You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

कोरोनाः अमरीका में फिर उछाल, 24 घंटे में 1500 लोगों की मौत

कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े हर ज़रूरी और बड़े अपडेट आपको यहां मिलेंगे. बीबीसी का यह लाइव पेज 24 घंटे उपलब्ध है.

लाइव कवरेज

  1. बीबीसी हिंदी का लाइव पेज अब यहीं समाप्त होता है. बीबीसी हिंदी के लाइव पेज से जुड़े रहने के लिए आपका बहुत शुक्रिया.

    लेकिन अगर आप जानना चाहते हैं कि कोरोना के मामले में दुनिया भर में क्या हो रहा है तो आप हमसे जुड़े रह सकते हैं.

    अगले 24 घंटों की ख़बरों, विश्वेषण और ताज़ा अपडेट्स के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

  2. दक्षिण कोरिया में एंटी-वायरस बस स्टॉप लगाए गए

    दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में नए तरह के बस स्टॉप लगाए गए हैं, जिनमें तापमान जांचने वाले दरवाज़े और अल्ट्रावायलेट डिसइंफेक्शन लैंप लगे हैं.

    बस स्टॉप के अंदर जाने से पहले यात्रियों का ऑटोमेटेड थर्मेल-इमेजिंग कैमरा के ज़रिए तापमान चेक किया जाता है. अगर किसी के शरीर का तापमान 37.5C से ज़्यादा है तो दरवाज़े नहीं खुलेंगे.

    ऐसे एक बस स्टॉप की कीमत क़रीब 100 मीलियन वॉनयानी 84,000 डॉलर पड़ी है.

    पहली बार नया बस स्टॉप इस्तेमाल करने वाली 49 साल की किम जु-ली ने एएफ़पी न्यूज़ एजेंसी को कहा, “मुझे यहां बहुत सुरक्षित लग रहा है, क्योंकि मैं जानती हूं कि यहां मेरे आस-पास खड़े लोगों ने मेरी तरह ही अपना तापमान चेक करवाया है.”

  3. चीन: आयात किए गए चिकन विंग्स निकले कोरोना पॉजिटिव

    दक्षिणी चीनी शहर शेनजेन के अधिकारियों का कहना है कि कुछ फ्रोज़न (जमे हुए) चिकन विंग्स के सतही सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये फ्रोज़न चिकन विंग्स ब्राज़ील से आयात किए गए थे.

    स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी आयात किए गए खाने के सामान की नियमित जांच के तहत इन चिकन विंग्स की भी जांच कर रहे थे.

    शेनजेन की स्थानीय सरकार का कहना है कि जो लोग इस संक्रमित बैच के या इसके पास रखे दूसरे खाने के सामान के संपर्क में आए थे उनकी भी जांच की गई है. वो सभी कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं.

    एक दिन पहले चीन के सरकारी मीडिया ने जानकारी दी थी पूर्वी शहर वूहू में इक्वाडोर से आयातित फ्रोज़न झींगे की पैकेजिंग पर कोरोना वायरस पाया गया था.

    दोनों ही मामलों ने ये चिंता पैदा कर दी है कि विदेशो से आयात किया जा रहा खाने का संक्रमित सामान कोरोना के नए मामलों का कारण बन सकता है.

    शेनजेन में स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि आयातित मीट और समुद्री खाने से संक्रमण के ख़तरे को कम करने के लिए लोगों को सावधानी बरतने की ज़रूरत है.

    चीन में कोविड-19 के मामलों की शुरुआत का संबंध वुहान की सीफूड मार्केट से ही बाताया जाता है.

  4. मई के बाद अमरीका में एक दिन में सबसे ज़्यादा मौतें

    अमरीका में बुधवार को डेढ़ हज़ार लोगों की कोरोना संबंधी बीमारियों से मौत हो गई. मई के मध्य के बाद अमरीका में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है.

    पिछले 24 घंटे में सबसे ज़्यादा लोगों की मौत जॉर्जिया प्रदेश में हुई जहाँ 100 से ज़्यादा लोग मारे गए. अमरीका में पिछले 17 दिनों से मृतकों की संख्या लगातार 1,000 से ज़्यादा बनी हुई है.

