भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने क्या कहा?
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को बधाई दी है. न्यूज़ एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक़ शी जिनपिंग ने चीन और भारत को "अच्छे पड़ोसी, दोस्त और साझेदार" बताया.
न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, शी जिनपिंग ने कहा कि पिछले एक साल में चीन-भारत संबंध लगातार बेहतर और विकसित हुए हैं और विश्व शांति और समृद्धि बनाए रखने और बढ़ावा देने के लिए ये बहुत महत्वपूर्ण है.
चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि चीन हमेशा से मानता है कि "अच्छे पड़ोसी, दोस्त और साझेदार" होना चीन और भारत दोनों के लिए सही है.
शी जिनपिंग ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दोनों देश आपसी सहयोग बढ़ाएंगे और स्थिर संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक-दूसरे की चिंताओं को दूर करेंगे.