सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला शख़्स गिरफ़्तार, पुलिस ने बताया कैसे दी थी धमकी

बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मिल रही धमकियों के मामले में पूर्णिया पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है.

सारांश

  • भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया, कनाडा सरकार भारत के राजनयिकों की ऑडियो-वीडियो के ज़रिए निगरानी कर रही है
  • विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कनाडा की ओर से अमित शाह पर की गई टिप्पणी पर जताई आपत्ति
  • विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका की ओर से प्रतिबंधित भारतीय कंपनियों के मुद्दे पर यूएस के संपर्क में हैं
  • केमी बैडनॉक बनीं ब्रिटेन की कंज़र्वेटिव पार्टी की नई नेता
  • तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूज़ीलैंड की हालत ख़राब, 9 बल्लेबाज़ पवेलियन लौटे
  • शाइना एनसी को लेकर दिए गए बयान पर अरविंद सावंत ने मांगी माफी
  • स्पेन में आई भीषण बाढ़ से अब तक हुईं कम से कम 200 मौतें

लाइव कवरेज

अभिषेक पोद्दार, कीर्ति रावत

  1. नमस्कार!

    अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक्त आ गया है. मुझे यानी बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत को दीजिए इजाज़त.

    कल कुछ नई और महत्वपूर्ण खबरों के साथ फिर आपसे जुड़ेंगे. लेकिन जाने से पहले आप आज की महत्वपूर्ण खबरें नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    - ज़्यादा से ज़्यादा महिलाओं को रोज़गार देने के लिए महिला उद्यमी क्यों ज़रूरी हैं? इस रिपोर्ट को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    - मध्य प्रदेश: बांधवगढ़ नेशनल पार्क में एक के बाद एक 10 हाथियों की मौत, उठ रहे हैं सवाल. इस ख़बर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    - अमित शाह को लेकर कनाडा के मंत्री के दावों और राजनयिकों की निगरानी पर बोला भारत. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    - चीन के राजदूत ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री के आगे ऐसा क्या कहा जिसे विश्लेषक बता रहे ‘तू-तू मैं-मैं’. इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  2. सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला शख़्स गिरफ़्तार, पुलिस ने बताया कैसे दी थी धमकी

    पप्पू यादव (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पप्पू यादव (फाइल फोटो)

    बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मिल रही धमकियों के मामले में पूर्णिया पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है.

    पूर्णिया पुलिस ने अपने एक्स अकांउट पर जारी बयान में कहा है कि 'नई दिल्ली निवासी महेश पांडेय ने सांसद पप्पू यादव को धमकी दी थी. अभियुक्त महेश पांडेय को नई दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.'

    "अभियुक्त महेश ने अपना अपराध स्वीकारते हुए यह बताया कि वह पहले, पूर्व सांसद/विधायकों के यहां काम करता था."

    पुलिस के अनुसार, "अभियुक्त महेश पांडेय कुछ दिन पहले यूएई गया था, वहां उसने यूएई में रह रही अपनी साली से एक सिम लिया. भारत लौटने के बाद उसने उसी यूएई के सिम से एक व्हाट्सऐप अकांउट बनाया और उसका उपयोग करने लगा."

    "इसी बीच सांसद पप्पू यादव ने बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर अपना बयान दिया. इसी ख़बर को देखकर अभियुक्त महेश ने गूगल से सांसद पप्पू यादव का नंबर निकालकर संदेश भेजा."

    पुलिस ने कहा है कि अभी तक अभियुक्त के किसी भी आपराधिक गिरोह से जुड़ाव की बात सामने नहीं आई है.

    28 अक्टूबर को बिहार के पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बारे में कहा गया था कि यह लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से आया है.

    पप्पू यादव को मिली धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

  3. हिमंत बिस्वा सरमा बोले- हिंदुओं की बात करना मुसलमानों को निशाना बनाना नहीं होता

    असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (फाइल फोटो)

    असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा के ख़िलाफ़ 'इंडिया' गठबंधन के एक प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है जिस पर हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने कहा, "मेरे ख़िलाफ़ शिकायत क्यों? मैं क्या बोल रहा हूं? घुसपैठियों के ख़िलाफ़ बोलने पर उनको दर्द होना सही है. मैं घुसपैठियों के ख़िलाफ़ बोल रहा हूं."

    "देश में घुसपैठियों के ख़िलाफ़ बोलना क्या भड़काना है? ये किस कानून में लिखा हुआ है कि घुसपैठियों के ख़िलाफ़ बोलना गलत है? मतलब हमारा दरवाज़ा हम घुसपैठियों के लिए खोल दें."

    हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि "हिंदुओं की बात करने का मतलब मुस्लिमों को निशान बनाना नहीं होता है. मैं तो मुसलमान शब्द तक नहीं बोलता हूं."

    "भारत हिंदू संस्कृति और सभ्यता है इसलिए हिंदूओं की सुरक्षा की बात एक सकरात्मक बात है."

    "सब धर्म का देश है लेकिन पांच हज़ार साल से यहां हिंदू ही रह रहे हैं."

    'इंडिया' गठबंधन के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को रांची में झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रवि कुमार से मुलाक़ात कर हिमंत बिस्वा सरमा के दिए गए भड़काऊ भाषणों के लिए कार्रवाई की मांग की हैं.

  4. केमी बैडनॉक बनीं ब्रिटेन की कंज़र्वेटिव पार्टी की नई नेता

    केमी बैडनॉक (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, केमी बैडनॉक (फाइल फोटो)

    केमी बैडनॉक शनिवार को ब्रिटेन की कंज़र्वेटिव पार्टी की नई नेता बन गईं.

    केमी बैडनॉक ने कंज़र्वेटिव पार्टी को उसके मुख्य सिद्धांतों पर वापस लाने का वादा किया है ताकि मतदाताओं के भरोसे को फिर से जीता जा सके.

    44 साल की केमी बैडनॉक ब्रेक्सिट की प्रबल समर्थक हैं. उन्हें उनके खुले विचारों और प्रवासियों के मुद्दों, ट्रांस समुदाय के अधिकारों पर कड़े रुख को लेकर जाना जाता है.

    पहले इस पद पर ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक थे. जिनके नेतृत्व में जुलाई में कंज़र्वेटिव पार्टी ने साल 1832 के बाद से सबसे खराब प्रदर्शन किया था.

    साल 2024 के चुनाव में कंज़र्वेटिव पार्टी 200 से ज्यादा सीटें हार गई थी.

  5. अरविंद सावंत के माफ़ी मांगने पर क्या बोलीं शाइना एनसी

    शाइना एनसी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, शाइना एनसी

    शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता अरविंद सावंत के माफी मांगने के बाद शिवसेना (शिंदे गुट) की नेता शाइना एनसी ने अपना बयान दिया है.

    उन्होंने कहा, "आज मैं शिवसेना (उद्धव गुट) से संजय राउत के बयान पर पूछना चाहती हूं, वो बोलते हैं कि माफी मांगनी ही नहीं है, वो इंपोर्टेड है."

    "संजय राउत जी तीन पीढ़ी से मेरा परिवार दक्षिण मुंबई में काम करते आ रहा है. मैंने सब सबूत दिखाया है जहां मैंने 2014 से 2019 तक अरविंद सावंत के लिए कैंपेन किया तब मैं आपकी बहन थी आज मैं इंपोर्टेड माल बन चुकी हूं. मैं पूछना चाहती हूं संजय राउत जी को, जो आपको आपत्ति नहीं है माल जैसे शब्दों पर, इससे आपकी मनःस्थिति स्पष्ट होती है."

    शाइन एनसी कहती हैं कि "एक महिला जो राजनीति में 20 साल से है, मैंने कभी कोई विवाद, कभी कोई टिप्पणी, कोई एफआईआर तक दर्ज नहीं किया है लेकिन जब आप मुझे ऐसे नकारते हुए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करेंगे तो आपको मुंड़तोड़ जवाब मिला है. इसलिए शायद आपने आज 30 घंटे बाद माफी मांगी है."

    "लेकिन आश्चर्य की बात है कि अरविंद सावंत माफी मांग रहे हैं और संजय राउत बोल रहे हैं कि उन्होंने कुछ गलत बोला ही नहीं. तो इस पर महाविनाश अघाड़ी का क्या आधिकारिक रुख़ है?"

    "मैं माफ़ करने वाली कौन होती हूं? मुंबा देवी की महिला को माफ करना पड़ेगा और उनको तय करना पड़ेगा कि ऐसे बयान के बावजूद क्या वो महाविनाश अघाड़ी के ऊपर विश्वास कर सकते हैं?"

    "मैं पूछना चाहती हूं प्रियंका गांधी और इंडिया अलांइस को, कि क्यों आप चुप हैं?"

  6. मायावती ने की घोषणा यूपी उपचुनावों में उतरेगी बीएसपी

    बीएसपी प्रमुख मायावती (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बीएसपी प्रमुख मायावती (फाइल फोटो)

    उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने बयान दिया है.

