कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए
लॉकडाउन के कारण पश्चिम बंगाल के अलीपुरदुआर ज़िले की जयगांव सीमा से होने वाला भारत-भूटान व्यापार फ़िलहाल बंद हो गया है.
एक सरकारी अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.
अधिकारी ने कहा, “कोरोना के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए भूटान ने मंगलवार से लॉकडाउन लागू कर दिया है. उसकी वजह से जयगांव और भूटान के फुंत्शोलिंग के बीच बने बार्डर गेट को बंद कर दिया गया है. इससे जयगांव से होने वाला सीमा व्यापार बंद हो गया है.”
भूटान प्रशासन ने पहले से लॉकडाउन की सूचना अलीपुरदुआर ज़िला प्रशासन को दे दी थी.
इसलिए तमाम भारतीय ट्रकों को समय रहते सीमा पार करा दिया गया.
अब सीमा के दोनों ओर कहीं कोई ट्रक या दूसरा वाहन नहीं फँसा है.
पश्चिम बंगाल के तीन ज़िले---अलीपुरदुआर, जलपाईगुड़ी और कालिम्पोंग भूटान से सटे हैं.
लेकिन सीमा व्यापार का ज्यादातर हिस्सा जयगांव-फुंत्शोलिंग सीमा से होकर ही होता है.
सिलीगुड़ी से क़रीब डेढ़ सौ किमी दूर स्थित जयगांव को भूटान का गेटवे कहा जाता है.
इस सीमा के ज़रिए भूटान भारत को पारंपरिक पोशाकों के अलावा आभूषण, शहद, अदरक और डेयरी उत्पादों का निर्यात करता है.
वह भारत से हरी सब्जियों के अलावा खाद्यान्न, दवाएं, कपड़े और चाय का आयात करता है.