इसराइल से तनाव के बीच ईरान ने इराक़ से क्या अपील की?

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान ने इराक़ से गुज़ारिश की है कि वो इसराइल को अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल न करने दे.

सारांश

लाइव कवरेज

कीर्ति रावत और इफ़्तेख़ार अली

  1. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  2. इसराइल से तनाव के बीच ईरान ने इराक़ से क्या अपील की?

    ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान

    ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान ने इराक़ से गुज़ारिश की है कि वो इसराइल को अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल न करने दे.

    ईरानी राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक़, ईरान के राष्ट्रपति ने इराक़ से आग्रह किया है कि वह इसराइल को ईरान पर हमले करने के लिए अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने से रोके.

    इराक़ भौगोलिक रूप से इसराइल और ईरान के बीच में मौजूद है.

    बयान के मुताबिक़, मसूद पेज़ेश्कियान ने इराक़ से अधिक सतर्कता बरतने का आग्रह किया है, ताकि इराक़ी क्षेत्र का ईरान के ख़िलाफ़ ग़लत इस्तेमाल न हो.

    वहीं इराक़ के प्रधानमंत्री शिया अल-सुदानी ने बग़दाद में मौजूद यूरोपीय संघ के दूत से कहा है कि ईरान पर इसराइल के हमले "इराक़ और इस क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता के लिए सीधा ख़तरा है" और इनका उद्देश्य कूटनीतिक कोशिशों में रुकावट पैदा करना है.

    शुक्रवार रात को इसराइल ने ईरान के परमाणु केंद्रों को निशाना बनाकर हमले किए, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में ईरान ने इसराइल की तरफ मिसाइलें दाग़ी थीं.

    उसके बाद से ही दोनों देशों के एक-दूसरे पर हवाई हमले जारी हैं. शनिवार रात को भी इसराइल और ईरान ने एक-दूसरे पर हमले किए हैं.

  3. ईरान-इसराइल तनाव के बीच भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइज़री

    ईरान और इसराइल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इसराइली सेना ने अपने बयान में लोगों से कहा है कि वो सार्वजनिक जगहों में जाने से बचें, सार्वजनिक सभाओं से दूर रहें और अलर्ट मिलने पर किसी सुरक्षित स्थान पर जाएं.

    इसराइल के ख़िलाफ़ ईरान के हमलों के बाद इसराइल में मौजूद भारतीय दूतावास ने इसराइल में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए सलाह जारी की है, और कहा है कि वो सुरक्षा नियमों का पालन करें.

    दूतावास की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर जारी एजवाइज़री में कहा गया है, "इसराइल में भारतीय नागरिक, जिनमें देखभाल करने वाले, श्रमिक, स्टूडेंट्स, व्यवसायी और पर्यटक समूह शामिल हैं, उनकी सुरक्षा के लिए सभी ज़रूरी क़दम उठाए जा रहे हैं."

    बयान में कहा गया है, "जैसा कि आप जानते हैं, इसराइली सरकार की ओर से नेशनल इमरजेंसी की घोषणा की गई है. हवाई क्षेत्र बंद है."

    "सभी भारतीय नागरिकों को एक बार फिर सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें, किसी भी तरह की अनावश्यक आवाजाही से पूरी तरह बचें, और इसराइली अधिकारियों की तरफ़ से जारी सुरक्षा निर्देशों का सख्ती से पालन करें."

    इधर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्लाह ने ईरान में रह रहे भारतीय छात्र-छात्राओं को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की है.

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स लिखा, "अभी-अभी मैंने एस जयशंकर से ईरान की स्थिति, विशेष रूप से वहां मौजूद कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर बात की."

    उमर अबदुल्लाह ने लिखा, "माननीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि भारतीय विदेश मंत्रालय ईरान में अपने अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है. वहां मौजूद सभी भारतीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी ज़रूरी क़दम उठाए जाएंगे."

    वहीं ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को इसराइल की यात्रा न करने की सलाह दी है.

