हमास ने कहा, 'ग़ज़ा के शरणार्थी शिविर पर इसराइल का हमला, 33 लोगों की मौत'
आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ने याह्या सिनवार की मौत के बाद कहा- हमास ज़िदा था और ज़िदा ही रहेगा.
लाइव कवरेज
अभिषेक पोद्दार और सौरभ यादव
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले गौरी लंकेश की हत्या के अभियुक्त शिव सेना 'शिंदे गुट' में शामिल
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, गौरी लंकेश की हत्या के मामले में अभियुक्त शिव सेना (शिंदे गुट) में शामिल
पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में अभियुक्त श्रीकांत पंगारकर ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिव सेना की सदस्यता ली है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ श्रीकांत पंगारकर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जालना में शिव सेना (शिंदे गुट) में शामिल हुए हैं.
पत्रकार गौरी लंकेश की साल 2017 में पांच सितंबर को बेंगलुरु में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. 20 नवंबर को राज्य में मतदान होगा और 23 नवंबर को परिणाम आएंगे.
नमस्कार
अब इस लाइव पेज को विराम देने का समय आ गया है. मुझे यानी बीबीसी संवाददाता सौरभ यादव को अब दीजिए इज़ाज़त. कल फिर मिलेंगे कुछ नई और महत्वपूर्ण ख़बरों के साथ.
लेकिन जाते-जाते आप आज की कुछ महत्वपूर्ण और रोचक ख़बरों को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.
बहराइच एनकाउंटर के दावे पर उठ रहे हैं सवाल, पुलिस ने साधी चुप्पी. उत्तर प्रदेश के बहराइच में पिछले दिनों दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के जुलूस के दौरान हिंसा हुई थी. इस दौरान राम गोपाल मिश्रा नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. मामले की पूरी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने फ़ॉक्स न्यूज़ को अपना पहला इंटरव्यू दिया है. इसमें कमला हैरिस का रवैया आक्रामक दिखा.अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: कमला हैरिस ने फ़ॉक्स न्यूज़ को दिया पहला इंटरव्यू, बाइडन पर किए सवाल का क्या दिया जवाब? इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
अमेरिका के न्याय मंत्रालय ने 17 अक्तूबर को भारतीय नागरिक विकास यादव के ख़िलाफ़ भाड़े पर हत्या और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करने की घोषणा की. विकास यादव कौन हैं, जिनपर अमेरिका ने लगाए हैं हत्या की साज़िश के गंभीर आरोप. मामले की पूरी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार समाजवादी पार्टी के नेता रहे अमर सिंह के एक पुराने बयान को सच साबित करने पर तुली हुई है.कर्नाटक में क्या खेला जा रहा 'बदले की राजनीति' का खेल? क्या है पूरा मामला जानने के लिए यहां क्लिक करें.
उपचुनावों के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की सूची जारी, वायनाड में प्रियंका के सामने किसे उतारा?
इमेज स्रोत, priyankagandhiandBJP4Keralam/Twitter
इमेज कैप्शन, प्रियंका गांधी और नाव्या हरिदास
भारतीय जनता पार्टी ने कई राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनावों और लोकसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.
बीजेपी ने असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश और राजस्थान में होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.
केरल की वायनाड सीट पर होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए भी बीजेपी ने उम्मीदवार का नाम जारी कर दिया है. बीजेपी ने वायनाड सीट से नाव्या हरिदास को अपना प्रत्याशी बनाया है.
वहीं कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी वायनाड सीट पर उतर रही हैं. राजनीति के मैदान में पहली बार वो बतौर प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरेंगी.
केरल की वायनाड सीट से कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी लेकिन बाद में उन्होंने रायबरेली सीट से सांसद बने रहने का फै़सला लिया और वायनाड सीट को खाली कर दिया.
इससे पहले शनिवार को ही बीजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए 66 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी.
बीजेपी ने प्रदेश प्रभारी और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी को बीजेपी ने धनवार सीट से प्रत्याशी बनाया है जबकि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को सरायकेला (अजजा) सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है.
