कोरोना वायरस: पंजाब में रोज़ाना शाम 7 से सुबह 5 बजे तक रहा करेगा कर्फ़्यू

भारत और दुनिया भर से कोरोना संक्रमण को लेकर ताजा अपडेट्स और विश्लेषण.

लाइव कवरेज

  1. कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं और कैसे कर सकते हैं बचाव

  2. बांग्लादेश को वैक्सीन देने की घोषणा की वजह चीन तो नहीं?

  3. कोरोना संक्रमण को लेकर हमारा यह लाइव पन्ना यहीं ख़त्म हो रहा है. लेकिन शुक्रवार को भी कोरोना को लेकर ख़बरों और विश्लेषणों का सिलसिला जारी रहेगा, जिसे आप इस लिंक पर देख सकते हैं.

  4. भारत में एक दिन में रिकॉर्ड संक्रमण, दुनिया भर में क्या कुछ हुआ

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Reuters

    कोरोना संक्रमण को लेकर गुरुवार को दुनिया भर में जो कुछ हुआ, उसमें सबसे अहम बातें निम्न रहीं-

    गुरुवार को भारत में कोरोना संक्रमण के 69,652 नए मामले सामने आए. यह एक दिन में कोरोना के सबसे ज़्यादा मामले का भारतीय रिकॉर्ड है. देश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 लाख 40 हज़ार से ज़्यादा हो चुकी है जबकि 53,800 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

    क्रोएशिया, ऑस्ट्रिया और ट्रिनिडाड एवं टोबैगो से ब्रिटेन आने वाले लोगों को 14 दिनों के लिए सेल्फ़ क्वारंटीन में रहना होगा. हालांकि पुर्तगाल में कोरोना संक्रमण के मामले को कम होते देख यह प्रावधान पुर्तगाल से आने वाले लोगों के लिए हटा लिया गया है.

    यूरोप में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से तेज़ी देखने को मिल रही है. जर्मनी में अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे ज़्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान जर्मनी में 1707, फ्रांस में 3776 और स्पेन में 3715 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं.

    दक्षिण कोरिया में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में 288 मामले सामने आने के बाद से सरकार ने एक जगह पर 10 से ज़्यादा लोगों के जमा होने पर पाबंदी लगा दी है.

  5. अमरीका में बेरोज़गारी भत्ते के लिए 11 लाख और नए आवेदन

    लोग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमरीका के श्रम विभाग के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, देश में 10 लाख से अधिक और बेरोज़गारों की संख्या बढ़ी है.

    15 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में 11 लाख और नए लोगों ने बेरोज़गारी भत्ते के लिए आवेदन किया है.

    हालांकि, विशेषज्ञों का अनुमान था कि यह बढ़ोतरी मध्यम गति से होगी जबकि बीते सप्ताह के मुक़ाबले इसमें 1.35 लाख से अधिक की वृद्धि हुई है. अप्रैल के बाद से ऐसा तीसरी बार है जब बेरोज़गारी भत्तों के मामले बढ़े हैं.

    मार्च में पहली बार आवेदन 69 लाख के पार गए थे.

  6. पंजाब में रोज़ाना शाम 7 से सुबह 5 बजे तक रहा करेगा कर्फ़्यू

    कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में रोज़ाना रात के कर्फ़्यू की घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट करके इसकी घोषणा की है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में रोज़ाना रात के कर्फ़्यू की घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट करके इसकी घोषणा की है.

    यह कर्फ़्यू शाम 7 बजे से शुरू होकर सुबह 5 बजे तक जारी रहा करेगा जबकि शनिवार और रविवार को राज्य के सभी 167 शहरों में लॉकडाउन रहा करेगा. इन आदेशों को शुक्रवार से लागू किया जाएगा.

    वहीं, राज्य में 31 अगस्त तक शादी और अंतिम संस्कार को छोड़कर किसी भी तरह से भीड़ के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है.

    पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 36,000 से अधिक हो चुके हैं जबकि 920 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

  7. कीर्तीश का कार्टून

    कीर्तीश का कार्टून
  8. अमरीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 55 लाख के पार

    कोरोना, अमरीका

    इमेज स्रोत, Reuters

    कोरोना महामारी से जुड़ी इस वक़्त की बड़ी ख़बरें

    -अमरीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 55 लाख को पार कर गई है. और अब तक एक लाख 73 हज़ार लोगों की जान जा चुकी है.

    -बुधवार को अमरीका में कोरोना से 1356 लोगों की मौत हुई.

    -जर्मनी में पिछले 24 घंटों में 1707 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 26 अप्रैल के बाद ये एक दिन में संक्रमित होने वालों की सबसे बड़ी संख्या है.

