चैंपियंस ट्रॉफ़ीः अफ़ग़ानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रनों से हराया

इमेज स्रोत, Getty Images
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के रोमांचक मैच में अफ़गानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को 8 रनों से शिकस्त दी.
इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 317 रनों पर ऑलआउट हो गई. हालांकि इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट ने 111 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 120 रन बनाए.
लेकिन बाकी बल्लेबाज़ जल्द आउट होते रहे. ओपनर फिल साल्ट 13 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि बेन डकेट ने 45 गेंदों में 38 रन बनाए.
जेमी स्मिथ 9, हैरी ब्रुक 25, कप्तान जोस बटलर 38, लियाम लिविंग्स्टोन 10, जेमी ओवर्टोन 32, जोफ्रा आर्चर 14, आदिल राशिद 5 और मार्क वुड 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
अफ़ग़ानिस्तान की ओर से अज़मतुल्लाह ओमरज़ई ने सर्वाधिक पांच विकेट झटके जबकि मोहम्मद नबी ने दो और फ़ज़लहक़, राशिद ख़ान और गुलबदीन नायब ने एक एक विकेट झटके.
इस हार के साथ इंग्लैंड आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी से बाहर हो गई है.

इमेज स्रोत, Gett
अफ़ग़ानिस्तान की पारी
इससे पहले अफ़गानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड के खि़लाफ़ ज़ोरदार बैटिंग करते हुए 325 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. टीम के ओपनर इब्राहिम ज़दरान ने मैच में शानदार शतक लगाया.
अफ़गानिस्तान की टीम ने अपने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुक़सान पर 325 रन बनाए.
ज़दरान ने 146 गेंदों पर 6 छक्कों और 12 चौकों की मदद से 177 रन बनाए.
ये आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.
मैच में अफ़गानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. हालांकि महज़ 37 रन पर तीन विकेट खोने के बाद अफ़गानिस्तान की टीम का फ़ैसला ग़लत दिखने लगा.
उसके बाद टीम के ओपनर इब्राहिम ज़दरान ने हशमतुल्लाह के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी कर टीम की पारी को संभाल लिया.
इब्राहिम के अलावा निचले क्रम के बल्लेबाज़ों ने भी इस मैच में शानदारी बल्लेबाज़ी की.
टीम के लिए अज़मतुल्लाह ओमाराज़ी ने 31 गेंदों पर तीन छक्कों और एक चौके की मदद से 41 रन बनाए, जबकि मोहम्मद नबी ने 24 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली है.



