  4. अयोध्या और बाराबंकी में दो प्रमुख सूफ़ी दरगाहों के 'उर्स' समारोह पर प्रतिबंध, अरशद अफ़ज़ाल खान, बीबीसी हिन्दी के लिए

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    उत्तर प्रदेश के अयोध्या और बाराबंकी के स्थानीय प्रशासन ने ज़िले में कई सालों से होने वाले दो अलग-अलग 'उर्स' समारोह के लिए इजाज़त देने से मना कर दिया है.

    प्रशासन का कहना है कि इन दोनों कार्यक्रमों से ज़िले में शांति भंग होने की आशंका है और क़ानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है.

    इनमें से एक उर्स हर साल अयोध्या के ख़ानपुर मसौधा इलाके़ में स्थित दादा मियां की दरगाह पर आयोजित किया जाता है. दूसरा उर्स सैयद शकील बाबा से जुड़ा है, जो बाराबंकी के फूलपुर इलाके़ में पिछले 75 सालों से हर साल आयोजित होता आ रहा है.

    विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद अयोध्या प्रशासन ने दादा मियां के उर्स की अनुमति रद्द कर दी.

    शिकायतकर्ताओं का आरोप था कि इन उर्स कार्यक्रमों में 'ग़ाज़ी बाबा' (जिसका संबंध बहराइच के सैयद सालार मसूद से बताया गया) के नाम पर भीड़ जुटाई जा रही थी.

    बाद में पुलिस जांच में सामने आया कि आयोजकों ने स्थानीय प्रशासन से 'उर्स दादा मियां' के नाम पर कार्यक्रम की अनुमति ली थी, लेकिन वे 'ग़ाज़ी बाबा उर्स' के नाम से रसीद छापकर चंदा इकट्ठा कर रहे थे.

    अयोध्या सर्किल ऑफ़िसर अशुतोष तिवारी ने कहा, "‘उर्स दादा मियां’ के नाम पर दी गई अनुमति रद्द कर दी गई है, क्योंकि जांच में पाया गया कि उर्स असल में 'ग़ाज़ी बाबा' के नाम से आयोजित किया जा रहा था."

    वहीं बाराबंकी के एडिशनल एसपी विकास त्रिपाठी उर्स सैयद शकील बाबा को लेकर कहा, "कुछ विवाद सामने आए हैं, जो सांप्रदायिक तनाव और अशांति का कारण बन सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने उर्स के आयोजन की अनुमति देने से इनकार कर दिया है."

  5. इसराइली हमलों में कम से कम 128 लोग मारे गए और 900 घायल हुए: ईरानी मीडिया

    ईरान और इसराइल तनाव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रविवार को इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा कि इसराइली नागरिकों की मौत के लिए "ईरान को भारी क़ीमत चुकानी होगी."

    ईरानी मीडिया ने स्वास्थ्य मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा कि शनिवार दोपहर तक इसराइली हमलों में 128 ईरानी मारे गए हैं और लगभग 900 लोग घायल हुए हैं.

    कुछ ईरानी संगठनों और आउटलेट्स ने ख़ुद के आंकड़े भी जारी किए हैं.

    बीबीसी इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं कर सकता, क्योंकि ईरानी सरकार के प्रतिबंधों के कारण बीबीसी अपने पत्रकारों को ईरान नहीं भेज सकता है.

    किसने क्या कहा

    • ईरान के सरकारी मीडिया ने कल ख़बर दी थी कि तेहरान में एक इमारत पर इसराइली हमले में 20 बच्चों सहित 60 लोग मारे गए.
    • पूर्वी अज़रबैजान प्रांत के गवर्नर ने कहा कि वहां 31 लोग मारे गए हैं, जिनमें 30 सैन्यकर्मी और ईरानी रेड क्रिसेंट का एक सदस्य शामिल है
    • ईरानी रेड क्रिसेंट ने कहा कि पश्चिमी अज़रबैजान प्रांत में एक एम्बुलेंस पर हुए हमले में दो लोग मारे गए
    • संयुक्त राष्ट्र में ईरान के दूत ने दो दिन पहले कहा था कि इसराइली हमलों में 78 लोग मारे गए और 320 से ज़्यादा घायल हुए.
    • ईरानी सरकार की प्रवक्ता फ़तेमेह मोहजेरानी ने कहा कि पिछले तीन दिनों में कम से कम 30 महिलाएं और बच्चे मारे गए हैं. हालांकि, उन्होंने कुल मौतों की संख्या नहीं बताई.
    • ईरान के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों का कहना है कि अलग-अलग हमलों में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के कम से कम 18 सदस्य मारे गए हैं, जिनमें शुक्रवार को आईआरजीसी एयरोस्पेस फ़ोर्स के कमांडर की मौत भी शामिल है.
    • अलग-अलग हमलों में कम से कम सात ईरानी परमाणु वैज्ञानिक भी मारे गए हैं
  6. ट्रंप ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान की तरह ईरान-इसराइल के बीच समझौता करा सकता हूं'

    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Win McNamee/Getty Images

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रूथ सोशल हैंडल पर लिखा है कि ईरान और इसराइल को समझौता कर लेना चाहिए और वो ऐसा करेंगे.

    उन्होंने दावा किया कि 'जिस तरह मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच डील करवाई है, उस तरह इन दोनों के बीच भी समझौता करता सकता हूं.'

    ट्रंप ने लिखा, "भारत और पाकिस्तान के मामले में दो बेहतरीन नेताओं के बीच बातचीत में तर्क, सामंजस्य और विवेक लाने के लिए मैंने अमेरिका के व्यापार का इस्तेमाल किया, उन्होंने तुरंत फ़ैसला लिया और वो रुक गए (युद्ध रोक दिया)."

    ट्रंप ने इससे पहले भी कई मौक़ों पर कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच उन्होंने संघर्षविराम करवाया है.

    बीते दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के बाद जहां पाकिस्तान ने संघर्षविराम के लिए अमेरिका का शुक्रिया अदा किया लेकिन भारत ने अब तक इसमें अमेरिका की सीधी भूमिका के बारे में कुछ नहीं कहा है.

    ट्रंप ने इसके बाद कुछ और उदाहरण दिए और लिखा कि उन्होंने सर्बिया और कोसोवो के साथ मिस्र और इथियोपिया के बीच भी तनाव बढ़ने से रोका था.

    उन्होंने लिखा, "मेरे पहले कार्यकाल में सर्बिया और कोसोवो में कई दशकों से तीखा तनाव चल रहा था और लंबे वक़्त से चला आ रहा ये तनाव जंग में तब्दील होने वाला था. लेकिन मैंने इसे रोक दिया."

    इसके बाद ट्रंप ने मिस्र और इथियोपिया का ज़िक्र करते हुए लिखा कि एक बांध को लेकर दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था जिसका असर नील नदी पर पड़ रहा था.

    उन्होंने लिखा, "मेरे हस्तक्षेप के बाद अभी के लिए वहां शांति है."

    ट्रंप ने लिखा, "इसी तरह जल्द ही इसराइल और ईरान के बीच भी शांति होगी. कई बैठकें हो रही हैं, फ़ोन पर बातचीत हो रही है."

    "मैं काफ़ी कुछ करता हूं लेकिन मुझे उसका क्रेडिट नहीं मिलता. लेकिन मुझे लगता है कि लोग ये समझते हैं."

  7. ईरान के हवाई हमलों से इसराइल को नुक़सान, देखिए तस्वीरें

    ईरान-इसराइल तनाव

    इमेज स्रोत, GIL COHEN-MAGEN/AFP via Getty Images

    इमेज कैप्शन, इसराइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है

    ईरान ने रविवार को इसराइल पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमले किए हैं. वहीं इसराइल ने भी ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने का दावा किया है.

    इसराइली डिफ़ेन्स फोर्सेस (आईडीएफ़) ने कहा है कि रविवार को ईरान की तरफ हमलों के बीच इसराइल में कई इलाक़ों में हवाई हमले की चेतावनी सुनाई दी.

    आईडीएफ़ ने कहा है कि वायु सेना इन हमलों को इन्टरसेप्ट कर रही है और जहां ज़रूरी हो हमला कर रही है.

    आईडीएफ़ ने अपने बयान में लोगों से कहा है कि वो सार्वजनिक जगहों में जाने से बचें, सार्वजनिक सभाओं से दूर रहें और अलर्ट मिलने पर किसी सुरक्षित स्थान पर जाएं और तब तक वहां रहें जब तक ताज़ा आधिकारिक जानकारी न मिल जाए.

    ईरान-इसराइल तनाव

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, इसराइल की राष्ट्रीय आपातकालीन सेवाओं ने बताया है कि ईरान के हमलों में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं और 100 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.
    ईरान-इसराइल तनाव

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, शुक्रवार रात को इसराइल ने ईरान के परमाणु केंद्रों को निशाना बनाकर हमले किए, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में ईरान ने इसराइल की तरफ मिसाइलें दाग़ी थीं.
    बिन्यामिन नेतन्याहू

    इमेज स्रोत, Avi Ohayon(GPO)/Getty Images

    इमेज कैप्शन, रविवार को इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने बाट यम का दौरा किया जहां एक रिहायशी इमारत पर मिसाइल गिरी थी. उन्होंने कहा कि इसराइली नागरिकों की मौत के लिए "ईरान को भारी क़ीमत चुकानी होगी."
    ईरान-इसराइल तनाव

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, दोनों देशों के एक-दूसरे पर हवाई हमले जारी हैं. शनिवार रात को भी इसराइल और ईरान ने एक-दूसरे पर हमले किए थे.
  8. ट्रंप ने कहा- ईरान और इसराइल के बीच अमेरिका करा सकता है समझौता

    राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इसराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ईरान और इसराइल के बीच जारी हालिया संघर्ष में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं है.

    ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा, "ईरान पर हुए हमले से अमेरिका का कोई लेना-देना नहीं है."

    ट्रंप ने कहा, "हम ईरान और इसराइल के बीच आसानी से एक समझौता करा सकते हैं और इस संघर्ष को ख़त्म कर सकते हैं."

    इससे पहले ईरान ने अमेरिका और उसके क़रीबी देशों को चेतावनी दी थी कि वे तेहरान के जवाबी हमलों को रोकने में इसराइल की मदद न करें.

    ट्रंप ने अपने पोस्ट में ईरान को चेतावनी दी कि अगर ईरान की तरफ़ से अमेरिका पर किसी भी तरह का हमला होता है, तो इसका जवाब अमेरिकी सेना पूरी ताक़त से देगी. उन्होंने कहा, "ऐसा जवाब जैसा पहले कभी नहीं देखा गया."

  9. पुणे में पुल गिरने पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा?

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (फ़ाइल फ़ोटो)

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया को बताया कि बचाव कार्य अभी जारी है. साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ़ की एक टीम घटनास्थल पर भेज दी गई है.

    सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और 32 लोग घायल हुए हैं. इनमें से 6 की हालत गंभीर है.

    फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर किए एक पोस्ट में कहा, "दुर्घटना की ख़बर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है.

    उन्होंने लिखा, "हम उन परिवारों के दुख में शामिल हैं. एनडीआरएफ़ को मौके़ पर तैनात किया गया है. राहत कार्य तेज़ कर दिया गया है."

    वहीं उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि यह दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक है.

    उन्होंने कहा कि कारणों की जांच के बाद दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी.

    हादसे के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सांसद सुप्रिया सुले ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "पुणे ज़िले के मावल तालुका के कुंडमला में इंद्रायणी नदी पर बना पुल ढह गया. आशंका है कि पुल पर मौजूद कुछ लोग बह गए होंगे. यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि सभी नागरिक सुरक्षित रहें."

    महाराष्ट्र के पुणे के मावल तालुका में रविवार को इंद्रायणी नदी पर बने पुल का एक हिस्सा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में कई पर्यटक घायल हुए हैं.

  10. पुणे में पुल गिरने से दो लोगों की मौत, पुलिस ने क्या बताया?

    कुंडमला गांव में पुल गिरा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ये हादसा पिंपरी-चिंचवाड़ पुलिस थाना क्षेत्र के कुंडमला गांव के पास हुआ

    महाराष्ट्र के पुणे के मावल तालुका में इंद्रायणी नदी पर बने पुल का एक हिस्सा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. यह जानकारी पुलिस ने दी है.

    मावल तालुका में इंद्रायणी नदी पर बने पुल का एक हिस्सा रविवार को ढह गया जिस कारण कई पर्यटक घायल हुए हैं.

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया को बताया कि इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं 32 लोग घायल हैं.

    पिंपरी-चिंचवाड़ ज़ोन 2 के डीसीपी विशाल गायकवाड़ ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "यह एक पुराना लोहे का पुल था. जो आज (रविवार) क़रीब शाम 3.30 बजे के आसपास गिर गया है."

    डीसीपी ने कहा, "अब तक की जानकारी के मुताबिक़ इसमें दो लोगों की मौत हुई है और जिन्हें बचाया गया है उन्हें इलाज के लिए भेज दिया गया है."

    पुलिस ने बताया कि फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

  11. ब्रेकिंग न्यूज़, महाराष्ट्र: पुणे में नदी पर बने पुल का एक हिस्सा गिरा, बचाव कार्य जारी

    पुणे में नदी पर बने पुल का एक हिस्सा गिरा

    इमेज स्रोत, ANI

    महाराष्ट्र के पुणे के मावल तालुका में इंद्रायणी नदी पर बने पुल का एक हिस्सा रविवार को ढह गया जिस कारण कई पर्यटक घायल हुए हैं.

    पिंपरी-चिंचवाड़ पुलिस के अनुसार हादसे में 12 पर्यटक घायल हुए हैं. आशंका जताई जा रही है कि हादसे में कुछ लोग नदी में बह गए हो सकते हैं.

    ये हादसा पिंपरी-चिंचवाड़ पुलिस थाना क्षेत्र के कुंडमला गांव के पास हुआ.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, हादसे में 10 से 15 लोगों के फंसे होने की भी ख़बर है.

    अभी यह स्पष्ट नहीं है कि घटना के समय पुल पर कितने लोग थे और कितने लोग पुल गिरने से नदी में गिरे. अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी हैं.

    इस इलाके़ में कुंडमाला एक पर्यटक स्थल है. इस कारण यहां वीकेंड पर पर्यटकों की भीड़ रहती है. चूंकि आज रविवार है, इसलिए यहां भीड़ होने की बात कही जा रही है.

    प्रदेश के आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि राहत कार्य तेज़ी से चल रहा है.

  12. यूके नेवी के एफ़-35 लड़ाकू विमान ने केरल में की इमरजेंसी लैंडिंग, इमरान क़ुरैशी, बीबीसी हिंदी के लिए

    एफ़-35 लड़ाकू विमान

    इमेज स्रोत, ANI

    शनिवार लगभग आधी रात को यूके नेवी के एक एफ़-35 लड़ाकू विमान ने केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग की है. इसकी वजह विमान में कम ईंधन होना बताया गया है.

    नाम न ज़ाहिर करने की शर्त पर एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया, "भारतीय वायु सेना के अधिकारियों को इस मामले की जानकारी है और वो विमान को ज़रूरी लॉजिस्टिक सपोर्ट दे रहे हैं."

    एक अन्य रिटायर्ड अधिकारी ने नाम न ज़ाहिर करने की शर्त पर कहा कि इस विमान ने इस इलाक़े में मौजूद नेवी के किसी युद्धपोत से उड़ान भरी होगी और तकनीकी कारणों से नज़दीक के हवाई अड्डे पर उतरा होगा.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार ये जेट विमान दोपहर क़रीब 1 बजकर 32 मिनट पर हवाई अड्डे में मौजूद था.

  13. ईरान-इसराइल तनाव के बीच इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी ने क्या कहा?

    ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) के महासचिव हिसेन ब्राहिम ताहा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) के महासचिव हिसेन ब्राहिम ताहा

    इसराइल के साथ जारी तनाव के बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची ने इस्लामिक देशों के संगठन ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) के महासचिव हिसेन ब्राहिम ताहा से फ़ोन पर बातचीत की है.

    दोनों के बीच हुई बातचीत के बाद, ओआईसी ने इसराइली हमलों की कड़ी निंदा की है और ईरान के प्रति एकजुटता की बात की है.

    इस बातचीत की जानकारी ओआईसी की ओर से जारी किए गए एक बयान में दी गई है.

    ओआईसी की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया, "चर्चा हाल ही में इसराइल की ओर से ईरान पर किए गए सैन्य हमलों पर केंद्रित थी."

    बयान के मुताबिक़, चर्चा के दौरान इसराइल की तरफ से हुए हमलों के कारण क्षेत्रीय स्थिरता पर पड़ने वाले गंभीर प्रभावों पर ज़ोर दिया गया.

    बयान में कहा गया, "महासचिव ने ओआईसी महासचिवालय की ओर से इन हमलों की कड़ी निंदा की और ईरान के साथ पूरी एकजुटता जताई."

    शुक्रवार रात को इसराइल ने ईरान के परमाणु केंद्रों को निशाना बनाकर हमले किए, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में ईरान ने इसराइल की तरफ मिसाइलें दाग़ी थीं.

    उसके बाद से ही दोनों देशों के एक-दूसरे पर हवाई हमले जारी हैं. शनिवार रात को भी इसराइल और ईरान ने एक-दूसरे पर हमले किए हैं.

  14. अहमदाबाद विमान हादसा: गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का डीएनए टेस्ट मैच हुआ

    गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी (फ़ाइल फ़ोटो)

    अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मौत की भी ख़बर सामने आई थी. इसके बाद रविवार को उनका डीएनए टेस्ट मैच हो गया है.

    अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंचे गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, "पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का डीएनए टेस्ट मैच हो गया है."

    अहमदाबाद हवाई अड्डे से 12 जून 2025 को दोपहर एक बजकर 38 मिनट पर लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ा एयर इंडिया का विमान एक मिनट के अंदर ही क्रैश हो गया.

    इस बोइंग ड्रीमलाइनर एयरक्राफ़्ट में मौजूद 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई. सिर्फ़ एक शख़्स चमत्कारिक रूप से बच गया.

    ये विमान एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर जाकर गिरा जिस कारण कई और लोग इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में कुल मिलाकर कम से कम 270 लोगों की मौत हुई है.

  15. मथुरा में मकान गिरने से 3 की मौत, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका, सुरेश सैनी, मथुरा से बीबीसी हिंदी के लिए

    मथुरा में गिरे कई मकान

    इमेज स्रोत, Suresh Saini

    इमेज कैप्शन, जिस जगह पर हादसा हुआ वहां मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है

    उत्तर प्रदेश के मथुरा के गोविंद नगर इलाक़े में मसानी पुलिस चौकी क्षेत्र में कई मकानों के गिरने की घटना सामने आई है.

    ज़िला अस्पताल के चीफ़ मेडिकल सुपरिन्टेंडेंट डॉक्टर नीरज अग्रवाल ने इस घटना में तीन लोगों के मरने की पुष्टि की है.

    उनका कहना है कि "तीनों को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था. मृतकों में 45 साल के एक व्यक्ति, छह और चार साल की दो बच्चियां शामिल हैं."

    एक स्थानीय व्यक्ति के अनुसार घटना दोपहर क़रीब 12 बजे हुई है.

    मथुरा के ज़िला मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया, "मसानी इलाके़ में कच्ची सड़क स्थित है. यहां एक टीले पर बने हुए एक दो-तीन मंज़िला मकान और छोटे-छोटे दो- तीन घर गिर गए हैं."

    डीएम के मुताबिक़, "अभी तक मिली जानकारी के अनुसार तीन से चार लोग मलबे में दबे हुए हैं. इनमें से एक व्यक्ति को निकाल लिया गया है. ज़मीन से काफ़ी ऊंचे टीले पर मकान बने हुए थे."

    मकान गिरने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.

    हालांकि डीएम ने बताया, "संज्ञान में आया है कि साइड की तरफ से कोई व्यक्ति खुदाई कर रहा था. इसकी जांच की जा रही है."

    राजेंद्र नाम के एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि मलबे में आठ से 10 लोगों के दबे होने की आशंका है.

    मथुरा के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि मलबे से बाहर निकाले गए व्यक्ति की हालत स्थिर है. राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ़ और एसडीआरएफ़ की टीम भी घटनास्थल पर तैनात की जा रही है.

  16. अभी तक बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत आप तक ख़बरें पहुंचा रही थीं.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  17. कांग्रेस ने ईरान पर इसराइल के हमलों की निंदा की

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश

    इमेज स्रोत, Vipin Kumar/Hindustan Times via Getty Images

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस ने कहा है कि समस्याओं का हल बातचीत से निकाला जाना चाहिए

    कांग्रेस ने इसराइल के ईरान पर किए हमलों की निंदा की है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया है.

    उन्होंनेलिखा, "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ईरान पर इसराइल के हालिया हमलों और टार्गेटेड हत्याओं की कड़ी निंदा की है. पार्टी का कहना है कि यह ईरान की संप्रभुता और अधिकारों का सीधा उल्लंघन है और इससे पूरे इलाके़ में अस्थिरता बढ़ सकती है."

    "कांग्रेस पार्टी का मानना है कि समस्याओं का हल बातचीत, कूटनीति और सहयोग से ही निकाला जा सकता है... न कि हमलों और हिंसा से. कांग्रेस चाहती है कि सारी सैन्य कार्रवाइयां तुरंत रोकी जाएं."

    इस पोस्ट में जयराम रमेश ने भारत और ईरान के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रिश्तों की बात की और कहा कि पिछले कुछ सालों में भारत ने इसराइल से भी मज़बूत संबंध बनाए हैं.

    उन्होंने लिखा, "ऐसे हालात में भारत के पास मौक़ा भी है और ज़िम्मेदारी भी कि वह इस तनाव को कम करने में मदद करे और बातचीत की पहल करे."

    जयराम रमेश ने पश्चिम एशिया में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा पर भी चिंता जताई है.

    उन्होंने लिखा, "पश्चिम एशिया में लाखों भारतीय रहते हैं, इसलिए वहां की शांति सिर्फ़ विदेश नीति का नहीं, भारत के लिए एक ज़रूरी राष्ट्रीय हित का सवाल है."

    "कांग्रेस चाहती है कि भारत सरकार इस मामले में साफ़ रुख़ अपनाए, समझदारी से काम ले और शांति के लिए हर मुमकिन कोशिश करे."

  18. इसराइल से तनाव के बीच चीन और ईरान के विदेश मंत्रियों ने फ़ोन पर की बातचीत

    चीन के विदेश मंत्री वांग यी और ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, चीन के विदेश मंत्री वांग यी (दाएं) और ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची (बाएं) (फ़ाइल फ़ोटो)

    चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शनिवार को ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची से टेलीफ़ोन पर बातचीत की.

    इस बातचीत को लेकर चीन के विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है.

    जारी बयान के मुताबिक़, "सैयद अब्बास अराग़ची ने वांग यी को क्षेत्रीय स्थिति और हालिया घटनाक्रम की जानकारी दी."

    "सैयद अब्बास अराग़ची ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से कहा कि हाल ही में इसराइल ने ईरान पर जो हमला किया, उसमें कई ईरानी सैनिकों और आम नागरिकों की मौत हुई है. इस हमले में इसराइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों को भी निशाना बनाया, जो अंतरराष्ट्रीय क़ानून के ख़िलाफ़ है."

    अराग़ची ने उम्मीद जताई है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय मिलकर इसराइल से सैन्य कार्रवाई रोकने की अपील करेगा.

    वहीं वांग यी ने कहा कि जैसे ही इसराइल ने ईरान पर हमला किया, चीन ने तुरंत अपना पक्ष साफ़ कर दिया था.

    उन्होंने कहा, "चीन ने इस हमले को ईरान की संप्रभुता, सुरक्षा और क्षेत्र की एकता का उल्लंघन कहा है और चीन ईरानी अधिकारियों को निशाना बनाकर किए गए हमले और आम लोगों की मौत का कड़ा विरोध करता है."

    "इसराइल की ये हरकतें संयुक्त राष्ट्र के नियमों और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी सिद्धांतों के ख़िलाफ़ हैं. ख़ासतौर पर इसराइल का ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करना बहुत ख़तरनाक है और इसके गंभीर नतीजे हो सकते हैं."

    चीन ने इसराइल पर दबाव बनाने वाले देशों से अपील की है कि वो शांति कायम करने के लिए ठोस क़दम उठाएं.

  19. अरुणाचल प्रदेश की हिलांग याजिक ने बॉडीबिल्डिंग में रच दिया इतिहास

    अरुणाचल प्रदेश की हिलांग याजिक

    इमेज स्रोत, @KirenRijiju/X

    इमेज कैप्शन, अरुणाचल प्रदेश की हिलांग याजिक साउथ एशियन बॉडीबिल्डिंग एंड फ़ज़ीक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं

    अरुणाचल प्रदेश की हिलांग याजिक ने 15वीं साउथ एशियन बॉडीबिल्डिंग एंड फ़ज़ीक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भारत के लिए एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता है.

    उनकी इस जीत की जानकारी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने एक्स अकाउंट पर दी.

    उन्होंने लिखा, "मुझे बेहद ख़ुशी है कि भारत की मिस हिलांग याजिक ने भूटान के थिम्फ़ू में आयोजित 15वीं साउथ एशियन बॉडीबिल्डिंग एंड फ़ज़ीक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 में 1 गोल्ड और 1 सिल्वर पदक जीता है."

    "अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली हिलांग याजिक ने ये जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है. उन्हें दिल से बधाई."

    अरुणाचल प्रदेश की हिलांग याजिक

    इमेज स्रोत, @KirenRijiju/X

    इमेज कैप्शन, अरुणाचल प्रदेश की हिलांग याजिक ने इस जीत की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी दी है

    अपनी इस जीत पर हिलांग याजिक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है.

    उन्होंने लिखा, "पिछले साल मैं कोई अंतरराष्ट्रीय मेडल जीतने में सफल नहीं रही. मेरा दिल टूट गया था, लेकिन मैंने हार नहीं मानी. मैंने और ज़्यादा मेहनत की और अपना 110% दिया."

    "मैं यह मेडल अपने देश, अपने राज्य अरुणाचल प्रदेश, मेरे कोच और ख़ुद को समर्पित करती हूं."

  20. अहमदाबाद प्लेन क्रैश: कितने शवों के डीएनए टेस्ट मैच हुए?

    डॉ. रजनीश पटेल

    इमेज स्रोत, ANI/X

    इमेज कैप्शन, अहमदाबाद के सिविल अस्पताल के एडिशनल मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. रजनीश पटेल

    अहमदाबाद के सिविल अस्पताल के एडिशनल मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. रजनीश पटेल ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों के शवों की पहचान और स्थिति को लेकर जानकारी साझा की है.

    उन्होंने कहा, "हमारे पास जितने शव आए थे उनमें से 31 का डीएनए मैच हो गया है. इनमें से 12 शव उनके परिवारों को दे दिए गए हैं. हमें बाक़ी के परिजनों का इंतज़ार है कि वे आकर अपने प्रियजनों के अवशेष लें."

    डॉ. रजनीश पटेल ने बताया कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के शव की पहचान की प्रक्रिया अभी जारी है.

    उन्होंने बताया, "विजय रूपाणी साहब के शव की पहचान की प्रक्रिया अभी चल रही है. हमें अभी तक उनका डीएनए मैच नहीं मिला है. जैसे ही हमें उनका शव मिलता है, हम वैसे ही मीडिया को सूचित कर देंगे."

    गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी की भी विमान हादसे में मौत हुई है (फ़ाइल फ़ोटो)

    डॉ. रजनीश पटेल ने यह भी बताया कि उनके पास अब तक 100 सैंपल और 100 शव आए हैं, इन सभी की जांच के लिए क़रीब 10,000 टेस्ट करने होंगे.

    अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का एक विमान 12 जून को अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

    इस हादसे में विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे.

    विजय रूपाणी 68 साल के थे. उनके परिवार के क़रीबी सूत्रों के मुताबिक़, वह लंदन में अपनी बेटी से मिलने जा रहे थे.