    अमरीका में अब तक कम-से-कम 50 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. अभी तक 1 लाख 60 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

    अमरीका के हर राज्य में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल चुका है. मई के बाद से सभी 50 राज्यों में घरों में रहने या दूसरी तरह की पाबंदियाँ आहिस्ता-आहिस्ता ख़त्म की जा रही हैं.

  5. असम में सरकारी डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर लगी रोक

    दिलीप कुमार शर्मा

    गुवाहाटी से बीबीसी हिंदी के लिए

    असम सरकार ने सरकारी डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ के 30 सितंबर 2020 तक प्राइवेट प्रैक्टिस करने पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है.

    राज्य सरकार ने कहा कि आदेश का पालन नहीं करने पर महामारी रोग अधिनियम, 1987 और आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 से संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.

    ऐसी चर्चा है कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मामले और डॉक्टरों की कमी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह निर्देश जारी किया है. इससे पहले भी सरकारी डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर 31 जुलाई तक रोक थी.

    दरअसल, सिलचर के सरकारी कॉलेजों के कुछ डॉक्टरों द्वारा कथित तौर पर प्राइवेट चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने और उनके निजी क्लीनिकों में प्रैक्टिस करने की बात सामने आई थी. जिसके बाद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए ये आदेश ज़ारी किया गया है.

  6. कोविड-19 अपडेट: ओडिशा में रिकॉर्ड नये मामले, बिहार में कोरोना के मामले 90 हज़ार पार

    • गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि ‘इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल ऑफ़ इंडिया’ अपने तय प्लान के अनुसार, नवंबर में ही आयोजित किया जाएगा.
    • ओडिशा में एक दिन में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक नये मामले सामने आये हैं. अधिकारियों ने बताया है कि बीते 24 में वहाँ 1981 नये मामलों की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 52,653 हो गई है और अब तक 314 लोगों की कोविड से मौत हुई है.
    • बिहार में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 474 हो गई है और अब तक संक्रमण के कुल 90,553 मामलों की पुष्टि हुई है.
    • पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा है कि उनके केंद्र शासित प्रदेश में हर मंगलवार को लॉकडाउन रहा करेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित रखने के लिए यह निर्णय लिया गया.
  7. ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में चौथे नंबर पर पहुँचा भारत

    भारत कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौतों के मामले में ब्रिटेन को पीछे करते हुए अब चौथे नंबर पर आ गया है.

    भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कारण होने वाली मौतों की संख्या 47,033 हो गई है. वहीं, ब्रिटेन में संक्रमण से अब तक कुल 46,791 मौतें हुई हैं.

    कोरोना संक्रमण के कारण होने वाली मौतों के मामले में अब पहले नंबर पर अमरीका, दूसरे पर ब्राज़ील, तीसरे पर मेक्सिको, चौथे पर भारत, पाँचवे पर यूके और छठे नंबर पर इटली है.

    संक्रमण के मामलों की संख्या के नज़रिये से भारत, अमरीका और ब्राज़ील के बाद तीसरे नंबर पर है.

    पिछले 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के नए मामलों और इससे होने वाली मौतों में रिकॉर्ड बढ़त देखी गई है.

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 66,999 नए मामले सामने आये हैं और 942 लोगों की कोविड-19 के कारण मौत हो गई है.

  8. महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना संक्रमित पाये गए, सीएम योगी ने लिया तबीयत का जायज़ा

    श्री राम जन्म-भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत ख़राब बताई जा रही है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, महंत गोपाल दास कोरोना संक्रमित पाये गए हैं और यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने उनका हालचाल लिया है.

    उत्तर प्रदेश के चीफ़ मेडिकल अफ़सर ने बताया है कि 'इस बारे में यूपी के मुख्यमंत्री ने मथुरा के डीएम और मेदांता अस्पताल के डॉक्टर त्रेहान से बात की है और उनसे महंत गोपाल दास के लिए सभी संभव चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने की माँग की है.'

    बताया गया है कि नृत्य गोपाल दास को साँस लेने में दिक्कत हो रही है. वे इस समय मथुरा में है.

