You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

लाइव, भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने क्या कहा?

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को बधाई दी है. न्यूज़ एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक़ शी जिनपिंग ने चीन और भारत को "अच्छे पड़ोसी, दोस्त और साझेदार" बताया.

सारांश

लाइव कवरेज

इफ़्तेख़ार अली, सुरभि गुप्ता

  1. भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने क्या कहा?

    चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को बधाई दी है. न्यूज़ एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक़ शी जिनपिंग ने चीन और भारत को "अच्छे पड़ोसी, दोस्त और साझेदार" बताया.

    न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, शी जिनपिंग ने कहा कि पिछले एक साल में चीन-भारत संबंध लगातार बेहतर और विकसित हुए हैं और विश्व शांति और समृद्धि बनाए रखने और बढ़ावा देने के लिए ये बहुत महत्वपूर्ण है.

    चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि चीन हमेशा से मानता है कि "अच्छे पड़ोसी, दोस्त और साझेदार" होना चीन और भारत दोनों के लिए सही है.

    शी जिनपिंग ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दोनों देश आपसी सहयोग बढ़ाएंगे और स्थिर संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक-दूसरे की चिंताओं को दूर करेंगे.

  2. अमेरिका में आया बर्फ़ीला तूफ़ान, कम से कम सात लोगों की मौत

    अमेरिका में आए बर्फ़ीले तूफ़ान के कारण कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है और लाखों घरों में बिजली नहीं है.

    इस तूफ़ान से देश के कई हिस्सों में बारिश हुई है, बर्फ़ और ओले पड़े हैं. नेशनल वेदर सर्विस ने दक्षिण में टेक्सस से लेकर उत्तर-पूर्व में न्यू इंग्लैंड तक चेतावनी जारी की है.

    सोमवार सुबह आठ लाख से ज़्यादा घरों में बिजली नहीं थी. देशभर के स्कूलों को बंद कर दिया गया है और हज़ारों उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं.

    अमेरिका के कई राज्यों ने ठंड की वजह से इमरजेंसी घोषित की है.

    इमरजेंसी घोषित करने वाले अमेरिकी राज्यों में अलाबामा, आर्कन्सा, कनेक्टिकट, डीसी, डेलावेयर, जॉर्जिया, इंडियाना, केन्सस, केंटकी, लुइसियाना, मैरीलैंड और मिसिसिप्पी शामिल हैं.

    इनके अलावा मिसौरी, नेब्रास्का, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, नॉर्थ कैरोलिना, ओहायो, पेन्सिलवेनिया, साउथ कैरोलिना, टेनेसी, टेक्सस, वर्जीनिया और वेस्ट वर्जीनिया ने भी इमरजेंसी की घोषणा की है.

  3. कार्टून: गणतंत्र दिवस पर होता है

  4. टी-20 वर्ल्ड कप: बीसीसीआई उपाध्यक्ष बोले- हमने चाहा था बांग्लादेश खेले, सुरक्षा का भरोसा दिया था

    बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि बांग्लादेश को पूरी सुरक्षा का भरोसा दिया गया था, लेकिन उन्होंने भारत में नहीं खेलने का फ़ैसला किया.

    उन्होंने कहा, "हमने चाहा था कि बांग्लादेश खेले. हमने उनको पूरा भरोसा दिया था कि उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी. कोई समस्या नहीं होगी, लेकिन उनका ये फ़ैसला रहा कि वो यहां नहीं खेलेंगे."

    "वो कह रहे थे कि हम टीम नहीं भेज सकते हैं...हम तो सिर्फ़ कोलंबो में ही खेलेंगे. पूरे शेड्यूल को लास्ट मिनट पर चेंज करना बहुत कठिन काम है. इसलिए आईसीसी को स्कॉटलैंड को लाना पड़ा."

    बांग्लादेश ने भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच सुरक्षा का हवाला देते हुए आईसीसी से अपने मैच भारत से बाहर कराने की मांग की थी. बांग्लादेश ने मांग की थी कि उसके मैच भारत की बजाय श्रीलंका में कराए जाएं.

    आईसीसी ने बांग्लादेश की मांग ख़ारिज कर दी है और उसकी जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल कर लिया है.

    वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की मांग का समर्थन किया है.

    इस पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने कहा, "पाकिस्तान इसमें बेवजह पड़ा हुआ है. बांग्लादेश को चढ़ाना, उनको उकसाने में बहुत बड़ा रोल पाकिस्तान का है. पाकिस्तान को ये सब नहीं करना चाहिए."

  5. गणतंत्र दिवस पर ट्रंप का संदेश- अमेरिका और भारत के बीच ऐतिहासिक संबंध

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को 77वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. भारत में अमेरिकी दूतावास ने ट्रंप का संदेश एक्स पर जारी किया है.

    ट्रंप ने कहा, "अमेरिका के लोगों की ओर से, मैं भारत सरकार और भारत के लोगों को आपके 77वें गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई देता हूं."

    उन्होंने कहा कि अमेरिका के दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र और भारत के सबसे बड़े लोकतंत्र होने के नाते दोनों देशों के बीच एक ऐतिहासिक संबंध है.

    भारत में अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर ने भी भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, यह भारत के संविधान और लोकतांत्रिक भावना का उत्सव है."

    "भारत के आसमान में अमेरिकी विमानों को उड़ते देखकर बहुत खुशी हुई, यह अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी की ताक़त का एक शक्तिशाली प्रतीक है."

  6. गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि एंतोनियो कोस्टा और उर्सुला वॉन डेर लेयेन के भारत दौरे पर ये बोले पीएम मोदी

    यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष एंतोनियो कोस्टा और यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने सोमवार को मुख्य अतिथि के तौर पर भारत के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया.

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके इस दौरे कोभारत और यूरोपियन यूनियन के लिए अहम बताया है.

    पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "भारत को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष एंतोनियो कोस्टा और यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन की मेज़बानी करने का सौभाग्य मिला."

    "उनकी मौजूदगी भारत-यूरोपियन यूनियन पार्टनरशिप की बढ़ती ताक़त और साझा मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाती है."

    पीएम मोदी ने लिखा कि एंतोनियो कोस्टा और उर्सुला वॉन डेर लेयेन का यह दौरा भारत और यूरोप के बीच अलग-अलग सेक्टरों में सहयोग को और गति देगा.

  7. इमिग्रेशन एजेंट्स की गोली से दो मौतों के बाद बिल क्लिंटन ने अमेरिकी लोगों से की ये अपील

    अमेरिका के मिनेसोटा राज्य के मिनियापोलिस शहर में फ़ेडरल इमिग्रेशन एजेंट्स की गोली से एक और व्यक्ति की मौत पर पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने प्रतिक्रिया दी है.

    मिनियापोलिस में इमिग्रेशन एजेंट्स की गोली से शनिवार को 37 साल केएलेक्स प्रेटी नाम के एक नर्स की मौत हो गई. तीन हफ़्ते से कम समय में अमेरिका में ये दूसरी घटना है.

    इसके बाद अमेरिका के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए, हज़ारों लोग सड़कों पर उतर आए.

    इसी महीने आठ जनवरी को 37 साल की रेनी निकोल गुड को एक अन्य इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफ़ोर्समेंट (आईसीई) एजेंट ने गोली मार दी थी, जिसमें उनकी मौत हो गई थी.

    बिल क्लिंटन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अमेरिका के लोगों से अपने अधिकारों के लिए आवाज़ उठाने की अपील की है.

    उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार किया जा रहा है, पीटा जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आज अमेरिकी लोग अपनी आज़ादी खो देते हैं, तो शायद उन्हें वह आज़ादी कभी वापस न मिले.

    वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनका प्रशासन "हर चीज़ की समीक्षा" कर रहा है.

    न्यज़पेपर वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए अपने बयान में ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि वह शहर से इमिग्रेशन एजेंट्स को हटा लेंगे, लेकिन ऐसा कब किया जाएगा, इस बारे में उन्होंने फ़िलहाल कोई जानकारी नहीं दी है.

  8. वीडियो: बांग्लादेश के टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने क्या कहा?

    अगले महीने शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की जगह अब स्कॉडलैंड की टीम खेलेगी.

    बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर भारत में खेलने से इनकार किया था और अपने मैच भारत की बजाय को-होस्ट श्रीलंका में शिफ़्ट करने की मांग की थी.

    आईसीसी ने बांग्लादेश की इस मांग को ख़ारिज कर दिया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की मांग का समर्थन किया था.

    कई पूर्व क्रिकेटरों और अन्य जाने-माने लोगों ने आईसीसी के फ़ैसले पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट किया है.

  9. न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ बाक़ी बचे दो टी-20 मैचों से भी बाहर हुए तिलक वर्मा

    बीसीसीआई ने बताया है कि न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ बाकी बचे दो टी-20 मैचों में भी तिलक वर्मा नहीं खेल सकेंगे. उनकी जगह टीम में श्रेयस अय्यर खेलते रहेंगे.

    बीसीसीआई ने मीडिया एडवाइज़री जारी कर कहा, "भारतीय बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने फ़िज़िकल ट्रेनिंग फिर से शुरू कर दी है. हालांकि, उन्हें पूरी तरह से मैच के लिए फ़िट होने में और समय लगेगा."

    "वह न्यूज़ीलैंड के साथ जारी पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सिरीज़ के आख़िरी दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. मेन्स सेलेक्शन कमिटी ने सिफ़ारिश की है कि श्रेयस अय्यर बाकी मैचों के लिए तिलक वर्मा की जगह खेलते रहेंगे."

    तिलक वर्मा हाल में हुई एक सर्जरी के कारण न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पहले हुए तीन टी20 मैचों में भी नहीं खेल पाए थे.

  10. नमस्कार!

    अब तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अब से रात 10 बजे तक मैं बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक अहम ख़बरें पहुंचाऊंगी.

    बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  11. 77वें गणतंत्र दिवस के मौक़े पर कर्तव्य पथ पर दिखा कुछ ऐसा नज़ारा, देखिए तस्वीरें

    भारत आज अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज ही के दिन 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ था.

    गणतंत्र दिवस समारोह में भारत ने अपनी विकास यात्रा, सांस्कृतिक विविधता और सैन्य ताक़त का प्रदर्शन किया.

  12. इतिहास में पहली बार सोना इतना महंगा, जानिए रेट

    सोने की क़ीमत पहली बार 5 हज़ार डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई है. सोना 4,57,000 रुपये प्रति औंस हो गया है. यानी 10 ग्राम सोने की क़ीमत 1,61,000 रुपये हो गई है.

    इसके साथ ही सोने में जारी ऐतिहासिक तेज़ी और आगे बढ़ गई है. साल 2025 में अब तक सोने की क़ीमत में 60 फ़ीसदी से ज़्यादा का उछाल आ चुका है.

    अमेरिका और नेटो के बीच ग्रीनलैंड को लेकर बढ़ते तनाव के बीच यह उछाल देखा गया है. इससे पहले से मौजूद वित्तीय और भू-राजनीतिक अनिश्चितता को लेकर चिंताएं और गहरी हुई हैं.

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों ने भी बाज़ार की चिंता बढ़ाई है. बीते शनिवार को उन्होंने धमकी दी कि अगर कनाडा चीन के साथ व्यापार समझौता करता है तो उस पर 100 फ़ीसदी टैरिफ लगाया जाएगा.

    सोना और अन्य क़ीमती धातुओं को 'सेफ़-हेवन' यानी सुरक्षित निवेश माना जाता है, जिनमें अनिश्चितता के दौर में निवेशक पैसा लगाते हैं.

    शुक्रवार को चांदी की क़ीमत भी पहली बार 100 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई. पिछले साल चांदी की क़ीमत में लगभग 150 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई थी.

  13. युवराज सिंह ने आईएस बिंद्रा के निधन पर उन्हें ऐसे किया याद

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष इंदरजीत सिंह बिंद्रा के निधन पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने शोक जताया है.

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "आईएस बिंद्रा के निधन की ख़बर सुनकर दुख हुआ."

    बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने कहा, "वह क्रिकेट के एक बेहतरीन प्रशासक थे, जिनके काम और असर को मैंने बहुत कम उम्र से देखा."

    भारतीय क्रिकेट में आईएस बिंद्रा की भूमिका को लेकर युवराज सिंह ने कहा कि उनके 'विज़न' और योगदान' को हमेशा याद रखा जाएगा.

    पूर्व अध्यक्ष आईएस बिंद्रा का रविवार को निधन हो गया. वह 84 साल के थे.

    इंदरजीत सिंह बिंद्रा 1993 से 1996 तक बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे. इसके अलावा, वह 1978 से 2014 तक पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे.

  14. पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा या नहीं? गृह मंत्रालय ने ये बताया

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, लेकिन इस आयोजन में पाकिस्तान की भागीदारी के संबंध में अभी तक अंतिम फ़ैसला नहीं लिया गया है.

    अगले महीने होने वाला यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा.

    बीबीसी उर्दू के मुताबिक़, गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, गृह मंत्री और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी सोमवार यानी आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ से मुलाक़ात कर सकते हैं.

    गृह मंत्रालय का कहना है कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की भागीदारी पर फै़सला इस बैठक में लिया जाएगा.

    बयान में कहा गया है कि पीसीबी अध्यक्ष बांग्लादेश क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप से बाहर किए जाने के संबंध में पूरी स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी देंगे और साथ ही प्रधानमंत्री को अपनी सिफ़ारिशें भी बताएंगे.

    गौरतलब है कि शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश के स्थान पर स्कॉटलैंड को इस आयोजन में शामिल करने की घोषणा की थी.

    ऐसा इसलिए क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप मुक़ाबले खेलने से इनकार कर दिया था. बांग्लादेश ने न खेलने के पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है.

    आईसीसी की घोषणा से पहले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने कहा था कि पाकिस्तान इस मुद्दे पर बांग्लादेश के साथ खड़ा है.

  15. अमेरिका के विदेश मंत्री ने गणतंत्र दिवस पर भारत को दी बधाई

    अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.

    उन्होंने रक्षा और अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका के बीच 'क्वाड' सहयोग की सराहना की.

    रूबियो ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों से दोनों देशों को 'नतीजे' मिल रहे हैं.

    उन्होंने रक्षा, ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिजों और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में क्वाड के जरिए क़रीबी सहयोग का ज़िक्र किया.

    भारत आज 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इसी दिन 1950 में देश का संविधान लागू हुआ था.

  16. राजस्थान: नागौर से 10 हज़ार किलो विस्फोटक सामग्री ज़ब्त, पुलिस ने दी ये जानकारी

    राजस्थान की नागौर पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत एक बड़े अभियान में बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की और एक अभियुक्त को गिरफ़्तार किया.

    नागौर के पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि खु़फ़िया जानकारी के आधार पर ज़िले में यह ऑपरेशन किया गया.

    पुलिस ने 10 हज़ार किलो अमोनियम नाइट्रेट के साथ बड़ी मात्रा में डेटोनेटर, डेटोनेशन वायर और अन्य खनन संबंधी विस्फोटक सामग्री भी ज़ब्त की.

    प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी कच्छावा ने रविवार को बताया, "काफ़ी समय से नागौर पुलिस को खु़फ़िया जानकारी मिल रही थी कि ज़िले में बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री का भंडारण किया जा रहा है."

    उन्होंने कहा, "सूचना मिलने के बाद इस पर जानकारी जुटाई गई. कार्रवाई में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है, जिसका नाम सुलेमान ख़ान है."

    "मामले में विस्फोटक अधिनियम और संगठित अपराध के तहत केस दर्ज किया गया. साइट से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए."

    पुलिस के अनुसार अभियुक्त सुलेमान खान हर्सोरे का निवासी है और अपने फार्महाउस में विस्फोटक सामग्री इकट्ठा कर रहा था.

    उन्होंने कहा, "कुल 10 हज़ार किलो अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया गया. बड़ी मात्रा में डेटोनेटर, डेटोनेशन वायर और अन्य खनन संबंधी विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई. सुलेमान ख़ान हर्सोरे का निवासी है और अपने फार्महाउस में स्टॉक रख रहा था."

  17. भारत का 77वां गणतंत्र दिवस, कर्तव्य पथ पर परेड का आयोजन देखिए लाइव

    भारत आज अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौक़े पर कर्तव्य पथ पर परेड का आयोजन किया जा रहा है. देखिए लाइव.

  18. कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी को मिलेगा ये सम्मान

    'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान चर्चा में आईं और भारतीय सेना में कर्नल सोफ़िया कु़रैशी को 2026 के विशिष्ट सेवा पदक के लिए चुना गया है.

    'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान कर्नल सोफ़िया कु़रैशी ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ मिलकर मीडिया को सैन्य कार्रवाइयों की रोज़ाना जानकारी साझा की थी.

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों के 70 कर्मियों को उनकी असाधारण बहादुरी और बलिदान के लिए वीरता पुरस्कारों की मंज़ूरी दी. इनमें छह सम्मान मरणोपरांत दिए जाएंगे.

    सम्मान पाने वालों में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ और सेना, नौसेना और वायुसेना के कई अन्य अधिकारी शामिल हैं.

    अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र दिया जाएगा.

  19. धर्मेंद्र को पद्म विभूषण मिलने पर हेमा मालिनी ने कहा- 'मुझे बहुत गर्व है'

    अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने अपने दिवंगत पति और मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किए जाने पर प्रतिक्रिया दी है.

    पद्म विभूषण देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है.

    हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए इस सम्मान के लिए खुशी और आभार जताया.

    उन्होंने लिखा, "मुझे बहुत गर्व है कि सरकार ने धर्म जी के फ़िल्म इंडस्ट्री में दिए गए अपार योगदान को पहचानते हुए उन्हें प्रतिष्ठित पद्म विभूषण सम्मान दिया है."

    उनके साथ ही चार अन्य लोगों को भी पद्म विभूषण दिए जाने का एलान हुआ है.

    इस बार 13 लोगों को पद्म भूषण पुरस्कार की घोषणा हुई है, जबकि 113 लोगों को पद्म श्री पुरस्कार दिया गया है.

    धर्मेंद्र के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश केटी थॉमस, वायलिन वादक एन राजम, साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े पी नारायणन और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन को पद्म विभूषण दिया जाएगा.

  20. पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस के मौक़े पर देशवासियों से क्या कहा?

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें गणतंत्र दिवस के मौक़े पर सभी देशवासियों को बधाई दी है.

    गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान भारत अपनी विकास यात्रा, सांस्कृतिक विविधता और सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करेगा.

    पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई."

    उन्होंने कहा, "भारत की आन-बान और शान का प्रतीक यह राष्ट्रीय महापर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे. विकसित भारत का संकल्प और अधिक सुदृढ़ हो, यही कामना है."