बीबीसी हिंदी का लाइव पेज अब समाप्त होता है. बीबीसी हिंदी के कोरोना लाइव पेज से जुड़े रहने के लिए आपका बहुत शुक्रिया.
लेकिन कोरोना के मामले में क्या कुछ हो रहा है पूरी दुनिया में, अगर आप जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक कर सकते हैं.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 62 हज़ार से ज़्यादा नए मामले आए. कोरोना महामारी पर दुनिया भर से ताज़ा अपडेट.
बीबीसी हिंदी का लाइव पेज अब समाप्त होता है. बीबीसी हिंदी के कोरोना लाइव पेज से जुड़े रहने के लिए आपका बहुत शुक्रिया.
लेकिन कोरोना के मामले में क्या कुछ हो रहा है पूरी दुनिया में, अगर आप जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक कर सकते हैं.

इमेज स्रोत, WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस अभी भी घूम रहा है और अधिकांश आबादी अभी भी इसकी चपेट में आ सकती है.
संगठन की कोविड-19 मामलों की टेक्निकल प्रमुख डॉक्टर मारिया वैन केर्खोव ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि ये मौसमी वायरस है.
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वो इस वायरस से बचने के लिए जो भी संभव हो वो करते रहें, जैसे सोशल डिस्टैंसिंग का पालन, मास्क पहनना, भीड़ से बचना आदि.
इससे पहले वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के डायरेक्टर जनरल ने कोविड-19 को लेकर बेहतर क़दम उठाने वाले दों की तारीफ़ की.
टेड्रोस एडहनॉम गिब्रयेसॉस ने कहा कि कोविड-19 को रोकने के लिए सख़्त प्रावधानों के अलावा संक्रमण रोकने के सभी तरीकों को अपनाना होगा तभी जाकर दुनिया सुरक्षित हो पाएगी.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
रेल मंत्रालय ने आज एक ट्वीट के ज़रिए कहा है कि मीडिया में कुछ जगहों पर ऐसी ख़बरें चल रही हैं कि 30 सितंबर तक सभी सामान्य ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने कहा कि ये ख़बर ग़लत है.
मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि इस संबंध में कोई नया सर्कुलर जारी नहीं किया गया है. और विशेष रेलगाड़ियां पहले की तरह चलती रहेंगी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त

इमेज स्रोत, EPA
लेबनान में रविवार को एक दिन के भीतर कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं. इसके चलते बेरूत में हुए धमाके बाद समस्याओं से घिरे लेबनान की मुसीबतें बढ़ गई हैं.
रविवार को लेबनान में कोरोना संक्रमण के 294 नए मामले सामने आए हैं. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,517 हो चुकी है.
एक सप्ताह पहले देश भर में औसतन 155 नए मामले सामने आ रहे थे, ऐसे में स्पष्ट है कि एक सप्ताह के अंदर हर दिन दोगुने मामले सामने आने लगे हैं.
वैसे लेबनान में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 76 हो चुकी है. लेबनान के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने मंगलवार को बेरूत में हुए धमाकों के बाद देश में संक्रमण बढ़ने की आशंका जताई थी, उन धमाकों में कम से कम 200 लोगों की मौत हुई थी.
बेरूत धमाके और कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बेरूत के अस्पताल संघर्ष कर रहे हैं. मौजूद सुविधाओं की तुलना में कहीं ज़्यादा मरीज़ अस्पतालों में पहुंच रहे हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
पेरिस के कई हिस्से में सोमवार से फ़ेसमास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. पेरिस में अधिकारियों ने संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए नए प्रावधान लागू किए गए हैं.
पेरिस में 11 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए सार्वजनिक जगहों पर फेसमास्क पहनकर जाना होगा.
इस आदेश के तहत 100 गलियों में यह व्यवस्था लागू की गई है. हालांकि आइफ़िल टॉवर सहित कई पर्यटक केंद्र को नए नियम से मुक्त रखा गया है.
जो लोग सार्वजनिक जगहों पर मास्क का इस्तेमाल नहीं करेंगे उन पर 121 डॉलर का जुर्माना लगाया जाएगा.
सख़्त लॉकडाउन के चलते फ्रांस में नए मामलों का आना बंद हो गया था लेकिन जुलाई के बाद नए मामलों में तेजी देखने को मिली है.
शुक्रवार को फ्रांस में संक्रमण के 2,288 नए मामले सामने आए हैं. यह लॉकडाउन के बाद नए संक्रमण के सबसे ज़्यादा मामले हैं.
विशेषज्ञों के मुताबिक फ्रांस में हालात कभी भी ख़राब हो सकते हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीका, ब्राज़ील और भारत अभी बुरी तरह से कोरोना वायरस की चपेट में हैं.अमरीका में डेढ़ लाख से ज़्यादा, ब्राज़ील में एक लाख से ज़्यादा और भारत में पचास हज़ार के क़रीब लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
भारत में अब हर दिन 55 हज़ार से ऊपर कोरोना के नए मामले आ रहे हैं. अब तो यहां कोरोना की चपेट में गृह मंत्री से लेकर पूर्व राष्ट्रपति तक आने लगे हैं. वीवीआईपी अब तक सुरक्षित माने जा रहे थे लेकिन अब ऐसा लग नहीं रहा. अभी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना दी. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह हुए थे.
भारत में लॉकडाउन लगभग ख़त्म हो चुका है. कोरोना को रोकने के नाम पर अब जन जागरूकता के अलावा कुछ बचा नहीं है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 62,064 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब तक कोरोना से 22,15,074 लोग संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना से मरने वालों का संख्या भी 44,386 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1,007 लोगों की मौत हुई है.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज स्रोत, PA Media

