बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद
कंगना रनौत ने बयान दिया है.
कंगना ने कहा, “एक ग़लत महिला का उदाहरण देकर जितनी महिलाओं को हर दिन
प्रताड़ित किया जा रहा है उसे झुठलाया नहीं जा सकता है. 99 प्रतिशत शादियों में
पुरुषों का ही दोष होता है.”
कंगना के मुताबिक़ अतुल सुभाष का वीडियो वह दिल दहला देने वाला
है. उन्होंने कहा कि शादी जब तक भारतीय परंपराओं से बंधी हुई है तब तक वह ठीक है.
बीजेपी नेता ने कहा कि जैसा कि उन्होंने (अतुल सुभाष) ने खुद भी कहा है कि
शादी को लोग कम्युनिज़म,
सोशलिज़म और निंदनीय फ़ेमनिज़म की वजह से धंधा बना देते हैं.
कंगना ने यह भी कहा कि अतुल सुभाष से करोड़ों रुपयों की वसूली हो रही थी जो कि
उनकी क्षमता से भी बाहर थी. युवाओं पर इस तरह का बोझ नहीं होना चाहिए. अतुल हर
महीने अपनी पत्नी को सैलरी से तीन-चार गुणा ज़्यादा पैसा भेज रहे थे. उनसे करोड़ों रुपये की मांग हो रही थी. दबाव में आकर उन्होंने ऐसा (आत्महत्या) किया.
अतुल सुभाष बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले थे और बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में एआई इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे थे.
उन्होंने 40 पन्नों का सुसाइड नोट लिखने और लगभग 1 घंटे 40 मिनट का वीडियो बनाने के बाद आत्महत्या कर ली थी.
उनका यह वीडियो और सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुका है.
इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड नोट के अनुसार उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या की.
अतुल सुभाष के भाई बिकास कुमार की शिकायत पर बेंगलुरु पुलिस ने चार लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है.
मानसिक समस्याओं का इलाज दवा और थेरेपी से संभव है. इसके लिए आपको मनोचिकित्सक से मदद लेनी चाहिए, आप इन हेल्पलाइन से भी संपर्क कर सकते हैं-
समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय की हेल्पलाइन- 1800-599-0019 (13 भाषाओं में उपलब्ध)
इंस्टीट्यूट ऑफ़ ह्यमूनबिहेवियरएंड एलाइड साइंसेज-9868396824, 9868396841, 011-22574820
हितगुजहेल्पलाइन, मुंबई- 022- 24131212
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस-080 - 26995000