सीआईए चीफ़ ने वेनेज़ुएला की अंतरिम राष्ट्रपति से की दो घंटे लंबी मुलाक़ात

सीआईए के डायरेक्टर जॉन रेटक्लिफ़ ने 'राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश' पर वेनेज़ुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज़ से काराकास में मुलाक़ात की.

सारांश

लाइव कवरेज

सुमंत सिंह, सुरभि गुप्ता

  1. सीआईए चीफ़ ने वेनेज़ुएला की अंतरिम राष्ट्रपति से की दो घंटे लंबी मुलाक़ात, जेमी वाइटहेड, बीबीसी न्यूज़

    सीआईए के डायरेक्टर जॉन रेटक्लिफ़

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, सीआईए के डायरेक्टर जॉन रेटक्लिफ़ ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के निर्देश पर ये मुलाकात की है

    सीआईए के डायरेक्टर जॉन रेटक्लिफ़ ने 'राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश' पर वेनेज़ुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज़ से काराकास में मुलाक़ात की. एक अमेरिकी अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है.

    दो घंटे लंबी चली मुलाक़ात का मकसद वेनेज़ुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के 'पकड़े' जाने और उनपर अमेरिका में मुक़दमा शुरू किए जाने के दो सप्ताह बाद, दोनों देशों के बीच 'भरोसा और संवाद' कायम करना था.

    अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक, रेटक्लिफ़ और रोड्रिगेज़ के बीच संभावित आर्थिक सहयोग और इस पर चर्चा हुई कि 'वेनेज़ुएला अब अमेरिका के दुश्मनों के लिए सुरक्षित ठिकाना नहीं बना रहेगा.'

    ये बैठक उसी दिन हुई है, जब रोड्रिगेज़ ने अंतरिम राष्ट्रपति बनने के बाद अपना पहला स्टेट ऑफ़ द यूनियन संबोधन दिया.

    इस दौरान उन्होंने तेल उद्योग में सुधारों की घोषणा की ताकि और विदेशी निवेश देश तक पहुंचे. ये क़दम मादुरो की नीतियों से काफ़ी अलग है.

    रोड्रिगेज़ ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि वह कूटनीतिक रास्तों से, राजनीतिक वार्ताओं के ज़रिए अमेरिका का सामना करने से नहीं डरती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वेनेज़ुएला को अपने सम्मान की रक्षा करनी होगी.

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ये कह चुके हैं कि अमेरिका की तेल कंपनियां वेनेज़ुएला में कारोबार करेंगी और कमाएंगी. इससे जो पैसा आएगा वह वेनेज़ुएला और अमेरिका के लोगों के हित में इस्तेमाल होगा.

  2. भारत-न्यूज़ीलैंड टी-20 सिरीज़ में वॉशिंगटन सुंदर की जगह किसे शामिल किया गया?

    न्यूज़ीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल के साथ पहले वन डे में वॉशिंगटन सुंदर (बीच में) और केएल राहुल (दाएं)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, न्यूज़ीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल के साथ पहले वन डे में वॉशिंगटन सुंदर (बीच में) और केएल राहुल (दाएं)

    भारत और न्यूज़ीलैंड के पहले वन डे मैच में गेंदबाज़ी के दौरान चोटिल हुए वॉशिंगटन सुंदर अब दोनों टीमों के बीच टी-20 सिरीज़ से भी बाहर हो गए हैं.

    ग्यारह जनवरी को वडोदरा में हुए पहले मैच में सुंदर को गेंदबाज़ी के समय लोअर रिब में परेशानी महसूस हुई थी. इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया और एक्सपर्ट से सलाह के बाद ये पाया गया कि उन्हें साइड स्ट्रेन है.

    वॉशिंगटन सुंदर को कुछ दिनों के लिए आराम की सलाह दी गई है. इसलिए उन्हें मेहमान न्यूज़ीलैंड के साथ टी-20 सिरीज़ में भी खेलने का मौका नहीं मिलेगा.

    बीसीसीआई ने बताया है कि उनकी जगह टीम में रवि बिश्नोई को लाया गया है. साथ ही न्यूज़ीलैंड के साथ पहले तीन टी-20 सिरीज़ मैचों में चोटिल तिलक वर्मा की जगह श्रेयस अय्यर खेलेंगे.

    रवि बिश्नोई

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रवि बिश्नोई को वॉशिंगटन सुंदर की जगह टीम में शामिल किया गया है

    भारत के टी-20 स्क्वॉड में कप्तान सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले तीन टी-20), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई होंगे.

    भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सिरीज़ 21 जनवरी से शुरू होगी और 31 जनवरी को पांचवां मैच खेला जाएगा.

  3. ट्रंप के ग्रीनलैंड पर बढ़ते दबाव के बीच अमेरिकी कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल डेनमार्क पहुंचा, पॉलीन कोला, बीबीसी न्यूज़

    ग्रीनलैंड

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ग्रीनलैंड पर अमेरिका और यूरोपीय देशों के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा.

    अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों का एक समूह डेनमार्क का दौरा कर रहा है.

    इस दौरे को आर्कटिक क्षेत्र में स्थित डेनमार्क के अर्द्ध-स्वायत्त क्षेत्र ग्रीनलैंड को अमेरिका के नियंत्रण में लेने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बढ़ते दबाव के बीच समर्थन के प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है.

    ग्यारह सदस्यों वाला यह प्रतिनिधिमंडल डेनमार्क की संसद के सदस्यों के साथ-साथ वहां के प्रधानमंत्री मेटे फ़्रेडरिक्सन और ग्रीनलैंड में उनके समकक्ष जेन्स फ़्रेडरिक नेल्सन से भी मुलाकात करेगा.

    यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब अमेरिका में हुई उच्चस्तरीय वार्ताएं ट्रंप को उनकी योजनाओं से पीछने हटने के लिए राज़ी करने में विफल रहीं.

    ट्रंप का कहना है कि ग्रीनलैंड अमेरिका की सुरक्षा के लिए बेहद अहम है और डेनमार्क संभावित रूसी या चीनी हमलों से उसकी रक्षा नहीं कर सकता. वहीं, डेनमार्क और ग्रीनलैंड दोनों ही अमेरिका की इस योजना के विरोध में हैं.

    ग्रीनलैंड कम आबादी वाला लेकिन प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर इलाका है, जो उत्तरी अमेरिका और आर्कटिक के बीच में आता है.

  4. महाराष्ट्र निकाय चुनावों में बीजेपी को भारी बढ़त मिलने पर पीएम मोदी ने क्या कहा

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि सुशासन के एजेंडे को महाराष्ट्र की जनता ने आशीर्वाद दिया

    महाराष्ट्र निकाय चुनावों में बीजेपी को भारी बढ़त मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने एक्स पर लिखा, "धन्यवाद महाराष्ट्र! राज्य की उत्साही जनता ने एनडीए के जन कल्याण और सुशासन के एजेंडे को अपना आशीर्वाद दिया है! विभिन्न नगर निगम चुनावों के परिणाम दर्शाते हैं कि महाराष्ट्र की जनता के साथ एनडीए का रिश्ता और मजबूत हुआ है."

    "हमारे प्रदर्शन और विकास की दृष्टि ने जनता के दिलों को छू लिया है. मैं महाराष्ट्र की सभी जनता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं. यह चुनाव प्रगति को और गति प्रदान करने वाला और राज्य से जुड़ी गौरवशाली संस्कृति का उत्सव है."

    देवेंद्र फडणवीस
    इमेज कैप्शन, शुक्रवार शाम को मुंबई के नरीमन प्वाइंट रीमन पॉइंट स्थित भाजपा कार्यालय पर बीजेपी ने जीत का जश्न मनाया.

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य में 29 नगर निगमों में से 25 में बीजेपी या गठबंधन सत्ता में आ रहा है. रुझानों को देखते हुए इसमें कोई शक नहीं कि बृहन्मुंबई नगर निगम में सत्तारूढ़ गठबंधन को बहुमत मिलेगा.

