उत्तर प्रदेश में भाजपा की महाविजय
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी दो तिहाई बहुमत की ओर. लेकिन पंजाब में कांग्रेस ने अकाली दल और आप को काफ़ी पीछे छोड़ा.
लाइव कवरेज
FB LIVE: चुनावी नतीजों पर वरिष्ठ पत्रकार राधिका रामाशेषन और स्मिता गुप्ता से बातचीत
'यूपी में मायावती के पास ये आख़िरी मौका था!'

इमेज स्रोत, Getty Images
चुनाव रद्द कराने की मांग की
मायावती ने निर्वाचन आयोग से चुनाव रद्द कराने की मांग की. उन्होंने बैलेट से वोट कराने की मांग की.
मायावती का बीजेपी पर हमला
यह जीत किसी के गले के उतरने वाली नहीं है. इन परिणामों से साफ है ईवीएम में गड़बड़ी की गई है. पार्टी द्वारा प्राप्त सूचनाओं के मुताबिक मुस्लिम बहुल इलाकों में ज़्यादातर वोट बीजेपी को ही मिले. इससे इस बात को बल मिलता है कि वोटिंग मशीनों को मैनेज किया गया है.
मायावती का बड़ा आरोप
मायावती ने अपनी हार के लिेए ईवीएम मशीन में गड़बड़ी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि मशीन में गड़बड़ी की गई इसलिए बीजेपी जीती.
चुनावी होली में केसरिया-गेरुआ रंग की धूम :)
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
बीजेपी की जीत पर क्या बोले वरिष्ठ नेता शाहनवाज़ हुसैन
केजरीवाल ने हार क़बूल की
पंजाब में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने हार स्वीकार की.

यूपी में बीजेपी तीन सौ के पार
भाजपा- 6 (जीते), 295 (आगे)
सपा- 54 (आगे)
बसपा- 17 (आगे)
कांग्रेस- 1 (जीते), 8 (आगे)
यूपी विधानसभा चुनाव में हार के बाद मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
मोदी और अमित शाह से बड़े इवेंट मैनेजर नहीं हैं पीके
जीत के बाद मीडिया से मुख़ातिब कैप्टन अमरिंदर
पंजाब में ज़बरदस्त जीत के बाद कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मीडिया से बात की