इमेज स्रोत, EPA

इमेज स्रोत, EPA
भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा है कि वो जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''आज मैं जाँच में कोरोना संक्रमित पाया गया हूं. पिछले हफ़्ते जो भी लोग मुझसे संपर्क में आए थे, वो ख़ुद को अलग-थलग कर लें और कोविड-19 की जाँच कराएं.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त

इमेज स्रोत, European Photopress Agency
तुर्की की मुद्रा लीरा की हालत पस्त है. इस महीने दुनिया की दूसरी सबसे ख़राब मुद्रा लीरा है.
डॉलर के मुक़ाबले लीरा में चार फ़ीसदी की गिरावट आई है और इस साल अब तक इसमें 18 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
दो साल बाद तुर्की एक बार फिर से आर्थिक संकट में घिरता दिख रहा है.
अब तक तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन कोरोना वायरस महामारी का असर तुर्की की अर्थव्यवस्था पर पड़ने से इनकार करते रहे हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
2018 में लगा था ऐसा झटका
साल 2018 में भी तुर्की की मुद्रा लीरा में ऐसी ही ऐतिहासिक गिरावट देखी गई थी. 10 अगस्त 2018 को लीरा में डॉलर की तुलना में पाँच फ़ीसदी की गिरावट आई थी और एक सप्ताह में ही लीरा 16 फ़ीसदी लुढ़क गई थी.
साल 2018 में, अगस्त अंत तक लीरा में 40 फ़ीसदी तक की गिरावट आई थी.
बाज़ार के विश्लेषकों ने बताया था कि पाँच साल पहले यानी 2013 में दो लीरा देकर एक अमरीकी डॉलर ख़रीदा जा सकता था, लेकिन 2018 में एक डॉलर के लिए 6.50 लीरा देने पड़ रहे थे.
तब लीरा में गिरावट की कई वजहें थीं, जिनमें से एक महत्वपूर्ण वजह थी अमरीका के साथ तुर्की का तनाव.
उस समय पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने तुर्की के स्टील और एल्यूमीनियम पर आयात शुल्क बढ़ाकर दोगुना कर दिया था जिसके बाद माना गया था कि ‘तुर्की की मुद्रा लीरा को इस निर्णय से और धक्का लगेगा.’
एक अन्य वजह ये भी थी कि तुर्की ने अमरीका के एंड्र्यू ब्रुसन नाम के पादरी को अक्तूबर 2016 में गिरफ़्तार कर लिया था. एंड्र्यू दो सालों तक तुर्की की जेल में रहे.
तुर्की प्रशासन का आरोप था कि ब्रुसन के ग़ैर-क़ानूनी कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) और गुलेन आंदोलन के साथ संबंध हैं. गुलेन आंदोलन पर 2016 के असफल तख़्तापलट का आरोप लगाया जाता है.
ब्रुसन की गिरफ़्तारी के दो वर्ष बाद यह भी कहा गया कि ‘ऐसा पहली बार है जब किसी पादरी के कारण, एक देश की मुद्रा के सामने संकट खड़ा हो गया है.’ क्योंकि उस दौरान अमरीका ने एंड्रयू को रिहा करने की माँग की थी और तुर्की ने यह माँग नहीं मानी तो उसने तुर्की पर व्यापारिक प्रतिबंध लगा दिए थे और 2018 में अमरीका तुर्की को इन प्रतिबंधों को और कड़ा करने की धमकी देता रहा था.

