कोरोना
संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले भारत की चिंता बढ़ा रहे हैं. पिछले कुछ हफ़्तों से भारत में हर दिन कोरोना के नए मामले 50 हज़ार से ज़्यादा आ रहे हैं. भारत में अब तक संक्रमण
के 22 लाख से अधिक मामले हैं जबकि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में रोज़ोना संक्रमण का
आँकड़ा कम हो रहा है.
पाकिस्तान
में बीते पाँच महीनों में पहली बार लोग जिम, सैलून और रेस्टोरेंट में दिखे. संक्रमण
रोकने के लिए एहतियातन बंद की गई इन जगहों को सोमवार को खोल दिया गया है.
पाकिस्तान
में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले दो लाख 80 हज़ार के पार हैं. क़रीब 6100
लोगों की मौत हुई है. लेकिन यहां जून महीने के बाद से संक्रमण के मामलों में कमी
आती दिख रही है.
जून
में एक दिन में यहां संक्रमण के 7000 के क़रीब मामले सामने आए थे और 118 लोगों की
मौत हुई थी.
रविवार
को पाकिस्तान में संक्रमण के कुल 539 नए मामले सामने आए और 15 लोगों की मौत हुई. अगस्त
महीने में यहां रोज़ाना के मामले एक हज़ार से कम ही रहे हैं.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, पाकिस्तान के कराची में एक टी-स्टॉल के मालिक शेर ख़ान कहते हैं, “अल्लाह का शुक्र है, सरकार ने बाहर खाना खाने की इजाज़त दे दी है. अभी तक लोग घर ले जाकर खाना खा रहे थे. लेकिन अब कारोबार बेहतर होगा.
सरकार ने मई महीने में कमर्शियल एक्टिविटी में थोड़ी राहत दी थी. बाक़ी के कारोबार खोलने की बजाय सरकार ने लोगों से सावधानी बरतने और मास्क पहनने की अपील की है.
लाहौर के बाज़ार मोज़ांग में दुकानों पर काफ़ी भीड़ दिखी और मास्क में कुछ ही लोग दिखे.
कपड़ों और कॉस्मेटिक की दुकान में काम करने वाले नदीम शेख़ कहते हैं कि वो ऐसे ग्राहकों के साथ सख्ती से पेश आ रहे हैं जो नियमों का पालन नहीं कर रहे.
दक्षिण पश्चिमी शहर क्वेट्टा में एक सैलून पर काफ़ी भीड़ दिखी. मोहम्मद उस्मान कई महीनों बाद बाल कटाने बाहर निकले थे. उन्होंने बताया कि उनके बढ़े बाल देखकर लोगों को लगता था कि वो किसी तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं.
पेशावर में जिम खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली है. उनका कहना है कि अब घर में ही एक्सरसाइज़ नहीं करनी पड़ेगी. नज़ीब उल्लाह अचकज़ाई कहते हैं, “जिम बंद होने की वजह से मेरा 20 किलो वज़न बढ़ गया है. इस वजह से मेरी पर्सनालिटी बिगड़ गई. वज़न ज्यादा होने की वजह से मेरी शादी टल गई.”
राजधानी इस्लामाबाद में भी जन-जीवन सामान्य होता नज़र आ रहा है.