भारत और चीन के बीच एलएसी पर हुए समझौते के लिए विदेश मंत्री ने सेना को दिया श्रेय

शनिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गश्त को लेकर चीन के साथ हुए सफल समझौते का श्रेय सेना को दिया है.

सारांश

लाइव कवरेज

अभिषेक पोद्दार और सौरभ यादव

  1. नमस्कार!

    अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. मुझे यानी बीबीसी संवाददाता सौरभ यादव को दीजिए इजाज़त.

    कल कुछ नई और महत्वपूर्ण ख़बरों के साथ फिर आपसे जुड़ेंगे. लेकिन जाने से पहले आप आज की महत्वपूर्ण ख़बरें नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    बारह साल बाद भारत को टेस्ट सिरीज़ में न्यूज़ीलैंड की कमज़ोर मानी जाने वाली टीम से हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ घरेलू ज़मीन पर टीम इंडिया का जीत का रथ रुक गया है. इससे पहले भारतीय टीम 12 साल और 18 सिरीज़ में लगातार जीत का परचम लहरा रही थी. पूरी ख़बर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    कनाडा का आरोप है कि खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है, जबकि भारत इससे इनकार करता रहा. कनाडा के पुलिस प्रमुख का दावा है कि उनके पास निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने के ठोस सबूत, इस लिंक पर क्लिक कर जानिए इस मामले पर अब तक किसने क्या कहा है.

    मिस्र के अपने आख़िरी दौरे के दो साल बाद सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान एक बार फिर मिस्र की यात्रा पर हैं. सऊदी अरब पुरानी तल्ख़ियां भुलाकर मिस्र में निवेश क्यों कर रहा है? इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

    मौसम बदलने के साथ ही उत्तर भारत में वायु प्रदूषण का असर बढ़ने लगा है. दिल्ली का प्रदूषण किसकी नाकामी, केंद्र और राज्य सरकारों पर क्यों उठ रहे हैं सवाल. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  2. भारत और चीन के बीच एलएसी पर हुए समझौते के लिए विदेश मंत्री ने सेना को दिया श्रेय

    भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर

    इमेज स्रोत, SERGEI GAPON/AFP via Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर

    शनिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गश्त को लेकर चीन के साथ हुए सफल समझौते का श्रेय सेना को दिया है.

    विदेश मंत्री जयशंकर ने पुणे में एक कार्यक्रम में कहा, “रिश्तों को सामान्य होने में थोड़ा समय लगेगा, स्वाभाविक रूप से विश्वास हासिल करने में और साथ में काम करने की इच्छाशक्ति में समय लगेगा.”

    उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ब्रिक्स के दौरान हुई बैठक में यह तय किया गया था कि दोनों देशों के विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मुलाकात करेंगे और यह देखेंगे कि इस मामले में आगे कैसे बढ़ा जाए.

    विदेश मंत्री ने कहा, “अगर हम आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं तो इसका पहला कारण है अपनी बात पर बने रहने की हमारी दृढ़ कोशिशें. एलएसी पर बेहद मुश्किल हालात में सेना देश की रक्षा के लिए मौजूद रही है. सेना ने अपनी भूमिका निभाई और कूटनीति ने अपनी भूमिका निभाई.

  3. इसराइली हमले में मारे गए ईरानी सेना के दो अधिकारियों की हुई पहचान, दो अन्य सैनिकों की भी मौत

    ईरानी सेना के मेजर हमजेह जहांदीदेह

    इमेज स्रोत, Hamshahri Newspaper

    इमेज कैप्शन, ईरानी सेना के मेजर हमज़ेह जहांदीदेह

    ईरान की सेना की ओर से जारी किए बयान के मुताबिक़ इसराइल के हवाई हमलों में ईरानी सेना के दो अधिकारी समेत चार सैनिकों की मौत हुई है.

    सेना ने अब मारे गए दोनों अधिकारियों की पहचान कर ली है. मारे गए अधिकारियों की पहचान मेजर हमज़ेह जहांदीदेह और चीफ़ वारंट ऑफिसर मोहम्मद मेहदी शाहरुख़िफर के रूप में हुई है.

    ईरान की सेना की तरफ से जारी किए गए बयान में अधिकारियों की मौत किस जगह पर हुई है इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

    चीफ़ वारंट ऑफिसर मोहम्मद मेहदी शाहरुख़िफर

    इमेज स्रोत, Hamshahri Newspaper

    इमेज कैप्शन, चीफ़ वारंट ऑफिसर मोहम्मद मेहदी शाहरुख़िफर

    मारे गए दोनों अधिकारी ईरानी सेना का हिस्सा थे. वो इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स का हिस्सा नहीं थे. ईरानी सेना को अर्तेश के नाम से जाना जाता है जिसका काम सीमा की रक्षा करना होता है.

    इस बीच ईरान की सेना ने शनिवार सुबह इसराइल की ओर से किए गए हवाई हमलों में दो और सैनिकों की मारे जाने की बात कही है. अब मरने वाले ईरानी सैनिकों की संख्या 4 हो गई है.

    टेलीग्राम पर डाले गए एक पोस्ट में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने कहा है, "सज्जाद मंसूरी और मेहदी नग़वी दोनों ईरानी सेना का हिस्सा थे."

  4. जर्मनी, रूस और अफ़ग़ानिस्तान ने ईरान पर हुए इसराइली हमले पर दी ये प्रतिक्रिया

    ईरान पर हुए हमले पर रूस, अफ़ग़ानिस्तान और जर्मनी दी प्रतिक्रिया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ईरान पर हुए हमले पर रूस, अफ़ग़ानिस्तान और जर्मनी दी प्रतिक्रिया

    शनिवार सुबह ईरान पर किए गए इसराइल के हवाई हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा की जा रही है.

    ईरान पर किए गए इसराइल के हवाई हमलों पर रूस, जर्मनी और अफ़ग़ानिस्तान ने प्रतिक्रिया दी है.

    जर्मनी ने चांसलर ओलाफ़ शूल्त्ज़ ने कहा है, "चूंकि इसराइल ने ईरान के ख़िलाफ़ अपने ताज़ा हमलों में “आम नागरिकों को निशाना न बनाकर उन्हें बचाने की कोशिश” की है और उस पर पहले हुए हमले का जवाब दिया है इसलिए ये तनाव को आगे न बढ़ाने का मौक़ा है."

    ओलाफ़ शूल्त्ज़ ने ईरान को तनाव बढ़ाने के खिलाफ़ चेतावनी दी है.

    रूस ने कहा है, “हम मध्य पूर्व में बढ़ती शत्रुता को लेकर चिंतित हैं और इसमें शामिल सभी पक्षों से संयम से काम लेने का आग्रह करते हैं.”

    अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. तालिबान ने कहा है, “हम इसराइली हमलों की निंदा करते हैं.”

    तालिबान ने इसराइल के इस कदम को क्षेत्र में पहले से चल रही हिंसा को "और बढ़ाने वाला" कदम बताया है.

  5. पश्चिमी एशिया में बढ़े हुए तनाव पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

    एस जयशंकर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो)

    शनिवार सुबह ईरान पर किए गए इसराइल के हवाई हमलों के बाद पश्चिमी एशिया में तनाव बढ़ गया है. इसे लेकर कई देश प्रतिक्रिया दे रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील कर रहा है.

    पश्चिमी एशिया के ताज़ा हालात पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए प्रतिक्रिया दी है.

    विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में किसी एक देश का नाम लिए बग़ैर कहा है, "हम पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव और उससे परे क्षेत्र की शांति और स्थिरता पर इसके प्रभाव को लेकर बेहद चिंतित हैं."

    विदेश मंत्रालय का बयान

    इमेज स्रोत, MEA/X

    इमेज कैप्शन, विदेश मंत्रालय का बयान

    विदेश मंत्रालय ने कहा है, "हम सभी संबंधित पक्षों से संयम बरतने और बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर लौटने की अपनी बात को दोहराते हैं."

    बयान में कहा गया है, "चल रही शत्रुता से किसी को लाभ नहीं होने वाला है. बेगुनाह बंधकों और आम नागरिकों के लिए ही मुश्किलें बढ़ेंगी. इस इलाक़े में मौजूद हमारे मिशन भारतीय समुदाय के साथ संपर्क में हैं."

  6. ईरान पर हुए इसराइल के हमलें पर अरब देशों ने क्या कहा?

    इसराइल ने ईरान पर किया हवाई हमला

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इसराइल ने ईरान पर किया हवाई हमला

    शनिवार सुबह ईरान पर किए गए इसराइल के हवाई हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय की तरफ से हमले की निंदा की जा रही है और सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की जा रही है.

