सीआईए चीफ़ ने वेनेज़ुएला की अंतरिम राष्ट्रपति से की दो घंटे लंबी मुलाक़ात, जेमी वाइटहेड, बीबीसी न्यूज़

इमेज स्रोत, Reuters
सीआईए के डायरेक्टर जॉन रेटक्लिफ़ ने 'राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश' पर वेनेज़ुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज़ से काराकास में मुलाक़ात की. एक अमेरिकी अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है.
दो घंटे लंबी चली मुलाक़ात का मकसद वेनेज़ुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के 'पकड़े' जाने और उनपर अमेरिका में मुक़दमा शुरू किए जाने के दो सप्ताह बाद, दोनों देशों के बीच 'भरोसा और संवाद' कायम करना था.
अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक, रेटक्लिफ़ और रोड्रिगेज़ के बीच संभावित आर्थिक सहयोग और इस पर चर्चा हुई कि 'वेनेज़ुएला अब अमेरिका के दुश्मनों के लिए सुरक्षित ठिकाना नहीं बना रहेगा.'
ये बैठक उसी दिन हुई है, जब रोड्रिगेज़ ने अंतरिम राष्ट्रपति बनने के बाद अपना पहला स्टेट ऑफ़ द यूनियन संबोधन दिया.
इस दौरान उन्होंने तेल उद्योग में सुधारों की घोषणा की ताकि और विदेशी निवेश देश तक पहुंचे. ये क़दम मादुरो की नीतियों से काफ़ी अलग है.
रोड्रिगेज़ ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि वह कूटनीतिक रास्तों से, राजनीतिक वार्ताओं के ज़रिए अमेरिका का सामना करने से नहीं डरती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वेनेज़ुएला को अपने सम्मान की रक्षा करनी होगी.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ये कह चुके हैं कि अमेरिका की तेल कंपनियां वेनेज़ुएला में कारोबार करेंगी और कमाएंगी. इससे जो पैसा आएगा वह वेनेज़ुएला और अमेरिका के लोगों के हित में इस्तेमाल होगा.




















