एनएसए अजित डोभाल ने की चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात, क्या हुई बात?

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच हुई मुलाकात पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है.

सारांश

लाइव कवरेज

अश्वनी पासवान, सुमंत सिंह

  1. नमस्कार!

    रात के दस बज रहे हैं. इस लाइव पेज को विराम देने का समय आ गया है. मुझे यानी बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह को अब दीजिए इजाज़त. कल फिर मिलेंगे कुछ ज़रूरी ख़बरों के साथ.

    जाने से पहले आप आज की कुछ अहम ख़बरों को पढ़ सकते हैं. इनके लिंक नीचे दिए हुए हैं.

    - मुंबई से एलिफ़ेंटा जा रही यात्रियों से भरी फ़ेरी और नौसेना की नाव के बीच टक्कर, 13 की मौत और 101 लोग बचाए गए. इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    - आंबेडकर पर टिप्पणी से गरमाई सियासत, कांग्रेस ने इस्तीफ़ा मांगा तो अमित शाह ने दिया ये जवाब. इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    - टीम इंडिया को गाबा टेस्ट मैच ड्रॉ रहने से फ़ायदा होगा या नुक़सान? इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    - उमर ख़ालिद को सात दिनों की अंतरिम ज़मानत मिली, कोर्ट ने ये शर्तें भी लगाईं. इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    - बिहार में प्रतियोगी परीक्षाएं कराने में बीपीएससी बार-बार नाकाम क्यों हो रहा है? इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    - नौकरी के झांसे में आकर पाकिस्तान में फंसीं हमीदा बानो 22 साल बाद भारत कैसे लौटीं? इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  2. एनएसए अजित डोभाल ने की चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात, क्या हुई बात?

    अजित डोभाल और वांग यी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अजित डोभाल और वांग यी के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई

    भारतीय विदेश मंत्रालय ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ चाइना के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच हुई मुलाकात पर बयान जारी किया है.

    भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधियों के बीच यह 23वीं मुलाकात है. यह बैठक बुधवार, 18 दिसंबर हो हुई है.

    विदेश मंत्रालय ने बताया, "दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधियों की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच कज़ान में हुई मुलाकात में लिए गए फ़ैसलों के तहत हुई, जिसमें सीमा क्षेत्रों में शांति और सौहार्द बनाए रखने और सीमा विवाद पर उचित समाधान तलाशने पर सहमति बनी थी."

    विदेश मंत्रालय के मुताबिक़, "इस बैठक में दोनों विशेष प्रतिनिधियों के बीच सभी द्विपक्षीय संबंधों के राजनीतिक परिप्रेक्ष्य को बनाए रखने के महत्व को दोहराया, जिसमें सीमा विवाद के समाधान पर चर्चा हुई और इस प्रक्रिया को तेज़ी से पूरा करने पर सहमति बनी."

    भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधियों ने अक्टूबर 2024 में हुए नए समझौते का पालन करने की पुष्टि की, जिसके तहत संबंधित क्षेत्रों में गश्त और चराई की जाती है.

    इस बैठक में विशेष प्रतिनिधियों ने भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों के विकास को बढ़ावा देने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सौहार्द बनाए रखने पर ज़ोर दिया.

    साथ ही बैठक के दौरान कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने, सीमा व्यापार और सहयोग, सीमा पार नदियों के डेटा साझा करने संबंधी विषयों पर सकारात्मक संकेत मिले.

    वांग यी से मुलाकात के अलावा अजित डोभाल ने चीन के उप-राष्ट्रपति हान झेंग से भी मुलाकात की. विशेष प्रतिनिधियों की अगली बैठक के लिए अजित डोभाल ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी को भारत आने का न्योता दिया है.

  3. केजरीवाल ने अमित शाह पर सख़्त कार्रवाई की मांग की

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल ने पार्टी नेताओं के साथ बीजेपी मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया

    बाबा साहेब आंबेडकर पर टिप्पणी मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी नेताओं के साथ दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय के बाहर धरना दिया.

    इस दौरान केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सख़्त कार्रवाई की मांग की है.

    अरविंद केजरीवाल ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने ये साफ़ कर दिया है कि वो बाबा साहेब आंबेडकर के ख़िलाफ़ हैं. तो बीजेपी के समर्थकों को अब तय करना पड़ेगा कि आप बीजेपी के साथ हो या बाबा साहेब आंबेडकर के साथ हो."

    उन्होंने कहा, "हम मांग करते हैं कि अमित शाह जी के ख़िलाफ़ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि जितने लोगों में रोष है, वो रोष खत्म तो नहीं हो सकता लेकिन वो गुस्सा कम हो सकता है अगर उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी तो."