    बीबीसी मराठी के अनुसार, फडणवीस ने कहा, "हिंदुत्व और विकास को अलग नहीं किया जा सकता. इसीलिए हिंदुत्व की भावना हमें जनता तक ले आई है. हमारा हिंदुत्व व्यापक है. इसीलिए हमें व्यापक समर्थन मिला है."

  5. दिनभर पूरा दिन पूरी ख़बरः ईरान अमेरिका संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक दूसरे पर भड़के LIVE

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  6. अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए 8 फ़रवरी को देहरादून में होगी 'महापंचायत'

    अंकिता भंडारी

    इमेज स्रोत, Asif Ali

    इमेज कैप्शन, अंकिता न्याय यात्रा संयुक्त संघर्ष समिति ने वर्तमान न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग दोहराई है.

    देहरादून में 8 फरवरी 2026 को अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर एक महापंचायत आयोजित करने का एलान किया गया है.

    यह आयोजन विभिन्न संगठनों के संयुक्त मंच ‘अंकिता न्याय यात्रा संयुक्त संघर्ष समिति’ के बैनर तले किया जा रहा है.

    आयोजन को लेकर जिला न्यायालय परिसर स्थित शहीद स्मारक में हुई बैठक में हत्याकांड में कथित वीआईपी लोगों की भूमिका उजागर करने और उन्हें संरक्षण देने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की गई.

    महिला मंच की संयोजक कमला पंत ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा.

    उनका कहना था, "अंकिता के माता-पिता ने सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग की थी, लेकिन सरकार ने केवल सीबीआई जांच की अनुमति दी, जिससे वीआईपी लोगों को बचाने के प्रयासों का संदेह गहराता है."

    बैठक में मौजूद मोहित डिमरी ने आरोप लगाया कि सीबीआई जांच को माता-पिता के ज्ञापन के बजाय अनिल प्रकाश जोशी की एफ़आईआर के आधार पर किए जाने का फैसला सरकार की नीयत पर सवाल खड़े करता है.

    वहीं निर्मला बिष्ट ने उर्मिला सनावर की अचानक सामने आने की घटना पर सवाल उठाते हुए दर्शन भारती की भूमिका की जांच की मांग की.

    समिति ने 'वनतरा रिज़ॉर्ट गिराए जाने को सबूत मिटाने की साज़िश बताते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग की है.'

  7. शी जिनपिंग से मुलाक़ात के बाद कनाडा के पीएम ने चीनी इलेक्ट्रिक कारों पर घटाया टैरिफ़

    कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाक़ात की

    कनाडा और चीन ने एक-दूसरे को टैरिफ़ में राहत देने की घोषणा की है. ये घोषणाचीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंगऔर कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की बीजिंग में हुई मीटिंग के बाद की गई है.

    पीएम कार्नी ने पत्रकारों से कहा कि उम्मीद है कि चीन 1 मार्च तक कनाडाई कैनोला तेल पर टैरिफ़ 85 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करेगा.

    वहीं कनाडा ने चीनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर टैरिफ़ घटाकर 6.1 प्रतिशत करने पर सहमति जताई है. साल 2024 में कनाडा ने चीनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर 100 प्रतिशत टैरिफ़ लगाया था.

    चीन और कनाडा के बीच हुआ ये समझौता दोनों देशों के बीच सालों से चले आ रहे तनावपूर्ण रिश्तों और एक-दूसरे पर लगाए गए टैक्स के बाद एक बड़ी सफलता है.

    चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस समझौते की तारीफ़ की. उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि दोनों पक्षों को एक-दूसरे की संप्रभुता और अखंडता का सम्मान करना चाहिए.

  8. कार्टून: ट्रंप का नोबेल

    कार्टून
    इमेज कैप्शन, मचादो द्वारा अपना नोबेल पुरस्कार ट्रंप को सौंपे जाने पर आज का कार्टून.
  9. महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव: छत्रपति संभाजीनगर, जालना में बीजेपी आगे

    महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों के रुझानों में अब तक महायुति कई जगहों पर आगे हैं

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जश्न मनाते बीजेपी समर्थक

    बीबीसी मराठी के मुताबिक़ महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों की मतगणना में अब तक बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन कई जगहों पर आगे है.

    दोपहर 3 बजे तक की मतगणना के अनुसार, देखिए कहाँ कौन आगे:

    छत्रपति संभाजीनगर

    कुल सीटें - 115

    बीजेपी - 30

    शिवसेना (शिंदे गुट) - 15

    एआईएमआईएम- 15

    शिवसेना (यूबीटी) ​​- 08

    वंचित बहुजन मोर्चा - 07

    ----------------

    जालना

    कुल सीटें - 65

    बीजेपी - 41

    शिवसेना (शिंदे गुट) - 12

    कांग्रेस - 09

    एआईएमआईएम - 02

    निर्दलीय - 01

    ----------------

    पुणे

    कुल सीटें- 165

    बीजेपी - 26

    एनसीपी - 06

    एनसीपी (शरद पवार) - 02

    कांग्रेस - 03

    ----------------

    ठाणे

    कुल सीटें - 131

    बीजेपी - 15

    शिवसेना (शिंदे गुट) - 28

    एनसीपी - 05

    एमएनएस - 00

    कांग्रेस - 00

    शिव सेना (यूबीटी) ​​- 03

    एनसीपी (शरद पवार) - 04

    एआईएमआईएम - 05

    स्वतंत्र - 01

    ----------------

    चंद्रपुर

    शिवसेना (यूबीटी) - 05

    कांग्रेस - 15

    बीजेपी - 12

    एआईएमआईएम - 01

    बीएसपी - 01

    वंचित बहुजन अघाड़ी - 01

    शिवसेना (शिंदे गुट) - 01

  10. गौरी लंकेश की हत्या के मामले में अभियुक्त श्रीकांत पंगारकर ने जीता जालना नगर निगम चुनाव

    श्रीकांत पंगारकर (फ़ाइल फ़ोटो बाएं) और गौरी लंकेश (फ़ाइल फ़ोटो दाएं)

    इमेज स्रोत, FACEBOOK/GETTY IMAGES

    इमेज कैप्शन, श्रीकांत पंगारकर पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले और एटीएस के नाला सोपारा हथियार ज़ब्ती मामले में अभियुक्त हैं

    महाराष्ट्र में निर्दलीय प्रत्याशी श्रीकांत पंगारकर ने जालना नगर निगम चुनाव में जीत हासिल की है.

    पंगारकर पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले और आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) के नाला सोपारा हथियार ज़ब्ती मामले में अभियुक्त हैं.

    अगस्त 2018 में, एटीएस ने मुंबई के पास नाला सोपारा से बड़ी मात्रा में विस्फ़ोटक सामग्री और हथियार जब़्त किए थे. इस मामले में एटीएस ने श्रीकांत पंगारकर को भी गिरफ़्तार किया था.

    पंगारकर पर राज्य में कई जगहों पर हमले करने की साजिश के लिए वित्तीय सहायता मुहैया कराने का आरोप लगाया गया था.

    पत्रकार और एक्टिविस्ट गौरी लंकेश की 5 सितंबर, 2017 को कर्नाटक के बेंगलुरु में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

    इस मामले के अभियुक्तों में पंगारकर का भी नाम है.

    पंगारकर 2001 और 2011 के बीच दो बार जालना नगरपालिका में पार्षद रह चुके हैं. पिछले कुछ साल से वह और उनका परिवार औरंगाबाद में रह रहा है.

  11. दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति यून सुक योल को सुनाई गई पांच साल जेल की सज़ा

    दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति यून सुक योल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति यून सुक योल (फ़ाइल फ़ोटो)

    दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति यून सुक योल को पांच साल जेल की सज़ा सुनाई है.

    अदालत ने यून सुक योल को क़ानून व्यवस्था में बाधा डालने और सत्ता का दुरुपयोग करने का दोषी ठहराया है.

    यह दक्षिण कोरिया में साल 2024 में मार्शल लॉ लागू करने की कोशिश के मामले में यून सुक योल पर चल रहे कई मामलों में से पहला मामला है.

    अदालत ने कहा कि यून सुक योल ने दक्षिण कोरिया को राजनीतिक संकट में डाल दिया था. यून सुक योल के वकीलों का कहना है कि वे अदालत के फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करेंगे.

  12. ओडिशा: बालेश्वर में युवक की पीट-पीट कर हत्या के आरोप में तीन लोग गिरफ़्तार, पुलिस क्या बोली?, सुब्रत कुमार पति, भुवनेश्वर से बीबीसी हिन्दी के लिए

    ओडिशा के बालेश्वर की घटना

    इमेज स्रोत, Subrat Kumar Pati

    इमेज कैप्शन, मृतक की पहचान बालेश्वर के सदर थाने के अंतर्गत आने वाले अस्तिआ गांव के शेख मुकंदर मोहम्मद के तौर पर हुई है

    ओडिशा के बालेश्वर में एक युवक की कथित तौर पर पीट कर हत्या किए जाने के आरोप में ज़िला पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है. तीन में से दो अभियुक्तों के ख़िलाफ़ पहले भी आपराधिक मामले थे.

    इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में युवक की पिटाई करते हुए कुछ लोग दिख रहे हैं, जख़्मी युवक से लोग 'जय श्रीराम' बोलने के लिए कह रहे हैं.

    सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि ये मामला मॉब लिंचिंग का हो सकता है. हालांकि, अभी पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

    इस बारे में पूछे जाने पर बालेश्वर के पुलिस अधीक्षक प्रत्युष दिवाकर का कहना है, "फ़िलहाल हत्या की वजह बताना मुश्किल है. जांच ख़त्म होने पर इसके बारे में बताया जा सकता है."

    मृतक की पहचान बालेश्वर के सदर थाने के अंतर्गत आने वाले अस्तिआ गांव के शेख मुकंदर मोहम्मद के तौर पर हुई है. मृतक एक गाड़ी में हेल्पर के तौर पर काम करते थे.

    उन्हें गंभीर रूप से घायल स्थिति में पुलिस ने रेस्क्यू कर बालेश्वर डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर हॉस्पिटल में एडमिट करवाया था. हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गई और पोस्टमॉर्टम के बाद शव उनके परिवार को दे दिया गया.

    सदर पुलिस थाने के थानेदार अजय मुर्मु ने बीबीसी को बताया कि घायल व्यक्ति के बारे में पुलिस को 14 जनवरी को सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया, इलाज के दौरान दोपहर को उनकी मृत्यु हो गई.

    शाम को मृतक के भाई शेख जीतेंद्र मोहम्मद ने एफ़आईआर दर्ज कराई है. एफ़आईआर में पांच लोगों के नाम शामिल हैं. ज़िला पुलिस अधीक्षक प्रत्युष दिवाकर के मुताबिक़ घटना की जांच जारी है और इसमें और भी लोग शामिल हो सकते हैं.

  13. अफ़ग़ान तालिबान ने नेतृत्व में मतभेदों पर बीबीसी की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी

    ज़बीहुल्लाह मुजाहिद

    इमेज स्रोत, HOSHANG HASHIMI/AFP via Getty

    इमेज कैप्शन, ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि तालिबान के अंदर एकजुटता है (फ़ाइल फ़ोटो)

    अफ़ग़ान तालिबान ने बीबीसी की उस रिपोर्ट को ख़ारिज किया है जिसमें इंटरनेट बंद करने सहित कई मुद्दों पर नेतृत्व में मतभेदों का ज़िक्र किया गया था.

    तालिबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने अपने बयान में कहा कि अफ़ग़ान तालिबान के नेतृत्व में "मतभेदों" पर बीबीसी की रिपोर्ट निराधार है.

    उन्होंने कहा, "इस्लामिक अमीरात (तालिबान) के भीतर कोई मतभेद नहीं है. सभी मामले इस्लामी शरिया के अनुसार चलते हैं और असहमति की कोई गुंजाइश नहीं है."

    ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि नेतृत्व की ओर से एकता और एकजुटता पर ज़ोर देने वाले बयान या मामूली मुद्दों पर मतभेद को किसी भी तरह से असहमति नहीं माना जाना चाहिए.

    बीबीसी की रिपोर्ट में अफ़ग़ान तालिबान के नेता हिबतुल्लाह अखुंदज़ादा के एक लीक हुए ऑडियो का ज़िक्र है, जिसमें उन्हें सरकार के भीतर मौजूद विरोधियों के बारे में एक-दूसरे को चेतावनी देते हुए सुना जा सकता है.

    इस ऑडियो क्लिप में वह चेतावनी देते हैं कि 'इस विभाजन के कारण अमीरात का अंत हो सकता है.'

  14. अब तक बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगी.

    बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  15. महाराष्ट्र नगर निगम मतगणना: जानिए शुरुआती रुझान में किसकी बढ़त

    महाराष्ट्र में मतगणना

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, नवी मुंबई में बीजेपी समर्थक जश्न मनाते दिखे

    महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों के चुनाव की मतगणना जारी है. दोपहर 12 तक अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग रुझान देखने को मिले.

    बीबीसी मराठी सेवा के मुताबिक़, नासिक, अकोला और कोल्हापुर जैसे नगर निगमों में बीजेपी को बढ़त देखने को मिल रही है, जबकि अमरावती में कांग्रेस और बीजेपी लगभग बराबर बढ़त बनाए हुए हैं.

    परभनी में शिवसेना (यूबीटी) बढ़त बनाए हुए है. वहीं ठाणे में शिवसेना (शिंदे गुट) बढ़त बनाए हुए है.

    दोपहर 12 बजे तक मिले रुझान के अनुसार देखिए कहाँ कौन आगे:

    ठाणे

    कुल सीटें - 131

    बीजेपी - 12

    शिवसेना (शिंदे गुट) - 24

    एनसीपी - 5

    शिवसेना (यूबीटी) ​​- 1

    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) - 5

    एआईएमआईएम – 5

    निर्दलीय - 1

    -----

    नासिक

    कुल सीटें - 122

    बीजेपी - 27

    कांग्रेस - 4

    शिवसेना (शिंदे गुट) - 11

    शिवसेना (यूबीटी) - 2

    एनसीपी- 3

    एमएनएस - 2

    अन्य - 4

    -----

    अकोला

    कुल सीटें - 80

    बीजेपी - 35

    शिवसेना (शिंदे गुट) - 04

    एनसीपी - 04

    कांग्रेस - 10

    शिवसेना (यूबीटी) ​​- 09

    एनसीपी (शरद पवार) - 4

    अन्य - 11

    -----

    परभनी

    कुल सीटें - 65

    बीजेपी - 13

    एनसीपी - 01

    कांग्रेस- 10

    शिवसेना (यूबीटी)- 22

    एआईएमआईएम - 01

    -----

    कोल्हापुर

    बीजेपी – 27

    शिवसेना (शिंदे गुट) – 9

    एनसीपी – 2

    कांग्रेस – 23

    शिव सेना (यूबीटी) ​​– 0

    एनसीपी (शरद पवार) –

    जनसुराज – 1

    -----

    अमरावती

    कुल सीटें - 87

    बीजेपी - 09

    शिवसेना (शिंदे गुट) - 00

    एनसीपी - 06

    कांग्रेस - 09

    शिवसेना (यूबीटी) ​​- 01

    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) -

    युवा स्वाभिमान पार्टी - 04

    एआईएमआईएम - 04

    बीएसपी - 01

  16. बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की आधिकारिक घोषणा की

    नितिन नबीन

    इमेज स्रोत, Santosh Kumar/Hindustan Times via Getty

    इमेज कैप्शन, नितिन नबीन बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हैं

    भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन प्रक्रिया की आधिकारिक घोषणा कर दी है.

    यह घोषणा बीजेपी के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी डॉ. के. लक्ष्मण की ओर से की गई है.

    बीजेपी ने बताया है कि उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया 19 जनवरी से शुरू होकर 20 जनवरी तक पूरी होगी.

    19 जनवरी को नामांकन प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसके साथ ही नामांकन पत्रों की जांच भी इसी दिन होगी. वहीं, 20 जनवरी को ज़रूरत पड़ने पर मतदान होगा.

    अगर मतदान की ज़रूरत नहीं पड़ी तो उसी दिन अध्यक्ष की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी.

    वर्तमान में बिहार से आने वाले नितिन नबीन बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हैं. इससे पहले जेपी नड्डा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे.

    उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें कई बार एक्सटेंशन दिया गया था.

    बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया

    इमेज स्रोत, BJP

  17. सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका ख़ारिज की, महाभियोग प्रस्ताव पर जांच समिति के गठन से जुड़ा है मामला

    यशवंत वर्मा

    इमेज स्रोत, ALLAHABADHIGHCOURT.IN/GETTY IMAGES

    सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा की उस याचिका को ख़ारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष की ओर से जांच समिति गठित किए जाने के फ़ैसले को चुनौती दी थी.

    यह समिति उनके ख़िलाफ़ महाभियोग प्रस्ताव के सिलसिले में न्यायाधीश (जांच) अधिनियम, 1968 के तहत बनाई गई थी. यह मामला जस्टिस यशवंत वर्मा के आधिकारिक आवास पर भारी मात्रा में कैश मिलने से जुड़ा है.

    लाइव लॉ के मुताबिक़, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की बेंच ने यह फ़ैसला सुनाया. इस मामले में 8 जनवरी को सुनवाई के बाद फ़ैसला सुरक्षित रखा गया था.

    सुनवाई के दौरान जस्टिस वर्मा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी और लोकसभा सचिवालय की ओर से भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलीलें पेश की थीं.

    याचिका में मुख्य तर्क यह दिया गया था कि एक ही दिन, 21 जुलाई को, लोकसभा और राज्यसभा दोनों में महाभियोग नोटिस दिए जाने के बावजूद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राज्यसभा के सभापति के फ़ैसले का इंतज़ार किए बिना ही जांच समिति का गठन कर दिया.

    याचिका में यह भी कहा गया कि क़ानून के तहत अनिवार्य संयुक्त परामर्श की प्रक्रिया नहीं अपनाई गई.

    दलील दी गई कि यह प्रक्रिया न्यायाधीश (जांच) अधिनियम, 1968 की धारा 3(2) के ख़िलाफ़ है.

    संबंधित कहानियां:

  18. महाराष्ट्र: छत्रपति संभाजीनगर में मतगणना केंद्र के बाहर पुलिस का लाठीचार्ज, पूर्व महापौर घायल

    पूर्व महापौर विकास जैन
    इमेज कैप्शन, पूर्व महापौर विकास जैन के हाथों में पट्टी लगी दिखी

    महाराष्ट्र में नगरपालिका चुनावों में डाले गए वोटों की आज गिनती हो रही है.

    मतगणना शुरू होने से पहले, कई स्थानों पर मतदान केंद्रों के बाहर कार्यकर्ताओं की भीड़ देखी गई.

    बीबीसी मराठी सेवा के मुताबिक़, छत्रपति संभाजीनगर में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में स्थित मतगणना केंद्र पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों को अंदर जाने की अनुमति दी जा रही थी.

    इसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. शिवसेना (शिंदे गुटे) का कहना है कि इस घटना में पूर्व महापौर विकास जैन घायल हो गए हैं.

    शिवसेना (शिंदे गुटे) के उम्मीदवार हर्षदा शिरसात ने इस मामले में संबंधित पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की है.

  19. केरल: साई के कोल्लम सेंटर में दो महिला ट्रेनी खिलाड़ी मृत पाई गईं, इमरान क़ुरैशी, बीबीसी हिन्दी के लिए

    भारतीय खेल प्राधिकरण

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पुलिस मामले की जांच कर रही है

    केरल के कोल्लम में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सेंटर में प्रशिक्षण ले रहीं दो महिला ट्रेनी खिलाड़ी गुरुवार की सुबह मृत पाई गईं.

    इनमें से एक खिलाड़ी 17 साल की थीं और एथलेटिक्स की ट्रेनिंग ले रही थीं. वह कोझिकोड की रहने वाली थी और बारहवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थीं.

    जबकि, दूसरी खिलाड़ी 15 साल की थी और तिरुवनंतपुरम में दसवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थीं. वह कबड्डी की ट्रेनिंग ले रही थीं.

    आशंका जताई जा रही है कि दोनों की मौत आत्महत्या से हुई है. दोनों की मौत का पता तब चला, जब वे सुबह पांच बजे होने वाली ट्रेनिंग के लिए नहीं पहुंचीं.

    (आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुज़र रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.)

    दोनों को अलग-अलग कमरे अलॉट हुए थे, लेकिन बुधवार रात 15 साल की महिला खिलाड़ी ने 17 साल की महिला खिलाड़ी के कमरे में ही रात बिताई थी.

    पुलिस के मुताबिक़, जब हॉस्टल के अधिकारियों और अन्य ट्रेनी खिलाड़ियों ने बार-बार दरवाज़ा खटखटाया और अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तो सुरक्षा कर्मियों और अन्य लोगों की मदद से कमरा खोला गया.

    कोल्लम के पुलिस आयुक्त किरण नारायणन ने बीबीसी हिन्दी से कहा, "मौक़े पर जांच की गई. हमें एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें कुछ भी साफ़ तौर पर नहीं लिखा था. उसमें सिर्फ़ अपनी जान लेने के लिए माफ़ी मांगी गई थी."

    पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा, "माता-पिता सदमे में हैं."

    अन्य ट्रेनी खिलाड़ियों, कोच और परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.

  20. हांगकांग : नवंबर में अपार्टमेंट परिसर में लगी भीषण आग में मरने वाले अब कितने हुए?

    हांगकांग में आग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, आग पर काबू पाने के लिए चलाए गए अभियान के दौरान एक दमकलकर्मी की मौत हो गई थी

    हांगकांग पुलिस ने कहा है कि पिछले साल नवंबर में एक अपार्टमेंट परिसर में लगी भीषण आग में 168 लोगों की मौत हुई. यह संख्या पहले बताई गई संख्या से सात अधिक है.

    पुलिस ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि पीड़ितों की उम्र छह महीने से 98 साल के बीच थी.

    मृतकों में 58 पुरुष और 110 महिलाएं शामिल हैं. इनमें से कई बुज़ुर्ग निवासी थे, जो दशकों से उस अपार्टमेंट परिसर में रह रहे थे.

    'वांग फ़ुक कोर्ट' में लगी यह आग बीते कई दशकों में शहर की सबसे घातक आग थी. वांग फ़ुक कोर्ट, हांगकांग के उत्तर-पूर्वी ताइ पो ज़िले में है.

    शहर के नेता जॉन ली ने बुधवार को कहा कि इस आग से जुड़े मामले में 30 से ज़्यादा लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. इन पर ग़ैर-इरादतन हत्या, धोखाधड़ी या भ्रष्टाचार के संदेह हैं.

    सुरक्षा सचिव क्रिस टैंग ने कहा कि मरने वालों की अंतिम संख्या 168 है. उन्होंने बताया कि सभी मृतकों की पहचान का काम पूरा हो चुका है.

    इस आग पर क़ाबू पाने के लिए हज़ारों दमकलकर्मियों को तैनात किया गया था. इस अभियान के दौरान एक दमकलकर्मी की भी मौत हो गई थी.