झारखंड: इंडिया गठबंधन के सीटों के बंटवारे को राजद ने बताया एकतरफ़ा
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, राजद नेता मनोज झा (फाइल फोटो)
झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए इंडिया गठबंधन ने पहले चरण के चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे का एलान कर दिया है.
इंडिया अलायंस के दलों के बीच हुए सीटों के बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने नाखुशी ज़ाहिर की है और इसे एकतरफ़ा बताया है.
मीडिया से बात करते हुए राजद नेता मनोज झा ने कहा है, "हम किसी खास वजह से आप लोगों के समक्ष आए हैं. हमारी पूरी लीडरशीप, हमारे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी जी के आग्रह पर हम सब यहां आए हैं."
उन्होंने कहा है, "आज सुबह हमारी बैठक हुई और उस बैठक में यह पाया गया कि वोट की ताकत, जनाधार की ताकत राजद के पक्ष में है. पिछली बार सात सीटों पर हम लड़े. हम पांच सीटों पर रनर अप रहे."
मनोज झा ने कहा है, "हमारे गठबंधन के सहयोगी लोग शायद उतनी सीटों पर प्रतिशत के हिसाब से रनर अप नहीं रहे. हमें दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि एकतरफ़ा फै़सला लिया गया कि आपको इतने नंबर ऑफ़ सीट का ऑफ़र दिया जा रहा है."
मनोज झा ने कहा, "यह ना तो राजद की ऐतिहासिक ताकत के अनुरूप है और न तो समकालीन जो परिस्थितियां हैं उसके अनुरूप हैं. हम अपने गठबंधन के सहयोगियों को इस बात के लिए आग्रह करेंगे कि उसके अनुरूप फै़सला लीजिए."
वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा है कि गठबंधन के साथियों में कहीं कोई नाराजगी नहीं है.
अमेरिका और जर्मनी ने कहा, याह्या सिनवार के बाद ग़ज़ा में हो सकता है युद्धविराम
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, यूरोपीय नेताओं के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन
अमेरिका और उसके यूरोपीय सहयोगियों ने कहा है कि हमास के नेता याह्या सिनवार के मारे जाने से ग़ज़ा में युद्ध ख़त्म करने की दिशा में गति मिल सकती है.
संयुक्त रूप से जारी किए गए बयान में अमेरिका विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन और जर्मनी के विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक ने कहा है कि याह्या सिनवार युद्धविराम के रास्ते में अड़चन थे.
वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टॉर्मर ने बर्लिन में एक प्रेसवार्ता के दौरान सभी पक्षों से इस स्थिति का अधिकतम लाभ लेने की अपील की है.
उन्होंने कहा है, “अब ग़ज़ा में युद्धविराम होना चाहिए, सभी बंधकों को तुरंत और बिना शर्त के रिहा किया जाना चाहिए.”
हालांकि हमास के डिप्टी प्रमुख ने ज़ोर देकर कहा है कि याह्या सिनवार के मारे जाने से समूह को सिर्फ मज़बूती मिलेगी.
इस बीच ग़ज़ा में अभी भी इसाइल के हमले और गोलीबारी लगातार जारी है.
आवास की तरफ छोड़े गए ड्रोन के बाद क्या बोले इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू (फाइल फोटो)
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि कुछ भी उन्हें रोक नहीं सकता और इसराइल को जब तक जीत नहीं मिल जाती है तब तक वह हमास के ख़िलाफ़ अपनी जंग जारी रखेगा.
सोशल मीडिया पर डाले गए एक वीडियो में नेतन्याहू ने कहा है, “हमने हमास के नेता याह्या सिनवार को मार दिया है.”
नेतन्याहू कहते हैं, “मैंने कहा कि हम फिर खड़े होने के लिए युद्ध लड़ रहे हैं और हम अंत तक आगे बढ़ते रहेंगे.”
इस बीच इसराइल की सेना ने आगे के अभियानों को देखते हुए दक्षिणी लेबनान के कुछ हिस्सों में लोगों को घरों को खाली करने को कहा है.
इसराइली सेना के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर कहा है, “आप लोग हिज़्बुल्लाह से जुड़ी इमारतों के आस पास रह रहे हैं. जिनके ख़िलाफ़ आने वाले समय में इसराइल की सेना कार्रवाई करेगी.”
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, उत्तरी ग़ज़ा में घरों को छोड़कर जाते हुए लोग
इससे पहले ग़ज़ा में फ़लस्तिनीयों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूएनडब्ल्यूआरए ने कहा था कि शुक्रवार को क़रीब 20 हज़ार लोगों ने जबालिया को छोड़कर चले गए हैं.
यूएनडब्ल्यूआरए के कमिश्नर जनरल फिलिप लाज़ारिनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा है कि यहां लोगों ने सबकुछ खो दिया है. उन्हें खाना, पानी, कंबल और बिस्तर सभी बुनियादी से बुनियादी चीजों की ज़रूरत है.
उन्होंने यह भी कहा है कि इलाके़ में बचे हुए अस्पतालों में दवाओं और ईंधन की भारी कमी है.
फिलिप लाज़ारिनी ने कहा है, “यह जंग को ख़त्म करने और राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाने का समय है.”
झारखंड: बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, धनवार से बाबू लाल मरांडी होंगे उम्मीदवार
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है.
बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए 66 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है.
बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी को बीजेपी ने धनवार सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. तो वहीं सीता सोरेन को जामताड़ा सीट से प्रत्याशी बनाया है.
इससे पहले शनिवार को इंडिया अलायंस ने भी पहले चरण के मतदान को देखते हुए सीटों के बंटवारे का एलान किया था. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी जानकारी दी थी.
झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान होंगे. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. राज्य में कुल 81 विधानसभा सीटें है.
शुक्रवार को बीजेपी ने सीटों के बंटवारे के संबंध में जानकारी दी थी.
बीजेपी नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया था कि "सीट बंटवारे की चर्चा चल रही है और आगे भी चलेगी. फिलहाल ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) 10 सीटों पर लड़ेगी. ये दस सीटें- सिल्ली, रामगढ़, गोमिया, इचागढ़, मांडू, जुगसलिया, डुमरी, पाकुड़, लोहरदगा और मनोहरपुर हैं."
"जेडीयू दो सीटों पर लड़ेगी. ये दो सीटें जमशेदपुर पश्चिम और तमाड़ हैं. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी चतरा से लड़ेगी. इनके अलावा बीजेपी बाकी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. "
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: अखिलेश यादव ने महाविकास अघाड़ी से मांगी 12 सीटें
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. 20 नवंबर को राज्य में मतदान होगा और 23 नवंबर को परिणाम आएंगे.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन से 12 सीटें मांगी हैं. समाजावादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए इसकी जानकारी दी है.
अखिलेश यादव ने कहा है, "महाविकास अघाड़ी (एमवीए) से समाजवादी पार्टी ने 12 सीटें मांगी हैं. दो विधायक हमारे हैं. हम वो लोग हैं जो कभी-कभी कम सीटों पर भी संतुष्ट हो जाते हैं."
उन्होंने कहा, "जहां पर पार्टी मज़बूत है हमने उन सीटों की जानकारी दे दी है."
उन्होंने प्रदेश में सत्ता पर काबिज़ बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "मुझे तो यह बताया जाता था कि सबसे अच्छी सड़कें महाराष्ट्र की हैं. कल मैं मालेगांव से लेकर धुलिया तक आया, मैं गड्ढे नहीं गिन पाया."
जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाए, उमर अब्दुल्लाह कैबिनेट ने प्रस्ताव किया पारित
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह की अगुवाई वाली जम्मू कश्मीर सरकार की नई कैबिनेट ने जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है.
शनिवार को कैबिनेट ने जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से आग्रह किया है.
जम्मू कश्मीर सूचना विभाग की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री इस संबंध में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों से मिलने के लिए आने वाले दिनों में नई दिल्ली जाएंगे.
कैबिनेट ने ये भी फ़ैसला किया है कि जम्मू कश्मीर विधानसभा का सत्र चार नवंबर को बुलाया जाए. इसके लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से गुज़ारिश की गई है, साथ ही ये भी कहा गया है कि वो सत्र को संबोधित करें.
विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्रीय दलों ने जम्मू कश्मीर के लिए पूर्ण राज्य की मांग को लगातार उठाया था.
विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को बहुमत मिला जिसके बाद उमर अब्दुल्लाह ने जम्मू कश्मीर के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है.
जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्लाह ने अशोक चौहान हत्या मामले पर क्या कहा?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, उमर अब्दुल्लाह (फ़ाइल फ़ोटो)
जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्लाह ने दक्षिण
कश्मीर में अशोक चौहान नाम के एक व्यक्ति की मौत पर दुख जताया है.
उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट भी लिखा है.
अपनी पोस्ट में उमर अब्दुल्लाह ने लिखा, “दक्षिण
कश्मीर में आतंकवादियों के हाथों अशोक चौहान की मौत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ.”
जम्मू कश्मीर के सीएम ने घटना की निंदा करते हुए
लिखा, ये
हमले घृणित हैं और इनकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए. मैं मृतक के परिवार और
प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ.
अशोक चौहान मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे और जम्मू कश्मीर में मज़दूरी का काम करते थे.
जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने भी अशोक चौहान की मौत पर दुख जताया है.
उन्होंने कहा, मैं आतंकवादियों के
हाथों अशोक चौहान की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं. पूरा देश उनके परिवार के साथ
कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. उनके परिवार और दोस्तों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.
शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के शोपियां ज़िले में अशोक चौहान का शव मिला था.
उनके शरीर पर गोलियों के निशान थे.
झारखंड विधानसभा चुनाव: पहले चरण की सीटों के बंटवारे पर क्या बोले हेमंत सोरेन
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ हेमंत सोरने (फाइल फोटो)
झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद एनडीए और इंडिया अलायंस, दोनों गुटों में सीटों के बंटवारे का दौर शुरू हो गया है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए सीटों के बंटवारे को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
हेमंत सोरेन ने कहा है, "विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर यह बातें तय हुई हैं कि राज्य की 70 सीटों पर इंडिया गठबंधन के जेएमएम और कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे."
उन्होंने कहा है, "बची हुई विधानसभा सीटों पर हमारे सहयोगियों के साथ जो कुछ लोग अभी आ रहे हैं उनके साथ बैठकर बाकी जगहों की भी सीटों पर कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, यह तय कर लिया जाएगा."
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, हेमंत बिश्वा सरमा
इससे पहले शुक्रवार को एनडीए ने सीटों के बंटवारे का एलान किया था.
बीजेपी नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया था कि "सीट बंटवारे की चर्चा चल रही है और आगे भी चलेगी. फिलहाल ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) 10 सीटों पर लड़ेगी. ये दस सीटें- सिल्ली, रामगढ़, गोमिया, इचागढ़, मांडू, जुगसलिया, डुमरी, पाकुड़, लोहरदगा और मनोहरपुर हैं."
"जेडीयू दो सीटों पर लड़ेगी. ये दो सीटें जमशेदपुर पश्चिम और तमाड़ हैं. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी चतरा से लड़ेगी. इनके अलावा बीजेपी बाकी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. "
झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान होंगे. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
राज्य में कुल 81 विधानसभा सीटें है.
ग़ज़ा में हुए हमले में कथित तौर पर कम से कम 11 लोगों की हुई मौत
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, ग़ज़ा में जारी हैं इसराइल के हमले
फ़लस्तीनी समाचार एजेंसी वफ़ा के मुताबिक़ मध्य ग़ज़ा में स्थित अल-मगाज़ी शरणार्थी शिविर में एक घर पर हुए इसराइली हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हुई है.
समाचार एजेंसी ने चिकित्सकों के हवाले से बताया है कि मारे गए लोगों के अलावा कुछ लोग घायल हुए हैं और कुछ लोग अभी भी मलबे के अंदर फंसे हुए हैं.
इस बीच लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि जौनीह के पास एक कार पर हुए इसराइली हमले में दो लोगों की मौत हुई है.
लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी एनएनए ने कहा है कि धमाके की ख़बर मिलने के बाद आपातकालीन सेवाओं को घटनास्थल पर भेजा गया है.
समाचार एजेंसी ने कहा है कि हाईवे के पास कार से तीन मिसाइलों से हमला किया गया है.
हिज़्बुल्लाह ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
फेल हुआ क्यूबा का मुख्य पावर ग्रिड, पूरे देश में छाया ब्लैकआउट
इमेज स्रोत, ADALBERTO ROQUE/AFP via Getty Images
लैटिन अमेरिकी देश क्यूबा का मुख्य पावर प्लांट के
फ़ेल होने के बाद से ही पूरे देश को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है.
मुख्य पावर ग्रिड के फेल होने के बाद लगभग पूरे देश
में ही ‘ब्लैकआउट’ (बड़े पैमाने पर बिजली का न होना) हो गया है.
इस बारे में क्यूबा के ऊर्जा मंत्रालय ने सोशल मीडिया
प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा है, “रात को
लगभग 11 बजे हमारा पावर ग्रिड फेल हो गया.”
वहीं बिजली व्यवस्था के दोबारा से बहाल होने के बारे में अधिकारियों
का कहना था कि उन्हें नहीं पता कि इसमें कितना समय लगेगा.
क्यूबा में पहले से ही लंबे समय से बिजली की कटौती हो
रही थी, जिस वजह से देश के प्रधानमंत्री को "ऊर्जा आपातकाल" भी
घोषित करना पड़ा है.
हालांकि शुक्रवार को मटांज़ा में देश के सबसे बड़े एंटोनियो गुटेरेश पावर प्लांट
के फेल होने से लगभग पूरे देश की ही बिजली चली गई.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, क्यूबा में छाया ब्लैकआउट
इस बिजली संकट पर क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज़-कैनेल बरमूडेज़ ने कहा है कि बिजली संकट को दूर करना उनकी प्राथमिकता है. जब तक यह स्थिति सही नहीं हो जाती तब तक कोई भी आराम नहीं करेगा.
शुक्रवार को क्यूबा में सरकार ने एलान किया था कि सभी स्कूल और नाइटक्लब बंद रहेंगे. साथ ही संकट को देखते हुए सभी ग़ैरज़रूरी गतिविधियों को भी बंद रखने और लोगों से घरों में रहने की अपील जारी की गई है.
क्यूबा की स्थानीय मीडिया के मुताबिक़, गै़र-ज़रूरी सरकारी सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही लोगों से फ्रिज़ और इस तरह के बिजली की खपत वाले उपकरणों को बंद रखने की अपील की गई है.
नमस्कार
अब तक बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार इस लाइव पेज के ज़रिये आप तक दिन की अहम ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब बीबीसी संवाददाता सौरभ यादव आप तक आगे की ख़बरें पहुंचाएंगे.-
आप इस वक़्त हमारी वेबसाइट पर मौज़ूद कुछ अहम ख़बरों को नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.
अमेरिका के न्याय मंत्रालय ने 17 अक्तूबर को भारतीय नागरिक विकास यादव के ख़िलाफ़ भाड़े पर हत्या और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करने की घोषणा की. विकास यादव कौन हैं जिनपर अमेरिका ने हत्या की साज़िश के गंभीर आरोप लगाए हैं और क्या है मामला, पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
भारत से तनाव के बीच कनाडा की विदेश मंत्री मेलनी जॉली ने कहा कि कनाडा में भारत के सभी राजनयिक 'स्पष्ट रूप से नोटिस पर' हैं. कनाडा की विदेश मंत्री भारतीय राजनयिकों पर बोलीं- 'हम बर्दाश्त नहीं करेंगे'. मामले के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
‘शोले’ से लेकर ‘बर्फ़ी’ तक: बॉलीवुड की सुपरहिट फ़िल्मों पर नक़ल का इल्ज़ाम क्यों लगता है? पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
हमास को चलाने वाले इन छह बड़े नेताओं के साथ क्या हुआ? 7 अक्तूबर 2023, वो तारीख़ जब हमास ने इसराइल में घुसकर हमला किया और हमले में 1200 लोगों की मौत हुई थी. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
व्लादिमीर पुतिन ने फ़लस्तीनी प्रशासन के राष्ट्रपति को ब्रिक्स सम्मेलन का न्योता दिया
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फ़लस्तीनी प्रशासन के राष्ट्रपति महमूद
अब्बास को अगले हफ़्ते होने वाली ब्रिक्स समिट में शामिल होने का न्योता भेजा है.
रूस की राजधानी मॉस्को में इकोनॉमिक फोरम के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
पुतिन ने कहा कि वह इसराइल और फ़लस्तीन दोनों ही देशों के नेताओं के साथ ही संपर्क
में हैं और वह द्वि-राष्ट्र समाधान का समर्थन करते हैं.
पुतिन ने कहा कि हमने हमेशा से ही इसराइल और फ़लस्तीन के मुद्दे पर संयुक्त
राष्ट्र सुरक्षा परिषद के द्वि-राष्ट्र के प्रस्ताव का सम्मान किया है. इसे पूरा होना
चाहिए. क्योंकि ऐसा ना होना ही सभी समस्याओं की जड़ है.
रूस के राष्ट्रपति ने कहा, “हमें विश्वास है कि ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान हम इस पर
चर्चा करेंगे. मैंने फ़लस्तीनी प्राशासन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास को ब्रिक्स
सम्मेलन में शामिल होने का न्योता भेजा है.”
पुतिन ने कहा, “हमें उम्मीद है कि इसके ज़रिए हम इस पूरे मामले पर उनके आकलन
और पक्ष को सुन और जान सकेंगे.”
ब्रेकिंग न्यूज़, इसराइल ने कहा- प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के घर पर लेबनान की ओर से हुआ ड्रोन हमला
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, बिन्यामिन नेतन्याहू (फ़ाइल फ़ोटो)
इसराइल ने कहा है कि लेबनान की तरफ़ से किए गए ड्रोन
हमलों में प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के निजी आवास को निशाना बनाया गया है.
इसराइली सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा है कि इस हमले
के दौरान प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनकी पत्नी
दोनों ही घर पर मौजूद नहीं थे. साथ ही इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ है.
इसराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू का घर शिज़रिया इलाक़े
में है. इससे पहले इसराइली सेना ने कहा था कि शनिवार की सुबह इसराइल की तरफ़ तीन
ड्रोन हमले हुए थे.
इनमें से एक ड्रोन ने एक इमारत को निशाना बनाया था,
वहीं बाकी दो को इसराइल ने रोक दिया था. एक सोशल मीडिया पोस्ट के हवाले से ऐसा कहा
जा रहा है कि ड्रोन का निशाना बनी इमारत बिन्यामिन नेतन्याहू के निजी आवास का
हिस्सा थी.
इससे पहले इसराइली रक्षा बल (आईडीएफ़) ने जानकारी दी
थी कि शुक्रवार देर रात लेबनान से करीब 20 मिसाइलें इज़राइल में घुसी थीं.
आईडीएफ़ का कहना है कि इनमें से कुछ मिसाइलों को रोक
दिया गया था, वहीं कुछ मिसाइलें खुले इलाक़ों में गिरी थीं.
वहीं एक टेलीग्राम पोस्ट में हिज़्बुल्लाह ने दावा
किया था कि उसने शुक्रवार की रात सफ़ेद, मलकिया और अविविम सहित इसराइल के उत्तरी इलाक़े
में कई सारे रॉकेट दागे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़, आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ने याह्या सिनवार की मौत के बाद कहा- हमास ज़िंदा था और ज़िंदा ही रहेगा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई (फ़ाइल फ़ोटो)
ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ने याह्या सिनवार की मौत के बाद पहली बार अपनी प्रतिक्रिया है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर कई सारे पोस्ट लिए हैं.
ख़ामेनेई ने ‘एक्स’ पर लिखा, “हमास ज़िदा था और ज़िदा ही रहेगा.कमांडर याह्या सिनवार अपने शहीद साथियों के साथ शामिल हो गए
हैं."
"याह्या सिनवार जैसे व्यक्ति के लिए जिसने अपनी पूरी ज़िदगी एक क्रूर शत्रु के
ख़िलाफ़ लड़ाई की, उसके लिए शहादत से कम कुछ भी स्वीकार नहीं हो सकता था.”
याह्या सिनवार हमास के शीर्ष नेता थे. हालिया इसराइली
हमले में उनकी मौत हुई थी.
ईरान के सर्वोच्च नेता ने कहा, “हमेशा की तरह हम फ़लस्तीनी
मुजाहिदीनों और योद्धाओं के साथ खड़े हैं. मैं हमारे भाई याह्या सिनवार की शहादत
पर उनके परिवार, उनके साथियों और ईश्वर
के मार्ग पर जिहाद के लिए समर्पित सभी लोगों को बधाई देता हूं, और इस क्षति के लिए अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.”
ख़ामेनेई ने कहा कि याह्या सिनवार की मौत रेज़िस्टेंस फ़्रंट के लिए दुखद है. लेकिन
शेख़ अहमद यासीन, फ़ातही शक़ाक़ी, रंतिसी,
और इस्माइल हनिया के बाद भी ये मोर्चा रुका नहीं है और याह्या सिनवार की मौत के
बाद भी यह आगे बढ़ेगा.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को शुक्रिया क्यों कहा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है.
पुतिन ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर जो चिंता व्यक्त की है उसके लिए हम उनके आभारी है."
रूस के राष्ट्रपति ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी से बात करने पर, हर बार वो इस मुद्दे को उठाते हैं और अपने विचार
व्यक्त करते हैं. इसके लिए हम उनके आभारी हैं."
पुतिन ने कहा कि युद्ध को समाप्त करने की समय सीमा तय करना मुश्किल है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 और 23 अक्तूबर को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के
न्योते पर 16वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने रूस की यात्रा पर जा रहे हैं.
रूस ब्रिक्स देशों के 16वें सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. यह सम्मेलन कज़ान
में आयोजित किया जा रहा है.
16वें ब्रिक्स सम्मेलन की थीम 'न्यायसंगत वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को
मज़बूत करना' है.
इमेज कैप्शन, व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को कहा शुक्रिया
ऋषभ पंत ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ लगाया अर्द्धशतक, बारिश की वजह से रुका खेल
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, दूसरी पारी में शॉट लगाते ऋषभ पंत
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन ऋषभ पंत
ने भी अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया है.
चौथे दिन सरफ़राज़ खान का साथ देने आए ऋषभ पंत ने आक्रामक अंदाज़ में बैटिंग
की और 56 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया. इस पारी में ऋषभ पंत ने पांच चौके
और तीन छक्के लगाए.
बेंगलुरु में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऋषभ पंत चोटिल भी हो गए थे.
जिस वजह से उनको पूरे दिन भर के लिए खेल से बाहर भी होना पड़ा था.
हालांकि चौथे दिन के खेल को बारिश की वजह से रोकना भी पड़ गया है.
इससे पहले चौथे दिन का खेल शुरू होते ही क्रीज़ पर टिके सरफ़राज़ ख़ान ने भी
आक्रामक बैटिंग करते हुए शुरुआती सत्र में ही अपना शतक पूरा किया.
यह सरफ़राज़ ख़ान के क्रिकेटिंग करियर का पहला शतक भी है. बारिश की वजह से खेल
रोके जाने तक भारत ने तीन विकेट के नुक़सान पर 344 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम अब
मेहमान न्यूज़ीलैंड से अब महज़ 12 रन ही पीछे रह गई है.
बिहार: आईएएस संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव को ईडी ने किया गिरफ़्तार, सीटू तिवारी, बीबीसी संवाददाता
इमेज स्रोत, Situ Tiwari
इमेज कैप्शन, गुलाब यादव (फ़ाइल फ़ोटो)
मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक
गुलाब यादव को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है.
शुक्रवार को संजीव हंस को उनके पटना स्थित सरकारी आवास और गुलाब यादव को दिल्ली
स्थित एक रिसॉर्ट से गिरफ्तार किया गया.
इससे पहले संजीव हंस के पटना आवास और दिल्ली के तीन ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी.
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों
को शनिवार को पटना के पीएमएलए विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा.
गुलाब यादव ने साल 2024 में झंझारपुर लोकसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लडा
था. वही संजीव हंस ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव रहे है.
बीते कुछ महीनों से ईडी की लगातार हो रही कार्यवाही के चलते उन्हें ऊर्जा
विभाग के प्रधान सचिव पद से हटाकर समान्य प्रशासन विभाग से अटैच कर दिया गया था.