    कृष्ण जन्माष्टमी से पहले महंत नृत्य गोपाल दास मंगलवार शाम मथुरा के सीता-राम आश्रम पहुंचे थे.

    वहाँ प्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “वे सरयू नदी का दिव्य जल लेकर मथुरा पहुँचे हैं और मोक्षपुरी मथुरा एवं अयोध्या की परम पवित्र नदियों, यमुना और सरयू के जल के साथ गंगाजल के उपयोग से श्री कृष्ण का जन्ममहाभिषेक किया जाएगा.”

    इससे पहले महंत नृत्य गोपाल दास अयोध्या में हुए राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

    उस कार्यक्रम में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के साथ मंच पर मौजूद थे.

    अयोध्या में स्थानीय प्रशासन की गुज़ारिश पर, रामनवमी पर्व से पहले महंत गोपाल दास ने देश के श्रद्धालुओं और संत धर्माचार्यो से अपील की थी कि ‘समाज जब सुरक्षित रहेगा, तभी राष्ट्र और उसको संचालित करने वाली संस्थायें, मठ-मंदिर, मेले और परंपराएं जीवित रहेंगी. इसलिए कोरोना महामारी के दौर में स्वयं सुरक्षित रहें और भीड़ से बचें.’

  9. न्यूज़ीलैंड: कोरोना मुक़्त हो चुके देश में फिर मिल रहे कोविड-19 के नये मामले

    न्यूज़ीलैंड जो क़रीब 100 दिन तक ‘कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह नियंत्रण पाने’ के लिए चर्चा में रहा, वहाँ अब कोरोना संक्रमण के 14 नये मामले सामने आये हैं.

    न्यूज़ीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में एक परिवार के चार सदस्यों को कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद, बुधवार को वहाँ एक बार फिर तीन दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई थी.

    न्यूज़ीलैंड में तीन महीने से ज़्यादा वक़्त तक कोरोना संक्रमण का कोई नया केस सामने नहीं आया था.

    बताया गया है कि नये मामलों में से 13 लोगों का ताल्लुक उस परिवार से है जो हाल ही में अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर न्यूजीलैंड पहुँचा था.

    इस प्रेस वार्ता में न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने कहा, “हम देख सकते हैं कि न्यूज़ीलैंड किस गंभीर स्थिति के बीच है. इस परिस्थिति का बहुत संयमित तरीके से सामना किया जा रहा है.”

    उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित पाये गये सभी लोगों को तुरंत क्वारंटीन में भेजा गया है और उनके संपर्क में आये सभी लोगों को भी क्वारंटीन में रहने के निर्देश दिये गए हैं.

    महामारी पर नियंत्रण करने के तरीक़ों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूज़ीलैंड की तारीफ हो चुकी है. जिस वक़्त कोरोना संक्रमण ने लैटिन अमरीकी देशों में अपने प्रकोप की शुरुआत की थी, तब न्यूजीलैंड ने ख़ुद को कोविड-19 फ़्री घोषित कर दिया था.

  10. भारत: एक दिन में कोरोना के 66,999 नये मामले, 942 लोगों की मौत

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 66,999 नये मामले सामने आये हैं और 942 लोगों का कोविड-19 के कारण इंतकाल हो गया.

    मंत्रालय ने बताया है कि भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 23 लाख 96 हज़ार से अधिक हो गये हैं.

    इनमें से 6 लाख 53 हज़ार 622 एक्टिव मामले हैं, 16 लाख 95 हज़ार से ज़्यादा लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 47,033 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है.

    आईसीएमआर का दावा है कि 12 अगस्त तक भारत में दो करोड़ 68 लाख से ज़्यादा कोविड-19 टेस्ट किये जा चुके हैं.

  11. पूर्व राष्ट्रपति 'प्रणब मुखर्जी की मौत' की ख़बर फ़र्ज़ी, परिवार ने किया खंडन

    ट्विटर पर #ripPranabMukherjee इस समय ट्रेंड कर रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति ‘प्रणब मुखर्जी के गुज़र जाने की चर्चा’ का उनके परिवार ने खंडन किया है.

    प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि ‘मेरे पिता से जुड़ीं अफ़वाहें फ़र्ज़ी हैं. ख़ासतौर पर मीडिया वाले, मुझे कॉल ना करें. अस्पताल से मिलने वाली सूचनाओं के लिए मुझे फ़ोन फ़्री रखने की ज़रूरत है.’

    प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे पिता श्री प्रणब मुखर्जी जीवित हैं और रक्त प्रवाह के लिहाज़ से उनकी हालत स्थिर बनी हुई है! कुछ सम्मानित पत्रकारों द्वारा सोशल मीडिया पर अटकलें लगाना और फ़र्ज़ी ख़बर फैलाना यह दिखलाता है कि भारत का मीडिया फ़ेक न्यूज़ की फैक्ट्री बन चुका है.’

    समाचार एजेंसी एएनआई ने सेना के रिसर्च एंड रेफ़रल (आर एंड आर) अस्पताल के हवाले से कहा है कि 'प्रणब मुखर्जी अस्पताल में भर्ती हैं, उनकी हालत में लगातार तीसरे दिन कोई सुधार देखने को नहीं मिला है, उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है और उन्हें जीवन-रक्षक प्रणाली पर रखा गया है.'

    84 वर्षीय मुखर्जी को सोमवार को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनके मस्तिष्क की सर्जरी से पहले उनमें कोरोना संक्रमण की भी पुष्टि हुई थी.

  12. रूस की वैक्सीन पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने क्या कहा?

    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि उसके पास अभी तक रूस के ज़रिए विकसित किए जा रहे कोरोना वैक्सीन के बारे में जानकारी नहीं है कि वो इसका मूल्यांकन करे.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन के अंतर्गत आने वाले पैन-अमैरिकन हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन के सहायक निदेशक जरबास बारबोसा ने कहा कि, "कहा जा रहा है कि ब्राज़ील वैक्सीन बनाना शुरू करेगा. लेकिन जब तक और ट्रायल पूरे नहीं हो जाते ये नहीं किया जाना चाहिए."

    उनका कहना था, वैक्सीन बनाने वाले किसी को भी इस प्रक्रिया का पालन करना है जो कि ये सुनिश्चित करेगा कि वैक्सीन सुरक्षित है और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने उसकी सिफ़ारिश की है.

    पिछले हफ़्ते विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रूस से आग्रह किया था कि वो कोरोना के ख़िलाफ़ वैक्सीन बनाने के लिए वो अंतरराष्ट्रीय गाइडलाइन का पालन करे. देखिए, ये वीडियो रिपोर्ट.

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना ने दुनिया भर में लीं सात लाख से ज़्यादा जानें

    जॉन्स हॉप्किंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले दो करोड़ चार लाख 71 हज़ार से अधिक हो गये हैं और कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या क़रीब सात लाख 48 हज़ार तक पहुँच गई है.

    अमरीका में कोरोना संक्रमण के मामले अब लगभग 51 लाख 93 हज़ार होने वाले हैं. इसके बाद सूची में ब्राज़ील (31 लाख केस), भारत (23 लाख केस) और रूस (9 लाख केस) का नाम है. अमरीका में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या लगभग एकलाख 66 हज़ार हो गई है.

    वहीं ब्राज़ील (1 लाख तीन हज़ार), मैक्सिको (क़रीब 54 हज़ार), यूके (46 हज़ार से अधिक) और भारत 46,091 लोगों की मौत के साथ, कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों की टॉप-5 की सूची में पहुँच चुका है.

  14. पेरू में संक्रमण के बढ़ने से लॉकडाउन बढ़ाया गया

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार पेरू में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण राष्ट्रपति मार्टिन विज़कारा ने परिवारों के एक साथ जमा होने पर पाबंदी लगा दी है. इसके अलावा पाँच और क्षेत्रों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.

    देश के कुल 25 क्षेत्रों में से 15 क्षेत्रों में पहले से लॉकडाउन लागू है.

    ताज़े आंकड़ोंं के अनुसार बच्चों और किशोरों में कोरोना संक्रमण के मामले में 75 फ़ीसद बढ़ोतरी देखी जा रही है.

    हाल के दिनों में पेरू में रोज़ाना क़रीब सात हज़ार नए मामले आ रहे हैं और क़रीब 200 लोगों की रोज़ाना मौत हो रही है.

    पेरू में अब तक चार लाख 90 हज़ार मामले आ चुके हैं और 21 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

  15. पतंगों के ज़रिए कोरोना से बचने का संदेश दे रहें हैं मोहम्मद तक़ी

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पुरानी दिल्ली के रहने वाले मोहम्मद तक़ी अपनी पतंगों के ज़रिए लोगों को कोरोना के बारे में बता रहे हैं.

    15 अगस्त के मौक़े पर दिल्ली में पतंग उड़ाने का बहुत पुराना रिवाज है. इसी को देखते हुए मोहम्मद तक़ी ने अपनी हर पतंग पर कोरोना से जुड़ा कोई न कोई संदेश दे रहे हैं.

    किसी में वो घर रहने की सलाह दे रहे हैं तो किसी में कोरोना के लक्षण बता रहे हैं.

    उन्होंने ये भी लिखा है कि आप पतंगबाज़ी के लिए चीन के मांझे का इस्तेमाल ना करें.

    मोहम्मद तक़ी कहते हैं, "जैसे हमने अंग्रेज़ों को भारत से भगा दिया और आज़ाद हुए, मैं लोगों को संदेश देना चाहता हूं कि उन्हें एहतियात बरतनी चाहिए ताकि हम उसी तरह कोरोना को भी भारत से भगा दें."

  16. कोरोना की वजह से पश्चिम बंगाल होकर भारत-भूटान सीमा व्यापार बंद

    प्रभाकर मणि तिवारी

    कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए

    लॉकडाउन के कारण पश्चिम बंगाल के अलीपुरदुआर ज़िले की जयगांव सीमा से होने वाला भारत-भूटान व्यापार फ़िलहाल बंद हो गया है.

    एक सरकारी अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.

    अधिकारी ने कहा, “कोरोना के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए भूटान ने मंगलवार से लॉकडाउन लागू कर दिया है. उसकी वजह से जयगांव और भूटान के फुंत्शोलिंग के बीच बने बार्डर गेट को बंद कर दिया गया है. इससे जयगांव से होने वाला सीमा व्यापार बंद हो गया है.”

    भूटान प्रशासन ने पहले से लॉकडाउन की सूचना अलीपुरदुआर ज़िला प्रशासन को दे दी थी.

    इसलिए तमाम भारतीय ट्रकों को समय रहते सीमा पार करा दिया गया.

    अब सीमा के दोनों ओर कहीं कोई ट्रक या दूसरा वाहन नहीं फँसा है.

    पश्चिम बंगाल के तीन ज़िले---अलीपुरदुआर, जलपाईगुड़ी और कालिम्पोंग भूटान से सटे हैं.

    लेकिन सीमा व्यापार का ज्यादातर हिस्सा जयगांव-फुंत्शोलिंग सीमा से होकर ही होता है.

    सिलीगुड़ी से क़रीब डेढ़ सौ किमी दूर स्थित जयगांव को भूटान का गेटवे कहा जाता है.

    इस सीमा के ज़रिए भूटान भारत को पारंपरिक पोशाकों के अलावा आभूषण, शहद, अदरक और डेयरी उत्पादों का निर्यात करता है.

    वह भारत से हरी सब्जियों के अलावा खाद्यान्न, दवाएं, कपड़े और चाय का आयात करता है.

  17. असम में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 4593 मामले

    दिलीप शर्मा

    गोवाहाटी से, बीबीसी हिंदी के लिए

    असम में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 4593 मामले दर्ज किए गए. एक दिन में अबतक के यह सबसे ज्यादा मामले हैं.

    राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक ट्वीट के ज़रिए बताया, “राज्य में एक ही दिन में अधिकतम 1,43109 कोरोना टेस्ट किए गए जिसके कारण 4593 मामले सामने आए है."

    असम में बुधवार देर शाम तक कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की कुल संख्या 68,999 हो गई है. अब तक कोविड-19 के कारण प्रदेश में 161 लोगों की मौत हो गई है.

    वहीं 45,073 लोग अब तक ठीक हुए हैं और 23,762 लोगों का अलग-अलग

    अस्पताल में इलाज चल रहा है.

    हालांकि राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच असम सरकार ने नाइट कर्फ्यू में 16 अगस्त से छूट देने की घोषणा की है.

    पहले नाइट कर्फ्यू शाम छग बजे से सुबह छह बजे तक था लेकिन 16 अगस्त से नाइट कर्फ्यू रात 9-30 बजे से सुबह पाँच बजे तक रहेगा.

    इसके साथ ही राज्य के एक ज़िले से दूसरे ज़िले में अब सोमवार से शुक्रवार तक आना-जाना किया जा सकेगा.

    पहले सप्ताह में केवल दो दिन अंतर-ज़िला ट्रैवल करने की अनुमति थी.

  18. ओडिशा में संक्रमितों की संख्या 50 हज़ार के पार

    सुब्रत कुमार पति

    भुवनेश्वर से, बीबीसी हिंदी के लिए

    ओड़िशा में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 1876 नए मामले सामने आए हैं.

    इसके साथ प्रदेश में तेज़ी से फैल रही कोरोना महामारी में संक्रमितों की संख्या 50 हज़ार पार कर गई है.

    अब तक 305 लोगों की जान जा चुकी है.

    मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री नबीन पटनायक ने कहा कि ओड़िशा में सभी कोरोना मरीज़ों की मुफ्त में इलाज किया जा रहा है.

    पैसे की अभाव से किसी का इलाज बंद नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अब हर दिन 50 हज़ार सैम्पल टेस्ट किया जाएगा.

    इस बीच सरकार ने फ़ैसला किया है कि प्रदेश में 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस मनाने के लिए शट डाउन में ढील दी जाएगी.

    प्रमुख शासन सचिव असित त्रिपाठी ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि अपने इलाक़े में झंडा फहराने के लिए सुबह 11 बजे तक यह छूट मिलेगी.

    पर एक साथ 10 से ज्यादा लोगों को जमा होने की अनुमति नहीं है.

    लेकिन इस दौरान दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखना होगा और मास्क पहनना होगा.

  19. ब्रिटेन में आर्थिक मंदी, मानसिक स्वास्थ्य के लिए 'बुरी ख़बर'

    कोरोना और लॉकडाउन के कारण ब्रिटेन में आई आर्थिक मंदी मानसिक स्वास्थ्य के लिए 'बहुत बुरी ख़बर' है.

    यह कहना है रॉयल कॉलेज ऑफ़ सैकियाट्रिस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर एडरियन जेम्स का.

    एनएचएस के कई लोगों के अनुसार जब से आर्थिक मंदी की ख़बर आई है उसके बाद से डॉक्टरों ने देखा है कि ज़्यादा लोग अपने मानसिक स्वास्थ की परेशानियों को लेकर आ रहे हैं.

    एडरियन जेम्स ने कहा कि आर्थिक मंदी के कारण पहले से मौैजूद स्वास्थ्य और सामाजिक ग़ैर-बराबरी में और इज़ाफ़ा होगा और फिर उससे मानसिक स्वास्थ्य की समस्याएं और बढ़ेंगी.

    उनका कहना था, "जो पहले से बेरोज़गार हैं, ग़रीबी में रह रहे हैं, नौजवान, सिंग्ल माता-पिता वाले परिवार और काले, एशियाई और नस्लीय अल्पसंख्यक लोग सबसे ज़्यादा उन्हीं के प्रभावित होने की आशंका है."

    एडरियन जेम्स का कहना है कि अगर सरकार चाहती है कि वो आर्थिक मंदी के सबसे विनाशकारी नतीजे से बचे तो सरकार को मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याणकारी सेवाओं में और पैसे ख़र्च करने चाहिए.

  20. बीबीसी हिंदी के लाइव पेज में आपका स्वागत है.

    यहाँ हम आपको अगले 24 घंटों तक कोरोना महामारी से जुड़ी सारी ख़बरें, उनके विश्लेषण और हर बड़े अपडेट्स देते रहेंगे.

    और अगर आप जानना चाहते हैं कि पिछले 24 घंटों में क्या कुछ हुआ तो उसके लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं.