दिल्ली में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, किसे क्या मिला?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, रेखा गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मंत्रालयों के बंटवारे के बारे में जानकारी दी है
दिल्ली में नई सरकार का गठन होने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंत्रालयों के बंटवारे की जानकारी दी.
सीएम ने बताया, "मैं सामान्य प्रशासन, सेवा, वित्त, राजस्व, महिला और बाल विकास, भूमि और भवन, सूचना और जनसंपर्क, सतर्कता, योजना, प्रशासनिक सुधार और अन्य विभाग संभालूंगी जो किसी अन्य मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं."
किन मंत्रियों को क्या मिला
प्रवेश वर्मा - पीडब्ल्यूडी, विधायी मामले, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण, जल और गुरुद्वारा चुनाव.
आशीष सूद- घर, बिजली, शहरी विकास, शिक्षा
मनजिंदर सिरसा- उद्योग, वन एवं पर्यावरण, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग
रविंदर इंद्राज- सामाजिक कल्याण, एससी और एसटी कल्याण
कपिल मिश्रा- कानून और न्याय, श्रम, पर्यटन
पंकज सिंह- स्वास्थ्य, परिवहन, आईटी
सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा की पहली बैठक में सीएजी की रिपोर्ट पेश करने की घोषणा की है.
साथ ही दिल्ली कैबिनेट ने अपनी पहली बैठक में आयुष्मान भारत योजना को अमल में लाने की मंजूरी भी दे दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़, चैंपियंस ट्रॉफ़ी: भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया, गिल ने जड़ा शतक
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, शुभमन गिल ने शानदार शतक बनाकर भारत को जीत दिलाई
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने जीत के साथ आगाज किया है. 229 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 45.3 ओवर्स में चार विकेट गंवाकर हासिल किया.
दुबई में खेले गए इस मुक़ाबले में भारत के लिए जीत के हीरो शुभमन गिल और मोहम्मद शमी रहे. गिल ने 125 गेंद 100 रन बनाए. उनकी पारी में 9 चौके और दो छक्के शामिल रहे.
वहीं इससे पहले शमी ने पांच विकेट हासिल करते हुए बांग्लादेश की पारी को 228 रन पर ही रोकने में अहम भूमिका निभाई.
228 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. रोहित शर्मा हालांकि 36 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हो गए.
भारत ने 30.1 ओवर में 144 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे. लेकिन केएल राहुल ने 41 रन की नाबाद पारी खेलकर गिल के साथ टीम को जीत तक पहुंचा दिया.
इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बांग्लादेश ने 35 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे.लेकिन तौहीद और जेकर के बीच छठे विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी हुई. जेकर ने 68 रन बनाए और तौहीद 100 रन की पारी खेली.
हालांकि बांग्लादेश की पूरी टीम 49.4 ओवर में 228 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. शमी ने 5 विकेट लिए, जबकि हर्षित को तीन और अक्षर को दो विकेट हासिल हुए.
अज़रबैजान सरकार ने बाकू में बीबीसी न्यूज़ अज़रबैजानी को निलंबित करने का आदेश दिया
इमेज कैप्शन, बीबीसी न्यूज़ अज़रबैजानी के साप्ताहिक दर्शक औसतन दस लाख हैं
अज़रबैजानी सरकार ने राजधानी बाकू में बीबीसी न्यूज़ के अज़रबैजानी ऑपरेशन को निलंबित करने का आदेश दिया है.
बीबीसी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि उसने विदेश मंत्रालय से मौखिक निर्देश मिलने के बाद देश में अपना कार्यालय बंद करने का "अनिच्छुक निर्णय" लिया है.
बीबीसी ने आगे कहा कि उसे प्रेस की स्वतंत्रता के ख़िलाफ़ इस कदम पर गहरा खेद है.
अज़रबैजान की सरकारी मीडिया ने बताया कि सरकार देश में बीबीसी के कर्मचारियों की संख्या को घटाकर एक करना चाहती थी.
बीबीसी न्यूज़ अज़रबैजानी हर हफ़्ते औसतन दस लाख लोगों तक पहुंचता है और इसके दर्शकों की संख्या बढ़ रही है.
निलंबित करने के आदेश को लेकर बीबीसी को अज़रबैजानी सरकार से लिखित में कुछ भी नहीं मिला है.
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन के बाद 70 से ज़्यादा गिरफ़्तार, लूटे गए हथियार जमा करने का अल्टीमेटम, दिलीप कुमार शर्मा, गुवाहाटी से बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, Manipur Police
इमेज कैप्शन, मणिपुर के राज्यपाल ने सभी समुदायों के लोगों से हथियार जमा करने के लिए सात दिन का समय दिया है
मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने सभी समुदायों के लोगों को लूटे गए और अवैध रूप से रखे गए हथियार और गोला-बारूद अगले सात दिनों के भीतर जमा कराने को कहा है.
राज्यपाल ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर हथियार वापस करने वाले किसी भी व्यक्ति के ख़िलाफ़ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी. लेकिन सात दिन की समय सीमा समाप्त होने के बाद लूटे गए या अवैध हथियार रखने पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी.
बीते 9 फरवरी को मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह के इस्तीफ़ा देने के बाद विधानसभा को निलंबित कर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था.
मणिपुर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया,"राष्ट्रपति शासन के बाद सेना और केंद्रीय बलों के साथ मिलकर पुलिस ने 60 से ज़्यादा चरमपंथियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि करीब 10 लोगों को गैर-कानूनी हथियारों के साथ पकड़ा है. हथियार बरामद करने के लिए इलाके में सख्त अभियान चलाया जा रहा है."
राज्यपाल भल्ला ने अपने बयान में कहा, "मणिपुर के घाटी और पहाड़ी दोनों इलाकों के लोगों को पिछले 20 महीनों से शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को प्रभावित करने वाली दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के कारण भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है."
"सामान्य स्थिति बहाल करने के व्यापक हित में सभी समुदायों को दुश्मनी को समाप्त करने और समाज में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे आना चाहिए."
बयान में आगे कहा गया, “इस संबंध में मैं सभी समुदायों के लोगों, खास तौर पर घाटी और पहाड़ियों के युवाओं से ईमानदारी से अनुरोध करता हूं कि वे स्वेच्छा से आगे आएं और लूटे गए और अवैध रूप से रखे गए हथियारों और गोला-बारूद को आज से अगले सात दिनों के भीतर निकटतम पुलिस स्टेशन/चौकी/सुरक्षाबलों के शिविर में जमा कराएं.”
राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद उन संगठनों के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है, जो 3 मई 2023 से शुरू हुई जातीय हिंसा के बाद हथियार लेकर घूम रहे थे.
पुलिस उन तमाम उग्र संगठनों के सदस्यों के ख़िलाफ़ अब मामला दर्ज कर रही है. मणिपुर में जातीय हिंसा के दौरान पुलिस शस्त्रागार से करीब 6 हजार हथियार लूट लिए गए थे.
हालांकि पुलिस का दावा है कि अलग-अलग कार्रवाई में 3 हजार से ज्यादा हथियार अब तक बरामद किए जा चुके है.
यमुना की सफ़ाई को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने क्या बताया?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता
गुरुवार को रेखा गुप्ता ने दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, इसके बाद वह शाम को वासुदेव घाट पर यमुना आरती में शामिल हुईं.
दिल्ली की मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा, "आज मां यमुना की आरती करते हुए हमने फिर से उस संकल्प को दोहराया, जो हमारी प्राथमिकता रहेगी."
उन्होंने कहा, "मां यमुना को फिर से उनके पुराने स्वरूप में लेकर आना और साफ़ करना हमारी प्राथमिकता रहेगी."
सीएम ने कहा, "यमुना की सफाई के लिए जो साधन लगाने होंगे उस पर पूरे प्लान के साथ काम किया जाएगा."
दिल्ली विधानसभा चुनाव में यमुना नदी की सफ़ाई को लेकर लगातार भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है.
ब्रिटेन में रूस के राजदूत बोले- यूक्रेन में नए सिरे से चुनाव कराने की ज़रूरत
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, ब्रिटेन में रूस के राजदूत आंद्रेई केलिन
ब्रिटेन में रूस के राजदूत आंद्रेई केलिन ने कहा है कि यूक्रेन में नए सिरे से चुनाव कराने की ज़रूरत है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की का नेता के रूप समय खत्म हो गया है.
बीबीसी के न्यूज नाइट प्रोग्राम में आंद्रेई केलिन ने ज़ेलेंस्की के उन आरोपों का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि सऊदी अरब में अमेरिका के साथ हुई वार्ता के दौरान रूस ने झूठ बोला है.
यूक्रेन में जारी जंग खत्म करने को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ के बीच सऊदी अरब में शांति वार्ता हुई थी.
इस वार्ता पर वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा था कि उन्हें इसमें आमंत्रित नहीं किया गया.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की को बिना चुनाव वाला तानाशाह करार दिया है.
दरअसल, ज़ेलेंस्की का राष्ट्रपति के तौर पर कार्यकाल मई 2024 में खत्म होना था, लेकिन यूक्रेन में फरवरी 2022 में रूस के हमले के बाद से वहां मार्शल लॉ लगा हुआ है और इस कारण यहां चुनाव नहीं हो सके हैं.
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मुक़ाबले के दौरान मोहम्मद शमी ने बनाया नया रिकॉर्ड
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाज़ी में एक नया रिकॉर्ड बनाया है
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
वह सबसे तेज़ 200 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय और दुनिया के तीसरे सबसे तेज़ खिलाड़ी बन गए है.
शमी ने दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के भारत के शुरुआती मैच में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ यह उपलब्धि हासिल की है.
मोहम्मद शमी ने 104 वनडे मैचों में 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
दुनिया में सबसे तेज़ 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क के नाम है, जिन्होंने 102 मैचों में ये रिकॉर्ड हासिल किया था.
वहीं दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के सक़लैन मुश्ताक़ का नाम है, जिन्होंने 104 मैचों में ये मुकाम हासिल किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़, चैंपियंस ट्रॉफी: तौहीद के शतक की बदौलत बांग्लादेश ने बनाए 228 रन, शमी ने लिए पांच विकेट
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, मोहम्मद शमी ने इस मैच में 5 विकेट लिए हैं
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 229 रन की चुनौती रखी है.
बांग्लादेश की टीम 49.4 ओवर में 228 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. बांग्लादेश के लिए तौहीद ने 100 रन की पारी खेली. वहीं भारत के लिए शमी ने पांच विकेट हासिल किए.
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था. पहले ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने सौम्य सरकार को पवेलियन वापस भेज दिया.
सौम्य सरकार खाता भी नहीं खोल पाए. बांग्लादेश को संभलने का मौका मिलता, इससे पहले हर्षित राणा ने अपने पहले और पारी के दूसरे ओवर में कप्तान शान्तो को पवेलियन वापस भेज दिया. शान्तो भी खाता नहीं खोल पाए.
शमी ने पारी के सातवें ओवर में मिराज का विकेट हासिल किया. 6.2 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 26 रन था.
9वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने बदलाव करते हुए अक्षर पटेल को गेंदबाजी के लिए बुलाया. अक्षर ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर तांजिद हसन का विकेट हासिल किया. तांजिद ने 25 गेंद पर 25 रन की पारी खेली.
अक्षर ने अगली गेंद पर कमाल दिखाते हुए रहीम को खाता खोले बगैर ही पवेलियन वापस भेज दिया. अक्षर के पास हैट्रिक लेने का मौका भी था, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा स्लिप में जेकर अली का कैच पकड़ने से चूक गए.
तौहीद और जेकर की पार्टनरशिप
इमेज स्रोत, Getty Images
बांग्लादेश ने 10 ओवर में 39 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद तौहीद ने जेकर अली के साथ मिलकर मोर्चा संभाला.
जेकर ने 87 गेंद पर तीन चौकों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं तौहीद ने 85 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.
अर्धशतक के बाद तौहीद ने तेजी से रन बनाना शुरू किया. 40 ओवर तक बांग्लादेश ने पांच विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए.
42वें ओवर की चौथी गेंद पर शमी ने तौहीद और जेकर की छठे विकेट के लिए हुई 154 रन की पार्टनरशिप को ब्रेक किया.
जेकर 114 गेंद में 68 रन बनाकर आउट हुए. तौहीद हालांकि एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने 114 गेंद में शतक पूरा किया. तौहीद की पारी में 6 चौके और दो छक्के शामिल रहे. तौहीद 118 गेंद में 100 रन बनाकर आउट हुए.
शमी ने 10 ओवर में 53 रन खर्च कर पांच विकेट लिए. वहीं हर्षित ने तीन और अक्षर ने दो विकेट लिए.
अमेरिका से निर्वासित भारतीयों का तीसरा जत्था अभी कहां है?
इमेज स्रोत, US Govt/Representative
इमेज कैप्शन, अमेरिका में बिना दस्तावेज़ों के रह रहे भारतीयों के दो जत्थों को भारत भेजा जा चुका है. (पुरानी तस्वीर)
पनामा ने भारत को बताया है कि अमेरिका से निर्वासित भारतीयों का एक समूह उनके देश में पहुँचा है.
पनामा में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी, लेकिन पनामा पहुंचने वाले भारतीयों की संख्या के बारे में नहीं बताया गया है.
बयान में कहा गया, “पनामा के अधिकारियों ने हमें बताया है कि कुछ भारतीय अमेरिका से पनामा पहुंचे हैं. वे सुरक्षित हैं और एक होटल में ठहरे हैं, जहां सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं.”
बयान में आगे कहा गया, “दूतावास की टीम ने उनसे मिलने की अनुमति ले ली है. हम उनकी देखभाल के लिए स्थानीय सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.”
मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद बोलीं रेखा गुप्ता: एक-एक वादे को पूरा करेंगे
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, रेखा गुप्ता ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय में सीएम पद का कार्यभार संभाल लिया है.
कार्यभार संभालने के बाद रेखा गुप्ता ने कहा है कि वह सभी वादों को पूरा करेंगी और दिल्ली में बिना एक दिन भी बर्बाद किए लगातार काम करेंगी.
उन्होंने बताया कि हम शाम 5 बजे आरती के लिए यमुना घाट जाएंगे और शाम 7 बजे कैबिनेट की बैठक होगी.
उन्होंने कहा, "शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद आज हमने मुख्यमंत्री कार्यालय में आकर कार्यभार ले लिया है."
रेखा गुप्ता ने कहा, "जो लक्ष्य विकसित दिल्ली का है, उसे पूरा करने के लिए लगातार काम किया जाएगा."
दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की जनता से कई ऐसे वादे किए हैं. इस पर रेखा गुप्ता ने कहा, "हमने दिल्ली से जो भी वादे किए हैं, उस एक-एक वादे को पूरा करेंगे."
रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण के बाद विजय सिन्हा ने दिल्ली की जीत को बिहार से कैसे जोड़ा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, बिहार के उप-मुख्यमंत्री विजय सिन्हा
दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में इस साल होने वाले चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी है.
बिहार के उप-मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने मीडिया से कहा है कि दिल्ली हमने जीत लिया है और अब बिहार जीतने के बारी है.
उन्होंने कहा, "मोदी जी की राजनीति पर लोगों को विश्वास है और धोखाधड़ी की राजनीति का अंत हुआ है. ये जो लोग चेहरा बदल कर आते थे सभी बाहर हो गए."
रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाने पर उन्होंने कहा, "ये महिला को अस्थायी मुख्यमंत्री बनाते थे और आज स्थायी मुख्यमंत्री बनाकर महिला सशक्तिकरण का उदाहरण दिया गया है."
उन्होंने आगे कहा, "दिल्ली जीत हमारी है और अब बिहार की बारी है. बिहार के लोगों को भी मोदी जी की गारंटी पर भरोसा है."
ब्रेकिंग न्यूज़, भारत के साथ मैच से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, ये क्रिकेटर टूर्नामेंट से बाहर
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ फ़ख़र ज़मन
रविवार, 23 फ़रवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 का पांचवां मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले पाकिस्तान टीम को एक बड़ा झटका लगा है.
पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज़ फ़ख़र ज़माँ चोट के कारण इस पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
इवेंट टेक्निकल कमेटी ने पाकिस्तान टीम में फ़ख़र ज़माँ के रिप्लेसमेंट के रूप में इमाम-उल-हक़ को मंज़ूरी दे दी है.
कराची में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पाकिस्तान के मैच के शुरुआती ओवर में फील्डिंग करते समय फ़ख़र को चोट लग गई थी.
साल 2017 में जब पाकिस्तान ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफ़ी का खिताब जीता था, तब ज़माँ ने पाकिस्तानी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था.
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद रेखा गुप्ता ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, रेखा गुप्ता ने दिल्ली के रामलीला मैदान में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली
गुरुवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में बीजेपी की विधायक रेखा गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
शपथ लेने के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करके दिल्ली को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने की बात कही है.
उन्होंने पास्ट में लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में 'विकसित दिल्ली' के संकल्प के साथ आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. यह सिर्फ़ एक ज़िम्मेदारी नहीं, बल्कि दिल्लीवासियों की आकांक्षाओं को साकार करने का अवसर है."
उन्होंने लिखा, "माननीय प्रधानमंत्री जी के 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के मंत्र को अपनाते हुए, हम दिल्ली को आधुनिक बुनियादी ढांचे, उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं, उत्कृष्ट शिक्षा और रोजगार के नए अवसरों के माध्यम से सशक्त बनाएंगे."
सीएम रेखा गुप्ता ने आगे लिखा कि आप सभी का आशीर्वाद और सहयोग ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है. हम सभी मिलकर एक आत्मनिर्भर, विकसित और समृद्ध दिल्ली बनाएंगे.
हमास ने इसराइल को चार बंधकों के शव सौंपे, जानिए हमास ने क्या कहा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, इसराइल और हमास के बीच अब तक 24 बंधकों और एक हज़ार से ज़्यादा कै़दियों की अदला-बदली की जा चुकी है.
इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा है कि ग़ज़ा में चार बंधकों के शव इसराइली सेना को सौंप दिए गए है.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा है कि इसराइल रक्षा बल (आईडीएफ) अब उन्हें औपचारिक पहचान के लिए जाफ़ा स्थित अबू कबीर फोरेंसिक इंस्टिट्यूट ले जाएगा.
इस बयान में कहा गया है कि मृतक बंधकों के परिवारों को तब सूचित किया जाएगा जब परीक्षण के बाद उनकी मौत की पुष्टि हो जाएगी.
इससे पहले हमास ने एक बयान जारी किया था, जिसमें उसने अपना दावा दोहराया कि जिन चार बंधकों के शव आज लौटाए जा रहे हैं वे इसराइली हमलों में मारे गए थे.
पिछले महीने युद्ध विराम शुरू होने के बाद यह पहली बार है कि हमास ने मृतक बंधकों को वापस लौटाया है.
हमास छह जिंदा इसराइली बंधकों को शनिवार को रिहा करेगा
ब्रेकिंग न्यूज़, चैंपियंस ट्रॉफ़ी: भारत के ख़िलाफ़ बांग्लादेश ने टॉस जीतकर लिया ये फ़ैसला
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है
गुरुवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 का दूसरा मुक़ाबला भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फ़ैसला किया है.
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
ब्रेकिंग न्यूज़, रेखा गुप्ता ने ली दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ, जानिए कौन-कौन बने मंत्री
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, रेखा गुप्ता
बीजेपी की विधायक रेखा गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. उनके शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के अन्य नेता भी मौजूद रहे.
रेखा गुप्ता को दिल्ली के रामलीला मैदान में हुए शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
एलजी ने रेखा गुप्ता के अलावा प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविन्द्र इन्द्राज सिंह, आशीष सूद, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह को मंत्री पद की शपथ दिलाई.
प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित को विधानसभा चुनाव में हराया था.
कपिल मिश्रा इससे पहले आम आदमी पार्टी में भी रह चुके हैं और वो अरविंद केजरीवाल की सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की थी.
ट्रंप ने जो बाइडन का नाम लिए बगैर भारत में चुनावों को लेकर ये कहा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दी जाने वाले आर्थिक मदद रोकने के फ़ैसले पर फिर से प्रतिक्रिया दी है.
ट्रंप ने कहा, "भारत में 21 मिलियन डॉलर वोटर टर्नआउट के लिए देना. भारत में 21 मिलियन डॉलर (2.1 करोड़ डॉलर) खर्च करने की क्या ज़रूरत है."
उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन का नाम लिए बिना कहा, "मुझे लगता है कि वो किसी और को निर्वाचित कराने की कोशिश कर रहे थे. हमें भारत सरकार को बताना होगा."
पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए की जीत हुई थी.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले भी कहा, "हम भारत को 21 मिलियन डॉलर क्यों दे रहे हैं. उनके पास बहुत पैसा है. भारत दुनिया में सबसे ज़्यादा टैक्स लगाने वाले देशों में से एक है. हम मुश्किल से वहां पहुंच सकते हैं क्योंकि उनके टैरिफ़ बहुत ऊंचे हैं."
ट्रंप ने कहा कि वो भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत सम्मान करते हैं और वो दो दिन पहले ही यहां से गए हैं, लेकिन वोटर टर्नआउट के लिए 21 मिलियन डॉलर क्यों देना?
हाल ही में अमेरिका के नए सरकारी विभाग और अरबपति एलन मस्क के नेतृत्व वाले डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफ़िशिएंसी यानी डीओजीई ने विभिन्न देशों को दी जाने वाले अमेरिकी मदद रोकने की घोषणा की थी.
इस घोषणा में भारत में मतदान को बढ़ावा देने के लिए दिए जाने वाली फ़ंडिंग भी शामिल थी.
रामलीला मैदान में रेखा गुप्ता दिल्ली के सीएम पद की लेंगी शपथ, तस्वीरों में देखिए कैसा है माहौल
दिल्ली की शालीमार बाग सीट से बीजेपी की विधायक रेखा गुप्ता कुछ घंटों बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी.
ये शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में हो रहा है.
रामलीला मैदान में बीजेपी के कार्यकर्ता, रेखा गुप्ता के समर्थक और अन्य लोग पहुँचे हैं.