    इसराइल के ईरान पर किए गए हमले को लेकर संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, कतर और मिस्र ने प्रतिक्रिया दी है.

    संयुक्त अरब अमीरात ने ईरान पर किए गए इसराइली हमले की निंदा की है और इस बात पर ज़ोर दिया है कि ख़तरे को कम करने और तनाव को अधिक बढ़ने से रोकने के लिए अत्यधिक संयम बरतने और सही निर्णय लेना ज़रूरी है.

    सऊदी अरब ने भी ईरान पर इसराइल के हमलों की निंदा की है और इसे ‘अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों और मानदंडों’ का उल्लंघन बताया है. सऊदी अरब ने सभी पक्षों से संयम बरतने और तनाव को कम करने का आग्रह किया है.

    क़तर ने इसराइल के हमले की ‘कड़ी निंदा’ की है और इसे अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का ‘स्पष्ट उल्लंघन’ बताया है. क़तर ने भी सभी संबंधित पक्षों से संयम बरतने का आग्रह किया है.

    मिस्र ने कहा है, “हम मध्य पूर्व में बढ़ रहे तनाव से चिंतित है जिसमें ईरान पर इसराइल के हमले भी शामिल हैं. हम क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता को ख़तरे में डालने वाले सभी कदमों की निंदा करते हैं."

  7. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 22 उम्मीदवारों को टिकट

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है.

    भाजपा ने अपनी दूसरी सूची में 22 उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

    भाजपा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा है, “भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी दूसरी सूची में निम्नलिखित नामों पर स्वीकृति प्रदान की है."

    बीजेपी की दूसरी सूची

    इमेज स्रोत, BJP4India/X

    इमेज कैप्शन, बीजेपी की दूसरी सूची

    बीजेपी ने अपनी पहली सूची में 99 उम्मीदवारों को टिकट दिया था. इस प्रकार अब बीजेपी के 121 उम्मीदवारों के नाम का एलान हो चुका है.

    इससे पहले शनिवार को कांग्रेस ने भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी. कांग्रेस ने दूसरी सूची में 23 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. दूसरी लिस्ट के साथ कांग्रेस के उम्मीदवारों की संख्या 71 पर पहुंच गई है.

    महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान हो गया है. राज्य में विधानसभा के चुनाव एक ही चरण में 20 नवंबर को होंगे. वहीं नतीजे 23 नवंबर को जारी होंगे.

  8. दिलजीत दोसांझ और कोल्डप्ले के टिकटों की अवैध बिक्री मामले में ईडी का तलाशी अभियान

    कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री पर ईडी ने चलाया तलाशी अभियान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री पर ईडी ने चलाया तलाशी अभियान

    रॉकबैंड कोल्डप्ले और भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया है.

    प्रवर्तन निदेशालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इसके बारे में जानकारी दी है.

    प्रवर्तन निदेशालय ने बताया है कि ईडी ने 25 अक्टूबर को दिल्ली, मुंबई, जयपुर, चंडीगढ़ और बेंगलुरु में कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री को लेकर तलाशी अभियान चलाया है.

    ईडी ने बताया है कि इस सर्च ऑपरेशन के दौरान इसमें प्रयोग किए जा रहे कई मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप, सिम कार्ड जैसी चीज़ें बरामद की गई हैं.

  9. इसराइली हमलों में ईरान के दो सैनिकों की मौत, ईरान ने क्या कहा?

    इसराइल के हमले में ईरान के दो सैनिकों की हुई मौत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इसराइल के हमले में ईरान के दो सैनिकों की हुई मौत

    ईरान पर शनिवार सुबह इसराइल की तरफ से किए गए हवाई हमलों में ईरान के दो सैनिकों की मौत हो गई है.

    ईरान की सरकारी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईरानी सेना ने कहा है कि इसराइल के हवाई हमलों में उसके दो सैनिकों की मौत हो गई है.

    सेना के हवाले से ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए ने कहा है, “इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ ईरान की सेना ईरान की सुरक्षा और लोगों के और ईरान के हितों की रक्षा कर रही है.आपराधिक यहूदी शासन के हवाई हमले का मुक़ाबला करते हुए हमारे दो सैनिकों ने बलिदान दिया है.”

    ईरान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में इसराइल के हमले की निंदा की है और इसे अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का 'खुला उल्लंघन' बताया है.

    ईरान के विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 का हवाला देते हुए कहा है, "इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ ईरान आक्रमता की इस विदेशी कार्रवाई के ख़िलाफ़ खुद को बचाने का हकदार है.”

    वहीं ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हमास ने इसराइल के इस हमले की निंदा की है.

    हमास ने कहा है कि वह ईरान के सैन्य ठिकानों पर किए गए इसराइल के हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता है.

    अपने बयान में हमास ने कहा, “यह हमले 'ईरान की संप्रभुता का घोर उल्लंघन' है और इसराइली हमलों के प्रभाव को कम करने में ईरान सफल रहा है.”

  10. ईरान पर इसराइल के हमलों को लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने क्या कहा?

    किएर स्टार्मर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर

    इसराइल के ईरान पर हमलों को लेकर ब्रिटेन की सरकार ने अपना बयान जारी किया है.

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने कहा है, “मैं इस बात को लेकर स्पष्ट हूं कि ईरान की आक्रमकता के ख़िलाफ़ इसराइल को खुद की रक्षा करने का अधिकार है. मैं इस बात को लेकर भी स्पष्ट हूं कि हमें क्षेत्र में तनाव को और अधिक बढ़ाने से बचना होगा और मैं सभी पक्षों को संयम बरतने का आग्रह करता हूं.”

    उन्होंने कहा है, “ईरान को इस पर जवाबी कार्रवाई नहीं करनी चाहिए. हम पूरे क्षेत्र में तनाव को कम करने के लिए अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे.”

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने ये बातें समोआ में कॉमनवेल्थ देशों के प्रमुखों की बैठक के दौरान कही हैं.

    वहीं ब्रिटेन सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि अब अगर कार्रवाई इससे आगे बढ़ती है तो वह किसी के हित में नहीं होगी.

    इसराइली सेना ने भी अपने हमलों को सही ठहराते हुए कहा था कि दुनिया के किसी भी दूसरे संप्रभु देश की तरह इसराइल के पास भी जवाब देने का अधिकार है.

    वहीं ईरान ने भी कहा था कि इसराइल ने उसके सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए हैं.

  11. इसराइल के ईरान पर किए गए हमले पर पाकिस्तान के क्या कहा?

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ (फाइल फोटो)

    शनिवार सुबह ईरान पर किए गए इसराइल के हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने प्रतिक्रिया दी है.

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट में इसराइल के हमले की कड़ी निंदा की है.

    शहबाज़ शरीफ़ ने कहा है, “ईरान के ख़िलाफ़ इसराइल की हालिया आक्रमकता से बहुत अधिक चिंतित हूं. इस तरह की कार्रवाई न सिर्फ क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए ख़तरा हैं बल्कि संप्रभुता और अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का भी उल्लंघन है."

    उन्होंने कहा है, "इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए, पाकिस्तान शांति के लिए ईरान और अन्य पड़ोसियों के साथ खड़ा है. पाकिस्तान सभी पक्षों से तनाव को और आगे न बढ़ाने के लिए और संयम के साथ काम करने का आग्रह करता है."

    इसराइल ने शनिवार की सुबह ईरान के कुछ सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए. इसराइली सेना ने कहा है कि उसने ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर हवाई हमले किए थे.

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, भारत बनाम न्यूज़ीलैंड: 12 साल बाद घरेलू मैदान पर टेस्ट सिरीज़ हारा भारत

    मिशेल सेंटनर हासिल किए 6 विकेट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मिशेल सेंटनर हासिल किए 6 विकेट

    भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों के टेस्ट सिरीज़ के दूसरे मैच में भी भारत को 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा है.

    पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड ने बल्लेबाज़ी का फै़सला किया था.

    पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने पहली पारी में 259 रन बनाए थे. वहीं पहली पारी में भारत की टीम 156 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.

    दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम ने 255 रन बनाए और भारतीय टीम को जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य दिया.

    जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 245 रनों पर सिटम गई.

    भारत की तरफ से दूसरी पारी में सबसे अधिक रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए. उन्होंने 77 रनों की पारी खेली. दूसरी पारी में न्यूज़ीलैंड के स्पिन गेंदबाज़ मिशेल सेंटनर ने 6 विकेट हासिल किए.

    इससे पहले साल 2012 में भारत घर में टेस्ट सिरीज़ हारा था, तब इग्लैंड ने भारत को हराया था.

    तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में न्यूज़ीलैंड अब 2-0 से आगे हो गया है. मेहमान टीम ने बेंगलुरू में खेला गया पहला टेस्ट मैच भी आठ विकेट से जीता था.

    सिरीज़ का तीसरा और आख़िरी टेस्ट मैच एक नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा.

  13. दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में आया थोड़ा सुधार, शनिवार को अधिकतर जगहों पर नीचे रहा एक्यूआई का स्तर

    एंटी स्मॉग ट्रक से सड़कों पर किया जा रहा पानी का छिड़काव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, एंटी स्मॉग ट्रक से सड़कों पर किया जा रहा पानी का छिड़काव

    शनिवार को राजधानी दिल्ली की हवा का स्तर 'बहुत ख़राब' की श्रेणी से थोड़ा सुधरता हुआ दिखाई दिया है.

    शनिवार को दिल्ली के केवल एक इलाक़े में ही एक्यूआई 350 से ऊपर दर्ज किया गया.

    पिछले कुछ दिनों के मुक़ाबले शनिवार को हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार देखने को मिला है.

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जारी किए गए नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक़ शनिवार की सुबह दिल्ली के आनंद विहार इलाक़े में हवा की गुणवत्ता सबसे ज़्यादा ख़राब रही.

    एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक़ आनंद विहार में एक्यूआई 364 पर रहा जो कि हवा की गुणवत्ता का 'बहुत ख़राब' स्तर है.

    पिछले कुछ दिनों के आंकड़े को देखें तो दिल्ली में कई सारी जगहों पर एक्यूआई 250 या फिर 300 के आंकड़े के ऊपर ही था.

    लेकिन शनिवार को केवल आनंद विहार इलाके़ में ही एक्यूआई 350 से ऊपर दर्ज़ किया गया.

    लोधी रोड और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम जैसी जगहों पर एक्यूआई 200 से भी नीचे रहा. यह हवा की गुणवत्ता का मध्यम स्तर है.

    इसके अलावा अशोक विहार, बुराड़ी और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हवा की गुणवत्ता का स्तर 200-250 के बीच में रहा, जो कि ख़राब की श्रेणी में आता है.

  14. पाकिस्तान ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को नौ विकेट हराया, 2021 के बाद घर में जीती पहली टेस्ट सिरीज़

    एक साथ बॉल पकड़े हुए नोमान अली और साजिद ख़ान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, एक साथ बॉल पकड़े हुए नोमान अली और साजिद ख़ान

    पाकिस्तान ने रावलपिंडी में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेले गए आख़िरी और निर्णायक टेस्ट मैच में नौ विकेट से जीत हासिल कर ली है.

    इसके साथ ही पाकिस्तान ने तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ को 2-1 से अपने नाम कर लिया है.

    तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने अच्छी गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए पहले दिन से ही इंग्लैंड की टीम पर बढ़त बनाए रखी.

    इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फ़ैसला किया. ऊपरी क्रम में बेन डकेट के 52 रन और निचले क्रम में जेमी स्मिथ के 89 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने कुल 267 रन बनाए.

    वहीं पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में सऊद शकील के शतक की बदौलत 344 रनों का स्कोर खड़ा किया. शकील ने पहली पारी में 134 रन बनाए. जबकि अपनी दूरी पारी में इंग्लैंड की टीम पाकिस्तानी गेंदबाज़ी का ज़्यादा देर तक सामना नहीं कर पाई.

    दूसरी पारी में पूरी इंग्लैंड की टीम केवल 112 रनों पर ही आउट हो गई. दूसरी पारी में सबसे ज़्यादा जो रूट ने 33 रन बनाए. उनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज़ 30 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सका.

    पाकिस्तानी गेंदबाज़ साजिद ख़ान ने इस पूरे मैच में 10 विकेट लिए और उनको प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया.

    साल 2021 के बाद घरेलू ज़मीन पर पाकिस्तान ने पहली बार टेस्ट सिरीज़ जीती है. वहीं इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पाकिस्तान ने साल 2015 के बाद पहली बार टेस्ट सिरीज़ को जीतने में कामयाबी हासिल की है.

  15. नमस्कार

    अब तक बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार इस लाइव पेज के ज़रिये आप तक दिन की अहम ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब बीबीसी संवाददाता सौरभ यादव आप तक आगे की ख़बरें पहुंचाएंगे.

    आप इस वक़्त हमारी वेबसाइट पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    इसराइल ने बताया कहां किए हमले, क्या ईरान अब देगा जवाब?- इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    ईरान पर हमले के बाद इसराइल की सेना बोली, 'हमारे विमान सुरक्षित घर लौटे'- इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    ईरान बनाम इसराइल: किसके पास कितनी ताक़त- इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    कर्नाटकः दलितों के ख़िलाफ़ हिंसा के एक दशक पुराने मामले में 98 लोगों को उम्रक़ैद- इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  16. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने जारी की अपनी दूसरी लिस्ट, 23 उम्मीदवारों को दिया टिकट

    मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी

    कांग्रेस ने शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी.

    इस लिस्ट में 23 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. कांग्रेस की यह दूसरी लिस्ट केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के बाद आई है.

    कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट से इस बारे में पोस्ट करते हुए लिखा, '' कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट.''

    इससे पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों को टिकट दिया था.

    कांग्रेस की दूसरी लिस्ट

    इमेज स्रोत, @INCIndia

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस की दूसरी लिस्ट

    अब दूसरी लिस्ट के साथ कांग्रेस के उम्मीदवारों की संख्या 71 पर पहुंच गई है. कांग्रेस का यह भी कहना है कि महाविकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है.

    कांग्रेस के मुताबिक़ महाविकास अघाड़ी मे शामिल पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे की बात शनिवार की शाम तक तय हो जाएगी.

    महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान हो गया है. राज्य में विधानसभा के चुनाव एक ही चरण में 20 नवंबर को होंगे. वहीं नतीजे 23 नवंबर को जारी होंगे.

  17. मनिका बत्रा बनीं वर्ल्ड टेबल टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टरफ़ाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय

    मनिका बत्रा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मनिका बत्रा (फ़ाइल फ़ोटो)

    भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा वर्ल्ड टेबल टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिता (डब्ल्यूटीटी) के विमेंस सिंगल क्वार्टरफ़ाइनल में पहुंच गई हैं.

    इसी के साथ मनिका बत्रा डब्ल्यूटीटी के क्वार्टर फ़ाइनल में अपनी जगह बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं.

    वर्ल्ड टेबल टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिता फ़्रांस में खेली जा रही है. इस खेल प्रतियोगिता में मनिका बत्रा ने रोमानिया की बर्नडेट स्ज़ोक्स को हराते हुए क्वार्टरफ़ाइनल में प्रवेश किया है.

    दुनिया की 30वें नंबर की खिलाड़ी मनिका बत्रा ने राउंड ऑफ 16 के मैच में आठवीं वरीयता प्राप्त स्ज़ोक्स के खिलाफ 29 मिनट में 3-1 (11-9 6-11 13-11 11-9) से जीत हासिल की.

    साल 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में मनिका बत्रा ने वुमेन सिंगल और टीम इवेंट दोनों में ही गोल्ड मेडल जीता था.

    मनिका बत्रा

    इसी प्रतियोगिता में उन्होंने वुमेन डबल्स इवेंट में सिल्वर और मिक्स्ड डबल में ब्रॉन्ज़ मेडल भी जीता था.

    इसके अलावा टोक्यो ओलंपिक में मनिका बत्रा टेबल टेनिस के वुमेन सिंगल के तीसरे राउंड तक भी पहुंची थी. ऐसा करने वाली वे पहली भारतीय खिलाड़ी भी थीं.

  18. ईरान पर इसराइल के हमले को लेकर सऊदी अरब ने क्या कहा?

    सऊदी अरब का झंडा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सऊदी अरब का झंडा

    सऊदी अरब ने ईरान पर किए गए इसराइली हवाई हमलों की निंदा की है. सऊदी अरब ने इसराइली हमले को ईरान की संप्रभुता और अंतरराष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन बताया है.

    सऊदी प्रेस एजेंसी के बयान के मुताबिक़, सऊदी अरब ने इसराइल और ईरान दोनों से ही संयम बरतने और तनाव को कम करने की अपील की है.

    इसके साथ ही सऊदी अरब ने चेतावनी देते हुए कहा है कि मध्य-पूर्व क्षेत्र में चल रहे सैन्य संघर्षों के गंभीर परिणाम सामने आएंगे.

    सऊदी अरब ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस क्षेत्र में तनाव को कम करने और जारी संघर्ष को ख़त्म करने के लिए अपनी भूमिका और ज़िम्मेदारियों को निभाने की अपील भी की है.

    इससे पहले इसराइल ने ईरान के सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए थे. अमेरिका ने इसराइल को ईरान के तेल और परमाणु ठिकानों से दूर रहने की चेतावनी भी दी है.

    साथ ही अमेरिका ने ईरान से इसराइली हवाई हमलों का जवाब ना देने की अपील भी की है.

  19. जो बाइडन ने इसराइल को दी ईरान के परमाणु और तेल ठिकाने से दूर रहने की चेतावनी

    जो बाइडन (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जो बाइडन (फ़ाइल फ़ोटो)

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसराइल को ईरान के परमाणु और तेल के ठिकानों पर हमला ना करने की चेतावनी दी है.

    बाइडन प्रशासन ने कहा है कि इसराइल को ख़ुद का बचाव करने और इस महीने के शुरुआत में किए गए ईरानी हमले का जवाब देने का अधिकार है.

    हालांकि बाइडन ने यह भी कहा कि अगर इसराइल, ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले करता है तो वह इसका समर्थन नहीं करेंगे. बाइडन का मानना है कि ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले से स्थितियां और बिगड़ सकती हैं.

    इसके अलावा अमेरिका ने इसराइल को ईरान के तेल के ठिकानों से भी दूर रहने की चेतावनी दी है.

    बाइडन ने चार अक्तूबर को दिए अपने एक पुराने बयान में भी कहा था कि 'अगर मैं इसराइल की जगह होता तो मैं ईरानी तेल क्षेत्र पर हमले की जगह दूसरे विकल्पों के बारे में सोचता.'

    अमेरिका ने ईरान से इसराइली हवाई हमलों का जवाब ना देने की अपील भी की है.

    अमेरिका के सीनियर अधिकारियों ने इस बारे में जारी किए गए बयान में कहा है, अगर ईरान, इसराइली हमले का जवाब देने का फ़ैसला करता है तो हम भी तैयार रहेंगे और ईरान को इक बार फिर से गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

    अमेरिकी अधिकारियों ने अपने बयान में यह भी कहा है कि 'इसराइल और ईरान के बीच सीधी गोलीबारी को रोकना चाहिए. हम लेबनान में युद्ध को ख़त्म करने के लिए बातचीत का नेतृत्व करने और ग़ज़ा में भी युद्ध विराम की कोशिशों को इसराइली बंधकों की वापसी की कोशिश करने के लिए तैयार हैं.'

  20. भारत ने लंच तक एक विकेट खोकर बनाए 81 रन, अर्द्धशतक के क़रीब यशस्वी जायसवाल

    शॉट लगाते हुए यशस्वी जायसवाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, शॉट लगाते हुए यशस्वी जायसवाल

    भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने एक विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं.

    भारत को अभी भी जीत के लिए 278 रनों की ज़रूरत है. फ़िलहाल लंच होने तक ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल क्रीज़ पर मौजूद हैं.

    जहां यशस्वी जायसवाल ने अभी तक तेज़ गति से स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया है. जायसवाल ने महज 36 गेंदों में 46 रन बनाए हैं. जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल हैं.

    वहीं उनका साथ दे रहे शुभमन गिल ने भी 20 गेंदें खेलते हुए 22 रन बना दिए हैं. शुभमन भी अभी तक अपनी पारी में चार चौके लगा चुके हैं.

    भारत ने अपनी दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला विकेट गंवाया. रोहित शर्मा आठ रन बनाकर मिचेल सैंटनर के शिकार बने.

    इस मैच में अभी भी दो दिनों का खेल बाकी है. वहीं भारत के पास अभी भी नौ विकेट बचे हुए हैं.

    अगर भारत को इस सिरीज़ को बचाना है या फ़िर बराबरी भी करनी है तो उसके लिए इस मैच को जीतना ज़रूरी है.

    तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में न्यूज़ीलैंड पहले ही 1-0 से आगे है. मेहमान टीम ने बेंगलुरू में खेला गया पहला टेस्ट आठ विकेटों से जीता था.

    सिरीज़ का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच एक नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा.