फ़लस्तीनियों के मुद्दे पर सऊदी अरब, मिस्र, जॉर्डन और क़तर की बैठक में क्या हुआ?

बीते सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि फ़लस्तीनियों को ग़ज़ा से निकाल कर मिस्र और जॉर्डन में बसाया जाना चाहिए.

सारांश

  • बजट 2025: 12 लाख रुपए तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.
  • पीएम मोदी ने बजट को 'फ़ोर्स मल्टीप्लायर' बताया. कहा, ये निवेश, बचत, कंज़म्पशन और ग्रोथ बढ़ाएगा.
  • कांग्रेस ने बजट पर निराशा जताई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि ये बड़े घावों पर बैंड-एड लगाने जैसा है.
  • अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी समर्थकों से अपील की है कि आम आदमी पार्टी को वोट दें.
  • अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन पर टैरिफ़ लगाने का फ़ैसला किया है

लाइव कवरेज

हिमांशु दुबे

  1. फ़लस्तीनियों के मुद्दे पर सऊदी अरब, मिस्र, जॉर्डन और क़तर की बैठक में क्या हुआ?

    जॉर्डन के विदेश मंत्री आयमान सफ़ादी और सऊदी विदेश मंत्री फ़ैसल बिन फरहान

    इमेज स्रोत, KHALED DESOUKI/AFP via Getty Images

    इमेज कैप्शन, जॉर्डन के विदेश मंत्री आयमान सफ़ादी और सऊदी विदेश मंत्री फ़ैसल बिन फरहान

    ग़ज़ा से फ़लस्तीनियों को बाहर निकालने और दूसरी जगह ले जाने के मुद्दे पर मिस्र, जॉर्डन, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, क़तर, फ़लस्तीनी प्राधिकरण और अरब लीग के विदेश मंत्रियों की मुलाक़ात हुई है.

    काहिरा में हुई एक बैठक में इन सभी देशों के विदेश मंत्रियों का कहना है कि वो फ़लस्तीनियों को जबरन ग़ज़ा से बाहर निकालने और कहीं और बसाने के ख़िलाफ़ हैं.

    बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि फ़लस्तीनियों को ग़ज़ा से निकाल कर मिस्र और जॉर्डन में बसाया जाना चाहिए.

    अब इन देशों के नेताओं का कहना है कि मिस्र और जॉर्डन से ग़ज़ा के लोगों को स्वीकार करने को लेकर जो बात कही गई थी वो सही नहीं. उन्होंने दावा किया है कि इससे इलाक़े की स्थिरता के लिए ख़तरा पैदा हो सकता है.

    समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार एक साझा बयान में इन नेताओं ने कहा कि "फ़लस्तिनीयों को विस्थापन के ज़रिए एक जगह से निकालने या उन्हें उनकी ज़मीन से निकालने को बढ़ावा देना" फ़लस्तीनी नागरिकों के "अधिकारों का हनन होगा."

    मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल-सीसी ने कहा कि "फ़लस्तीनी लोगों को उनकी ज़मीन से निकालना अन्याय है और हम इसमें हिस्सा नहीं ले सकते."

    इन नेताओं का कहना था कि वो ट्रंप प्रशासन के साथ काम करने को तैयार हैं ताकि मध्य पूर्व में शांति स्थापित की जा सके और दो राष्ट्र सिद्धांत के आधार पर इस मुश्किल का हल निकाला जा सके.

  2. ब्रेकिंग न्यूज़, रिद्धिमान साहा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, कहा- ख़ूबसूरत सफ़र ख़त्म हो रहा है

    रिद्धिमान साहा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, रिद्धिमान साहा

    भारतीय क्रिकेटर रिद्धिमान साहा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास ले लिया है. शनिवार शाम उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की.

    रिद्धिमान ने एक्स पर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दो पन्नों का एक पोस्ट लिखा. इसमें उन्होंने लिखा कि एक खूबसूरत सफर अब ख़त्म हो रहा है.

    उन्होंने लिखा, "इस बात को 28 साल हो चुके हैं जब मैंने पहली बार 1997 में क्रिकेट के मैदान में कदम रखा था. ये शानदार सफर रहा. मैंने अपने देश, राज्य, ज़िले, क्लब, यूनिवर्सिटी, कॉलेज और स्कूल का प्रतिनिधित्व किया और ये मेरे लिए सम्मान की बात रही."

    उन्होंने लिखा, "क्रिकेट ने मुझे खुशियों के पल दिए हैं, ऐसी जीत दी है जिनकी यादों को भूलाया नहीं जा सकता और साथ ही बेशक़ीमती अनुभव दिए हैं. जीवन के उतार-चढ़ाव और जीत और हार ने मुझे वो बनाया जो मैं आज हूं. लेकिन सभी चीज़ें आख़िर में एक अंत तक पहुंचती हैं. मैंने फ़ैसला किया है कि मैं क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास ले रहा हूं."

    रिद्धिमान साहा की सोशल मीडिया पोस्ट
    इमेज कैप्शन, रिद्धिमान साहा की सोशल मीडिया पोस्ट का स्क्रीनशॉट

    भविष्य के बारे में रिद्धिमान ने बताया, "अब मेरे लिए वक्त है एक नए अध्याय का, मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ वक्त बिताना चाहता हूं, उन लम्हों को जीना चाहता हूं जौ मेंने मिस कर दिए. मैं अब मैदान के बाहर की ज़िंदगी को गले लगाना चाहता हूं."

    रिद्धिमान ने अपने पोस्ट में बीसीसीआई के साथ-साथ बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन और त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन का शुक्रिया अदा किया है.

    साथ ही उन्होंने आईपीएल का हिस्सा बनने के मौक़े के लिए आईपीएल परिवार का भी शुक्रिया किया है.

    उन्होंने लिखा, "जो रिश्ते और यादें बनी हैं वो हमेशा मेरे साथ रहेंगी."

    रिद्धिमान साहा आईपीएल में कोलकाला नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवेन, सनराइज़र्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के लिए खेल चुके हैं.

  3. बजट 2025 में मिड डे मील समेत बच्चों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं के लिए क्या कुछ है?

    दिल्ली में दो स्कूली बच्चे

    इमेज स्रोत, ARUN SANKAR/AFP via Getty Images

    इमेज कैप्शन, इस साल के बजट में सरकार ने बच्चों के लिए बनाई गई कुछ योजनाओं में आवंटन बढ़ाया है

    शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में देश का सालाना बजट पेश किया है. बजट के विश्लेषण से पता चलता है कि बीते साल के मुक़ाबले इसमें बच्चों के लिए योजनाओं में अधिक रकम आवंटित की गई.

    बच्चों के हकों के लिए काम करने वाले संगठन चाइल्ड राइट्स एंड यू (क्राइ) ने बजट का विश्लेषण किया है और कहा है कि साल 2024-25 के मुक़ाबले इस साल के बजट में बच्चों के लिए आवंटन में थोड़ा इज़ाफ़ा देखा गया है.

    संगठन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी पूजा मारवाह का कहना है, "साल 2025-26 के बजट में बच्चों के लिए कुल आवंटन 116,132.5 करोड़ रुपये का है, वहीं साल 2024-25 के बजट में बच्चों के लिए कुल 109,920.95 करोड़ रुपये का आवंटन था. इसका मतलब इस साल के आवंटन में 6,211.55 करोड़ रुपये का इज़ाफ़ा किया गया है."

    देखा जाए तो ये इज़ाफ़ा 0.01 फ़ीसद का है, यानी जहां 2024-25 में कुल बजट का 2.28 फीसद हिस्सा बच्चों के लिए था. वहीं इस बार ये 2.29 फीसद है.

    वहीं जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) के कुल हिस्से के हिसाब से देखा जाए तो इसमें 0.01 फीसदी की गिरावट देखी गई है. इसके अनुसार साल 2024-25 में बच्चों के लिए 0.34 फ़ीसदी का आवंटन था, जो 2025-26 में घटकर 0.33 फ़ीसद हो गया है.

    स्कूली बच्चे

    इमेज स्रोत, NIHARIKA KULKARNI/AFP via Getty Images

    किस क्षेत्र में कितना आवंटन?

    • बच्चों के स्वास्थ्य और उनके विकास के लिए सरकार की महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रोग्राम, प्रजनन बाल स्वास्थ्य और राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन जैसी योजनाओं के लिए बजट में बढ़ाया गया है. पिछले साल के 4,153.48 करोड़ रुपये से बढ़ा कर इसे अनुमानित 4330.43 करोड़ रुपये किया गया है.
    • सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 योजना के लिए आवंटन को 2024-25 में 18,020.00 करोड़ रुपये से बढ़ाकर इस साल 18666.00 करोड़ रुपये किया गया है. ये पहले के मुक़ाबले 646 करोड़ रुपये अधिक है.
    • प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (मिड डे मील योजना) में भी 0.26 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा देखा गया है. साल 2024-25 में इस योजना के लिए 12,467.39 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, वहीं इस साल इसे 12500.00 करोड़ रुपये कर दिया गया है.
    • सरकार ने अपने बजट में मिशन वात्सल्य के लिए पिछले साल के 1,472.17 करोड़ रुपये के मुक़ाबले इस साल 1,500 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
    • वहीं समग्र शिक्षा अभियान के लिए आवंटन को बढ़ाकर 10 फीसद तक बढ़ाया है. जहां पिछले साल इसके तहत 37,500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, इस साल इसके लिए 41, 250 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
    • इसके अलावा एकलव्य मॉडल रेज़िडेन्शियल स्कूलों के लिए भी बजट में बढ़ातरी की गई है. जहां 2024-25 में इसके लिए 5,794.78 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, इस साल इसके लिए 5,986.44 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. बीते साल के मुक़ाबले ये 191.66 करोड़ रुपये अधिक है.
    • इसी तरह पीएम स्कूल फ़ॉर राइज़िंग इंडिया (पीएम श्री) के लिए बजट आवंटन इस साल बढ़ाया गया है. पिछले साल इस योजना के तहत 6,050 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, इस साल इसके लिए 7500.00 करोड़ रुपये रखे गए हैं, जो बीते साल के मुक़ाबले 23.97 फ़ीसद अधिक है.
    • वहीं नवोदय विद्यालय समिति के लिए बजट में 494.77 करोड़ रुपये, यानी 8.53 फ़ीसद तक की कटौती की गई है. साल 2024-25 में बजट में इसके लिए प्रावधान 5,800.00 करोड़ रुपये का था. इसे इस बार कम कर 5305.23 करोड़ रुपये कर दिया गया है.
  4. छत्तीसगढ़: पुलिस का आठ संदिग्ध माओवादियों को मारने का दावा, आलोक पुतुल, रायपुर से बीबीसी हिंदी के लिए

    छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ़ की एक कंपनी के जवान गश्त लगाते हुए

    इमेज स्रोत, Vijayanand Gupta/Hindustan Times via Getty Images

    इमेज कैप्शन, छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ़ की एक कंपनी के जवान गश्त लगाते हुए (सांकेतिक तस्वीर)

    छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित बीजापुर में पुलिस ने एक मुठभेड़ में आठ संदिग्ध माओवादियों के मारे जाना का दावा किया है.

    पुलिस ने मारे जाने वाले माओवादियों की संख्या बढ़ने से इनकार नहीं किया है.

    पुलिस के एक अधिकारी ने बीबीसी से कहा, "शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड, स्पेशल टॉस्क फोर्स, कोबरा बटालियन और केंद्रीय रिज़र्व पुलिस की 222 बटालियन की संयुक्त टीम माओवादी ऑपरेशन के लिए निकली थी. जहां गंगालूर थाना के तोड़का इलाके में शनिवार की सुबह संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई."

    पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ स्थल से अभी तक आठ संदिग्ध माओवादियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. मुठभेड़ और तलाशी अभियान अब भी जारी है.

    पिछले एक महीने में पुलिस ने 50 से अधिक माओवादियों को मुठभेड़ में मारने का दावा किया है.

    20-21 जनवरी को सुरक्षाबलों ने गरियाबंद में लगभग 75 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद 16 माओवादियों को मुठभेड़ में मारने का दावा किया था.

    इस मुठभेड़ में मारे जाने वालों में सीपीआई माओवादी की सेंट्रल कमेटी के सदस्य और 90 लाख के इनामी चलपति के अलावा नुआपड़ा-गरियाबंद-धमतरी डिवीज़न कमेटी प्रमुख सत्यम गावड़े जैसे माओवादी भी शामिल थे.

    इससे पहले 16 जनवरी को छत्तीसगढ़ तेलंगाना की सीमा पर पुजारी कांकेर में पुलिस ने 18 संदिग्ध माओवादियों को मारने का दावा किया था.

    इसके अलावा 12 जनवरी को बीजापुर में 5 संदिग्ध माओवादी, 9 जनवरी को सुकमा-बीजापुर में 3 संदिग्ध माओवादी और 4 जनवरी को 5 संदिग्ध माओवादियों के मुठभेड़ में मारे जाने का दावा पुलिस ने किया है.

    प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

    इमेज स्रोत, ANI

    पिछले साल भर से छत्तीसगढ़ में माओवादियों के ख़िलाफ़ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है.

    छत्तीसगढ़ में 2020 से 2023 के चार सालों में 141 माओवादी मारे गये थे.

    लेकिन राज्य में भाजपा की सत्ता आने के बाद अकेले 2024 में सुरक्षाबलों ने 223 माओवादियों को मुठभेड़ में मारने का दावा किया.

    प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षाबल के जवानों के साहस की सराहना की है और कहा है कि नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत लगातार कार्रवाई चल रही है.

  5. Budget 2025 Special Podcast - किसे क्या मिला और क्या नहीं

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार आठवीं बार पेश किया देश का आम बजट.

    बजट की किन घोषणाओं ने बटोरी सुर्खियां और टैक्स से किस वर्ग को मिली कितनी राहत?

    सुनिए बीबीसी का न्यूज़ पॉडकास्ट 'दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर' मोहन लाल शर्मा और प्रेरणा के साथ.

  6. कार्टून: 12 लाख वाले

    बजट में आयकर की सीमा पर आज का कार्टून
    इमेज कैप्शन, बजट में आयकर की सीमा पर आज का कार्टून
  7. पाकिस्तान: बलूचिस्तान में अलग-अलग घटनाओं में 18 सैनिकों समेत 41 की मौत

    पाकिस्तानी सेना के जवान (सांकेतिक तस्वीर)

    इमेज स्रोत, BANARAS KHAN/AFP via Getty Images

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी सेना के जवान (सांकेतिक तस्वीर)

    पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि देश के दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में अलग-अलग घटनाओं में कुल 41 लोगों की मौत हो गई है.

    सेना के अनुसार इन घटनाओं में 18 सैनिकों और 23 विद्रोहियों की मौत हुई है.

    सेना ने इसे आतंकवाद की कायराना हरकत करार दिया है.

    पहली घटना बलूचिस्तान के कलात ज़िले के मंगोचार शहर के नज़दीक हुई जहां सुरक्षाबल विद्रोहियों के बनाए रोडब्लॉक को हटाने की कोशिश कर रहे थे. इस घटना में अधिकांश मौतें हुई हैं.

    आईएसपीआर के मुताबिक़ इस घटना में सुरक्षाबलों ने 12 "आतंकवादियों" को मारा है. वहीं इस दौरान 18 सैनिक भी मारे गए हैं.

    इस हमले की ज़िम्मेदारी एक बलोच विद्रोही समूह ने ली है.

    अधिकारियों के अनुसार इसके अलावा बलूचिस्तान प्रांत में हुई एक और घटना में सुरक्षाबलों ने 11 विद्रोहियों को मारा है.

    पाकिस्तानी सेना का एक ट्रक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी सेना का एक ट्रक

    प्राकृतिक संपदा से भरा पाकिस्तान के इस प्रांत की सीमा ईरान और अफ़ग़ानिस्तान से सटती है. यहां बलूच समूहों और इस्लामी विद्रोहियों के बीच दशकों से तनाव है.

    विद्रोहियों का कहना है कि उन्हें राजनीतिक स्वायत्तता और यहां की प्राकृतिक संपदा पर अपना नियंत्रण चाहिए. वो बीते वक्त में यहां सुरक्षाबलों पर हमलों को अंजाम देते रहे हैं.

    विद्रोही इस इलाक़े में चल रही परियोजनाओं में काम करने वाले चीनी नागरिकों पर भी हमले करते रहे हैं.

    पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ़ अली जरदारी, गृह मंत्री मोहसिन नक़वी और बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफ़राज बुगती ने सुरक्षाबलों पर हमले की निंदा की है.

  8. हमास ने जिन तीन इसराइली बंधकों को रिहा किया, वे कौन हैं?

    यार्डेन बिबास, ओफ़र कालडेरॉन और कीथ सीगल

    इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

    इमेज कैप्शन, यार्डेन बिबास, ओफ़र कालडेरॉन और कीथ सीगल

    इसराइल और हमास के बीच युद्धविराम के तहत शनिवार को हमास ने अपने कब्ज़े में मौजूद तीन बंधकों को आज़ाद किया है.

    इनमें 34 साल के यार्डेन बिबास, 53 साल के ओफ़र कालडेरॉन और 65 साल के कीथ सीगल शामिल हैं.

    यार्डेन बिबास को शनिवार सवेरे ग़ज़ा के दक्षिणी शहर ख़ान यूनिस में छोड़ा गया. उनके दोनों बेटों (पांच साल के एरियल और दो साल के कफ़िर) को भी हमास ने सात अक्तूबर 2023 को बंधक बना लिया था. उनकी पत्नी और उनके दोनों बेटे अभी भी हमास की कैद में हैं.

    ओफ़र कालडेरॉन फ्रांसीसी मूल के इसराइली नागरिक हैं. उन्हें भी हमास ने दक्षिणी शहर ख़ान यूनिस में आज़ाद किया. ओफ़र और उनके दोनों बच्चों एरेज़ और शहर को हमास के लड़ाकों ने निर ओज़ के पास बंधक बनाया था. नवंबर 2023 में हुए अस्थायी युद्धविराम के बाद उनके दोनों बच्चों को हमास ने आज़ाद कर दिया था.

    फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनकी रिहाई का स्वागत किया है.

    कीथ सीगल की पत्नी आड्रिएन अपने बेटे के साथ

    इमेज स्रोत, IDF/Handout via REUTERS

    इमेज कैप्शन, कीथ सीगल की पत्नी आड्रिएन अपने बेटे के साथ

    कीथ सीगल अमेरिकी मूल के इसराइली नागरिक हैं. उन्हें और उनकी पत्नी आड्रिएन (उन्हें अविवा नाम से भी जाना जाता है) को हमास के लड़ाकों ने कफ़्र अज़ा में उनके घर से बंधक बना लिया था. नवंबर 2023 में के युद्धविराम समझौते के तहत आड्रिएन को आज़ाद किया गया था.

    कीथ के परिवार ने एक बयान जारी कर कहा है कि "484 दिनों के लंबे इंतज़ार, दहशत भरे दिन और रातों और पिता की चिंता के बाद, अब हम एक बार फिर सांस ले सकते हैं."

  9. हमास ने इसराइल के तीन बंधकों को किया आज़ाद, बदले में 183 फ़लस्तीनी क़ैदी हुए रिहा

    इसराइली जेल में बंद एक फ़लस्तीनी कैदी को आज़ाद करने के लिए कैरेम शलोम क्रॉसिंग के रास्ते ग़ज़ा ले जाया जा रहा है.

    इमेज स्रोत, Doaa Albaz/Anadolu via Getty Images

    इमेज कैप्शन, इसराइली जेल में बंद एक फ़लस्तीनी कैदी को आज़ाद करने के लिए कैरेम शलोम क्रॉसिंग के रास्ते ग़ज़ा ले जाया जा रहा है

    शनिवार को फ़लस्तीनी गुट हमास ने ग़ज़ा में संघर्षविराम समझौते के तहत तीन और इसराइली बंधकों को आज़ाद कर दिया है.

    इनमें 34 साल के यार्डेन बिबास, 53 साल के ओफ़र कालडेरॉन और 65 साल के कीथ सीगल शामिल हैं.

    इन तीनों को हमास ने रेड क्रॉस को सौंप दिया है. इन तीन बंधकों को इसराइली जेलों में बंद 183 फ़लस्तीनी कैदियों के बदले आज़ाद किया गया है.

    इसराइली बंधकों को आज़ाद किए जाने के बाद इसराइल के कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक और ग़ज़ा पट्टी में इन कैदियों को आज़ाद किया गया.

    इन्हें 19 जनवरी को हमास और इसराइल के बीच में हुए युद्धविराम के तहत छोड़ा गया है.

    इस समझौते के तहत छह सप्ताह के पहले चरण में कुल 33 बंधकों को रिहा किया जाना है.

    ग़ज़ा में आज़ाद किए जाने के बाद कीथ सीगल को लेकर एक इसराइली हेलिकॉप्टर अस्पताल पहुंचा

    इमेज स्रोत, REUTERS/Ronen Zvulun

    इमेज कैप्शन, ग़ज़ा में आज़ाद किए जाने के बाद कीथ सीगल को लेकर एक इसराइली हेलिकॉप्टर अस्पताल पहुंचा

    युद्धविराम लागू होने के बाद अब तक कुल 18 इसराइली बंधकों को आज़ाद किया गया है.

    माना जा रहा है कि इसके बाद अब हमास के कब्ज़े में 79 बंधक हैं. हालांकि इसराइल का मानना है कि इनमें से केवल 45 जीवित हैं.

    युद्धविराम के दूसरे चरण में बाकी बचे बंधकों को रिहा किया जाएगा.

    जिसके बाद तीसरे चरण के दौरान उन बंधकों के शव या अवशेष इसराइल को सौंपे जाएंगे जिनकी मौत हो चुकी है.

  10. बजट से भगवंत मान सरकार के वित्त मंत्री नाराज़, बताया- पंजाब के किसानों के साथ बड़ा धोखा

    पंबाज के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पंबाज के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा

    पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बजट पर नाराज़गी जताई है और कहा है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पंजाब को निराश किया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "वो पंजाब के साथ खड़े नहीं होते, वो पंजाब को हमेशा निराश करते हैं."

    इस पर विस्तार से बोलते हुए उन्होंने कहा, "मुद्दा कोई भी हो बीजेपी की सरकार पंजाब को निराश करती है. बजट में खेती पर ध्यान देने के लिए जो सेंटर्स बनाए जा रहे हैं, वो पंजाब को नहीं मिल रहे, वो बिहार को मिल रहे हैं. जिन 100 जिलों की बात की गई है उनमें पंजाब का एक भी जिला नहीं है. ये पंजाब के किसान के साथ बड़ा धोखा है."

    हरपाल सिंह चीमा ने कहा, "हमने पराली जलाने की बात की थी और कहा था कि हम इस मुद्दे का समाधान करना चाहते हैं. लेकिन इस मुद्दे पर हमें सरकार से कोई समाधान नहीं मिला. हमने फसलों में विवधता की बात की थी. हम चाहते हैं कि किसान विविध तरह की फसलें उगाएं क्योंकि हमें पंजाब का पानी बचाना है. लेकिन इस मामले में भी हमें बुरी तरह निराश दिया गया है."

    "जितनी मांगें हमने दी थी उसमें से एक भी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया. हमने एक रेलवे ट्रैक और दो वंदे भारत ट्रेनें मांगी थी, उसमें भी हमें निराश किया गया. जिस भी मुद्दे की बात करें, पंजाब को निराश किया गया है. मुझे लगती है कि बीजेपी पंजाब से नफरत करती है."

    शनिवार को संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना की तरह कम उत्पादन वाले 100 जिलों में उत्पादकता बढ़ाने को लेकर काम करने की बात की थी.

    साथ ही कहा गया है कि दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के तहत सरकार तीन दालों - तूर, उड़द और मसूर की अधिकतम खरीद करेगी. दाल उत्पादन के मामले में पंजाब काफी पीछे है.

  11. राहुल गांधी ने बजट को बताया 'बैंड-एड', जयराम रमेश ने पूछा- लोकल को क्या मिला?

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के संसद में बजट पेश करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इसे 'फ़ोर्स मल्टीप्लायर' बताया है और उम्मीद जताई है कि इससे विकसित भारत की दिशा में बढ़ने में मदद मिलेगी.

    लेकिन विपक्ष ने बजट को लेकर निराशा जताई है.

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि ये बड़े घावों पर बैंड-एड लगाने जैसा है.

    राहुल गांधी ने लिखा, "बुलेट से बने घाव पर सरकार ने बैंड-एड लगाया है. वैश्विक अनिश्चितता के बीच आर्थिक संकट से बचने के लिए बड़े बदलाव की ज़रूरत थी. लेकिन सरकार के पास आईडियाज़ ही नहीं है."

    राहुल गांधी की ट्वीट

    वहीं समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि इसमें किसान संगठनों की मांग को नजरंदाज किया गया.

    उन्होंने कहा, "ऐसा दिखता है कि वोकल को राहत मिली है लेकिन लोकल को क्या मिला? किसानों को क्या मिला? न्यूनतम समर्थन मूल्य के बारे में कोई ज़िक्र नहीं हुआ, कर्ज़ माफ़ी की बात नहीं हुई."

    "प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना में जो सुधार लाने थे, उसकी कोई घोषणा नहीं हुई. किसान संगठनों की मांगों और खेती किसानी पर स्टैंडिंग कमिटी की जो सिफारिशें हैं, उन्हें पूरी तरह से नजरंदाज किया गया है."

    "मनरेगा के आवंटन में पिछले साल के मुक़ाबले कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. एमएसएमई की बात तो सरकार करती है, लेकिन वो जीएसटी की जटिल व्यवस्था के बीच उलझा पड़ा है. जीएसटी में सुधार लाने की ज़रूरत है, उस बारे में वित्त मंत्री ने कुछ नहीं कहा है."

    उन्होंने माना कि सरकार ने बजट में कुछ राहत दी है.

    साथ ही उन्होंने सवाल उठाया, "सरकार ने राहत तो दी है, लेकिन इससे खपत पर क्या असर पड़ेगा. कंज़प्शन, जो रुका हुआ है वो कितनी गति पकड़ेगा ये वक्त ही बताएगा. निजी निवेशकों के लिए सरकार ने कोई राहत नहीं दी है."

  12. बजट 2025 : कार्ति चिदंबरम और शत्रुघ्न सिन्हा ने बजट प्रस्तावों पर क्या कहा

    कार्ति चिदंबरम

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, लोकसभा सांसद कार्ति चिदंबरम

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा मेंबजट 2025 पेश किया. इस बजट पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम और टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रतिक्रिया दी.

    कार्ति चिदंबरम तमिलनाडु के शिवगंगा से लोकसभा सांसद हैं. उन्होंने कहा, ''वित्त मंत्री ने कुछ अस्पष्ट प्रस्ताव किए हैं. ठोस कुछ भी नहीं है. पिछले बजटों में बड़े-बड़े वादे किए गए थे लेकिन कुछ नहीं हुआ.''

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ''बिहार के लिए जो बातें हुई हैं, वो अच्छी लगीं. साथ-साथ यह भी महसूस होता है कि चुनाव की घड़ी है. कहीं वो सोचकर तो चुनावी बजट पेश नहीं किया गया है.''

    शत्रुघ्न सिन्हा पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से टीएमसी के लोकसभा सांसद हैं.

    इस बार बजट में यह घोषणा की गई कि नई टैक्स रिजीम में 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.

  13. बजट 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने बजट को क्यों बताया 'फ़ोर्स मल्टीप्लायर'

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फ़ाइल फ़ोटो)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 के बजट प्रस्तावों को निवेश को बढ़ाने वाला बताया है.

    उन्होंने इसे 'फ़ोर्स मल्टीप्लायर' बताया है. उन्होंने कहा कि ये बजट निवेश, बचत, उपभोग और ग्रोथ को बढ़ाएगा.

    उन्होंने कहा कि ये बजट पूरी तरह इस बात पर केंद्रित है कि सरकार का खजाना नहीं बल्कि लोगों की जेब भरी जाए.

    उन्होंने कहा, '' बजट में इस बात का प्रावधान किया गया है कि लोगों की बचत कैसे बढ़े और और देश का विकास कैसे हो.''

    पीएम मोदी ने कहा, '' बजट में आर्थिक सुधारों की काफी मजबूत नींव रखी गई है. न्य़ूक्लियर एनर्जी सेक्टर में प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देने का फै़सला ऐतिहासिक है.इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को बढ़ावा दिया जा रहा है जो भारत की बुनियाद और मजबूत करेगा.''

  14. नमस्कार!

    अभी तक बीबीसी संवाददाता हिमांशु दुबेआप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता दीपक मंडल आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं.

    बजट 2025ः 12 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं

    डोनाल्ड ट्रंप के लगाए अमेरिकी टैरिफ़ से बचने के लिए चीनी कंपनियां क्या कर रही हैं?

    हर्षित राणा के लिए कौन-सा नियम बना मौक़ा जो इंग्लैंड की टीम को लग रहा है ग़लत

    रात में नींद न आने पर क्या नहीं करना चाहिए?

  15. गुलबर्ग सोसायटी हत्याकांड में इंसाफ़ के लिए लड़ने वाली ज़किया जाफ़री का निधन

    ज़ाकिया जाफ़री

    इमेज स्रोत, Getty Images

    साल 2002 के गुजरात दंगों में मारे गए पूर्व कांग्रेस सांसद एहसान जाफ़री की पत्नी ज़किया जाफ़री का निधन हो गया है.

    2002 के दंगों में गुलबर्ग सोसायटी हत्याकांड में अहसान जाफ़री सहित 69 लोग मारे गए थे. ज़किया जाफ़री के बेटे तनवीर ने बीबीसी से हुई बातचीत में मां के निधन की पुष्टि की है.

    तनवीर ने बताया, “वो मेरी बहन के साथ रहने के लिए सूरत से अहमदाबाद आ चुकी थीं. वो उम्र संबंधित बीमारियों से जूझ रही थीं. हालांकि, शनिवार सुबह उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. डॉक्टर को घर बुलाया गया था. सुबह साढ़े ग्यारह बजे डॉक्टर ने उनको मृत घोषित किया. उनकी अंतिम क्रिया अहमदाबाद में होगी.”

    ज़किया जाफ़री ने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 63 लोगों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी का गठन किया था.

  16. बजट 2025: नई टैक्स रिजीम में आय कर में मिली छूट पर क्या बोले विशेषज्ञ?

    निर्मला सीतारमण

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में इनकम टैक्स में बड़ी घोषणा की है.

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में बजट 2025 पेश कर दिया.

    इस बार बजट में यह घोषणा की गई कि नई टैक्स रिजीम में 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.

    सरकार के इस क़दम पर बैंक बाज़ार डॉट कॉम के सीईओ आदिल शेट्टी ने कहा, "इस बार के बजट में पेश किए गए आय कर से जुड़े सुधार पिछले एक दशक में किए गए सबसे बड़े सुधारों में से एक है."

    उन्होंने कहा, “इसमें राजकोषीय घाटे से समझौता किए बगैर लोगों के हाथ में ज़्यादा पैसा पहुंचाने के लिए इसे सरल और तर्कसंगत बनाया गया है.”

    “सबसे महत्वपूर्ण बदलाव महंगाई के अनुरूप टैक्स स्लैब में संशोधन है. पिछले कुछ सालों से आय कर देने वालों की ओर से लगातार यह मांग उठाई जाती रही है.”

    शेट्टी ने कहा, “हाथ में ज़्यादा नकदी का मतलब ख़र्च में वृद्धि होगी, इससे ख़पत भी बढ़ेगी. यह बात आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी.”

  17. बजट से ज़्यादा कुंभ मेले में मारे गए लोगों के आंकड़े जानना ज़रूरी: अखिलेश यादव

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अखिलेश यादव ने दावा किया है कि सरकार मारे गए लोगों का असली आंकड़ा जारी नहीं कर रही है.

    समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आम बजट के बाद पत्रकारों से कहा है कि बजट के आंकड़ों से ज़्यादा ज़रूरी कुंभ मेले में कितनी जानें गई हैं, वो आंकड़ें जानना ज़रूरी है.

    उन्होंने कहा कि सरकार खोए लोगों का आंकड़ा दे, क्योंकि खोया-पाया केंद्र में लोग भटक रहे हैं, लोग अपने परिजनों की तस्वीरों को लेकर भटक रहे हैं, लेकिन उनको ढूंढने का काम नहीं किया जा रहा है.

    अखिलेश यादव ने दावा किया है कि सरकार ने कुंभ मेले की भगदड़ में मारे गए लोगों के झूठे आंकड़े जारी किए हैं. सरकार ने 17 घंटे बाद आंकड़े दिए थे.

    उन्होंने कहा कि भगदड़ की घटना को 100 घंटे से ज़्यादा हो गए हैं, लोगों को सरकार स्नान नहीं करा पाई है.

  18. बजट 2025: 12 लाख रुपए तक की आय पर कोई कर नहीं लगेगा

    निर्मला सीतारमण

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स को लेकर बड़ी घोषणा की.

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में बजट 2025 पेश किया. उन्होंने बताया कि नई टैक्स रिजीम में 12 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.

    मतलब, अब 75 हज़ार रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ सैलरीड क्लास की 12.75 लाख रुपये की इनकम टैक्स फ्री हो जाएगी.

    • 2014 में 2.5 लाख रुपए टैक्स फ्री
    • 2019 में 5 लाख रुपए टैक्स फ्री
    • 2023 में 7 लाख रुपए टैक्स फ्री
    • 2025 में 12 लाख रुपए टैक्सी फ्री

    इसका मतलब यह हुआ कि सभी तरह के आयकर देने वालों को टैक्स स्लैब्स में मिला फ़ायदा.

    बजट में घोषणा
    इमेज कैप्शन, बजट 2025
  19. बजट 2025: नई टैक्स रिजीम में 12 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं

    निर्मला सीतारमण

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीवन रक्षक दवाओं के दाम घटाने की घोषणा की.

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को लोकसभा में बजट 2025 पेश कर रही हैं. उन्होंने बताया कि नई टैक्स रिजीम में 12 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं

    वित्तमंत्री ने कहा, जीवन रक्षक दवाओं के दाम घटेंगे. कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाओं के दाम घटाने के लिए कस्टम ड्यूटी घटाई गई. 6 जीवनरक्षक दवाओं और कैंसर की 36 दवाएं टैक्स फ़्री की गईं.

    उन्होंने बताया कि कस्टम से 7 टैरिफ़ रेट हटाए जाएंगे. 57 दवाओं को नि:शुल्क दवा के अंतर्गत शामिल किया जाएगा.

    इससे पहले, वित्त मंत्री ने बजट भाषण की शुरुआत में कहा, “हमारी अर्थव्यस्था सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. पिछले दस वर्षों में हमारे विकास कार्यों के ट्रैक रिकॉर्ड और ढांचागत सुधारों ने वैश्विक स्तर पर सभी का ध्यान खींचा है.”

    यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है. जबकि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवां आम बजट पेश कर रही हैं.

  20. बजट 2025: आयकर पर बड़ी घोषणा, अगले हफ्ते आएगा नया इनकम टैक्स बिल

    निर्मला सीतारमण

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा तीन लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये की जाएगी

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि नया इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते आएगा.

    इसके अलावा बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश की सीमा 74 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी किया जाएगा.

    वित्त मंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की घोषणा की है. इसे तीन लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जाएगा.

    स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए 30 हज़ार रुपये का क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा. इसे यूपीआई से जोड़ा जाएगा.

    बच्चों में वैज्ञानिक सोच में विकास के लिए स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जाएगी. अगले 5 साल में देशभर में ऐसी 50 हज़ार लैब बनाई जाएगी.

    सक्षम आंगनवाड़ी पोषण 2.0 में पोषण के लिए उचित राशि जारी की जाएगी. इसके अंतर्गत 8 करोड़ बच्चों को लाभ मिलेगा. इसके साथ ही 1 करोड़ गर्भवती को लाभ मिलेगा.

    बजट में गिग वर्कर्स को लेकर बड़ी घोषणा की गई है. अब गिग वर्कर्स ई श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर सकेंगे. इसमें उनको आईडी कार्ड जारी किया जाएगा. इसके साथ ही पीएम जन आरोग्य योजना के अतंर्गत स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा.

    बजट