    -फ़्रांस में 3776 नए मामले सामने आने के बाद सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है.

    -स्पने में पिछले 24 घंटों में 127 लोगों की मौत हुई है और 3715 लोग संक्रमित हुए हैं.

    -इटली में भी पिछले 24 घंटों में 642 नए मामले सामने आए हैं.

    -दक्षिण कोरिया में 288 नए मामले सामने आए हैं और सरकार ने एक जगह पर 10 से ज़्यादा लोगों के जमा होने पर पाबंदी लगा दी है.

  9. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कोविड-19 पॉज़िटिव

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  10. किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से राहत देने की कोशिश

    कृषि क्षेत्र को कोविड-19 के कारण लगे झटके से उबारने के लिए किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से रियायती कर्ज़ की सुविधा देने का अभियान चलाया जा रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, 17 अगस्त तक 1 करोड़ 22 लाख किसान क्रेडिट कार्ड मंज़ूर किए जा चुके हैं जिनकी क्रेडिट लिमिट 1 लाख 2 हज़ार 65 करोड़ रुपये है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  11. आंध्र प्रदेश में गणेश चतुर्थी पर घर में ही करनी होगी पूजा

    आंध्र प्रदेश सरकार ने कोरोना संकट को देखते हुए 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी की पूजा सार्वजनिक जगहों की बजाय अपने घरों पर करने के दिशानिर्देश जारी किए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  12. 24 घंटों में सामने आए कोविड-19 के रिकॉर्ड नए मामले

    आंकड़े
  13. ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना संक्रमण को लेकर दुनिया भर से ताज़ा अपडेट

    कोरोना

    इमेज स्रोत, EPA

    दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दो करोड़ 22 लाख से ज़्यादा हो चुके है. जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के डैशबोर्ड के मुताबिक़ अब तक सात लाख 84 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है.

    • अमरीका में संक्रमण के मामले 55 लाख से ज़्यादा, अब तक एक लाख 72 हज़ार से ज़्यादा मौतें
    • ब्राज़ील दूसरे पायदान पर, 34 लाख से ज़्यादा संक्रमण, करीब एक लाख 10 हज़ार लोगों की मौत
    • भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 28 लाख के पार पहुंचे, मरने वालों की संख्या 53 हज़ार के पार
    • कोरोना से मौत के मामले में मैक्सिको तीसरे पायदान पर, मैक्सिको में अब तक क़रीब 58 हज़ार लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है.
  14. कोरोना संक्रमण: बुधवार को जो कुछ हुआ

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, PA Media

    कोरोना वायरस को लेकर बुधवार की सुर्ख़ियां इस तरह से रहीं:

    • भारतीय संस्था सेंटर फ़ॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) ने कहा है कि इस साल सिर्फ़ जुलाई में क़रीब 50 लाख वेतनभोगी लोगों ने अपनी नौकरियाँ गँवाई हैं जबकि अप्रैल से अभी तक एक करोड़ 89 लाख लोगों की नौकरियाँ गई हैं.
    • भारत में कोरोना के मामले 27 लाख 67 हज़ार से ज़्यादा हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 53 हज़ार तक पहुंचने वाली है.
    • पोप फ्रांसिस ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन के उपलब्ध होने के बाद यह सबसे ग़रीब लोगों को ज़रूर मिलनी चाहिए. पोप ने कहा, “यह बहुत दुखदायक होगा अगर कोविड-19 की वैक्सीन सिर्फ़ अमीरों के लिए ही उपलब्ध रहेगी. यह बहुत दुखी करने वाला होगा अगर वैक्सीन कुछ देशों की संपत्ति बन जाए और पूरी दुनिया के लिए उपलब्ध न हो.”
    • स्पेन में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 3,751 नए मामले सामने आए हैं. जून में स्पेन में लॉकडाउन में ढील दी गई थी, उसके बाद यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. स्पेन में अब तक कोरोना संक्रमण से 28 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.
    • ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक़ देश में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 20 हज़ार के पार पहुँच गई है. वहीं बीते 24 घंटों के दौरान देश भर में 2,444 नए मामलों का पता चला है. ईरान में कोरोना संक्रमण के कुल मामले तीन लाख पचास हज़ार से ज़्यादा हो चुके हैं.
  15. नमस्कार! कोरोना संक्रमण से जुड़ी तमाम अपडेट्स और विश्लेषण का सिलसिला बीबीसी हिंदी पर जारी है. गुरुवार को होने वाले अपडेट्स आप यहां देख सकते हैं. संबंधित विश्लेषण और वीडियो भी आपको इस पेज पर मिलेंगे. बुधवार की घटनाओं को जानने के लिए यहां क्लिक करें.