चैंपियंस ट्रॉफ़ीः अफ़ग़ानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रनों से हराया

अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की टीम के सामने 326 रनों का लक्ष्य रखा था.

सारांश

लाइव कवरेज

सौरभ यादव, चंदन कुमार जजवाड़े

  1. चैंपियंस ट्रॉफ़ीः अफ़ग़ानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रनों से हराया

    अफ़ग़ानिस्तान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था.

    आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के रोमांचक मैच में अफ़गानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को 8 रनों से शिकस्त दी.

    इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 317 रनों पर ऑलआउट हो गई. हालांकि इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट ने 111 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 120 रन बनाए.

    लेकिन बाकी बल्लेबाज़ जल्द आउट होते रहे. ओपनर फिल साल्ट 13 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि बेन डकेट ने 45 गेंदों में 38 रन बनाए.

    जेमी स्मिथ 9, हैरी ब्रुक 25, कप्तान जोस बटलर 38, लियाम लिविंग्स्टोन 10, जेमी ओवर्टोन 32, जोफ्रा आर्चर 14, आदिल राशिद 5 और मार्क वुड 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

    अफ़ग़ानिस्तान की ओर से अज़मतुल्लाह ओमरज़ई ने सर्वाधिक पांच विकेट झटके जबकि मोहम्मद नबी ने दो और फ़ज़लहक़, राशिद ख़ान और गुलबदीन नायब ने एक एक विकेट झटके.

    इस हार के साथ इंग्लैंड आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी से बाहर हो गई है.

    इब्राहिम ज़दरान

    इमेज स्रोत, Gett

    इमेज कैप्शन, इब्राहिम ज़दरान ने 146 गेंदों में धुआंधार 177 रन बनाए. उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.

    अफ़ग़ानिस्तान की पारी

    इससे पहले अफ़गानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड के खि़लाफ़ ज़ोरदार बैटिंग करते हुए 325 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. टीम के ओपनर इब्राहिम ज़दरान ने मैच में शानदार शतक लगाया.

    अफ़गानिस्तान की टीम ने अपने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुक़सान पर 325 रन बनाए.

    ज़दरान ने 146 गेंदों पर 6 छक्कों और 12 चौकों की मदद से 177 रन बनाए.

    ये आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.

    मैच में अफ़गानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. हालांकि महज़ 37 रन पर तीन विकेट खोने के बाद अफ़गानिस्तान की टीम का फ़ैसला ग़लत दिखने लगा.

    उसके बाद टीम के ओपनर इब्राहिम ज़दरान ने हशमतुल्लाह के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी कर टीम की पारी को संभाल लिया.

    इब्राहिम के अलावा निचले क्रम के बल्लेबाज़ों ने भी इस मैच में शानदारी बल्लेबाज़ी की.

    टीम के लिए अज़मतुल्लाह ओमाराज़ी ने 31 गेंदों पर तीन छक्कों और एक चौके की मदद से 41 रन बनाए, जबकि मोहम्मद नबी ने 24 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली है.

  2. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता चंदन कुमार जजवाड़े को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

  3. ट्रंप कैबिनेट की पहली बैठक में एलन मस्क भी रहेंगे मौजूद, जानिए क्यों है अहम

    ट्रंप और मस्क

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप के कैबिनेट की पहली बैठक होने जा रही है, जिस पर कई लोगों की नज़र है

    दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कैबिनेट की बैठक होने वाली है.

    यह बैठक स्थानीय समय के मुताबिक़ बुधवार को होनी है.

    अमेरिकी संविधान के मुताबिक़ कैबिनेट मंत्री अपने मंत्रालय से जुड़े किसी भी मुद्दे पर राष्ट्रपति को सलाह देते हैं. अमेरिका में कैबिनेट की बैठक कब होगी, यह राष्ट्रपति के विवेक पर निर्भर करता है

    ट्रंप ने शीर्ष पदों पर अपने मंत्रियों की नियुक्ति कर दी है और उन्हें अमेरिकी सीनेट की मंज़ूरी मिलने के बाद पहली बार सभी मंत्री एक साथ एक एजेंडा तय करने के लिए मिल रहे हैं.

    ख़ास बात यह है कि इस बैठक में ट्रंप के क़रीबी अरबपति कारोबारी एलन मस्क भी मौजूद होंगे, जिन्हें ट्रंप ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी यानी डोज का प्रमुख बनाया है.

    डोज एक एडवाइज़री बॉडी है, जिसे सरकारी विभागों के ख़र्च में कटौती के लिए बनाया गया है.

    हाल के दिनों में अमेरिकी सरकार में मस्क की भूमिका को लेकर कई तरह के सवाल भी नज़र आए हैं. राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक़ मस्क डोज के नेता नहीं हैं, बल्कि अन्य बैठकों की तरह वो आज की बैठक में भी राष्ट्रपति के एक क़रीब सलाहकार की भूमिका में हैं.

    हालांकि ट्रंप ने अपने ताज़ा बयान में ट्रूथ सोशल पर लिखा है, "कैबिनेट के सभी सदस्य ट्रंप से काफ़ी खुश हैं और मीडिया कैबिनेट मीटिंग में यह देख लेगी."

  4. अमित शाह ने परिसीमन के मुद्दे पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन को दिया ये जवाब

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, @AmitShah

    इमेज कैप्शन, अमित शाह ने दावा किया है कि परिसीमन में दक्षिण भारत के राज्यों को उचित हिस्सा मिलेगा

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोयंबटूर में एक सभा में कहा है कि डिलिमिटेशन (परिसीमन) में दक्षिण भारत को सीटों की बढ़ोतरी में उचित हिस्सा मिलेगा और इसमें किसी तरह का संदेह रखने की ज़रूरत नहीं है.

    कोयंबटूर में बीजेपी कार्यालय के उद्घाटन के मौक़े पर अमित शाह ने कहा, "मोदी सरकार ने लोकसभा में स्पष्ट किया है कि परिसीमन के बाद प्रो रोटा के हिसाब से दक्षिण भारत के राज्यों की एक भी सीट कम नहीं होगी."

    अमित शाह ने इस मुद्दे पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर हमला बोला है.

    दरअसल स्टालिन ने पांच मार्च को एक ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है, जिसमें प्रस्तावित परिसीमन का तमिलनाडु पर पड़ने वाले असर पर चर्चा की जाएगी.

    स्टालिन के मुताबिक़ इससे तमिलनाडु में लोकसभा सीटों की संख्या घट सकती है और इसी पर अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी है.

    मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में स्टालिन ने कहा था, "तमिलनाडु अपने अधिकारों के लिए बड़ी लड़ाई लड़ने को मजबूर है. परिसीमन का ख़तरा दक्षिण भारतीय राज्यों पर बुरी तरह मंडरा रहा है."

    स्टालिन ने कहा, "परिसीमन का काम साल 2026 तक रोक दिया गया था, ताकि राज्यों को जनसंख्या रोकने के उपायों के लिए प्रेरित किया जा सके. तमिलनाडु समेत दक्षिणी राज्यों ने इस दिशा में कई उपाय किए. हालांकि डिलिमिटेशन के नाम पर केंद्र सरकार तमिलनाडु को सज़ा देना चाहती है. यह स्वीकार्य नहीं है."

  5. यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि वो अमेरिका में ट्रंप से एक सवाल का साफ़-साफ़ जवाब चाहते हैं

    ज़ेलेंस्की

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की शुक्रवार को अमेरिका के साथ खनिज समझौता करने के लिए व्हाइट हाउस जा सकते हैं

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका के साथ खनिज को लेकर शुरुआती समझौते से भविष्य की साझेदारी का रास्ता खुलेगा.

    हालांकि उन्होंने कहा है कि अब तक यूक्रेन को अमेरिका से सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं दी गई है.

    ज़ेलेंस्की ने कहा, "अगर मैं शुक्रवार को अमेरिका जाता हूं तो अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस से सीधा सवाल करूंगा कि अमेरिका यूक्रेन को अपना समर्थन जारी रखेगा या नहीं?"

    बीबीसी ने ज़ेलेंस्की से सवाल किया कि अगर अमेरिका उनकी इच्छा के मुताबिक़ सुरक्षा की गारंटी नहीं देता है तो क्या वो वहां से वॉक आउट कर जाएंगे?

    ज़ेलेंस्की ने एक न्यूज़ कॉनफ़्रेंस के दौरान पूछे गए इस सवाल पर जवाब दिया, "मैं यूक्रेन के लिए नेटो की सदस्यता चाहता हूं या ऐसा ही कोई और सुरक्षा का रास्ता चाहता हूं."

    इससे पहले यूक्रेन की राजधानी कीएव में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीबीसी को बताया था कि यूक्रेन और अमेरिका खनिज समझौते की शर्तों पर राज़ी हो गए हैं.

    यूक्रेन के इस समझौते की शर्तों पर राज़ी होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की शुक्रवार को अमेरिका आकर दोनों देशों के बीच खनिज समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं.

  6. झारखंडः शिवरात्रि के मौक़े पर दो गुटों के बीच विवाद के बाद पथराव और आगजनी, आनंद दत्त, बीबीसी हिन्दी के लिए रांची से

    हज़ारीबाग़ हिंसा

    इमेज स्रोत, Anand Dutta

    इमेज कैप्शन, हज़ारीबाग़ में दो समुदायों के बीच हिंसा और पत्थरबाज़ी हुई है

    झारखंड के हज़ारीबाग़ जिले में शिवरात्रि के मौक़े पर दो समुदायों के बीच हुए विवाद के बाद हिंसा और आगजनी की घटना हुई है.

    आरोपों के मुताबिक़ ज़िले के इचाक थाना क्षेत्र के डूमरौन गांव में कुछ लोग शिवरात्रि का लाउडस्पीकर लगाने के लिए गए थे, जिन्हें दूसरे समुदाय के लोगों ने रोक दिया. इससे दोनों समुदायों के बीच विवाद काफ़ी बढ़ गया.

    हज़ारीबाग़ की जिलाधिकारी नैंसी सहाय ने बीबीसी को बताया, "उस इलाक़े में हिन्दू और मुसलमान दोनों ही समुदाय के लोग रहते हैं. हिन्दू पक्ष वहां लाउडस्पीकर लगाना चाहते थे, जिसको लेकर दोनों समुदाय में बहस हुई और फिर मामला पत्थरबाज़ी तक पहुंच गया. यह पत्थरबाज़ी दोनों ही तरफ से की गई है."

    उन्होंने आगे कहा, "पूरे मामले में कुछ बाइक को जलाने की सूचना मिली है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. हालांकि किसी व्यक्ति के घायल होने की कोई सूचना नहीं है."

    नैंसी सहाय ने बताया है कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस गश्त तेज कर दी गई है और हालात फिलहाल पूरी तरह से नियंत्रण में है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

    कांग्रेस की प्रतिक्रिया

    हज़ारीबाग़ पुलिस

    इमेज स्रोत, Anand Dutta

    इमेज कैप्शन, हिंसा के बाद पुलिस ने अपनी गश्त बढ़ा दी है और मामले की जांच की जा रही है

    राज्य के कांग्रेस विधायक और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने इस घटना के पीछे कट्टर विचारधारा के लोगों का हाथ होने का आरोप लगाया है.

    उन्होंने कहा, ‘’मुझे घटनाक्रम की जानकारी है. मैंने हज़ारीबाग़ एसपी से बात की है और मामले को ठीक से संभालने को कहा है. वहां असामाजिक तत्व हैं, आरएसएस मानसिकता के लोग हैं. कट्टर विचारधारा और कट्टर सोच के लोग हैं जो युवाओं में नफ़रत के बीज बो रहे हैं."

    उन्होंने आगे कहा, "जबरन आप किसी गांव में जाकर कहेंगे माइक लगाएंगे, ये कौन सा तरीका है. कहेंगे मस्जिद में लगा देंगे माइक, ऊपर से इन्हीं पर केस कर देंगे."

    बीजेपी ने कहा- अवैध बांग्लादेशियों का हाथ

    वहीं केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने कहा, ''झारखंड सरकार को ऐसे लोगों पर सख़्ती करनी चाहिए. सरस्वती पूजा का विसर्जन हो, रामनवमी हो, शिवरात्रि हो या होली हो, तनाव हो जाता है. देशभर में ऐसा नहीं होता है. लेकिन झारखंड में ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि यहां अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिये हैं.''

  7. अफ़ग़ानिस्तान बनाम इंग्लैंड: ज़दरान की तूफ़ानी बल्लेबाज़ी, इंग्लैंड को 326 रनों का लक्ष्य

    इब्राहिम ज़दरान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इब्राहिम ज़दरान ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ छक्कों और चौकों की छड़ी लगा दी

    आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में अफ़गानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड के खि़लाफ़ ज़ोरदार बैटिंग करके 325 रनों का पहाड़ खड़ा कर लिया. टीम के ओपनर इब्राहिम ज़दरान ने मैच में शानदार शतक लगाया है.

    अफ़गानिस्तान की टीम ने अपने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुक़सान पर 325 रन बनाए हैं.

    ज़दरान ने 146 गेंदों पर 6 छक्कों और 12 चौकों की मदद से 177 रन बनाए.

    ये आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.

    मैच में अफ़गानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. हालांकि महज़ 37 रन पर तीन विकेट खोने के बाद अफ़गानिस्तान की टीम का फ़ैसला ग़लत दिखने लगा.

    उसके बाद टीम के ओपनर इब्राहिम ज़दरान ने हशमतुल्लाह के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी कर टीम की पारी को संभाल लिया.

    इब्राहिम के अलावा निचले क्रम के बल्लेबाज़ों ने भी इस मैच में शानदारी बल्लेबाज़ी की है.

    टीम के लिए अज़मतुल्लाह ओमाराज़ी ने 31 गेंदों पर तीन छक्कों और एक चौके की मदद से 41 रन बनाए, जबकि मोहम्मद नबी ने 24 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली है.

  8. बिहार: मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, सभी नए सात मंत्री बीजेपी के कोटे से

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान (फ़ाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान (फ़ाइल फोटो)

    बिहार सरकार में नीतीश सरकार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है, इस विस्तार में सात नए मंत्री बनाए गए हैं, ये सातों मंत्री बीजेपी के कोटे से हैं.

    बिहार के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने जिन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई है उनमें-

    दरभंगा के विधायक संजय सरावगी,

    बिहार शरीफ़ के विधायक डॉक्टर सुनील कुमार,

    दरभंगा ज़िले के जाले से विधायक जीबेश मिश्रा,

    सीतामढ़ी के रीगा से विधायक मोतीलाल प्रसाद,

    अररिया के सिकटी से विधायक विजय कुमार मंडल,

    छपरा के अमनौर से विधायक कृष्ण कुमार मंटू शामिल हैं.

    इसके अलावा मुज़फ़्फ़रपुर के साहेबगंज से विधायक राजू कुमार सिंह को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. राजू कुमार सिंह साल 2020 के विधानसभा चुनाव में वीआई के टिकट पर जीते थे, लेकिन बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे.

    बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. बिहार के राजनीतिक गलियारों में चुनावों के ठीक पहले मंत्रिमंडल का यह विस्तार और इसमें बीजेपी को मिले ख़ास महत्व की चर्चा जोरों पर है.

  9. जम्मू- कश्मीर के राजौरी में सेना की गाड़ी पर संदिग्ध चरमपंथियों ने की फ़ायरिंग, अब तक क्या पता है

    सेना की गाड़ी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, संदिग्ध चरमपंथियों की फ़ायरिंग के बाद इलाक़े में व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है (सांकेतिक तस्वीर)

    जम्मू कश्मीर के राजौरी ज़िले में लाइन ऑफ़ कंट्रोल के पास संदिग्ध चरमपंथियों ने सेना के एक वाहन पर फ़ायरिंग की है.

    श्रीनगर से बीबीसी संवादताता माजिद जहांगीर को सेना के अधिकारी ने बताया है कि संदिग्ध चरमपंथियों ने सुंदरबनी इलाक़े में यह फ़ायरिंग की है.

    रक्षा विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक़, "अब तक इस घटना में किसी भी पक्ष से किसी के घायल होने की कोई ख़बर नहीं है."

    इस घटना के बाद इलाक़े में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

    जम्मू कश्मीर के पीर पंजाल, पूंछ और राजौरी में बीते कुछ दिनों में चरमपंथियों से जुड़ी चरमपंथ से जुड़ी घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है.

    इस तरह की कई घटनाओं को देखते हुए पीर पंजाल के सुरक्षा बलों ने पुंछ और राजौरी इलाक़े में व्यापक तलाशी अभियान चला रखा है.

    इस बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बुधवार को सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ़ ने कहा है कि उसने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया है और घुसपैठ करने वाले एक शख़्स की बीएसएफ़ की गोली से मौत भी हुई है.

  10. सिडनी में इसराइली मरीज़ को कथित तौर धमकाने वाली नर्स को किया गया निलंबित, जानिए क्या है पूरा मामला

    नर्स की तस्वीर

    इमेज स्रोत, TikTok

    इमेज कैप्शन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग इसराइली मरीज के साथ हुई इस कथित घटना की कर रही है

    ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक नर्स के कथित तौर पर एक इसराइली मरीज़ को धमकाने के बाद पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है.

    एक वीडियो में 26 साल की नर्स सारा अबु लेब्दे कथित तौर पर इसराइली मरीज़ को धमकी देते हुए देखी गई हैं.

    पुलिस ने नर्स सारा पर तीन आरोप लगाए गए हैं, जिनमें किसी ग्रुप के ख़िलाफ़ हिंसा की धमकी देना और जान से मारने की धमकी देना शामिल है.

    इस वीडियो के सामने आने के बाद अबु लेब्दे और एक अन्य शख्स को अस्पताल से निलंबित कर दिया गया है. यह वीडियो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कई लोगों ने साझा किया है.

    इस वीडियो को हॉस्पिटल के अंदर रिकॉर्ड किया गया था और इसे एक इसराइली कॉन्टेंट क्रिएटर ने पब्लिश किया है.

    हालांकि अधिकारियों ने कहा है कि इन लोगों ने किसी मरीज़ को नुक़सान पहुंचाया हो, इसके कोई सबूत नहीं हैं.

  11. जेएमएम सांसद महुआ माजी कुंभ से लौटते हुए सड़क हादसे में हुईं घायल

    महुआ मांझी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सड़क हादसे में घायल महुआ माजी की हालत स्थिर बताई गई है (फ़ाइल फ़ोटो)

    झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद महुआ माजी और उनके परिवार के कुछ सदस्य एक सड़क हादसे में घायल हो गए हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ ये हादसा लातेहार ज़िले में हुआ है. कार सवार लोग प्रयागराज के कुंभ मेले से लौट रहे थे.

    घटनास्थल से मिल रही तस्वीरों में उनकी कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिख रहा है.

    झारखंड के मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया, "माननीय राज्यसभा सांसद और झामुमो की वरिष्ठ नेता श्रीमती महुआ माजी जी और उनके परिवारजनों की सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिली है. मरांग बुरु से श्रीमती महुआ जी और उनके परिवारजनों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ."

    झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर रांची में हॉस्पिटल पहुंचकर महुआ माजी का हालचाल लेने गए थे.

    महुआ मांझी

    इमेज स्रोत, @SudeshMahtoAJSU

    इमेज कैप्शन, राज्यसभा सांसद महुआ माजी का ऑपरेशन गुरुवार को होने की संभावना है

    उन्होंने बताया है, "महाकुंभ मेले से लौटते हुए एक सड़क हादसे में महुआ माजी घायल हो गई हैं और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर है. उनके रिब्स की कुछ हड्डियां टूट गई हैं. उनके बाएं हाथ में भी फ़्रैक्चर है."

    डॉक्टरों के मुताबिक़ महुआ माजी को ऑपरेशन की ज़रूरत है, यह ऑपरेशन गुरुवार को होने की संभावना है.

  12. ट्रंप को उम्मीद ज़ेलेंस्की इसी हफ़्ते आ सकते हैं अमेरिका, जानिए क्यों?

    ज़ेलेंस्की ट्रंप

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि ज़ेलेंस्की अपनी अमेरिका यात्रा में दोनों देशों के बीच हुए खनिज समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की शुक्रवार को अमेरिका आकर दोनों देशों के बीच खनिज समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं.

    ट्रंप ने कहा है, "अमेरिका, अमेरिकी आर्थिक मदद और सैन्य उपकरणों के बिना यह युद्ध (रूस-यूक्रेन युद्ध) बहुत जल्दी ख़त्म हो जाता. हम एक बहुत बड़े संकट में यूक्रेन की मदद कर रहे हैं, लेकिन अब अमेरिकी करदाता अपना पैसा वापस लेने वाले हैं."

    ट्रंप ने कहा है कि वो यूक्रेन को दिए अमेरिकी सैन्य सहायता के बदले उसके खनिज को हासिल करने के लिए दबाव डाल रहे थे.

    इससे पहले यूक्रेन की राजधानी कीएव में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि यूक्रेन और अमेरिका खनिज समझौते की शर्तों पर राज़ी हो गए हैं.

    अधिकारी ने इसका ब्योरा तो नहीं दिया लेकिन बताया था कि दोनों देश समझौते में अहम संशोधनों के लिए राज़ी हो गए हैं ताकि इसे अंजाम दिया सके.

  13. नमस्कार!

    अभी तक बीबीसी संवाददाता सौरभ यादव आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता चंदन कुमार जजवाड़े आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं.

    बांग्लादेश की कैबिनेट छोड़ने वाले छात्र नेता नाहिद इस्लाम कौन हैं, क्या हैं उनके सियासी मंसूबे. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता के बारे में क्या सोचते हैं लिव-इन जोड़े. इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    यूक्रेन के पास कौन-से खनिज हैं जिन पर है ट्रंप की नज़र? पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    विदेशी ताक़तें कैसे खोज रही हैं सीरिया में दख़ल करने के रास्ते. इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  14. दिल्ली शराब नीति पर सीएजी की रिपोर्ट के बारे में क्या बोले संदीप दीक्षित

    संदीप दीक्षित

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा है कि सीएजी रिपोर्ट बताती है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के समय की शराब नीति गलत तरीके से बनाई गई थी.

    दिल्ली में नई शराब नीति पर सीएजी की रिपोर्ट समाने आई है, जिसमें दिल्ली सरकार को 2021-22 की आबकारी नीति के कारण 2,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा का नुकसान होने की बात कही गई है.

    यह रिपोर्ट सामने आने के बाद से दिल्ली में सियासी बयानबाज़ी बढ़ गई है. अब कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने सीएजी की रिपोर्ट के हवाले से आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है.

    संदीप दीक्षित ने मीडिया से कहा है, "सीएजी की रिपोर्ट में जो बातें कही गई हैं वो सब पब्लिक में मौजूद थीं. इन्होंने (आम आदमी पार्टी) इसमें कुछ ही लोगों को फ़ायदा दिया है, जहां सबको को दो ही दुकानें मिलनी थी, वहां 54-54 दुकानें मिल गईं."

    उन्होंने कहा, " इस नीति के आने से पहले दिल्ली के हर शराब ठेकेदार को पता था कि यह नीति आ रही है."

    संदीप दीक्षित ने कहा है, "ये नीति शराब के ठेकेदारों, दक्षिण भारत के शराब माफिया और आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं के बीच बातचीत और लेन-देन के बाद बनी थी."

  15. यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा बिना किसी बड़ी घटना के हुआ महाकुंभ का आयोजन

    प्रशांत कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि महाकुंभ के दौरान 30 हजार से अधिक खोया पाया लोगों को उनके परिवारों से मिलाया गया है.

    उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि बिना किसी बड़ी घटना के महाकुंभ के आयोजन को पूरा करा लिया गया है.

    उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा है, "महाकुंभ 2025 का अंतिम अमृत स्नान आज सुबह से शुरू हो चुका है. आज महाकुंभ 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है."

    उन्होंने कहा है, "प्रयागराज में इस पूरे 45 दिनों में 65 करोड़ से अधिक लोगों ने श्रद्धा की डुबकी लगाई है. हमारे साथियों ने पिछले 45 दिनों में बिना किसी शस्त्र के व्यवहार से सबका मन जीता है. यह शासन के लिए बहुत गर्व का विषय है."

    डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है, "इस दौरान हमारी संस्था या पुलिस की पूरी क्षमता का यहां पर टेस्ट की गई. सभी लोग इस पर खरे उतरे हैं और बिना किसी बड़ी घटना के हमने पूरा महाकुंभ संपन्न कराया है."

    उन्होंने कहा है, "महाकुंभ के दौरान 30 हजार से अधिक खोए पाए लोगों को हमने उनके परिवारों से मिलाया है."

    कुंभ में भगदड़

    कुंभ के दौरान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से अधिल लोग घायल हुए थे.

    बीबीसी की टीम को पता चला था कि मौनी अमावस्या के दिन संगम नोज के पास हुई भगदड़ के अलावा कुछ और जगहों पर भी भगदड़ जैसे हालात बने थे. चश्मदीदों ने बताया था कि कम से कम दो और जगहों पर ऐसे हालात बने थे.

    इसके अलावा कुंभ के दौरान आग लगने की भी घटना हुई थी.

    ये भी पढ़ें-

  16. बिहार के राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने दिया इस्तीफा, क्या है वजह

    दिलीप जायसवाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बिहार के राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है

    बिहार सरकार के राजस्व मंत्री और बीजेपी के राज्य प्रभारी दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

    दिलीप जायसवाल ने मीडिया से कहा है, "मैं आज राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफ़ा देने जा रहा हूं. एक व्यक्ति, एक पद भारतीय जनता पार्टी का सिद्धांत है."

    समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा है, "भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांत को देखते हुए मैंने राजस्व मंत्री के इस्तीफ़ा दिया है. मैंने अपना इस्तीफ़ा मुख्यमंत्री को सौंप दिया है."

    बिहार में मंत्रिमंडल के विस्तार पर दिलीप जायसवाल ने कहा है, "मंत्रिमंडल का विस्तार मुख्यमंत्री का विशेष क्षेत्राधिकार होता है."

  17. तेलंगाना के स्कूलों में अब तेलुगू भाषा अनिवार्य विषय, सरकार ने जारी किए आदेश

    रेवंत रेड्डी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, तेलंगाना सरकार ने स्कूलों में तेलुगू भाषा को अनिवार्य विषय बनाने को लेकर आदेश जारी किए हैं

    तेलंगाना सरकार ने सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी और अन्य बोर्डों से जुड़े स्कूलों में तेलुगू भाषा को अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाए जाने के आदेश जारी किए हैं.

    तेलंगाना सरकार का यह आदेश शैक्षणिक सत्र 2025-26 से प्रभावी होगा.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राज्य सरकार प्रदेश के सरकारी और अन्य बोर्डों से जुड़े स्कूलों में तेलुगू भाषा अनिवार्य रूप से पढ़ाए जाने के लिए 2018 में एक अधिनियम लेकर आई थी.

    हालांकि प्रदेश की पिछली बीआरएस पार्टी की सरकार इस नियम को पूर्ण रूप से नहीं लागू कर पाई थी.

    सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में राज्य के शिक्षा निदेशक (स्कूल) को इस संबंध में जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.

  18. चिली में बत्ती गुल होने के बाद सड़कों पर सेना तैनात, क्या है वजह?

    चिली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, चिली में देशव्यापी पावर कट के बाद सेना को तैनात किया गया है.

    चिली में पावर कट से देश का एक बड़ा हिस्सा प्रभावित हुआ है, हालांकि राजधानी सैंटियागो के कुछ हिस्सों में बिजली व्यवस्था बहाल कर दी गई है.

    देशव्यापी पावर कट के बाद प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया था और वहां पर सैनिकों को तैनात किया गया है.

    दक्षिण अमेरिका के सबसे बड़े म्यूजिक फेस्टिवल द विना देल मार को रद्द कर दिया गया है.

    देश के अस्पतालों और जेलों में जेनरेटरों के जरिए बिजली आपूर्ति की जा रही है. यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है. सरकार ने इसके लिए सिस्टम फेलियर को जिम्मेदार ठहराया है.

    चिली के राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक ने टीवी संबोधन के दौरान कहा, "पावर कट से 80 लाख घर प्रभावित हुए थे. अब तक आधे घरों में बिजली व्यवस्था बहाल कर दी गई है."

  19. कनाडा ने रूस के तेल टैंकरों और जहाज़ों पर लगाए नए प्रतिबंध

    जस्टिन ट्रूडो

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रूस के जहाज़ों पर प्रतिबंध लगाया है.

    कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रूस के तेल टैंकरों और जहाज़ों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है.

    जस्टिन ट्रूडो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, "रूस तेज के जरिए होने वाली कमाई से यूक्रेन में अपने युद्ध को फंड कर रहा है. रूस अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों से बचने के लिए जहाज़ों के जरिए अवैध से रूप से अपने तेल को दुनिया भर में पहुंचा रहा है."

    उन्होंने कहा है, "मैंने कीएव में रूस के 109 तेल टैंकरों और जहाज़ों पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है."

    इससे पहले प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कहा था, “स्थायी शांति की जंग को अकेले नहीं जीता जा सकता है. इसलिए हम यहां (यूक्रेन) हैं. मैंने कीएव में राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात कही है और कहा है कि कनाडा हमेशा यूक्रेन के साथ खड़ा है.”

    ट्रूडो ने कहा था, “यूक्रेन में शांति स्थापित करने के लिए और संप्रभुता बनाए रखने के लिए मैंने कनाडा की ओर से नई सैन्य मदद देने की बात कही है.”

  20. ग़ज़ा में दो सप्ताह में ठंड से छह बच्चों की मौत

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, AFP

    इमेज कैप्शन, ग़ज़ा में ठंड से कम से कम छह बच्चों की मौत हो गई है.

    ग़ज़ा में पिछले दो सप्ताह में ठंड के मौसम, पर्याप्त शेल्टर और हीटिंग की कमी के कारण कम से कम छह बच्चों की मौत हो गई है.

    फलस्तीन के चिकित्सकों और स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

    उत्तर में ग़ज़ा शहर के पेशेंट्स फ्रेंड्स बेनेवोलेंट सोसाइटी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि ठंड से बीमार पड़े नौ नवजात बच्चों को भर्ती कराया गया था, जिनमें से पांच की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर है.

    एक परिवार ने बताया कि उनकी दो माह की बच्ची की मौत दक्षिणी शहर ख़ान यूनिस के नज़दीक रात को ठंड के कारण हो गई.

    पी.एफ.बी.एस. अस्पताल ने तम्बुओं और अस्थायी शेल्टर्स में रह रहे अनुमानित 945,000 विस्थापित फ़लस्तीनियों की स्थिति में सुधार लाने के लिए कारवां (कारयुक्त बड़ा वाहन) और ईंधन की तत्काल आपूर्ति की मांग की है.

    हमास ने इसराइल पर आरोप लगाया है कि उसने पांच सप्ताह पहले शुरू हुए युद्ध विराम के दौरान तय मात्रा में टेंट और अन्य शेल्टर्स सामग्री की अनुमति नहीं दी.

    हालांकि कि हमास के इस आरोप से इसराइल ने इनकार किया है.

    ग़ज़ा की 21 लाख की आबादी में से अधिकांश को इसराइल और हमास के बीच 16 महीने के युद्ध के दौरान कई बार विस्थापित होना पड़ा है.

    अनुमान है कि इस क्षेत्र में लगभग 70 फीसदी इमारतें तबाह हो गई हैं.