इमेज स्रोत, European Photopress Agency
बड़ी आर्थिक मंदी का ख़तरा
तब से अब, दो साल के भीतर यह दूसरा मौक़ा है जब तुर्की की मुद्रा लीरा दूसरी बार मुसीबत में है.
बताया गया है कि वर्ष 2020 के पहले पाँच महीनों में लीरा 16 फ़ीसदी कमज़ोर हुई. यह वो समय था जब दुनिया के अधिकांश बड़े बाज़ारों में लॉकडाउन के कारण व्यापारिक गतिविधियाँ बंद थीं.
अब अपनी मुद्रा लीरा में दम बनाये रखने के लिए तुर्की को अपने डॉलर ‘फूंकने’ पड़ रहे हैं.
तुर्की के केंद्रीय बैंक के अनुसार, इस साल की शुरुआत में तुर्की का विदेशी मुद्रा भंडार लगभग 40 अरब डॉलर था जो अप्रैल मध्य तक गिरकर 25.9 अरब डॉलर ही रह गया था जबकि तुर्की के बैंकों ने कम से कम 32 अरब डॉलर मूल्य की हार्ड करेंसी बेची है.
पर्याप्त विदेशी भंडार के बिना तुर्की कोरोनो वायरस संकट के कारण बड़ी आर्थिक मंदी में फंस सकता है क्योंकि महामारी के कारण पहले ही तुर्की को निर्यात और ग्रीष्म कालीन पर्यटन से होने वाली महत्वपूर्ण आय बंद है.
ऐसा लगता है कि तुर्की की त्रुटिपूर्ण आर्थिक नीति जिसे राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन द्वारा थोपा गया है, वो तुर्की की मदद नहीं कर पा रही.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 62,064 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब तक कोरोना से 22,15,074 लोग संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना से मरने वालों का संख्या भी 44,386 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1,007 लोगों की मौत हुई है.

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीका: 165,000
ब्राज़ील: 100,477
मेक्सिको: 51,311
ब्रिटेन: 46,566
भारत: 43,453
इटली: 35,203
फ़्रांस: 30,324
स्पेन: 28,503
पेरू: 20,649
ईरान: 18,264
रूस: 14,854
कोलंबिया: 12,250
दक्षिण अफ़्रीका: 10,210
चिली: 10,011
बेल्जियम: 9,866
जर्मनी: 9,261

इमेज स्रोत, Getty Images
कोरोना वायरस की महामारी ने सऊदी अरब की शान समझी जाने वाली सरकारी तेल कंपनी अरामको की भी हालत पतली कर दी है. इस साल की दूसरी तिमाही में कंपनी की कमाई में 73 फ़ीसदी की गिरावट आई है.
कोरोना वायरस की महामारी और उसके संक्रमण से बचने के लिए दुनिया भर में लगी पाबंदियों के कारण तेल की मांग और क़ीमतों में भाई गिरावट आई है, जिसका सीधा असर सऊदी की इस तेल कंपनी पर भी पड़ा है.
कंपनी को इस साल 75 अरब डॉलर लाभांश के तौर पर भुगतान करना है. वैश्विक बाज़ार में तेल की पस्त हालत के कारण अरमाको इस मामले में भी ख़ुद को फँसी हुई पा रही है. हालांकि कंपनी के सीईओ आमीन नासीर ने कहा है कि वैश्विक बाज़ार में तेल की स्थिति सुधर रही है.
इस साल की दूसरी तिमाही में सभी तेल कंपनियां मुश्किलों का सामना कर रही हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दुनिया भर में ट्रैवेल पर भी कई तरह की पाबंदियां लगी हुई हैं.
ऐसे में तेल की खपत कम हो रही है और इस कारण क़ीमतें दो दशक के निचले स्तर पर पहुंच गई हैं. अरमाको पिछले साल ही शेयर मार्केट में आई थी और रिकॉर्ड 29.4 डॉलर के शेयर बिके थे. नासीर ने पत्रकारों से कहा कि लॉकडाउन में दी जा रही छूट के कारण स्थिति धीरे-धीरे सुधरेगी.
नासीर ने कहा, ''चीन को देखिए तो पता चलता है कि वहां गैसोलीन और डीज़ल की मांग कोविड-19 से पहले की तरह ही हो गई है. हम देख रहे हैं कि एशिया की स्थिति सुधर रही है. जैसे-जैसे लॉकडाउन में छूट बढ़ाई जाएगी, हालात सुधरेंगे. हम 75 अरब डॉलर के लाभांश को लेकर प्रतिबद्ध हैं. यह मामला बोर्ड की मंज़ूरी और बाज़ार की स्थिति पर निर्भर करता है.''
सऊदी अरब के राजस्व घाटे को संतुलित रखने में अरामको के इस लाभांश की अहम भूमिका होती है. इस साल 30 जून को ख़त्म हुई दूसरी तिमाही में कंपनी की कमाई में 6.57 की गिरावट आई है. पिछले महीने के आख़िर में ही आरामको को पछाड़ कर ऐपल दुनिया की सबसे बड़ी पब्लिक कंपनीबन गई थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
एयर इंडिया का एक विमान 64 भारतीयों अबू धाबी से लेकर इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट पहुंचा.
ज़िला स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने भारत पहुंचे हर यात्री की स्क्रीनिंग की. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 21 लाख के पार हैं. वहीं मरने वालों की संख्या 43 हज़ार से अधिक.

इमेज स्रोत, ANI

इमेज स्रोत, ANI
रविवार को ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1062 नए मामले सामने आए.
जून के बाद से किसी एक दिन में आए संक्रमण के ये सबसे अधिक नए मामले हैं. यह आंकड़े ऐसे समय में आए हैं जब कुछ इलाक़ों में स्थानीय लॉकडाउन है. इन आंकड़ों ने संक्रमण के दूसरे फ़ेज़ को लेकर चिंता बढ़ा दी है.
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की ख़बर के मुताबिक़, आधिकारिक आंकड़े दिखाते हैं कि 1062 लोग पॉज़ीटिव पाए गए हैं और ऐसा जून के बाद पहली बार हुआ है कि संक्रमण के नए मामले एक हज़ार के पार पहुंच गए हों. इससे एक दिन पहले संक्रमण के 758 मामले सामने आए थे.
न्यूज़ीलैंड में बीते सौ दिनों से कोरोना का एक भी नया मामला नहीं
रविवार को न्यूज़ीलैंड के कोरोना मुक़्त हुए सौ दिन हो गए. इस दौरान एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला यहाँ नहीं आया है.
न्यूज़ीलैंड की आबादी महज़ पचास लाख है. न्यूज़ीलैंड में कइयों के लिए जनजीवन सामान्य हो चुका है. लोग यहाँ खचाखच भरे स्टेडियम में बैठकर रग्बी का मैच देख रहे हैं. बिना किसी डर के बार और रेस्तरां जा रहे हैं.
लेकिन कुछ लोग इस बात को लेकर चिंतित भी है कि देश आत्मसंतुष्ट होने की वजह से भविष्य के किसी भी आशंका को लेकर पर्याप्त रूप से तैयार नहीं है.
मार्च के आख़िर में न्यूज़ीलैंड में सख़्त लॉकडाउन लगाया गया था. तब सिर्फ़ कोरोना के सौ पॉजिटिव मामले थे. सख़्त क़दम उठाने की वजह से इसके संक्रमण का प्रसार उतना नहीं हो सका.

इमेज स्रोत, EPA
ब्राज़ील: कोविड-19 से मरने वालों की संख्या एक लाख के पार
ब्राज़ील में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच चुका है. अमरीका के बाद कोरोना के कारण सबसे अधिक मौतें ब्राज़ील में हुई हैं.
यहां संक्रमण के पहले तीन महीनों में ब्राज़ील में कोविड-19 से पचास हज़ार लोगों की मौत हुई थी, लेकिन इसके बाद केवल पचास दिनों में यह आंकड़ा लगभग दोगुना हो गया.
स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार यहां कोरोना संक्रमण की दर अभी भी तेज़ है और अब तक 30 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद पेरिस के कुछ हिस्सों में मास्क पहनना अनिवार्य
सोमवार से पेरिस के कुछ इलाक़ों में मास्क पहनना अनिवार्य होगा. फ्रांस की राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के बढ़ने के बाद यह फैसला लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि यह नियम 11 साल और उसके ऊपर के हर शख़्स के ऊपर लागू होगा. हालांकि यह नियम पूरे पेरिस में नहीं लागू होगा. सिर्फ़ भीड़भाड़ वाली कुछ जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

इमेज स्रोत, Reuters
कोरोना केयर सेंटर के तौर पर इस्तेमाल हो रहे होटल में लगी आग
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में स्वर्ण पैलेस नाम के एक होटल में आग लग गई है. कोविड पॉज़िटिव लोगों को रखने के लिए एक प्राइवेट अस्पताल इस होटल का इस्तेमाल केयर सेन्टर के रूप में कर रहा था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 64,399 नये मामले
भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते चौबीस घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 64,399 नए मामले दर्ज किये गए हैं, जबकि कुल 861 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है.

इमेज स्रोत, Getty Images
बीबीसी हिन्दी के इस लाइव पेज में आप सबका स्वागत है. हम यहां दिन भर कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े सभी ज़रूरी और बड़े अपडेट्स से आपको अवगत कराएंगे. पिछले 24 घंटों के अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें.