबर से कोविड-19 से ठीक हुए व्यक्तियों को अस्पताल से घर तक छोड़ने के लिए दी जाने वाली निशुल्क परिवहन सुविधा अब नहीं मिलेगी. सरकार के आदेश के अनुसार अगर कोई मरीज अपने ही जिले के किसी कोविड केयर सेंटर में भर्ती है तो ऐसे मरीज़ों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पहले की तरह घर तक छोड़ने की परिवहन सुविधा प्रदान नहीं की जाएगी.

    हालांकि, अगर रोगी किसी अलग जिले का निवासी है तो ऐसे मामलों में मौजूदा व्यवस्था के अनुसार इस परिवहन सुविधा का लाभ उठाते रहेंगे.

    स्वास्थ्य विभाग की एक जानकारी के अनुसार रविवार देर रात तक प्रदेश में 83,927 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और 21,548 मरीज़ों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

  13. भारत में कोरोना वायरस की वैक्सीन के दूसरे ट्रायल की तैयारी शुरू

    वैक्सीन

    इमेज स्रोत, PHOTONEWS/GETTY IMAGES

    इमेज कैप्शन, प्रतीकात्मक तस्वीर

    भारत की कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) के ह्यूमन ट्रायल के दूसरे चरण की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आईएमएस) और एसयूएम हॉस्पिटल में ट्रायल के प्रिंसिपल इनवेस्टिगेटर डॉ. ई वेंकट राव ने इस संबंध में जानकारी दी है.

    डॉ. ई वेंकट राव ने बताया, “ट्रायल का पहला चरण अब भी जारी है. हम जल्द ही दूसरा चरण शुरू करने की योजना बना रहे हैं.”

    डॉक्टर ने जानकारी दी कि वैक्सीन लेने वाले वॉलेंटियर्स से ब्लड सैंपल ले लिए गए हैं ताकि ये पता लगाया जा सके कि एंटीबॉडी के संदर्भ में वैक्सीन कितनी प्रभावी है.

    उन्होंने ये भी कहा कि ट्रायल के पहले चरण में वैक्सीन के कोई दुष्प्रभाव (साइड इफेक्ट्स) नहीं देखे गए हैं.

    आईएमएस और एसयूएम हॉस्पिटल देश के उन 12 मेडिकल सेंटर्स में शामिल हैं जिन्हें आईसीएमआर ने वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के लिए चुना है. ये वैक्सीन हैदराबाद आधारित कंपनी भारत बायोटैक ने तैयार की है.

    डॉक्टर राव बताते हैं, “टीकाकरण से तीन से सात दिन पहले चले स्क्रीनिंग प्रोसेस में चुन गए हर एक वॉलेंटियर को वैक्सीन की दो खुराक दी गई थी. पहली खुराक डे ज़ीरो पर दी गई थी और ब्लड सैंपल लिए गए थे. दूसरी खुराक 14 दिन होने पर दी गई थी और ब्लड सैंपल भी लिया गया था.”

    “इसमें अलग-अलग दिनों पर भी ब्लड सैंपल लिए जाते हैं ताकि वायरस से सुरक्षा की अवधि का अंदाजा लगाया जा सके.”

  14. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 30 सितंबर तक बढ़ी रोक

    नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 30 सितंबर तक रोक बढ़ा दी है.

    नए आदेश के मुताबिक भारत से जाने वाली और भारत आने वालींअंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध की अवधी को बढ़ाकर अब 30 सितंबर 2020 कर दिया है.

    हालांकि, डीजीसीए द्वारा स्‍वीकृत उड़ानों और इंटरनेशनल ऑल-कार्गो फ्लाइट्स पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा.

    कोरोना वायरस के चलते 23 मार्च से अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानें बंद हैं. हालांकि, सरकार ने कुछ देशों के साथ एयर बबल रूट के तहत उड़ानें शुरू की हैं.

    करीब दो महीने तक घरेलू उड़ाने बंद रखने के बाद उन्हें 25 मई को इन्हें फिर से शुरू कर दिया गया था.

    इसके बाद हाल ही में घरेलू उड़ानों में पहले से पैक स्नैक्स, खाना और पेय पदार्थ तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में गर्म खाना परोसने की अनुमति दी गई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  15. वीडियो: अनलॉक-4 में स्कूल-कॉलेजों के लिए क्या-क्या नियम

    देश भर में अनलॉक 4 के दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं. और इस बार पढ़ने वाले बच्चों के लिए इसमें अहम घोषणा है.

    यूँ तो 30 सितंबर तक स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान छात्रों और नियमित कामकाज के लिए बंद रखे जाएँगे लेकिन कुछ छूट दी गई हैं.

    ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग की मंज़ूरी जारी रहेगी और इसे प्रोत्साहन देने की बात कही गई है. देखिए, ये वीडियो रिपोर्ट.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  16. प्रणब मुखर्जी की तबीयत और बिगड़ी, संक्रमण के कारण सेप्टिक शॉक

    पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत और खराब हो गई है. वह दिल्ली स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती हैं.

    अस्पताल ने जानकारी दी है कि फेफड़ों में संक्रमण के कारण उन्हें सेप्टिक शॉक हो गया है.

    आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटलकी ओर से ज़ारी बयान में बताया गया है कि बीते दिन से प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में गिरावट देखी जा रही है. फेफड़ों में इंफेक्शन की वजह से वो सेप्टिक शॉक में हैं. डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम उनके इलाज में जुटी है. वह अब भी कोमा में हैं और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.

    पूर्व राष्ट्रपति की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें भर्ती कराया गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान उनके कोरोना वायरससे संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई थी.

    भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

    इमेज स्रोत, TWITTER@CITIZNMUKHERJEE

  17. एम्स से डिस्चार्ज हुए गृहमंत्री अमित शाह

    गृह मंत्री अमित शाह को एम्स, दिल्ली से डिस्चार्ज कर दिया गया है. गृहमंत्री 18 अगस्त को पोस्ट कोविड केयर के लिए भर्ती हुए थे.

    एम्स, दिल्ली की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि गृह मंत्री को पोस्ट कोविड केयर के लिए भर्ती किया गया था. उन्हें आज (सोमवार) सुबह 7 बजे डिस्चार्ज कर दिया गया है.

    गृह मंत्री पूरी तरह ठीक हैं और नियमित गतिविधियों को फिर से शुरू कर सकते हैं.

    अमित शाह इसी महीने कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद गुरुग्राम के वेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. 14 अगस्त को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था.

    लेकिन, कोरोना वायरस से पूरी तरह ठीक हो जाने के बाद भी उन्हें पोस्ट कोविड केयर में जाना पड़ा.

    उन्हें थकान और बदन दर्द की शिकायत होने लगी जिसके इलाज के लिए उन्हें 17 अगस्त को एम्स दिल्ली में भर्ती किया गया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, भारत में रिकॉर्ड संक्रमण 24 घंटे में भारत में कोरोना के 78 हज़ार से ज़्यादा मामले

    भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 78,512 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान संक्रमण की चपेट में आकर 971 लोगों की मौत हुई और इसी के साथ मौतों का कुल आँकड़ा 64,469 हो गया.

    स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कोविड-19 के कुल 36,21,246 मामले हैं, जिनमें से 7,81,975 एक्टिव हैं. इलाज के बाद 27,74,802 लोग ठीक भी हो चुके हैं.

    पिछले कुछ दिनों से भारत में रोज़ाना कोरोना के 70 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं लेकिन ये पहली बार है जब एक दिन में संक्रमण के 78 हज़ार से भी ज़्यादा मामले दर्ज किए गए.

    कोरोना संक्रमण

    इमेज स्रोत, Hindustan Times via Getty Images

  19. दुनिया भर में कोरोना के ढाई करोड़ से ज़्यादा मामले, आठ लाख से ज़्यादा मौतें

    जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के आँकड़ों के अनुसार दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के कुल 2,51,32,320 मामले हो गए हैं.

    वहीं, बीमारी की चपेट में आकर मरने वाली की कुल संख्या 8,45,054 हो गई है. संक्रमण के कुल मामलों के लिहाज से टॉप-5 देश कुछ इस तरह हैं:

    अमरीका: 5,99,4,855

    ब्राज़ील: 3,86,2,311

    भारत: 3,54,2,733

    रूस: 9,87,470

    पेरू: 6,39,435

    कोरोना संक्रमण

    इमेज स्रोत, Nur Photo/Getty Images

  20. कोरोना की वैक्सीन के लिए अभी और कितना इंतज़ार करना होगा?

    दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने की कोशिशों में दिन-रात जुटे हुए हैं. कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन कब तक बन सकती है?

    बीबीसी के दुनिया जहान में इसी सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश. पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    कोरोना वैक्सीन

    इमेज स्रोत, YEGOR ALEYEV