    उन्होंने कहा है, "यूपी में 9 विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव घोषित हुए हैं और इस बार इन सभी विधानसभा की सीटों पर बीएसपी भी अकेले ये चुनाव लड़ रही है तो तब से बीजेपी और सपा गठबंधन की नींद उड़ी हुई है."

    "बीएसपी ने यहां काफी समय से अधिकांश उपचुनाव नहीं लड़े हैं. तब से खासकर बीजेपी और सपा तथा इनका गठबंधन अभी तक के उपचुनावों में अंदर अंदर आपस में मिल-बांटकर के चुनाव लड़ते रहे हैं."

    "लेकिन इस बार हो रहे उपचुनावों में जब बीएसपी भी मैदान में डटी हुई है तो अब इन दोनों पार्टियों में इनके गठबंधन की काफी परेशानियों बढ़ गई है."

    "जिससे जनता का ध्यान बांटने के लिए अब बीजेपी 'बटेंगे तो कटेंगे' और सपा एंड कंपनी के लोग कह रहे हैं 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे'. इन नारों को प्रचारित करने और वह इनकी पोस्टर बाज़ी करने में लगे हुए है."

    "सपा की रही सरकार में तो यहां अधिकारी लोग नहीं बल्कि सपा के गुंडे, बदमाश, माफिया आदि ही ज्यादातर इनकी सरकार चलाते रहे हैं."

    बीएसपी प्रमुख मायावती ने इन उपचुनावों को लेकर 'बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और आगे सुरक्षित भी रहेंगे' का नया नारा दिया है.

  7. तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूज़ीलैंड की हालत ख़राब, 9 बल्लेबाज़ पवेलियन लौटे

    मैच के दौरान न्यूज़ीलैंड खिलाड़ी विल यंग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मैच के दौरान न्यूज़ीलैंड खिलाड़ी विल यंग

    भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल ख़त्म हो गया है.

    खेल का अंत होने तक न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 171 रन बना लिए हैं.

    न्यूज़ीलैंड की ओर से विल यंग ने 51 रन, कॉनवे ने 22 रन, मिचेल ने 21 रन और फिलिप्स ने 26 रनों की पारी खेली.

    रविंद्र जडेजा ने 4, अश्विन ने 3 और आकाश दीप और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिया.

    आज दूसरे दिन भारत की पहली पारी 263 रनों पर ढेर हो गई थी और उसकी कुल 28 रनों की बढ़त थी. न्यूज़ीलैंड ने पहली पारी में 235 रन बनाए थे.

  8. अमेरिका के भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने पर क्या बोला भारतीय विदेश मंत्रालय?

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शनिवार को साप्ताहिक प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान अमेरिका की ओर से भारतीय कंपनियों पर लगे प्रतिबंधों पर बात की.

    उन्होंने कहा, "हमारी ये समझ है कि इन कंपनियों ने भारतीय कानूनों का उल्लंघन नहीं किया है. इस मुद्दे पर स्पष्टता के लिए हम अमेरिका के संपर्क में हैं. भारत इन प्रतिबंधित कंपनियों के साथ समन्वय कर रहा है, ताकि कंपनियों को निर्यात से संबंधित नियमों के बारे में बताया जा सके. इस मसले पर संबंधित विभागों, एजेंसियों के साथ काम किया जा रहा है."

    अमेरिका ने 30 अक्टूबर को यूक्रेन में रूस के युद्ध प्रयासों में मदद करने के आरोप में 19 भारतीय कंपनियों और दो भारतीय नागरिकों सहित करीब 400 कंपनियों और व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाया था.

    अमेरिका का आरोप है कि ये कंपनियां, रूस को वो सामान उपलब्ध करवा रही हैं, जिनका इस्तेमाल रूस, यूक्रेन युद्ध में कर रहा है.

  9. अमित शाह पर लगाए गए कनाडा के मंत्री के आरोपों पर बोला भारतीय विदेश मंत्रालय

    भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (फाइल फोटो)

    भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शनिवार को साप्ताहिक प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान कनाडा के उप विदेश मंत्री के भारतीय गृह मंत्री अमित शाह पर लगाए गए आरोपों पर बात की.

    उन्होंने कहा, "कल हमने कनाडा से जुड़े नए मामले के संबंध में कनाडा उच्चायोग के प्रतिनिधि को समन किया था. एक राजनयिक नोट सौंपा गया जिसमें 29 अक्टूबर 2024 को ओटावा में सार्वजनिक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा पर स्थायी समिति की कार्यवाही का संदर्भ दिया गया."

    "नोट में यह स्पष्ट किया गया कि भारत सरकार ने कनाडा के उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन द्वारा समिति के सामने भारत के केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ लगाए गए बेमतलब और निराधार टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताई है."

    “यह पहले ही साफ हो चुका है कि कनाडा के अधिकारियों ने जानबूझकर भारत की छवि को ख़राब करने और दूसरे देशों को प्रभावित करने की एक रणनीति के तहत अंतरराष्ट्रीय मीडिया में निराधार आरोप लीक किए थे."

    "यह केवल उस दृष्टिकोण की पुष्टि करता है जो भारत सरकार वर्तमान कनाडाई सरकार के राजनीतिक एजेंडे और व्यवहार के बारे में लंबे समय से रखती आ रही है. ऐसे ग़ैर-ज़िम्मेदाराना क़दम द्विपक्षीय रिश्तों पर गंभीर असर डालेंगे.”

    मंगलवार को कनाडा में नागरिक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा कमेटी की सुनवाई चल रही थी. इस सुनवाई में कनाडा के उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन ने माना था कि उन्होंने अमेरिकी अख़बार 'वॉशिंगटन पोस्ट' को भारत के गृह मंत्री अमित शाह का नाम लीक किया था.

    डेविड मॉरिसन ने देश की नागरिक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा कमेटी को बताया था कि भारत सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने कनाडाई नागरिकों को धमकी देने या उनकी हत्या के अभियान को मंज़ूरी दी थी.

  10. कनाडा सरकार हमारे राजनयिकों की कर रही है निगरानी: भारतीय विदेश मंत्रालय

    भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल

    भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शनिवार को साप्ताहिक प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान बताया है कि कनाडा सरकार भारत के राजनयिकों की ऑडियो-वीडियो के ज़रिए निगरानी कर रही है.

    रणधीर जायसवाल ने बताया कि कनाडा सरकार ने वाणिज्य दूतावास के कुछ अधिकारियों को सूचित किया था कि उनकी ऑडियो और वीडियो की निगरानी की जा रही है जो कि जारी रहेगी.

    उन्होंने बताया, “उनकी बातचीत में भी दख़ल दी गई. हमने आधिकारिक तौर पर कनाडा सरकार के आगे इसका विरोध जताया क्योंकि इन कार्रवाइयों को हम राजनयिक और वाणिज्यदूत समझौतों का उल्लंघन मानते हैं.”

    “तकनीकी बातों का हवाला देकर कनाडाई सरकार इस तथ्य को वाजिब नहीं ठहरा सकती है कि वो उत्पीड़न और धमकी के काम में शामिल है. हमारे राजनयिक और वाणिज्य दूतावास कर्मी पहले से ही उग्रवाद और हिंसा के माहौल में काम कर रहे हैं.”

    “कनाडा सरकार की यह कार्रवाई स्थिति को और बिगाड़ती है और स्थापित राजनयिक मानदंडों और प्रथाओं के अनुरूप नहीं है.”

  11. शाइना एनसी को लेकर दिए गए बयान पर अरविंद सावंत ने मांगी माफी

    अरविंद सावंत (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अरविंद सावंत (फाइल फोटो)

    शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता और दक्षिणी मुंबई के सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना (शिंदे गुट) नेता शाइना एनसी पर दिए गए बयान को लेकर माफी मांगी है.

    एएनआई को बयान देते हुए उन्होंने कहा, "पिछले एक दिन से बड़ा माहौल बना हुआ है कि अरविंद सावंत जी ने किसी महिला का अपमान किया है. मैंने जिंदगी में महिला का अपमान नहीं किया. 55 साल से राजनीति में हूं."

    "जिस तरह से जो बयान दिया गया उसका अर्थ अलग समझकर जानबूझ कर मुझे टारगेट किया जा रहा है. उसका मुझे दुख है. लेकिन फिर भी मेरे वक्तव्य से किसी के मन को ठेस पहुंची होगी तो मैं माफ़ी मांगता हूं. मैं उनका सम्मान करता हूं. मैंने कभी पिछले मेरे 55 साल में अपमान नहीं किया, आज भी नहीं करूंगा, कल भी नहीं करूंगा."

    "मैं अपेक्षा करता हूं देश में महिलाओं के सम्मान को किसी पार्टी की तरह नहीं देखा जा सकता है."

    1 नवंबर को शिवसेना (शिंदे गुट) नेता शाइना एनसी ने शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता और दक्षिणी मुंबई के सांसद अरविंद सावंत के ‘इंपोर्टेड माल’ वाले बयान के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करवाई थी.

    अरविंद सावंत के ख़िलाफ़ भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 79 और सेक्शन 356 (2) के तहत एफ़आईआर दर्ज की गई थी.

  12. यूपी: पत्रकारों के साथ मारपीट के वायरल वीडियो का पूरा मामला क्या है?, सैयद मोज़िज़ इमाम, बीबीसी संवाददाता, लखनऊ

    शैलेंद्र मिश्रा जिनके साथ हुई मारपीट

    इमेज स्रोत, Mozij Imaam

    इमेज कैप्शन, शैलेंद्र मिश्रा जिनके साथ हुई मारपीट

    उत्तर प्रदेश के हमीरपुर ज़िले में दो पत्रकारों के साथ मारपीट का मामला सुर्खियों में है.

    घटना 27 अक्टूबर की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

    स्थानीय पत्रकार अमित द्विवेदी और शैलेंद्र मिश्रा का आरोप है कि स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष और भाजपा नेता पवन अनुरागी ने उनके साथ मारपीट की और उनके साथियों ने इसका वीडियो वायरल किया.

    वायरल वीडियो में अमित द्विवेदी नग्न अवस्था में दिखाई दे रहे हैं और कुछ लोग उनकी पिटाई करते हुए नज़र आ रहे हैं.

    अमित द्विवेदी की शिकायत पर 28 अक्टूबर को एफ़आईआर दर्ज की गई, जबकि दूसरे पक्ष ने भी क्रॉस एफ़आईआर दर्ज कराई है.

    यह घटना जरिया थाना क्षेत्र में हुई, जहां के थानाध्यक्ष का कहना है कि बयान दर्ज करने के लिए पत्रकारों को बुलाया जा रहा है, लेकिन वे अब तक नहीं आए हैं.

    रिपोर्टिंग की वजह से हुई मारपीट

    अमित द्विवेदी ने बीबीसी से बातचीत में दावा किया है कि कस्बे के हालात पर लगातार रिपोर्टिंग करने के कारण उनके और उनके सहयोगी के साथ यह घटना हुई.

    उनका कहना है, "मुझे एक फोन कॉल आया था, जिसमें घटनास्थल पर बुलाया गया. वहां पहुँचने पर दरवाज़ा बंद कर दिया गया और लाइट बुझा दी गई, जिसके बाद हमारे साथ मारपीट की गई."

    समाजवादी पार्टी ने इस पूरी घटना को पत्रकारों पर अत्याचार बताया है.

    जिस नगर पंचायत अध्यक्ष पर यह आरोप लगा है, उनसे संपर्क करने के कई प्रयासों के बावजूद उनसे बात नहीं हो सकी.

  13. नमस्कार

    अभी तक बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक ख़बरों को पहुंचा रहे थे.

    अब बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत आप तक दिन भर की ख़बरों को पहुंचाने की ज़िम्मेदारी निभाएंगीं.

    दोपहर दो बजे तक हमारे बीबीसी हिंदी के पेज पर मौजूद कुछ बड़ी खबरें उनके लिंक के साथ नीचे दी जा रही हैं. आपको उन ख़बरों को पढ़ना चाहिए.

    - वासुदेव गायतोंडे: पैसे और प्रसिद्धि से दूर रहने वाला वो कलाकार जिनकी पेंटिंग्स करोड़ों में बिकती रहीं- इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

    - शाहरुख़ ख़ान के 'मन्नत' में उनसे पहले पड़ चुके थे देश के पहले सुपरस्टार के क़दम- इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

    -रोहित बल: 'मास्टर ऑफ फैब्रिक', जिन्होंने लिखी भारतीय फैशन की नई परिभाषा- इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

    - बांग्लादेश के हिंदुओं और पीएम मोदी पर डोनाल्ड ट्रंप के बयान की वजह क्या है?- इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

  14. असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार के वक्फ़ क़ानून को लेकर पीएम मोदी पर क्या आरोप लगाया

    असदुद्दीन ओवैसी (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, असदुद्दीन ओवैसी (फ़ाइल फ़ोटो)

    हैदराबाद के सांसद और ऑल इंडियामजलिए-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रस्तावित वक्फ़ बिल पर कई सारे सवाल खड़े किए हैं.

    ओवैसी ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में आंध्र प्रदेश के तिरुमला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड का हवाला देते हुए कहा, “टीडीडी बोर्ड में 24 सदस्य बनाए गए हैं. उन सदस्यों में कोई भी नॉन हिंदू नहीं है. जितने भी 24 सदस्य हैं वे टीडीड के वे सभी हिंदू हैं. जो नए चेयरमैन बनाए गए हैं उन्होंने कहा है कि जो कोई भी वहां काम करेगा वो हिंदू होना चाहिए.”

    ओवैसी ने कहा, हिंदू धर्म के हिसाब से टीडीडी के चेयरमैन ये काम कर रहे हैं. लेकिन पीएम मोदी की सरकार प्रस्तावित वक्फ़ बिल में कह रही है कि स्टेट वक्फ़ बोर्ड और केंद्रीय वक्फ़ काउंसिल में मुसलमानों की संख्या को कम किया जा रहा है.

    ओवैसी ने प्रस्तावित वक्फ़ बिल का ज़िक्र करते हुए कहा, केंद्रीय वक्फ़ काउंसिल में सात मुसलमान होंगे. इसके सदस्यों में अनिवार्य रूप से दो ग़ैर-मुसलमान होंगे. लेकिन इनकी संख्या 12 तक भी जा सकती है. ग़ैर-मुसलमानों को स्टेट वक्फ़ बोर्ड और केंद्र की वक्फ़ काउंसिल में क्यों रख रहे हैं. आफ वक्फ़ बिल में ऐसा प्रावधान क्यों ला रहे हैं. वक्फ़ बोर्ड मुसलिम धर्म के लिए है, लेकिन इसमें मुसलमान नहीं ग़ैर-मुसलमान होंगे.

    ओवैसी ने कहा, “केंद्रीय वक्फ़ काउंसिल में ग़ैर-मुसलमानों की बहुलता हो जाएगी. जब टीडीडी हिंदू धर्म की संस्था है वहां कोई ट्रस्टी कोई मुसलामन नहीं हो सकता है तो वक्फ़ बोर्ड में ग़ैर-मुसलमान सदस्य कैसे बन सकता है?

    ओवैसी ने संविधान के अनुच्छेद 25 के हवाले से हिंदू धर्म को लेकर कहा, “संविधान के अनुच्छेद 25 में हिंदू धर्म के तहत हिंदू, सिख, जैन, और बौद्ध धर्म को रखा गया है. लेकिन वक्फ़ के सदस्यों में केवल हिंदुओं को क्यों रखा जा रहा है.”

    हैदराबाद के सांसद ने सवालिया लहज़े में कहा, “हमारे धर्म के मामले में आप क्यों आ रहे हैं. नरेंद्र मोदी ग़ैर-मुसलमान को वक्फ़ बोर्ड का सदस्य क्यों बनाना चाहते हैं. ये भारत के संविधन के धारा 26 का उल्लंघन है."

  15. जम्मू कश्मीर में चरमपंथी हमले पर बोले फ़ारुक़ अब्दुल्लाह- 'सरकार को अस्थिर करने की कोशिश'

    फ़ारुक़ अब्दुल्लाह

    इमेज स्रोत, @ANI

    इमेज कैप्शन, फ़ारुक़ अब्दुल्लाह

    जम्मू कश्मीर में सत्ताधारी दल नेशनल कॉन्फ़्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष फ़ारुक़ अब्दुल्लाह ने शुक्रवार की शाम हुए चरमपंथी हमलों को लेकर बयान दिया है.

    फ़ारुक़ अब्दुल्लाह ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “इसकी तहकीकात होनी चाहिए, कि जैसे ही हुकूमत (नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार) आ गई और ये होने लगा है. मुझे शक है कि कहीं ये वो लोग तो नहीं कर हैं जो इस सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं. क्यों नहीं पहले ये हो रहा था.''

    जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “इसकी एक स्वतंत्र जांच होनी चाहिए. ये सब एक क्राइसिस पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. अगर वे पकड़े जाते हैं तो पता चल जाएगा कौन ये कर रहा है. उनको मारना नहीं चाहिए. उनको पकड़ना चाहिए. पकड़ कर उनसे पूछना चाहिए की कौन उनके पीछे है. कौन लोग हैं जो ये कर सकते हैं और किसलिए कर सकते हैं.”

    जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बाद पंचायत चुनाव पर भी फ़ारुक़ अब्दुल्लाह ने बयान दिया. उन्होंने कहा, “पंचायत इलेक्शन की तैयारी है, वो भी होने वाले हैं. हम लोग तैयारी कर रहे हैं उसके लिए. पंचायत टाउन एरिया कमेटी और म्यूनिसपैलिटी (नगर पालिका) का इलेक्शन आएगा. हम लोग तैयारी कर रहे हैं.”

  16. जयराम रमेश का पीएम मोदी पर पलटवार, बोले- ‘नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री का क्या कहना’

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता जयराम रमेश (फ़ाइल फ़ोटो)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस के वादों पर किए गए एक्स पोस्ट पर अब पार्टी के नेता और संचार प्रभाग के महासचिव जयराम रमेश ने पलटवार किया है.

    जयराम रमेश ने समाचार एजेंसी एएनआई को बयान दिया,''नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री का क्या कहना. उनका कड़ा और सही जवाब कांग्रेस अध्यक्ष और हमारे मुख्यमंत्रियों ने भी दिया है.''

    जयराम रमेश ने अपने बयान में प्रधानमंत्री को घेरे में लेते हुए कहा, ''जो व्यक्ति गलती से भी सच नहीं बोले हैं कभी भी, वो कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं. जो व्यक्ति 10 साल से जुमले में ही लगे हुए हैं और धोका ही धोका दिया है और उनकी कथनी और करनी में ज़मीन आसमान का फ़र्क है वे आज कांग्रेस पार्टी को प्रवचन दे रहे हैं, कांग्रेस पार्टी की आलोचना कर रहे हैं.''

    इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर कांग्रेस के वादों को लेकर कई सारे पोस्ट किए थे.

    अपनी पोस्ट में पीएम ने कहा था, "कांग्रेस पार्टी को बुरी तरीके से यह एहसास हो रहा है कि अवास्तविक वादे करना आसान है, लेकिन उन्हें ठीक से लागू करना कठिन या असंभव है. वे लोगों से लगातार चुनाव प्रचार के दौरान ऐसे वादे करते हैं, जो उन्हें भी पता है कि वे कभी भी पूरा नहीं कर पाएंगे. अब वे लोगों के सामने बुरी तरह से बेनकाब हो चुके हैं."

    पीएम की इस पोस्ट पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी पटलवार किया था.

  17. संजय राउत ने कहा- 'बाहर का माल है तो बाहर का माल है'

    संजय राउत (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, संजय राउत (फ़ाइल फ़ोटो)

    शिव सेना उद्धव गुट के नेता अरविंद सावंत के शिंदे गुट की नेता शाइना चुडासमा मुनोत को लेकर ‘इंपोर्टेड माल’ वाले बयान पर राजनीति गर्मा गई है.

    अब उद्धव गुट के नेता संजय राउत मे मीडिया के सामने अरविंद सांसद के पक्ष में पार्टी की तरफ से मीडिया में बयान दिया है.

    संजय राउत ने कहा, ''कोई अपमान नहीं हुआ है. क्या कहा है अरविंद सावंत जी ने? इतना ही कहा है कि जो महिला उम्मीदवार हैं वे मुंबादेवी में बाहर से आई हैं. ‘इंपोर्टेड माल’ हैं. अगर ‘इंपोर्टेड माल’ है बाहर का उसमें महिला का अपमान कहां से हो गया?''

    संजय राउत ने विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा,''आपने सोनिया गांधी जी के बारे में क्या कहा था, प्रियंका गांधी जी के बारे में क्या कहा है आपने? आप एक बार इतिहास खंगाल लीजिए 10-15 सालों का. राजनीतिक इवेंट्स करते हैं ये लोग.''

    उद्धव गुट के नेता ने बयान दिया, “बाहर का माल है तो बाहर का माल है. इंपोर्टेड है. बाहर से अगर कोई व्यक्ति चुनाव लड़ता है तो उसे लोग कहते हैं कि ये बाहर से आया व्यक्ति है. यहां का नहीं है, स्थानीय नहीं है, भूमि पुत्र नहीं है. ये भूमि कन्या नहीं है. इतना ही तो कहा है. उसका इतना मुद्दा बनाने की ज़रूरत नहीं है.''

    इससे पहले मुंबादेवी विधानसभा से शिंदे गुट की उम्मीदवार शाइना चुडासमा मुनोत ने अपने बयान में कहा था, ''नागपाड़ा पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है. एक महिला के सम्मान को नुकसान पहुंचाया गया है. इलेक्शन कमीशन और महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है. ये महिलाओं के सम्मान के लिए भी एक जंग है.''

    हाल ही में अपने एक बयान में अरविंद सावंत ने बिना नाम लिए हुए शाइना के लिए कहा था, ''उनकी हालत देखिए आप. ज़िदगी भर वो भाजपा में रहीं. फिर वो दूसरी पार्टी में गईं. हमारे यहां इंपोर्टेड माल नहीं चलता. हमारे यहां ओरिजनल माल चलता है.''

    अब उनके इस बयान के ख़िलाफ़ शाइना ने अरविंद सावंत के ख़िलाफ़ क़ानूनी कदम भी उठाया है.