    केजरीवाल ने कहा, "बाबा साहेब अंबेडकर जी मेरी तरह ही देश के करोड़ों लोगों के आदर्श हैं. अमित शाह जी ने बाबा साहेब का अपमान करके देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं को आहत किया है."

    वहीं, अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर कहा, "चलो कम से कम मेरे कारण अरविंद केजरीवाल जी संविधान का और बाबा साहेब का सम्मान करने लगे, वो आनंद का विषय है."

    अमित शाह ने यह बयान बीजेपी मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया.

    अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह

    इमेज स्रोत, X/ArvindKejriwal

    इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह ने बाबा साहेब का अपमान करके देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं को आहत किया है

    आम आदमी पार्टी का ये विरोध प्रदर्शन बीजेपी मुख्यालय के सामने हुआ, जिसमें सीएम आतिशी, संजय सिंह, मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

    इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि वो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बर्ख़ास्त करें. इसके साथ ही उन्होंने माफ़ी मांगने की भी मांग की.

    राज्यसभा में संविधान पर बहस के दौरान मंगलवार को अमित शाह ने डॉक्टर बीआर आंबेडकर की विरासत पर भाषण दिया था.

    अमित शाह के भाषण के एक हिस्से को लेकर विवाद हो रहा है.

  4. लखनऊ में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झड़प में एक कार्यकर्ता की मौत, सैयद मोज़िज़ इमाम, बीबीसी संवाददाता

    लखनऊ में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, UP Congress

    इमेज कैप्शन, लखनऊ में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को विधानसभा से पहले रोक दिया गया था

    उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय से विधानसभा घेराव करने जा रहे कांग्रेस के कार्यकार्ताओं और पुलिस के बीच दिन भर धक्का मुक्की चलती रही.

    कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को विधानसभा से पहले ही रोक दिया गया था और कइयों को हिरासत में भी लिया गया.

    कांग्रेस के मुताबिक़ विधानसभा की ओर जाने की कोशिश करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्का-मुक्की के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पाण्डेय की मौत हो गई है. मृतक गोरखपुर के सहजनवां के रहने वाले थे.

    वहीं लखनऊ पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर किसी भी प्रकार का बल प्रयोग किया ही नहीं गया था.

    पुलिस का कहना है कि मृतक को आखिरी बार कांग्रेस प्रदेश पार्टी कार्यालय में देखा गया था, जहां वह बेहोशी की हालत में पाए गए थे. डॉक्टरों के अनुसार, प्रथम दृष्टया उनके शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं. उन्हें मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था.

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर दावा किया कि उत्तर प्रदेश के अलावा असम में भी एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हुई है.

    राहुल गांधी ने लिखा, "भाजपा शासित असम और उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र और संविधान की फिर से हत्या हुई है. देश भर में कांग्रेस पार्टी बाबा साहेब और संविधान के समर्थन में सत्याग्रह कर रही है. इस दौरान अत्यधिक पुलिस बल के कारण गुवाहाटी में मृदुल इस्लाम और लखनऊ में प्रभात पाण्डेय, हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मृत्यु बहुत दुखद और निंदनीय है."

    उन्होंने लिखा, "उनके शोकाकुल प्रियजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इन परिवारों को पूरे न्याय का अधिकार है. कांग्रेस के बब्बर शेर सत्य और संविधान के लिए संघर्ष जारी रखेंगे."

    लखनऊ में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, UP Congress

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस ने मारे गए कार्यकर्ता के परिजनों को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की मांग की है

    उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अस्पताल पहुंचकर कहा कि सरकार की संवेदना मृतक के परिवार वालों के साथ है. पाठक ने बताया कि पोस्टमार्टम के आदेश दिए जा चुके हैं, सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है.

    पाठक ने कहा, "मेरे पास प्रेस के साथी का फोन आया कि कांग्रेस कार्यालय के कमरे में उनके भतीजे गिरे पाए गए हैं, उसकी तबीयत ख़राब है. तत्काल उनको सिविल अस्पताल लाया गया. लेकिन यहां आने पर पता चला कि उनकी मृत्यु हो गयी है."

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "पार्टी के लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराने की मंशा से विधानसभा की ओर जा रहे थे. संघर्ष के दौरान पुलिस की बर्बरता से एक युवा कार्यकर्ता की मौत हो गई इसकी ज़िम्मेदारी प्रदेश की योगी सरकार और पुलिस की है."

    राय ने मृतक के परिवार वालों के लिए 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है.

  5. ब्रेकिंग न्यूज़, मुंबई: यात्रियों से भरी नाव समुद्र में पलटी, दो लोगों की मौत

    मुंबई बोट हादसा

    इमेज स्रोत, UGC

    इमेज कैप्शन, रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है

    मुंबई के समुद्री तट के पास बुधवार को एक हादसा हो गया, जहां एक बोट के पलटने से दो लोगों की मौत हो गई है.

    बीबीसी मराठी के मुताबिक़ यह हादसा शाम सवा पांच बजे हुआ, जब नीलकमल नाम की बोट गेटवे ऑफ़ इंडिया इलाक़े से एलिफ़ेंटा द्वीप की ओर जा रही थी.

    इसी दौरान नीलकमल बोट किसी अन्य बोट से टकराने की वजह से पलट गई. हादसे में दो लोगों की मौत हुई है.

    जानकारी के मुताबिक़, इस बोट पर तक़रीबन 80 लोग सवार थे. हादसे के बाद राहत बचाव दल मौक़े पर पहुंच गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन में भारतीय नौसेना, कोस्ट गार्ड, पुलिस और स्थानीय मछुआरे शामिल हैं.

    मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे पर कहा है, "हमें एक बोट के हादसे की ख़बर मिली. जिसके बाद फौरन नौसेना, कोस्ट गार्ड, बंदरगाह और पुलिस की टीम को मदद के लिए रवाना किया गया है."

    "हम पुलिस और स्थानीय प्रशासन के साथ संपर्क में हैं. सौभाग्य से ज़्यादातर लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. हालांकि अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है."

  6. केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के इलाज के लिए संजीवनी योजना का एलान किया

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, केजरीवाल ने कहा है कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव जीतने के बाद संजीवनी योजना लागू करेगी

    दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी बुजुर्गों का इलाज मुफ़्त कराने का वादा किया है.

    बुधवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, "मैं आज दिल्ली के बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना का एलान करने जा रहा हूं. 60 साल के ऊपर जो भी बुजुर्ग हैं उनका पूरा इलाज फ्री कराया जाएगा."

    उन्होंने कहा, "चुनाव के बाद हम योजना लेकर आएंगे. चाहे सरकारी अस्पताल में इलाज कराएं, चाहे प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराएं, पूरा इलाज फ्री कराया जाएगा. इसमें कोई बीपीएल, एपीएल, आरपीएल...कोई लिमिट नहीं होगी. चाहे अमीर हो या गरीब सबका इलाज मुफ़्त कराया जाएगा."

    केजरीवाल ने कहा, "इसमें कोई अपर लिमिट नहीं होगी. जितना भी बीमारी पर खर्चा आएगा उसका सारा पैसा दिल्ली सरकार देगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन दो-तीन दिन में शुरू हो जाएगा."

    संजीवनी योजना के एलान के बाद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "दिल्ली के बुजुर्गों ने मुझे हमेशा अपना बेटा माना है. आज मैं अपना फ़र्ज़ निभाने जा रहा हूं."

    दिल्ली में अगले साल जनवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए आम आदमी पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों का एलान भी कर दिया है.

    इसके साथ ही दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की संभावनाओं पर भी केजरीवाल इनकार कर चुके हैं.

  7. अमित शाह ने क्यों कहा- 'मेरे इस्तीफ़े से खड़गे साहब की दाल नहीं गलने वाली...'

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, YouTube/bjp

    इमेज कैप्शन, अमित शाह ने कहा कि उनके इस्तीफे़ से मल्लिकार्जुन खड़गे की दाल नहीं गलने वाली है

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब आंबडेकर से जुड़े अपने बयान पर बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. विवाद पर अमित शाह ने कहा है कि बीजेपी इस मामले में सभी क़ानूनी विकल्प तलाशेगी.

    अमित शाह ने कहा, "इसके सारे लीगल ऑप्शन भारतीय जनता पार्टी तलाशेगी. संसद के अंदर और संसद के बाहर क्या लीगल एक्शन हो सकते हैं, वो सारी संभावनाओं को तलाश कर भारतीय जनता पार्टी निर्णय करेगी."

    राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान अमित शाह के भाषण के एक हिस्से को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर शाह के इस्तीफ़े की मांग भी की.

    इसी से जुड़े सवाल पर अमित शाह ने कहा, "खड़गे जी मेरा इस्तीफा मांग रहे हैं, इनको आनंद होता है तो शायद मैं दे भी दूं. मगर इससे इनकी समस्या का अंत नहीं है. अभी पंद्रह साल तक कम से कम उनको वही जगह पर बैठना है, जहां वो बैठे हैं. खड़गे साहब मेरे इस्तीफे से आपकी दाल नहीं गलने वाली है."

    साथ ही अमित शाह ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी के दबाव में आकर इस विवाद में शामिल हुए हैं.

    उन्होंने कहा, "खड़गे साहब आपका तो दायित्व बनता है क्योंकि आप उस वर्ग से आते हो जिस वर्ग के लिए बाबा साहेब आंबेडकर जी ने पूरा जीवन समर्पित किया. आपको कांग्रेस के इस कुत्सित प्रयास में समर्थन नहीं करना चाहिए था. आप भी राहुल गांधी जी के दबाव में इसमें शामिल हुए हो."

    इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अमित शाह को बर्ख़ास्त करने की मांग की थी.

    इसके अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे ने देश के लोगों से माफ़ी मांगने की भी मांग की है.

    राज्यसभा में संविधान पर बहस के दौरान मंगलवार को अमित शाह ने डॉक्टर बीआर आंबेडकर की विरासत पर भाषण दिया था.

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, अमित शाह की आंबेडकर वाले बयान पर प्रेस कॉन्फ़्रेंस, कहा- 'कांग्रेस मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है'

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, BJP

    इमेज कैप्शन, अमित शाह ने कहा है कि कांग्रेस आंबेडकर और आरक्षण विरोधी है

    राज्यसभा में मंगलवार को आंबेडकर पर दिए भाषण पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार शाम को प्रेस कॉन्फ़्रेंस की है.

    अमित शाह ने कहा है कि कल से कांग्रेस पार्टी ने तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश कर रही है, यह निंदनीय है.

    अमित शाह ने कहा, "संसद जैसे देश के सर्वोच्च लोकतांत्रिक फोरम में जब बात होती है तो तथ्य के आधार पर होनी चाहिए और सत्य के आधार पर होनी चाहिए."

    "कल से कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह से तथ्यों को तोड़ मरोड़कर रखने का कार्य किया है वो अत्यंत निंदनीय है. मैं इसकी निंदा करना चाहता हूं."

    उन्होंने कहा, "पहले उन्होंने नरेंद्र मोदी जी के बयानों को भी तोड़ मरोड़कर पेश किया. चुनाव के समय मेरे बयानों को एआई से एडिट कर तोड़ मरोड़कर पेश किया. मैं उस पार्टी से आता हूं जो पार्टी कभी आंबेडकर का अपमान नहीं कर सकती. हमने आंबेडकर जी के सिद्धांतों का प्रचार किया है."

    संविधान पर चर्चा के दौरान मंगलवार को राज्यसभा में अमित शाह ने भी अपनी बात रखी थी.

    इस चर्चा के दौरान उन्होंने डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का भी ज़िक्र किया जिसके एक अंश पर कांग्रेस आपत्ति जता रही है. कांग्रेस का दावा है कि अमित शाह ने आंबेडकर का अपमान किया है.

    इसके ख़िलाफ़ कांग्रेस ने कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया है और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अमित शाह से माफ़ी की मांग कर रहे हैं.

  9. ब्रेकिंग न्यूज़, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की मांग- 'अमित शाह को बर्ख़ास्त करें पीएम मोदी'

    मल्लिकार्जुन खड़गे

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि अमित शाह को माफ़ी भी मांगनी चाहिए (फ़ाइल फ़ोटो)

    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि वो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बर्ख़ास्त करें.

    खड़गे ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "प्रधानमंत्री से मेरा कहना है कि अगर बाबा साहेब के लिए थोड़ी भी जगह है तो फ़ौरन अमित शाह को हटा देना चाहिए, बर्ख़ास्त कर देना चाहिए."

    उन्होंने कहा, "अगर नहीं करते तो बाबा साहेब के लिए जो कुछ बोल रहे हैं ये सब नाटक है, ड्रामा है."

    इसके अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे ने देश के लोगों से माफ़ी मांगने की भी मांग की है.

    खड़गे ने कहा, "देश के लोगों से माफ़ी मांगकर और राज़ीनामा देना चाहिए. और अगर नहीं देते तो मोदी जी को आज किसी न किसी तरह से बर्ख़ास्त करना चाहिए."

    राज्यसभा में संविधान पर बहस के दौरान मंगलवार को अमित शाह ने डॉक्टर बीआर आंबेडकर की विरासत पर भाषण दिया था.

    अमित शाह के भाषण के एक हिस्से को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी.

    इसके बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की निंदा की और आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा आंबेडकर का अपमान किया है.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, उमर ख़ालिद को दिल्ली की एक अदालत से मिली अंतरिम ज़मानत, उमंग पोद्दार, बीबीसी संवाददाता

    उमर ख़ालिद

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, उमर ख़ालिद यूएपीए के तहत जेल में बंद हैं (फ़ाइल फ़ोटो)

    दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र उमर ख़ालिद को अंतरिम ज़मानत दे दी है.

    उमर ख़ालिद को यह ज़मानत सात दिनों के लिए मिली है. दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट ने ख़ालिद को उनके रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए 28 दिसंबर से तीन जनवरी तक के लिए ज़मानत दी है.

    इसके लिए अदालत ने कुछ शर्तें भी रखी हैं.

    अदालत ने कहा है कि ज़मानत के दौरान उमर ख़ालिद केवल अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से मुलाकात कर सकेंगे. इस दौरान वो अपने घर या फिर जहां कार्यक्रम हो रहा है वहीं रहेंगे.

    इसके अलावा अदालत ने उन्हें सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करने और गवाहों से बात नहीं करने को कहा है. अदालत ने ज़मानत के लिए 20 हज़ार रुपये का बेल बॉन्ड और दो जमानतदारों से हस्ताक्षर करवाए हैं.

    उमर ख़ालिद पर आतंकवाद विरोधी कानून 'गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम यानी यूएपीए के तहत आरोप लगाए गए हैं.

    छात्र नेता और सामाजिक कार्यकर्ता उमर ख़ालिद सितंबर 2020 से जेल में बंद हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने फरवरी 2020 में उत्तर-पूर्व दिल्ली में हुई हिंसा को भड़काया था. उनके ख़िलाफ़ दो एफआईआर दर्ज हैं.

    एक मामले में उमर को अप्रैल 2021 में ज़मानत मिल गई थी. दूसरे मामले में उनके ख़िलाफ़ अनलॉफुल एंड ऐक्टिविटिज प्रिवेंशन एक्ट यानी यूएपीए के तहत आरोप लगाए गए हैं.

    ये भी पढ़ें:

  11. राहुल गांधी ने कहा- पूरा देश जानता है बीजेपी संविधान के ख़िलाफ़ है

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, राहुल गांधी ने कहा है कि बीजेपी आंबेडकर की विचारधारा के ख़िलाफ़ है (फ़ाइल फ़ोटो)

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है.

    राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "ये (बीजेपी) संविधान के ख़िलाफ़ हैं. इन्होंने पहले भी कहा है कि संविधान को बदल देंगे. ये लोग आंबेडकर और उनकी विचारधारा के ख़िलाफ़ हैं."

    राहुल गांधी ने कहा कि पूरा देश जानता है कि बीजेपी संविधान के ख़िलाफ़ है.

    अमित शाह ने मंगलवार को संसद में डॉ बीआर आंबेडकर की विरासत पर भाषण दिया था. अमित शाह ने अपने भाषण के एक हिस्से में कहा था कि आजकल आंबेडकर का नाम लेना एक फ़ैशन बन गया है.

    अमित शाह ने कहा था, "अब ये एक फ़ैशन हो गया है. आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता."

    अमित शाह के इस बयान पर कांग्रेस ने सख्त ऐतराज़ जताया था.

    इसके बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला और आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा आंबेडकर का अपमान किया है.

  12. देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात पर क्या बोले एकनाथ शिंदे?

    एकनाथ शिंदे

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मंगलवार को उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिले थे, जिसपर एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया दी है (फ़ाइल फ़ोटो)

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना (उद्धव गुट) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दोनों की मुलाकात अच्छी बात है.

    एकनाथ शिंदे ने कहा, "मुख्यमंत्री से तो सभी लोग मिलते हैं. सभी विरोधी दलों के लोग भी मिलते हैं, कई पक्षों के नेता भी मिलते हैं. लेकिन, उन्हें (उद्धव ठाकरे को) खुद के गिरेबान में झांककर देखना चाहिए कि हमने इनके बारे में क्या शब्द इस्तेमाल किए थे."

    उन्होंने कहा, "पिछले ढाई साल हमारी सरकार पर टीका-टिप्पणी और आरोप लगाने वालों को आज अगर अच्छी बातें दिमाग में आती हैं तो अच्छी बात है."

    मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात मंगलवार को नागपुर में हुई थी. दोनों की मुलाकात के वक्त शिवसेना (उद्धव गुट) नेता आदित्य ठाकरे, अनिल परब और वरुण सरदेसाई भी मौजूद थे.

  13. आंबेडकर मुद्दे पर बोलीं मायावती- 'बाबा साहेब की आड़ में राजनीतिक रोटी सेंकने की बजाय...'

    मायावती

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, आंबेडकर मुद्दे पर मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी, दोनों को निशाने पर लिया है (फ़ाइल फ़ोटो)

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर टिप्पणी के बाद हो रहे विवाद पर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने इस मामले पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा है.

    बसपा सुप्रीमो ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "कांग्रेस व बीजेपी एंड कंपनी के लोगों को बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की आड़ में अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने की बजाय, उनका पूरा आदर-सम्मान करना चाहिए. इन पार्टियों के लिए इनके जो भी भगवान हैं उनसे पार्टी को कोई ऐतराज़ नहीं है."

    उन्होंने कहा, "दलितों व अन्य उपेक्षितों के लिए एकमात्र इनके भगवान केवल बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर हैं, जिनकी वजह से ही इन वर्गों को जिस दिन संविधान में कानूनी अधिकार मिले हैं, तो उसी दिन इन्हें सात जन्मों तक का स्वर्ग मिल गया था."

    मायावती ने कहा, "कांग्रेस, बीजेपी आदि पार्टियों का दलित व अन्य उपेक्षितों के प्रति प्रेम विशुद्ध छलावा है. इनसे इन वर्गों का सही हित व कल्याण असंभव है. इनके कार्य दिखावटी ज़्यादा, ठोस जनहितैषी कम हैं. बहुजन समाज व इनके महान संतों, गुरुओं, महापुरुषों को समुचित आदर-सम्मान बीएसपी सरकार में ही मिल पाया.

    दरअसल, संविधान पर संसद में चल रही बहस के दौरान मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब आंबेडकर पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद विपक्ष इस मामले पर लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहा है.

    कांग्रेस ने अमित शाह की टिप्पणियों पर सख़्त ऐतराज़ जताया है और अमित शाह से माफ़ी की मांग की है.

    हालाँकि बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस जानबूझकर अमित शाह के भाषण के छोटे हिस्से को ही शेयर कर रही है और इसे विवाद का मुद्दा बना रही है.

  14. रविचंद्रन अश्विन के संन्यास पर पूर्व खिलाड़ी क्या बोले?

    रविचंद्रन अश्विन

    इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

    इमेज कैप्शन, रविचंद्रन अश्विन ने 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं

    भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के ऐलान पर कई पूर्व खिलाड़ियों ने प्रतिक्रिया दी है.

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने कहा, " आप एक मैच विजेता हैं. टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ के रूप में रिटायरमेंट लेना हमेशा याद रहेगा. इसके अलावा बल्लेबाज़ के रूप में आपका योगदान आपको उम्दा ऑलराउंडर बनाता है. शाबाश,अश्विन "

    एस बद्रीनाथ ने एक्स पर लिखा, "शुभकामनाएं अश्विन आपके शानदार सफर के लिए. आप भारतीय टीम के महान एंबेसडर रहे हैं. भविष्य के लिए आपको शुभकामनाएं."

    यूसुफ़ पठान ने लिखा, "बेहतरीन क्रिकेट समझ, धैर्य और काबिलियत के लिए आप प्रेरणास्रोत रहे हैं. अनगिनत यादों और क्रिकेट में योगदान के लिए बहुत शुक्रिया."

    इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकन वॉन ने लिखा, "शुक्रिया अश्विन... भारत के लिए खेलते हुए देखना सुखद रहा."

    क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने लिखा, "इस खेल को खेलने वाले महान खिलाड़ियों में से एक. मैंने हमारे बीच हुए बातचीत का हमेशा लुत्फ उठाया."

    अश्विन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 106 टेस्ट मैच खेले हैं और 537 विकेट लिए हैं.

  15. नमस्कार!

    अभी तक बीबीसी संवाददाता अश्ननी पासवान आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब से मैं यानी बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह आप तकख़बरें पहुंचाउंगा.

    फ़िलहाल के लिए बीबीसी हिंदी के पेज पर मौजूद कुछ बड़ी ख़बरें, जिन्हें आपको पढ़ना चाहिए.

    यूक्रेन मॉस्को में घुसकर रूसी जनरल को मारने में कैसे सफल रहा. पूरी रिपोर्ट विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    बांग्लादेश में पीएम मोदी की विजय दिवस पर टिप्पणी को लेकर विवाद क्यों. यहां क्लिक करके पढ़िए.

    अमित शाह के भाषण में आंबेडकर पर जिस टिप्पणी के लिए हो रहा है विवाद. मामला जानने के लिए यहां क्लिक करें.

  16. आंबेडकर के मुद्दे पर पीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना, क्या कहा?

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, नरेंद्र मोदी ने आंबेडकर को लेकर कांग्रेस के ख़िलाफ़ कई बातें कही हैं.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधा है.

    गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए बयान के बाद कांग्रेस ने उनसे माफ़ी मांगने को कहा था.

    अमित शाह ने मंगलवार को संसद में डॉ बीआर आंबेडकर की विरासत पर भाषण दिया था.

    अमित शाह ने कहा था कि आजकल आंबेडकर का नाम लेना एक फ़ैशन बन गया है. उन्होंने कहा, "अब ये एक फ़ैशन हो गया है. आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता."

    कांग्रेस ने इस पर सख्त ऐतराज़ जताया था. इसके बाद नरेंद्र मोदी ने अब कांग्रेस पर हमला बोला है.

    मोदी ने एक्स पर लिखा कि कांग्रेस ने हमेशा आंबेडकर का अपमान किया है.

    उन्होंने लिखा, "डॉक्टर आंबेडकर का अपमान करने की कांग्रेस की लिस्ट काफी लंबी है. चुनावों में आंबेडकर को एक बार नहीं दो-दो बार हराया. पंडित नेहरू ने उनके ख़िलाफ़ अभियान चलाया और उनकी हार को प्रतिष्ठा का सवाल बना दिया था. उन्हें भारत रत्न नहीं दिया."

    पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने डॉक्टर आंबेडकर की तस्वीर को सेंट्रल हॉल में भी जगह नहीं दी. मोदी ने लिखा कि ये आंबेडकर को मिटाने की चाल है और एक वंश की पार्टी ने कोशिश की है.

    उन्होंने लिखा, "कांग्रेस जो चाहे कर ले, लेकिन वो इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि अनुसूचित जाति और जनजाति के ख़िलाफ़ सबसे बड़े हत्याकांड उनके शासनकाल में ही हुए."

    मोदी ने लिखा,"कई सालों तक वे सत्ता में रहे, लेकिन दलितों और आदिवासियों के लिए कुछ ख़ास नहीं किया."

    पीएम मोदी ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर की वजह से ही "जो हम हैं, वो हम हैं. हमारी सरकार ने पिछले एक दशक में उनके विज़न को पूरा करने के लिए अथक कार्य किए हैं. किसी को क्षेत्र को ले लीजिए- 25 करोड़ लोगों को ग़रीबी से बाहर निकाला है और दलितो-आदिवासियों को मजबूत करने की दिशा में काम किया."

    अमित शाह के पूरे भाषण के छोटे हिस्से को कांग्रेस ने शेयर कर विरोध जताया था.

  17. रूसी जनरल की हत्या के मामले में एक उज़्बेक नागरिक हिरासत में, एमी वॉकर, बीबीसी न्यूज़

    रूस के लेफ्टिनेंट जनरल आइगोर किरिलोव

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, रूस के लेफ्टिनेंट जनरल आइगोर किरिलोव की विस्फोट कर हत्या की गई थी

    रूस की सुरक्षा सेवा का कहना है कि उसने जनरल आइगोर किरिलोव की मौत के मामले में उज़्बेकिस्तान के एक नागरिक को हिरासत में लिया है.

    मंगलवार को मॉस्को में रूस के न्यूक्लियर डिफेंस फोर्स के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल किरिलोव की विस्फोट कर हत्या कर दी गई थी.

    विस्फोटक एक स्कूटर में छिपाकर रखा हुआ था. इस घटना में सैन्य अधिकारी के एक सहायक की भी मौत हो गई थी.

    यूक्रेन ने इस घटना की ज़िम्मेदारी ली थी और रूस ने इसे 'आतंकवादी कार्रवाई' बताया था.

    रूस की सरकारी मीडिया एजेंसी ने रूस की सुरक्षा सेवा के हवाले से कहा कि 29 साल के एक उज्बेक़ नागरिक को हिरासत में लिया गया है. इसे यूक्रेन के ख़ुफ़िया विभाग ने भर्ती किया था.

    यूक्रेन के सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि जनरल किरिलोव यूक्रेन के निशाने पर थे क्योंकि उन्होंने कई युद्ध अपराध किए थे.

    इस बीच, रूस की केंद्रीय सुरक्षा सेवा के जनसंपर्क केंद्र ने बुधवार को बताया था कि 29 साल के एक शख्स पर 'आतंकवादी हमला करने' का संदेह है.

    एक बयान में कहा गया था कि पूछताछ में उस युवक ने माना कि उसे 'यूक्रेन की स्पेशल सर्विसेज़ ने भर्ती किया था.'

  18. रविचंद्रन अश्विन के संन्यास पर भावुक हुए विराट कोहली, क्या कहा?

    विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन

    भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली ने बुधवार को रविचंद्रन अश्विन के संन्यास पर प्रतिक्रिया दी है.

    विराट कोहली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "मैं आपके ( रविचंद्रन अश्विन) साथ 14 सालों तक खेला और जब आपने मुझे बताया कि संन्यास ले रहे हैं तो मैं थोड़ा भावुक हो गया."

    उन्होंने कहा, "आपके साथ में खेलने की सारी यादें सामने आ गई. मैंने आपके साथ सफर के हर पल का आनंद लिया है."

    कोहली ने रविचंद्रन अश्विन को धन्यवाद देते हुए कहा, "आपको हमेशा भारतीय क्रिकेट के एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा."

    38 साल के अश्विन ने अपने करियर में 106 मैच खेले और 537 विकेट हासिल किए.

    विराट कोहली

    इमेज स्रोत, @imVkohli

    इमेज कैप्शन, विराट कोहली का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट
    रविचंद्रन अश्विन

    इमेज स्रोत, Getty Images

  19. अश्विन के संन्यास पर गौतम गंभीर बोले- जब आने वाली पीढ़ियां कहेंगी...

    गौतम गंभीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, गौतम गंभीर ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन की कमी महसूस होगी (फाइल फोटो)

    भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर ने रविचंद्रन अश्विन के संन्यास पर प्रतिक्रिया दी है.

    ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट मुक़ाबले के ड्रॉ पर छूटने के बाद अश्विन ने संन्यास की घोषणा की है.

    गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, "एक युवा गेंदबाज़ को आधुनिक क्रिकेट का लीजेंड बनते हुए देखना हमारा सौभाग्य रहा है. मैं जानता हूँ कि आने वाली गेंदबाज़ों की पीढ़ियां ये कहेंगी कि मैं अश्विन की वजह से गेंदबाज़ बना. तुम्हारी कमी महसूस होगी भाई!"

    38 साल के अश्विन ने अपने करियर में 106 मैच खेले और 537 विकेट हासिल किए. उन्होंने 8 बार मैच में 10 विकेट हासिल किए.

    बल्ले से भी अश्विन का प्रदर्शन अच्छा रहा. उन्होंने छह शतक बनाए और 14 हाफ सेंचुरियां भी लगाईं.

  20. रविचंद्रन अश्विन रिटायरमेंट की घोषणा के दौरान हुए भावुक, इन खिलाड़ियों का किया शुक्रिया

    रविचंद्रन अश्विन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रविचंद्रन अश्विन

    भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

    ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट मुक़ाबला ड्रॉ रहने के बाद अश्विन ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के साथ यह उनका आख़िरी दिन था.

    मैच के बाद अश्विन कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और अपने रिटायरमेंट की घोषणा की.

    अश्विन ने कहा, "ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय क्रिकेट के रूप में मेरा आखिरी दिन है. मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से सभी तरह के फॉर्मेट से संन्यास ले रहा हूँ. मैं मानता हूँ कि अभी मुझमें बतौर क्रिकेट कुछ बचा हुआ है, लेकिन अब मैं इसका प्रदर्शन शायद क्लब स्तर के क्रिकेट में करूंगा."

    अश्विन ने कहा, "मैंने अपने करियर के दौरान खेल का खूब लुत्फ उठाया. कई शानदार यादें जुड़ी हुई हैं. रोहित शर्मा और कई साथियों के साथ बिताए लम्हें याद हैं, ड्रेसिंग रूम में उनके साथ जुड़ी यादें भी हैं, जो अब टीम में नहीं हैं."

    "मैं बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करना चाहूँगा. इसके अलावा कई नाम हैं. इनमें सबसे अहम हैं, रोहित, विराट कोहली, अजिंक्य, पुजारा.. जिन्होंने मेरी गेंदों पर कई अच्छे कैच लिए. मेरे लिए ये एक बहुत भावुक लम्हा है. माफ़ कीजिएगा.. इस मौके पर मैं आपका कोई सवाल नहीं ले पाऊँगा. आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया."

    38 साल के अश्विन ने अपने करियर में 106 मैच खेले और 537 विकेट हासिल किए. उन्होंने 8 बार मैच में 10 विकेट हासिल किए.

    बल्ले से भी अश्विन का प्रदर्शन अच्छा रहा. उन्होंने छह शतक बनाए और 14 हाफ सेंचुरियां भी लगाईं.