    शाइना, शिंदे गुट में शामिल होने से पहले बीजेपी में थी. लेकिन अब वे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिंदे गुट की तरफ से मुंबादेवी विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं

  18. पश्चिम बंगाल उपचुनाव: बीजेपी ने कहा- 'यहां टीएमसी तय करती है कि कौन वोट देगा और कौन नहीं'

    बीजेपी नेता दिलीप घोष

    इमेज स्रोत, @ANI

    इमेज कैप्शन, बीजेपी नेता दिलीप घोष

    पश्चिम बंगाल में विधानसभा की छह सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाज़ी भी शुरू हो गई है.

    पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता दिलीप घोष ने राज्य की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

    उन्होंने एक बयान में कहा, "यहां उपचुनाव टीएमसी कराती है. वे लोग तय करते हैं कि कौन वोट देगा और कौन नहीं. ये लोग भय का वातावरण बनाकर लूटते हैं."

    बीजेपी नेता ने अपने बयान में कहा, "ये लोग चुनाव आते ही टेंशन क्रिएट करते हैं. उसी तरह बीजेपी पार्टी ऑफिस पर हमला और आग लगाना शुरू कर दिया है. टीएमसी भय का वातावरण बना कर चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है."

    पश्चिम बंगाल उपचुनाव के लिए 16 नवंबर को मतदान होना है.

  19. कश्मीर के बांदीपोरा में भारतीय सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी, शुक्रवार की शाम हुआ था चरमपंथी हमला

    भारतीय सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन (सांकेतिक तस्वीर)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारतीय सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन (सांकेतिक तस्वीर)

    जम्मू कश्मीर के बडगाम ज़िले में शुक्रवार को एक चरमपंथी हमले के बाद लगातार भारतीय सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.

    समाचार एजेंसी एएनआई और पीटीआई के मुताबिक़ कश्मीर के बांदीपोरा और पनहार में शनिवार की सुबह भी सर्च ऑपरेशन जारी है.

    चिनार कोर के आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट की पोस्ट के मुताबिक़, "एक नवंबर की देर शाम बांदीपुरा के पनार क्षेत्र में सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधियां देखी. चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और जंगल में भाग गए. तलाशी अभियान जारी है."

    जम्मू कश्मीर में शुक्रवार की शाम को एक चरमपंथी हमले में दो मज़दूरों के घायल होने की ख़बर सामने आई थी.

    पीटीआई की ख़बर के अनुसार घायल होने वाले दोनों व्यक्ति उत्तर प्रदेश के हैं और उनको गोली लगी है.

    जम्मू कश्मीर में बीते कुछ ही दिनों के दौरान लगातार चरमपंथी हमलों की ख़बरें सामने आई हैं.

    20 अक्तूबर को राज्य के गांदरबल ज़िले में एक निर्माणाधीन सुरंग के पास चरमपंथी हमले में एक डॉक्टर और छह मज़दूर सहित सात लोगों की मौत हुई थी.

  20. शनिवार की सुबह क्या है दिल्ली में वायु प्रदूषण और यमुना का हाल

    दिल्ली की सड़कों पर पानी का छिड़काव करते एंटी स्मॉग वाहन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, दिल्ली की सड़कों पर पानी का छिड़काव करते एंटी स्मॉग वाहन

    राजधानी दिल्ली में शनिवार की सुबह हवा की सेहत में बेहद कम सुधार देखने को मिला है.

    हवा की गुणवत्ता, 'बहुत ख़राब' स्थिति में ही दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक़, शनिवार की सुबह नौ बजे आनंद विहार में एक्यूआई 383 दर्ज किया गया है.

    यह हवा की गुणवत्ता का 'बहुत ख़राब' स्तर है. शनिवार की सुबह दिल्ली की अधिकतर जगहों पर हवा की गुणवत्ता 300 से 400 एक्यूआई के बीच ही रही.

    दिल्ली के कालिंदी कुंज में यमुना में जमी मोटी झाग की परत

    इमेज स्रोत, @ANI

    इमेज कैप्शन, दिल्ली के कालिंदी कुंज में यमुना में जमी मोटी झाग की परत

    दिल्ली में वायु प्रदूषण और उड़ने वाले धूल के छोटे कणों को नियंत्रण में रखने के लिए सड़कों पर एंटी स्मॉग वाहनों से लगातार पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है.

    हवा के साथ-साथ शनिवार को दिल्ली में यमुना नदी में भी प्रदूषण देखने को मिला.

    दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाक़े से होकर गुज़रने वाली यमुना में झाग की मोटी परत तैरती दिखाई दी.